आओ, मेरा अनुसरण करो
14–20 दिसंबर । मोरोनी 10: “मसीह के पास आओ, और उसमें परिपूर्ण बनो”


“14–20 दिसंबर । मोरोनी 10: ‘मसीह के पास आओ, और उसमें परिपूर्ण बनो,’” आओ, मेरा अनुसरण करो—व्यक्तियों और परिवारों के लिए: मॉरमन की पुस्तक 2020 (2020)

“14–20 दिसंबर । मोरोनी 10,” आओ, मेरा अनुसरण करो—व्यक्तियों और परिवारों के लिए: 2020

Image
यीशु नफाइयों को दिखाई देता हुए

ताकि तुम जान सको, गैरी एल. काप्प द्वारा

14–20 दिसंबर

मोरोनी 10

“मसीह के पास आओ, और उसमें परिपूर्ण बनो”

जब आप मॉरमन की पुस्तक को पढ़ना समाप्त करते हैं, तो पवित्र आत्मा से एक नए सिरे से गवाही की खोज करने पर विचार करें कि यह सच है । जब आप यह करते हैं, तो अपने मन में आए विचारों को लिखें ।

अपने विचार लिखें

मॉरमन की पुस्तक हमें यह दर्शाने के लिए नफी की प्रतिज्ञा के साथ खुलती है कि “उनके विश्वास के कारण, प्रभु की दया उन सभी के ऊपर होती है जिन्हें वह चुनता है” (1 नफी 1:20) । यह पुस्तक मोरोनी के एक ऐसे ही संदेश के साथ समाप्त होती है जब वह अभिलेख को “मुहरबंद” करने के लिए तैयार हुआ था: उसने हमें “यह याद रखने के लिए आमंत्रित किया कि मानव संतानों के प्रति प्रभु कितना दयालु रहा है,” (मोरोनी 10:2–3) । भले ही हम केवल मॉरमन की पुस्तक में लिखी बहुत सी दयाओं के बारे में सोचते हैं, तो भी यह हमें सोचने के लिए बहुत कुछ देता है । आपके मन में कौन से उदाहरण आते हैं ? हो सकता है आप उस दयालु तरीके पर मनन करें जिस तरीके से परमेश्वर ने लेही के परिवार को निर्जन प्रदेश और विशाल जल के पार ले गया था, वह कोमल दया जिसे उसने क्षमा के लिए तड़पती इनोस की आत्मा के प्रति दिखाया या वह दया जिसे उसने अलमा को दिखाया था, जो गिरजे का एक जानी दुश्मन था और जो फिर उसके निडर रक्षकों में से एक बन गया था । या आपके विचार ऐसी दया को याद कर सकते हैं जो पुनर्जीवित उद्धारकर्ता ने लोगों को दिखाई थी जब उसने उनके रोगियों को चंगा किया और उनके छोटे बच्चों को आशीष दी थी । शायद सबसे महत्वपूर्ण, यह सब आपको याद दिला सकता है कि “प्रभु आप पर कितना दयालु है”, मॉरमन की पुस्तक के मुख्य उद्देश्यों में से एक यह है कि वह हम में से प्रत्येक को परमेश्वर की दया प्राप्त करने के लिए आमंत्रित करती है—मोरोनी के अंतिम वचनों में व्यक्त किया गया बस एक आमंत्रण, “मसीह में आओ, उसमें परिपूर्ण बनो” (मोरोनी 10:32) ।

Image
व्यक्तिगत अध्ययन आइकन

व्यक्तिगत धर्मशास्त्र अध्ययन के लिए विचार

मोरोनी 10:3–7

मैं पवित्र आत्मा की शक्ति से सच्चाई जान सकता हूं ।

मोरोनी 10:3–7 में दी गई प्रतिज्ञा ने दुनिया भर के लाखों लोगों के जीवन को बदल दिया है । इसने आपका जीवन कैसे बदला है? चाहे आप मॉरमन की पुस्तक की अपनी गवाही को हासिल करना चाहते हों या उसे मजबूत करना चाहते हैं, मोरोनी का आमंत्रण आप पर लागू होता है । जब आप मोरोनी 10:3–7 पढ़ते हैं, तो पहले की तुलना में अधिक ध्यान से पढ़ने पर विचार करें । आप प्रत्येक वाक्यांश की जांच कर सकते हैं, अपने आप से ऐसे प्रश्न पूछ सकते हैं: इसका क्या मतलब है ? मैं इसे बेहतर कैसे कर सकता हूं ? मुझे इससे क्या-क्या अनुभव मिले ? पवित्र आत्मा ने मेरे लिए मॉरमन की पुस्तक की सच्चाई को कैसे प्रकट किया है ?

किसी ऐसे व्यक्ति के बारे में भी सोचें जिसे मॉरमन की पुस्तक की आपकी गवाही सुनने की जरूरत है । अपनी स्वयं के गवाही की तलाश करने के लिए आप उस व्यक्ति की मदद कैसे करेंगे ?

मोरोनी 10:8–25

“परमेश्वर के उपहारों को अस्वीकार मत करो ।”

ऐसे कई तरीके हैं जिनसे कोई व्यक्ति “परमेश्वर का उपहार … अस्वीकार कर सकता है” (मोरोनी 10:8) । कुछ लोग अस्वीकार करते हैं कि ये उपहार मौजूद भी हैं । दूसरे लोग इस बात से अस्वीकार कर सकते हैं कि उनके पास आत्मिक उपहार हैं, लेकिन वो उन्हें अन्य लोगों में देखते हैं । फिर भी अन्य लोग उनके उपहारों को अस्वीकार करते हुए उनकी उपेक्षा करते हैं या उन्हें विकसित करने में असफल रहते हैं ।

जब आप मोरोनी 10:8–25 पढ़ते हैं, तो उन सच्चाइयों की तलाश करें जो आपको अपने आत्मिक उपहारों की खोज करने में मदद करेंगे और उन्हें स्वयं को और दूसरों को आशीष देने के लिए अधिक शक्ति के साथ उपयोग करें । परमेश्वर ने आपको जो उपहार दिए हैं या जिन उपहारों को आप चाहते हैं, उनके बारे में ज्ञान की तलाश करें । यह “याद रखना क्यों महत्वपूर्ण है कि हर अच्छा उपहार मसीह की तरफ से आता है”? (मोरोनी 10:18) ।

एल्डर जॉन सी. पिंगरी जूनियर के इस परामर्श पर भी विचार करें ।: “तो हम अपने उपहारों को कैसे जान सकते हैं ? हम अपने कुलपति के आशीष का संदर्भ दे सकते हैं, उन लोगों से पूछ सकते हैं जो हमें बहुत अच्छी तरह से जानते हैं और व्यक्तिगत रूप से पहचानते हैं कि हम किस बात में स्वाभाविक रूप से अच्छे हैं और आनंद लेते हैं । सबसे महत्वपूर्ण, हम परमेश्वर से पूछ सकते हैं (याकूब 1:5; सिद्धांत और अनुबंध 112:10 देखें) । वह हमारे उपहार जानता है, क्योंकि उसने उन्हें हमें दिया था” (“I Have a Work for Thee,” Ensign or Liahona, Nov. 2017, 33) ।

See Guide to the Scriptures, “Gifts of the Spirit,” scriptures.ChurchofJesusChrist.org.

मोरोनी 10:30–33

मुझे यीशु मसीह की महिमा से परिपूर्ण किया जा सकता है ।

मोरोनी की “मसीह के पास आने” की सलाह में उसके बारे में सीखने या अक्सर उसके बारे में सोचने या यहां तक कि उसकी आज्ञाओं का पालन करने का अधिक प्रयास करना भी शामिल है, जितनी महत्वपूर्ण है ये बातें हैं । असल में, यह अत्याधिक संपूर्ण अर्थों में मसीह के निकट आने का निमंत्रण है—उसके समान बनने के लिए । जब आप मोरोनी 10:30–33 पढ़ते हैं, तो उन वाक्यांशों पर ध्यान दें जो आपको यह समझने में मदद करते हैं कि पूरी तरह से मसीह के पास आने का क्या अर्थ है, जैसे कि “हर अच्छे उपहार को थाम लो,” “अपने द्वारा सभी दुष्टता की बातों को अस्वीकार करना,” और, बेशक, “उसमें परिपूर्ण रहना” (तिरछे शब्द जोड़े गए हैं) ।

यह कैसे संभव है ? मोरोनी 10:30–33 में उत्तर देखें । आत्मा आपको क्या बता रही है जिसे आपको पूरी तरह से करना चाहिए “मसीह में आओ, उसमें परिपूर्ण बनो” ?

ओमनी 1:26; Guide to the Scriptures, “Perfect,” scriptures.ChurchofJesusChrist.org देखें ।

Image
पारिवारिक अध्ययन आइकन

पारिवारिक धर्मशास्त्र अध्ययन और पारिवारिक घरेलू संध्या के लिये विचार

जब आप अपने परिवार के साथ धर्मशास्त्र पढ़ते हैं, तो आत्मा आपको यह जानने में मदद कर सकती है कि आपके परिवार की जरूरतों को पूरा करने के लिए किन नियमों पर जोर देना और चर्चा करना है । यहां कुछ विचार हैं ।

मोरोनी 10

इस अध्याय को एक साथ पढ़ें, हर बार खोज करते हुए मोरोनी ने उपदेश शब्द का उपयोग कितनी बार किया है । सूची बनाएं या चिह्नित करें कि मोरोनी क्या उत्साहित कर रहा है—या हमें करने के लिए—दृढ़ता से प्रोत्साहित कर रहा है । हम उसके प्रोत्साहनों का पालन करने के लिए क्या कर सकते हैं ?

मोरोनी 10:3

इस वर्ष मॉरमन की पुस्तक पढ़ते हुए हमने प्रभु की दया के बारे में क्या सीखा है ? प्रभु हमारे परिवार के प्रति दयालु कैसे रहा है ?

मोरोनी 10:3–5

इन पदों को पढ़ने के बाद, आप परिवार के सदस्यों से साझा करने के लिए कह सकते हैं कि उन्हें कैसे पता चला है कि मॉरमन की पुस्तक सच्ची है । सच्चाई की तलाश के बारे में एक साथ एक गीत गाने पर विचार करें, जैसे कि “Search, Ponder, and Pray” (Children’s Songbook, 109) । आप परिवार के सदस्यों को परिवार की दैनिकी में उनकी गवाही को लिखने के लिए भी आमंत्रित कर सकते हैं ।

मोरोनी 10:8–18

क्रिसमस उपहार प्राप्त करने के बारे में सोचने का एक प्राकृतिक समय है । शायद परिवार के सदस्य मोरोनी 10:9–16 में बताए उपहारों के अनुसार एक दूसरे को उपहार दे सकते हैं जो “परमेश्वर के उपहारों” के बारे में बताते हैं । ये उपहार अन्य अच्छे उपहारों को भी प्रदर्शित कर सकते हैं जो मसीह से आते हैं और जो वे एक दूसरे में देखते हैं ।

मोरोनी 10:27–29, 34

परिवार के सदस्य जो भी मोरोनी से कहना चाहते हैं, वे उसे साझा कर सकते हैं जब वे “महान यहोवा के सुखदाई न्यायालय में ले जाने से पहले [उससे] मिलते हैं ।”

बच्चों को सिखाने हेतु अधिक विचारों के लिये, आओ, मेरा अनुसरण करो—प्राथमिक के लिए में इस सप्ताह की रूपरेखा देखें ।

व्यक्तिगत अध्ययन में सुधार करना

यीशु मसीह की ओर देखें मॉरमन की पुस्तक—और सभी धर्मशास्त्र—का उद्देश्य यीशु मसीह की गवाही देना है । मोरोनी 10 में आप यीशु मसीह के बारे में क्या सीखते हैं ? उसके पास आने के लिए आप क्या करने के लिए प्रेरित महसूस करते हैं ?

Image
सोने की पट्टियों को जमीन में गाड़ता हुआ मोरोनी

पट्टियों को जमीन में गाड़ता हुआ मोरोनी, जॉन मैकनाटन द्वारा

Chaapo