आओ, मेरा अनुसरण करो
16–22 मार्च । याकूब 5-7: “स्वामी हमारे साथ काम करता है”


16–22 मार्च । याकूब 5-7: ‘स्वामी हमारे साथ काम करता है,’” आओ, मेरा अनुसरण करो—व्यक्तियों और परिवारों के लिएः मॉरमन की पुस्तक 2020 (2020)

“16–22 मार्च । याकूब 5-7,” आओ, मेरा अनुसरण करो—व्यक्तियों और परिवारों के लिएः मॉरमन की पुस्तक 2020

Image
जैतून के वृक्षों के बगीचे में काम करते पुरुष

जैतून के वृक्ष का दृष्टांत ब्रैड टीयर द्वारा

16–22 मार्च ।

याकूब 5-7

प्रभु हमारे साथ काम करता है

धर्मशास्त्रों को पढ़ना प्रकटीकरण को आमंत्रित करता है । जब आप याकूब 5-7 पढ़ते हैं, तो आपको और आपके परिवार की मदद करने के लिए आत्मा से मार्गदर्शन लेना चाहिए। प्रभु के पास आपके लिए क्या संदेश है?

अपने विचार लिखें

ऐसे कई लोग हैं, जिन्होंने अभी तक यीशु मसीह के सुसमाचार को नहीं सुना है। यदि आप कभी उन्हें प्रभु के गिरजे में एकत्रित करने के कार्य की विशालता से व्याकुल होते हैं, तो जैतून के वृक्षों का दृष्टांत याकूब 5 एक आश्वस्त अनुस्मारक है: यह बगीचा प्रभु है। उसने हम में से प्रत्येक को उसके काम में सहायता करने के लिए एक छोटा सा क्षेत्र दिया है- हमारा परिवार, हमारे मित्र मंडली, हमारे प्रभाव क्षेत्र। और कभी-कभी हम जिस व्यक्ति की सहायता करते हैं, वह पहला व्यक्ति हम स्वयं होते हैं। लेकिन हम इस काम में कभी अकेले नहीं हैं, क्योंकि बगीचे का स्वामी अपने सेवकों के साथ काम करता है (देखें याकूब 5:72 परमेश्वर अपने बच्चों को जानता है और उनसे प्यार करता है, और वह उनमें से प्रत्येक के लिए एक मार्ग तैयार करेगा ताकि वह उसके सुसमाचार को सुन सके, यहां तक कि उन लोगों को भी, जिन्होंने अतीत में उसे अस्वीकार कर दिया था (देखें याकूब 4:15–18) । और फिर, जब काम पूरा हो जाता है, तो जो लोग [उसके साथ काम करने में मेहनती रहे हैं]… [उसके] बगीचे के फल के कारण [उसके] साथ आनंद मनाएंगे ।” (याकूब 5:75) ।

Image
personal study icon

व्यक्तिगत धर्मशास्त्र अध्ययन के लिए विचार

याकूब 5-6

दृष्टांत क्या है?

दृष्टांत वे कहानियां हैं जो प्रतीकों के माध्यम से आत्मिक सच्चाइयां सिखाती हैं। उदाहरण के लिए, जैतून के वृक्षों के रूप में, बगीचा दुनिया को प्रदर्शित करता है, एक जैतून का वृक्ष इस्राएल को दर्शाता है (जिन्होंने परमेश्वर के साथ अनुबंध बनाए हैं), और जंगली जैतून के वृक्ष अन्यजातियों के राष्ट्रों को दर्शाते हैं (जिन्होंने परमेश्वर के साथ अनुबंध नहीं बनाए हैं )।

जब आप याकूब 5 में दृष्टांत का अध्ययन करते हैं , तो अतिरिक्त प्रतीकों और विचार की खोज करें कि उनके क्या अर्थ हो सकते हैं। उदाहरण के लिए, आपको क्या लगता है कि अच्छा फल क्या दर्शाता है? बुरा फल किसका प्रतीक हो सकता है?

याकूब 5; 6:3–5

यीशु मसीह बगीचे का स्वामी है।

इससे पहले कि आप याकूब 5 में जैतून के वृक्षों के दृष्टांत के अपने अध्ययन को शुरू करें , याकूब 4:10–18 की समीक्षा करना यह जानने के लिये सहायक हो सकता है कि याकूब इस दृष्टांत को अपने लोगों के साथ साझा करने के लिये प्रेरित क्यों हुआ था । याकूब 6:3–5 में, आप कुछ अतिरिक्त संदेश पा सकते हैं जिस पर याकूब जोर देना चाहता था; इन संदेशों को दृष्टांत में देखें। याकूब 5 में आप अपने स्वयं के लिये क्या संदेश पाते हैं ?

याकूब 5 एक लंबा अध्याय है — मॉरमन की पुस्तक में सबसे लंबा। शायद इसे निम्नलिखित वर्गों में विभाजित करने में मदद मिलेगी, जो दुनिया के इतिहास की अवधि का वर्णन करते हैं:

पद 3–14मसीह के समय से पहले इस्राएल का बिखरना

पद 15–28.मसीह और प्रेरितों की सेवकाई

पद 29–49.महान धर्मत्याग

पद 50–76अंतिम दिनों में इस्राएल का एकत्रित होना

पद 76-77.सहस्राब्दी और दुनिया का अंत

दृष्टांत के बारे में अतिरिक्त जानकारी के लिए, इस रूपरेखा के साथ के चित्र को देखें।

Image
दूसरों के साथ कंप्यूटर पर वरिष्ठ दंपति

हम सभी उसके बच्चों को एकत्रित करने में मदद करके परमेश्वर की सेवा कर सकते हैं।

याकूब 5:61-75

परमेश्वर उसके बच्चों को एकत्रित करने में मदद करने के लिए मुझे आमंत्रित करता है।

“अन्य सेवक” (याकूब 5:70) जिन्हें स्वामी के बगीचे में नियुक्त किया गया था, उनमें आप जैसे लोग शामिल हैं — गिरजे के सदस्य के रूप में, हम सभी उसके बच्चों को एकत्रित करने में परमेश्वर की मदद करने के लिए जिम्मेदार हैं। याकूब 5 में आपको कौन से सिद्धांत मिलते हैं, विशेषरूप से पद 61-62 और 70-75, परमेश्वर के बगीचे में काम करने के बारे में ? आपने उसके बगीचे मे सेवा के लिये नियुक्त किए जाने पर कैसा महसूस किया है ? उसके काम में भाग लेने के दौरान आपको क्या अनुभव हुए ?

“Missionary Work,” Gospel Topics, topics.ChurchofJesusChrist.org; “Old Testament Olive Vineyard,” “Help the Church Grow” (videos, ChurchofJesusChrist.org) भी देखें ।

याकूब 7:1-23

मैं मजबूत रह सकता हूं जब दूसरे मेरे विश्वास को चुनौती देते हैं ।

शीरम के साथ नफाइयों का अनुभव अक्सर आज दोहराया जाता है: ऐसे पढ़े-लिखे, सभ्य लोग हो सकते हैं, जो आपके विश्वास को नष्ट करने की कोशिश करते हैं । लेकिन “याकूब को डिगाया नहीं जा सका था” (याकूब 7:5). जब उसके विश्वास पर हमला किया गया था, तो याकूब ने कैसे प्रतिक्रिया दी ? आप उसकी प्रतिक्रियाओं से क्या सीखते हैं ? आज आप उन समयों के लिये क्या तैयारी कर सकते हैं जब आपके विश्वास को चुनौती दी जाएगी ?

“Answering Gospel Questions,” Gospel Topics, topics.ChurchofJesusChrist.org; Jeffrey R. Holland, “The Cost—and Blessings—of Discipleship,” Ensign or Liahona, May 2014, 6–9 भी देखें ।

Image
family study icon

परिवार धर्मशास्त्र अध्ययन और पारिवारिक घरेलू संध्या के लिए विचार

जब आप अपने परिवार के साथ धर्मशास्त्र पढ़ते हैं, तो आत्मा आपको यह जानने में मदद कर सकती है कि आपके परिवार की जरूरतों को पूरा करने के लिए किन सिद्धांतों पर जोर देना और चर्चा करना है । यहां कुछ विचार हैं।

याकूब 5

कुछ परिवारों ने जैतून के वृक्षों के दृष्टांत के प्रतीकों की ओर आकर्षित होना उपयोगी पाया है जब वे इसे पढ़ते हैं । आपका परिवार उस दृष्टिकोण का आनंद ले सकता है, या कोई अन्य तरीका हो सकता है जिससे आप परिवार के सदस्यों को दृष्टांत में प्रतीकों की कल्पना करने में मदद कर सकते हैं । आप बगीचे (या दुनिया) को प्रदर्शित करने के लिए एक मेज या फर्श पर एक क्षेत्र को चिह्नित कर सकते हैं और किसी वस्तु से पालतु जैतुन के वृक्ष (या इस्राएल के घराने) को दिखा सकते हैं, जैसे पहेली का खिलोना, जिसे टुकड़ों में विभाजित किया जा सकता है (इस्राएल के बिखरने को प्रदर्शित करने के लिए) और फिर वापस एक साथ लाया (इस्राएल के एकत्रित होने का प्रदर्शन करने के लिए) । यह दृष्टांत हमें प्रभु के बारे में क्या सिखाता है? उनके नौकरों के बारे में ?

याकूब 5:70-77

जब आप “अंतिम बार” के बारे में पढ़ते हैं कि प्रभु ने अपने बगीचे में, क्या आपको और आपके परिवार को प्रभु की सेवा करने के लिए प्रेरित करता है “अपनी पूरी शक्ति से”? (याकूब 5:71). आप पद 75 में उनके नाम जोड़कर इस पद को अपने परिवार के सदस्यों को व्यक्तिगत बनाने के लिए आमंत्रित कर सकते हैं — उदाहरण के लिए, “आशीषित हो तुम [नाम]।” वे उन अनुभवों को साझा कर सकते हैं जिसमें उन्होंने प्रभु के बगीचे में सेवा करते हुए आनंद महसूस किया है, उदाहरण के लिये सुसमाचार साझा करने, मंदिर में सेवा करने, या गिरजे के सदस्यों को मजबूती देने के द्वारा । ( M. Russell Ballard, “Put Your Trust in the Lord,” Ensign or Liahona, Nov. 2013, 43–45 भी देखें ।)

याकूब 6:4-7

प्रभु ने कैसे हमारी ओर दया का हाथ बढ़ाया है? इन पदों में “प्रयत्नशील” शब्द का क्या अर्थ है? प्रभु हमारे लिये कैसा प्रयत्नशील रहता है ? हम कैसे उसके लिये प्रयत्नशील हो सकते हैं?

याकूब 7:1-12

हम इन पदों से क्या सीखते हैं कि कैसे लोग दूसरों को भटकाने की कोशिश करते हैं ? हम याकूब के उदाहरण का अनुसरण कैसे कर सकते हैं और मसीह में अपने विश्वास में दृढ़ रहें ?

बच्चों को सीखाने हेतु अधिक विचारों के लिये, आओ, मेरा अनुसरण करो— प्राथमिक के लिए में इस सप्ताह की रूपरेखा देखें ।

हमारा अध्ययन बेहतर बनाना

एक धर्मशास्त्र याद करो । एक ऐसा धर्मशास्त्र अध्याय चुनें, जो विशेष रूप से आपके परिवार के लिए अर्थपूर्ण हो, और इसे एक साथ याद करें । Elder Richard G. Scott taught, “A memorized scripture becomes an enduring friend that is not weakened with the passage of time” (“The Power of Scripture,” Ensign or Liahona, Nov. 2011, 6) ।

Chaapo