आओ, मेरा अनुसरण करो
21–27 दिसंबर । क्रिसमस: “वह संसार में अपने लोगों को मुक्ति दिलाने आएगा”


“21–27 दिसंबर । क्रिसमस: ‘वह संसार में अपने लोगों को मुक्ति दिलाने आएगा,’” आओ, मेरा अनुसरण करो—व्यक्तियों और परिवारों के लिए: मॉरमन की पुस्तक 2020 (2020)

“21–27 दिसंबर । क्रिसमस,” आओ, मेरा अनुसरण करो—व्यक्तियों और परिवारों के लिएः 2020

Image
एक अस्तबल में युसफ, मरियम और शिशु यीशु

देखो, यह परमेश्‍वर का मेमना है, वाल्टर राने द्वारा

21–27 दिसंबर

क्रिसमस

“वह संसार में अपने लोगों को मुक्ति दिलाने आएगा”

क्रिसमस का अवसर हमारे उद्धारकर्ता, यीशु मसीह के जन्म के लिए आभार व्यक्त करने का समय होता है । जब आप इस सप्ताह उसके जन्म और जीवन के बारे में पढ़ते और मनन करते हैं, तो इस बात पर विचार करें कि इस साल मॉरमन की पुस्तक के अध्ययन ने आपकी गवाही को इस बारे में कैसे मजबूत किया है कि वह दुनिया का उद्धारकर्ता है । अपने मन में आने वाले विचारों को लिखें ।

अपने विचार लिखें

नफी से मोरोनी तक, मॉरमन की पुस्तक का प्रत्येक भविष्यवक्ता उस पावन उद्देश्य के प्रति समर्पित था जो पुस्तक के शीर्षक पृष्ठ में संक्षिप्त किया गया है: “[सभी लोगों] को यह विश्वास दिलाने के लिए कि यीशु ही मसीह है ।” एक भविष्यवक्ता ने उसे एक पृथ्वी-पूर्व आत्मा के रूप में देखा और दूसरे ने उसके जन्म और सेवकाई को एक दिव्यदर्शन में देखा । एक उसके जन्म और उसकी मृत्यु के चिन्हों की घोषणा करने के लिए एक दीवार पर खड़ा हुआ था, और दूसरे ने उसके पुनर्जीवित शरीर के आगे घुटने टेके थे, उसके हाथों, पैरों और बगल में घावों को छूते हुए । वे सभी इस आवश्यक सच्चाई को जानते थे: “यीशु मसीह के प्रायश्चित वाले लहू के अलावा जो कि आएगा, और कोई भी तरीका या साधन नहीं है जिससे मनुष्य को बचाया जा सके; … वह संसार को मुक्ति दिलाने आएगा” (हिलामन 5:9) ।

तो इस क्रिसमस के अवसर के दौरान, दुनिया भर के विश्वासी अपने पुत्र को भेजने में परमेश्वर की कृपा और प्रेम का जश्न मनाते हैं, मनन करें कि कैसे मॉरमन की पुस्तक ने मसीह में आपका विश्वास मजबूत किया है । जब आप उसके जन्म के बारे में सोचते हैं, तो मनन करें कि वह क्यों आया और कैसे उसके आने से आपका जीवन बदल गया है । तब आप क्रिसमस के असली आनंद अनुभव कर सकते हैं—जो उपहार यीशु मसीह आपको देता है ।

Image
व्यक्तिगत अध्ययन आइकन

व्यक्तिगत धर्मशास्त्र अध्ययन के लिए विचार

1 नफी 11:13–36; मुसायाह 3:5–10; हिलामन 14:1–13; 3 नफी 1:4–22

यीशु मसीह मेरा उद्धारकर्ता बनने के लिए पृथ्वी पर आया था ।

क्रिसमस के अवसर पर नए नियम में उद्धारकर्ता के जन्म की कहानी को पढ़ने की परंपरा है, लेकिन आप इस पावन घटना की मार्मिक भविष्यवाणियों को मॉरमन की पुस्तक में भी पा सकते हैं । उदाहरण के लिए, उद्धारकर्ता के जन्म और सेवकाई की भविष्यवाणियां 1 नफी 11:13–36; मुसायाह 3:5–10; हिलामन 14:1–13; और 3 नफी 1:4–22 में मिलती हैं । यीशु मसीह के बारे में क्या विचार आपके मन में आते हैं, जब आप इन वाक्यों को पढ़ते हैं और उसके जन्म के चिन्हों के संभावित अर्थों के बारे में सोचते हैं । अतीत में अमेरिका में इन भविष्यवक्ताओं की गवाहियां कैसे मसीह और उसके प्रचार कार्य की गवाही को मजबूत करती हैं ?

मत्ती 1:18–252; लूका 2 भी देखें ।

2 नफी 2:6; अलमा 7:7–13; 11:40; हिलामन 5:9; 14:16–17

यीशु मसीह संपूर्ण मानव जाति का मुक्तिदाता है ।

हमारे पास यीशु मसीह के जन्म का जश्न मनाने का कोई कारण नहीं होता, यदि उसने प्रायश्चित बलिदान नहीं किया होता, जिसके माध्यम से वह हमें पाप और मृत्यु से बचाता है, हमें विपत्ति में दिलासा देता है और “उसी में परिपूर्ण” होने में हमारी मदद करता है (मोरोनी 10:32) । आपको बचाने के लिए उद्धारकर्ता की शक्ति के बारे में इस वर्ष आपने मॉरमन की पुस्तक से क्या सीखा है ? क्या आपके पास कोई कहानी या शिक्षाएं हैं ? विचार करें कि निम्नलिखित उदाहरण आपको उद्धारकर्ता के मुक्ति देने वाले प्रचार कार्य के बारे में क्या सिखाते हैं: 2 नफी 2:6; अलमा 7:7–13; 11:40; और हिलामन 5:9; 14:16–17 । आप उसे अपनी कृतज्ञता दिखाने के लिए क्या करने के लिए प्रेरित महसूस करते हैं ? (Christmas.ComeuntoChrist.org पर कुछ विचार हैं जो आपको प्रारंभ करने में मदद कर सकते हैं ।)

1 नफी 6:4; 19:18; 2 नफी 25:23, 26; 33:4, 10

मॉरमन की पुस्तक यीशु मसीह की गवाही देती है ।

“यीशु मसीह का अन्य नियम” मॉरमन की पुस्तक के लिए मात्र एक उपशीर्षक से बढ़कर है; यह इसके दिव्य उद्देश्य का वर्णन है । मसीह की गवाही देने के लिए आप मॉरमन की पुस्तक के प्रचार कार्य के बारे में निम्नलिखित धर्मशास्त्रों से क्या सीखते हैं, उस पर मनन करें: 1 नफी 6:4; 19:18; और 2 नफी 25:23, 26; 33:4, 10

दैनिकी में लिखने पर विचार करें कि इस वर्ष मॉरमन की पुस्तक का अध्ययन आपको मसीह के निकट कैसे लाया है । निम्नलिखित प्रेरणाएं शायद मदद कर सकती हैं:

  • “इस साल उद्धारकर्ता के बारे में मैंने जो नया सीखा वह था …”

  • “[उद्धारकर्ता के बारे में पदों] को पढ़ने से मेरे तरीके में बदलाव आया …”

  • “मॉरमन की पुस्तक में मेरे पसंदीदा व्यक्ति [या कहानी] ने मुझे सिखाया था कि उद्धारकर्ता …”

Image
पारिवारिक अध्ययन आइकन

पारिवारिक धर्मशास्त्र अध्ययन और पारिवारिक घरेलू संध्या के लिये विचार

जब आप अपने परिवार के साथ धर्मशास्त्र पढ़ते हैं, तो आत्मा आपको यह जानने में मदद कर सकती है कि आपके परिवार की जरूरतों को पूरा करने के लिए किन नियमों पर जोर देना और चर्चा करना है । यहां कुछ विचार हैं ।

1 नफी 11:13–23; मुसायाह 3:5–10; हिलामन 14:1–13; 3 नफी 1:4–22

जब आप 1 नफी 11:13–23; मुसायाह 3:5–10; हिलामन 14:1–13; और 3 नफी 1:4–22 में मसीह के जन्म और सेवकाई की कहानियों को पढ़ते हैं, तो बच्चे उन चित्रों को बनाने का आनंद में उठा सकते हैं जो वे सुनते हैं । तब आपके बच्चे उनके द्वारा बनाए गए चित्रों का उपयोग करके कहानियों को फिर से सुना सकते हैं ।

“वह एक उपहार है”

अपने परिवार को उस उपहार पर ध्यान केंद्रित करने में मदद करने के लिए जिसे स्वर्गीय पिता ने हमें अपने पुत्र को भेजकर दिया, आप क्रिसमस के उपहार के रूप में यीशु मसीह का चित्र लपेटकर रख सकते हैं । परिवार के सदस्यों के पसंदीदा क्रिसमस उपहारों के बारे में बात कर सकते हैं जो उन्हें मिले हैं या जिन्हें प्राप्त करने की आशा करते हैं । तब वे मसीह के चित्र को खोल सकते हैं और चर्चा कर सकते हैं कि वह हमारे लिए एक अनमोल उपहार है । (ChurchofJesusChrist.org) पर “He Is the Gift” वीडियो, आपको इस क्रिसमस पर परिवार के रूप में उद्धारकर्ता के उपहार को खोजने, गले लगाने और साझा करने के तरीके के बारे में चर्चा करने में मदद कर सकता है ।

आपके परिवार को “उपहार” के बारे में सोचने से भी फायदा हो सकता है, जो वे उद्धारकर्ता को देना चाहते हैं, जैसे दूसरों के प्रति दयालु बनने या बुरी आदत को दूर करने के लिए काम करना । अपने विचारों को लिखने के लिए परिवार के सदस्यों को आमंत्रित करने, उन विचारों को एक उपहार की तरह लपेटने और उनके उपहारों को उद्धारकर्ता के चित्र के चारों ओर रखने पर विचार करें ।

क्रिसमस की आत्मा

उन गतिविधियों की योजना बनाना मजेदार हो सकता है जो आपके परिवार को क्रिसमस के दिनों में मसीह की आत्मा को महसूस करा सकते हैं, जैसे कि किसी की सेवा करना या मिलकर क्रिसमस के स्तुति-गीत गाना । (विचारों के लिए, Christmas.ComeuntoChrist.org देखें) ।

बच्चों को सिखाने हेतु अधिक विचारों के लिये, आओ, मेरा अनुसरण करो—प्राथमिक के लिए में इस सप्ताह की रूपरेखा देखें ।

हमारी शिक्षा में सुधार करना

कार्य करने के लिए आमंत्रणों का पालन करें । “जब आप कार्य करने के आमंत्रण का पालन करते हैं, तो आप [आपने परिवार के सदस्यों को] दिखाते हैं कि आप उनकी परवाह करते हैं और कैसे सुसमाचार उनके जीवन को आशीष दे रहा है । आप उन्हें अपने अनुभव साझा करने के अवसर भी देते हैं, जो उनकी प्रतिबद्धता को मजबूत करता है और उन्हें सुसमाचार को जीने में एक दूसरे का समर्थन करने की अनुमति देता है” (Teaching in the Savior’s Way, 35) ।

Image
स्वर्गदूत एक दिव्यदर्शन में नफी को कुंवारी मरियम को दिखा रहा है

कुंवारी मरियम का नफी का दिव्यदर्शन, जुडिथ ए. मेहर द्वारा

Chaapo