आओ, मेरा अनुसरण करो
7–13 दिसंबर । मोरोनी 7–9: “मसीह तुम्हें उभारे”


“7–13 दिसंबर । मोरोनी 7–9: ‘मसीह तुम्हें उभारे,’” आओ, मेरा अनुसरण करो—व्यक्तियों और परिवारों के लिए: मॉरमन की पुस्तक 2020 (2020)

“7–13 दिसंबर । मोरोनी 7–9,” आओ, मेरा अनुसरण करो—व्यक्तियों और परिवारों के लिए: 2020

Image
मोरोनी सोने की पट्टियों पर लिखता हुआ

Minerva K. Teichert (1888–1976), मोरोनी: अंतिम नफाई, 1949–1951, oil on masonite, 34¾ x 47 inches । Brigham Young University Museum of Art, 1969

7–13 दिसंबर

मोरोनी 7–9

“मसीह तुम्हें उभारे”

जब आप मोरोनी 7–9 पढ़ते हैं, तो पवित्र आत्मा की प्रेरणाओं को सुनें और उसके संदेशों को लिखें । वह आपको दोनों बातें सिखा सकता है कि आपको क्या जानना चाहिए और आपको क्या करने की आवश्यकता है ।

अपने विचार लिखें

इससे पहले कि मोरोनी अपने अभिलेख का समापन अपने अंतिम वचनों के साथ करता जिसे हम आज मॉरमन की पुस्तक के रूप में जानते हैं, उसने अपने पिता मॉरमन के तीन संदेशों को साझा किया था: “मसीह के शांतिमय अनुयाइयों” के लिए एक संबोधन (मोरोनी 7:3) और दो पत्र जो मॉरमन ने मोरोनी को लिखे थे । शायद इसीलिए मोरोनी ने इन संदेशों को मॉरमन की पुस्तक में शामिल किया था क्योंकि उसने अपने और हमारे समय की बुराइयों में समानता को पहले से भांप लिया था । जब इन शब्दों को लिखा गया था, तो संपूर्ण नफाई लोग बेतहाशा स्वधर्मत्याग कर रहे थे । उनमें से कई ने “एक दूसरे के प्रति अपना प्रेम खो दिया है;” और “भलाई के सिवाय हर अन्य बात में खुश होते हैं” (मोरोनी 9:5, 19) । और फिर भी मॉरमन को फिर भी आशा का कारण मिला था—हमें यह सिखाने के लिए कि आशा का अर्थ संसार की समस्याओं को अनदेखा करना या सरल समझना नहीं है; इसका अर्थ है कि स्वर्गीय पिता और यीशु मसीह में विश्वास रखना, जिनकी शक्ति उन समस्याओं की तुलना में अधिक अनंत है । इसका मतलब है कि “हर अच्छी चीज पर टिके रहना” है (मोरोनी 7:19) । इसका मतलब है कि यीशु मसीह के प्रायश्चित को “उसकी महिमा और अनंत जीवन की आशा सदा के लिए तुम्हारे मन में रह सके” (मोरोनी 9:25) । और मसीह के द्वितीय आगमन के महिमापूर्ण दिन तक, इसका मतलब यह है कि “हम सभी धार्मिकता के शत्रु पर विजय प्राप्त करने” का परिश्रम करना कभी बंद न करें (मोरोनी 9:6) ।

Image
व्यक्तिगत अध्ययन आइकन

व्यक्तिगत धर्मशास्त्र अध्ययन के लिए विचार

मोरोनी 7:12–20

मसीह का प्रकाश मुझे अच्छाई और बुराई के बीच जांच करने में मदद करता है ।

आज की दुनिया प्रभावशाली संदेशों से भरी है; हम कैसे बता सकते हैं कि कौन से सही हैं और कौन से गलत हैं ? मोरोनी 7 में मॉरमन के वचन हमें ऐसे कई नियम देते हैं जिनका हम “अनुचित तरीके से [न्याय करने]” से बचने के लिए उपयोग कर सकते हैं (मोरोनी 7:18) । जब आप मोरोनी 7:12–20 पढ़ते हैं, तो उन सच्चाइयों की तलाश करें जो आपको यह जानने में मदद कर सकती हैं कि क्या आपको परमेश्वर के करीब लाएगा और क्या नहीं । आप इन सच्चाइयों का उपयोग इस सप्ताह आपको मिलने वाले संदेशों और आपको होने वाले अनुभवों के मूल्यांकन में मदद पाने और यह निर्धारित करने के लिए कर सकते हैं कि वे आपको अच्छे काम करने के लिए आमंत्रित और उत्साहित करते हैं कि नहीं (मोरोनी 7:13 देखें) ।

See also “Judging Others,” Gospel Topics, topics.ChurchofJesusChrist.org; Bible Dictionary, “Light of Christ.”

मोरोनी 7:20–48

मसीह में विश्वास के माध्यम से, मैं “हर अच्छी चीज पर टिका” रह सकता हूं ।

अच्छाई और बुराई के बीच अंतर करने के तरीके के बारे में सिखाने के बाद, मॉरमन ने एक प्रश्न पूछा था जो आज के समय में प्रासंगिक है: “यह कैसे संभव है कि हर अच्छी चीज पर टिका रहा जा सके ?”—विशेष रूप से जब शैतान के प्रलोभन बहुत मोहक हों (मोरोनी 7:20) । मॉरमन का उत्तर बाकी संपूर्ण अध्याय 7 में पाया जा सकता है । जब आप पद 20–48 पढ़ते हैं, तो उन सच्चाइयों की तलाश करें जो आपको यीशु मसीह के कारण “हर अच्छी चीज” को पहचानने में मदद करती हैं । उसमें विश्वास करने से आपको उन चीजों की तलाश करने में कैसे मदद मिलती है जो अच्छी हैं ? और अधिक अच्छी चीजों पर आप कैसे “टिके” रह सकते हैं ?

विश्वास के अनुच्छेद 1:13 भी देखें ।

मोरोनी 7:44–48

“उदारता मसीह का सच्चा प्रेम है.”

अध्यक्ष डैलिन एच. ओक्स ने देखा: “वह कारण जिससे उदारता कभी असफल नहीं होती है और यह कारण भी कि दान अच्छाई के सबसे महत्वपूर्ण कामों से भी बड़ा है … वह उदारता ही है, ‘मसीह का सच्चा प्रेम’ (मोरोनी 7:47), एक काम नहीं है लेकिन होने की स्थिति या भाव है । … उदारता एक अवस्था है जिसे कोई धारण करता है” (“The Challenge to Become,” Ensign, Nov. 2000, 34) । जब आप मोरोनी 7:44–48 में पढ़ते हैं, तो मॉरमन की उदारता के विवरण पर विचार करें और पवित्र आत्मा के विचारों को सुनें; वह आपको उन तरीकों को खोजने में मदद कर सकता है जिनसे आप स्वयं में सुधार कर सकते हैं । हमें उदारता के उपहार प्राप्त करने के लिए विश्वास और आशा की आवश्यकता क्यों है ?

मोरोनी 9:9

क्या मेरी शुद्धता और नैतिकता मुझसे ली जा सकती है ?

मॉरमन के नफाइयों द्वारा भयानक पापों के वर्णन में से कुछ ने गलती से यह निष्कर्ष निकाला है कि यौन उत्पीड़न या दुर्व्यवहार के पीड़ितों ने शुद्धता की व्यवस्था का उल्लंघन किया है । हालांकि, एल्डर रिचर्ड जी. स्कॉट ने स्पष्ट किया कि यह ऐसी बात नहीं है । उन्होंने सिखाया था, “मैं पूरी तरह से इस बात की गवाही देता हूं कि जब हिंसा, हठ या अनाचार का कोई अन्य काम आपकी इच्छा के विपरीत होता है, तो आप जिम्मेदार नहीं हैं और आपको स्वयं को अपराधी महसूस नहीं करना चाहिए” (“Healing the Tragic Scars of Abuse,” Ensign, May 1992, 32) ।

मोरोनी 9:25–26

मैं मसीह में आशा रख सकता हूं चाहे मेरी परिस्थितियां कुछ भी हों ।

अपने द्वारा देखी गई दुष्टता का वर्णन करने के बाद, मॉरमन ने अपने बेटे को शोक नहीं करने के लिए कहा । मॉरमन के आशा के संदेश के बारे में आपको क्या प्रभावित करता है ? मसीह के लिए “तुमको उभारने” का क्या मतलब है ? मसीह के कौन से गुण और सुसमाचार के नियम “तुम्हाने मन में रहते हैं” और आपको आशा प्रदान करते हैं? (मोरोनी 9:25) ।

डिएटर एफ. उक्डोर्फ भी देखें, “The Hope of God’s Light,” Ensign or Liahona, May 2013, 70, 75–77.

Image
पारिवारिक अध्ययन आइकन

पारिवारिक धर्मशास्त्र अध्ययन और पारिवारिक घरेलू संध्या के लिये विचार

जब आप अपने परिवार के साथ धर्मशास्त्र पढ़ते हैं, तो आत्मा आपको यह जानने में मदद कर सकती है कि आपके परिवार की जरूरतों को पूरा करने के लिए किन नियमों पर जोर देना और चर्चा करना है । यहां कुछ विचार हैं ।

मोरोनी 7:5–11

मोरोनी 7:5–11 के अनुसार, सही कारणों के लिए सही चीजें करना महत्वपूर्ण क्यों है ? हम कैसे जान सकते हैं कि हम प्रार्थना कर रहे हैं और “वास्तविक इरादे” के साथ परमेश्वर की आज्ञाओं का पालन कर रहे हैं” ? (पद 6) ।

मोरोनी 7:12–19

मॉरमन की सलाह हमें इस बारे में अच्छे विकल्प बनाने में कैसे मदद कर सकती है कि हम अपना समय कैसे बिताते हैं और हम इसे किसके साथ बिताते हैं ? आप अपने घर को खोजने और (मोरोनी 7:19) पर “टिके रहने के लिए” परिवार के सदस्यों को आमंत्रित कर सकते हैं या उन बातों पर अटल रह सकते हैं, जो उन्हें “अच्छा करने के लिए और परमेश्वर से प्रेम करने और उसकी सेवा करने के लिए आमंत्रित करती हैं” (मोरोनी 7:13) । उनके द्वारा खोजी गईं अच्छी चीजों के लिए उनकी प्रशंसा करें ।

मोरोनी 7:29

इस पद को पढ़ने के बाद, परिवार के सदस्य उन चमत्कारों जिन्हें उन्होंने देखा है या अन्य तरीकों के बारे में बात कर सकते हैं जिसमें उन्होंने अपने जीवन में परमेश्वर के हाथ को महसूस किया है ।

मोरोनी 8:5–26

छोटे बच्चों को बपतिस्मा देने वाले नफाइयों ने यीशु मसीह के प्रायश्चित के बारे में क्या गलत समझा ? मॉरमन की शिक्षाओं से प्रायश्चित के बारे में हम क्या सीखते हैं ?

मोरोनी 8:16–17

“परिपूर्ण प्रेम” के होने का क्या मतलब है ? यह हमें भय को दूर करने में कैसे मदद करता है ? यह हमें निर्भीकता के साथ सच्चाई सिखाने में कैसे मदद करता है ? हम इसे कैसे विकसित करेंगे ?

बच्चों को सिखाने हेतु अधिक विचारों के लिये, आओ, मेरा अनुसरण करो—प्राथमिक के लिए में इस सप्ताह की रूपरेखा देखें ।

हमारी शिक्षा में सुधार करना

आत्मा को आमंत्रित करने और सिद्धांत सिखाने के लिए संगीत का उपयोग करें । “संगीत में हमें अधिक से अधिक आत्मिकता की ओर ले जाने की असीम शक्तियां हैं” (“First Presidency Preface,” Hymns, x) । प्रेम के बारे में गीत, जैसे कि“Love One Another” (Hymns, no. 308), मोरोनी 7:44–48 में उदारता के बारे में पारिवारिक चर्चा को बेहतर बना सकता है ।

Image
यीशु मसीह

उद्धारकर्ता मसीह का चित्र, हेनरिक हॉफमैन द्वारा

Chaapo