आओ, मेरा अनुसरण करो
17–23 फरवरी. 2 नफी 11–25: “हम मसीह में आनन्दित होते हैं“


“17–23 फरवरी 2 नफी 11–25: ‘हम मसीह में आनन्दित होते हैं,’“ आओ, मेरा अनुसरण करो—व्यक्तियों और परिवारों के लिए: मॉरमन की पुस्तक 2020 (2020)

“17–23 फरवरी 2 नफी 11–25,“ आओ, मेरा अनुसरण करो—व्यक्तियों और परिवारों के लिए: 2020

Image
यशायाह स्क्रॉल पर लिख रहा है

17–23 फरवरी

2 नफी 11:-25

“हम मसीह में आनन्दित होते हैं”

नफी ने सिखाया कि यशायाह के शब्द “जो लोग भविष्यवाणी की आत्मा से भरे हैं उनके लिए ये स्पष्ट हैं“ (2 नफी 25:4) । जब आप पढ़ते हैं, तो स्वयं को आत्मिकरूप से तैयार करते हुए, आत्मा को सुनते हुए, और अपनी अनुभूतियों को लिखते हुए भविष्यवाणी की आत्मा की खोज करें ।

अपने विचार लिखें

धातु की पट्टियों पर लिखना आसान नहीं है, और नफी की छोटी पट्टियों पर स्थान सीमित था । तो नफी अपने अभिलेख में यशायाह के लेखों को बहुत बड़ी मात्रा की नकल करने का कठिन प्रयास में क्यों करेगा ? उसने ऐसा किया “ताकि … जो भी इन वचनों को देखेगा खुश होकर सभी मनुष्यों के लिए आनंद मनाएंगे“ (2 नफी 11:8) । एक प्रकार से, यशायाह के लेखों को पढ़ने का निमंत्रण आनन्द का निमंत्रण है । आप आनंद ले सकते हैं, जैसा नफी ने लिया था, यशायाह की भविष्यवाणियों में, इस्राएल के बारे में, मसीहा के आने और सहस्राब्दी की शांति का वादा किया । आप आनन्दित हो सकते हैं कि “चिंता, और अंधकार,“ के दिन में भी आपने “बड़ा उजियाला देखा है“ (2 नफी 18:22; 19:2) । आप आनन्दित हो सकते हैं कि आप “उद्धार के सोतों से जल भर सकते हैं“ (2 नफी 22:3) । दूसरे शब्दों में, आप “मसीह में आनन्दित“ हो सकते हैं“ (2 नफी 25:26) ।

Image
personal study icon

व्यक्तिगत धर्मशास्त्र अध्ययन के लिए विचार

2 नफी 11:-25

यशायाह की शिक्षाओं को मैं और बेहतर कैसे समझ सकता हूं ?

नफी ने स्वीकार किया कि कुछ के लिए, “यशायाह के शब्द स्पष्ट नहीं हैं“ (2 नफी 25:4) । यह निश्चित रूप से उन लोगों के लिए सही हो सकता है जो प्राचीन यहूदी संस्कृति और भूगोल जैसे कि नफी था से परिचित नहीं थे (देखें 2 नफी 25:6) । लेकिन नफी ने हमें यशायाह के लेखों में अर्थ खोजने में मदद करने के लिए परामर्श दिया:

“उसके शब्दों की तुलना“ अपने आप से करें (2 नफी 11:2) ।यशायाह की अधिकतर शिक्षाओं के बहुत से संभावित अर्थ और उपयोग हैं । उदाहरण के लिए, इस्राएल के बिखरने और एकत्रित होने के बारे में उसके लेख आपको फिर से उद्धारकर्ता में “एकत्रित होने” की आवश्यकता पर सोचने के लिए प्रेरित कर सकते हैं ।

“भविष्यवाणी की भावना से भरा“ होने का प्रयास करें (2 नफी 25:4) ।यशायाह की भविष्यवाणियों को समझने का सबसे अच्छा तरीका आत्मा से प्रेरणा लेना है । आत्मिक मार्गदर्शन के लिए प्रार्थना करें । आप एक बार में सब कुछ नहीं समझ सकते हैं, लेकिन आत्मा आपको यह जानने में मदद कर सकती है कि आज आपको अपने जीवन के लिए क्या जानना चाहिए ।

आपको धर्मशास्त्रों के अध्ययन में मदद करने के लिए यह भी मददगार लग सकता है, जिसमें फुटनोट, अध्याय के शीर्षक,Guide to the Scriptures, इत्यादि शामिल हैं ।

2 नफी 11:2–8; 25:19–29

“सही मार्ग मसीह में विश्वास करना है ।“

नफी ने यीशु मसीह के प्रति अपनी गवाही को व्यक्त करके यशायाह के अपने उद्धरण का आरंभ और समाप्त किया था (देखें 2 नफी 11:2–8; 25:19–29) । उसकी गवाही में आपको क्या प्रभावित करता है ? जब आप इस सप्ताह अध्ययन करते हैं, नफी की इच्छाओं के बारे में विचार करें “ताकि उसके वंशज … मसीह में विश्वास कर सकें, और परमेश्वर के साथ मेल कर लें“ (2 नफी 25:23), और उन पदों पर ध्यान दें जो आपको यीशु मसीह पर विश्वास करने और उसका अनुसरण करने के लिए प्रेरित करते हैं ।

यह याद रखने में मदद मिल सकती है कि उद्धारकर्ता के बारे में यशायाह की कई शिक्षाओं को प्रतीकों के माध्यम से व्यक्त किया गया है । उदाहरण के लिए, आप उद्धारकर्ता को एक दाख की बारी (देखें 2 नफी 15:1–7), पत्थर (देखें 2 नफी 18:14), और उजियाले (देखें 2 नफी 19:2) के प्रतीक के रूप में देख सकते हैं । इन अध्यायों में आपको यीशु मसीह के और कौन से चिन्ह मिलते हैं ? ये चिन्ह आपको उसके बारे में क्या सिखाते हैं ?

2 नफी 12–13

अहंकार और सांसारिक इच्छा को विनम्र किया जाएगा ।

नफी ने भविष्यवाणी की थी कि अहंकार उनके लोगों के पतन का कारण बनेगा (देखें 1 नफी 12:19) । इसलिए यह आश्चर्य की बात नहीं है कि नफी अपने लोगों के साथ यशायाह के अहंकार के प्रति बार-बार चेतावनी साझा करना चाहता है । अध्याय 12 में और 13, यशायाह ने ऐसे शब्दों की तलाश की, जो घमंड का वर्णन करते थे, जैसे घमंडी और अहंकारी । तब आप इन चेतावनियों को अपने शब्दों में बताने की कोशिश कर सकते हैं, मानो आप स्वयं को घमंड के बारे में चेतावनी देने के लिए एक संदेश लिख रहे हो ।

Chapter 18: Beware of Pride” (Teachings of Presidents of the Church: Ezra Taft Benson [2014], 229–40) भी देखें ।

2 नफी 12:2–5; 21:9–12; 22; 24:1–3

सहस्राब्दी में, परमेश्वर के लोग शांति का आनंद लेंगे ।

हो सकता है कि आपको स्वयं को नफी और उसके लोगों के स्थान पर रख कर कल्पना करने में मदद मिले । कल्पना कीजिए कि इसके नष्ट होने से पहले आप यरूशलेम से भाग गए (देखें 2 नफी 25:10), और अब आप इस्राएल के बिखरने का हिस्सा हैं । इस्राएल के एकत्रित होने और शांतिपूर्ण सहस्राब्दी के बारे में यशायाह की शिक्षाओं को पढ़कर कैसा लगा होगा ? अंतिम-दिनों के संतों के रूप में, हमें मसीह के सहस्राब्दी के शासनकाल की तैयारी के लिए बाद के दिनों में परमेश्वर के लोगों को एकत्रित करने में मदद करने के लिए बुलाया गया है । जब आप इन पदों को पढ़ते, विचार करते हैं कि आप उन भविष्यवाणियों को पूरा करने में कैसे मदद कर रहे हैं जो वे बताते हैं । आप परमेश्वर के लोगों को एकत्रित करने में मदद करने के लिए कैसे प्रेरणा महसूस करते हैं ?

Image
family study icon

परिवार धर्मशास्त्र अध्ययन और परिवार घर संध्या के लिए विचार

जब आप अपने परिवार के साथ धर्मशास्त्र पढ़ते हैं, आत्मा आपको यह जानने में मदद कर सकती है कि आपके परिवार की जरूरतों को पूरा करने के लिए किन सिद्धांतों पर जोर देना और चर्चा करना है । यहां कुछ विचार हैं ।

2 नफी 12:1–3

अगर आप मंदिर गए हैं—“प्रभु के घर के पहाड़“—तो आप अपने परिवार के साथ साझा कर सकते हैं कि कैसे मंदिरों के अनुबंध आपको “प्रभु के मार्गों“ में चलने में मदद कर रहे हैं ।“ यदि आप मंदिर में नहीं गए हैं, तो इन पदों को मिलकर पढ़ना एक चर्चा के लिए प्रेरित कर सकता है कि आप मंदिर की आशीष के लिए कैसे तैयार हो सकते हैं ।

2 नफी 15:18–23

क्या आपका परिवार उन अधर्मी विचारों के आधुनिक उदाहरणों के बारे में सोच सकता है जिनके विषय में ये पद व्याख्या करते हैं ? भलाई और बुराई के बारे में झूठे विचारों से धोखा खाने से हम कैसे बच सकते हैं ?

2 नफी 21

यदि आपके परिवार को इस अध्याय को समझने में मदद चाहिए (जो यशायाह 11) मेल खाती है, सिद्धांत और अनुबंध113:1–6 में आपको अतिरिक्त ज्ञान मिल सकता हैं , जिसमें भविष्यवक्ता जोसफ स्मिथ ने यशायाह 11 के बारे में कुछ सवालों के जवाब दिए हैं । इन पदों से हम यीशु मसीह के बारे में क्या सीखते हैं?

2 नफी 21:9

“प्रभु के ज्ञान“ से पृथ्वी को भरने में मदद के लिए हम क्या कुछ विशेष बातें कर सकते हैं ?

2 नफी 25:23-26

आप अपने परिवार के सदस्यों को “मसीह में आनन्दित रहने” में कैसे मदद कर सकते हैं ? आप उन्हें उद्धारकर्ता के बारे में कागज की पर्ची पर उन बातों को लिखने के लिए आमंत्रित कर सकते हैं जो उन्हें खुशी देते हैं । फिर, भविष्य मे पारिवारिक घरेलू संध्या या पारिवारिक धर्मशास्त्र के अध्ययन के दौरान, कोई व्यक्ति किसी पर्ची पढ़ सकता है । परिवार के सदस्य पूरे वर्ष पर्ची जोड़ सकते हैं ।

बच्चों को पढ़ाने के अधिक विचारों के लिए, देखें इस सप्ताह की रूपरेखा में आओ,मेरा अनुसरण करो—प्राथमिक के लिए।

व्यक्तिगत अध्ययन में सुधार

नमूनों की खोज करें । धर्मशास्त्रों में हम ऐसे नमूनों पा सकते हैं जो हमें दिखाते हैं कि प्रभु कैसे काम करता है । उदाहरण के लिए, में 2 नफी 11–25, आपको ऐसे नमूने मिल सकते हैं जिनसे पता चलता है कि प्रभु कैसे चेतावनी देता और क्षमा करता है ।

Image
पनामा शहर पनामा मंदिर

पनामा शहर पनामा मंदिर “प्रभु के भवन को पहाड़ों की चोटी पर स्थापित किया जाएगा, … और सब राष्ट्र उसकी ओर आएंगे“ (2 नफी 12:2) ।

Chaapo