“11–17 जनवरी। सिद्धांत और अनुबंध 2; जोसफ स्मिथ—इतिहास 1:27–65: ‘बच्चों के हृदय अपने पूर्वजों की ओर फिरेंगे’” आओ, मेरा अनुसरण करो—व्यक्तियों और परिवारों के लिएः सिद्धांत और अनुबंध 2021 (2020)
“11–17 जनवरी। सिद्धांत और अनुबंध 2; जोसफ स्मिथ—इतिहास 1:27–65,” आओ, मेरा अनुसरण करो—व्यक्तियों और परिवारों के लिएः सिद्धांत और अनुबंध 2021
11–17 जनवरी
सिद्धांत और अनुबंध 2; जोसफ स्मिथ—इतिहास 1:27–65
“बच्चों के हृदय अपने पूर्वजों की ओर फिरेंगे”
जब आप धर्मशास्त्र पढ़ते हैं तो पवित्र आत्मा हर बार कुछ सिखा सकती है—बेशक आपने पहले भी कई बार धर्मशास्त्र पढ़े हों। इसलिए नई दृष्टिकोणों और प्रेरणाओं को प्राप्त करने के लिए उन्मुक्त रहें।
अपने विचार लिखें
जोसफ स्मिथ को उपवन में पिता परमेश्वर और उसके बेटे, यीशु मसीह, के दिखाई देने के बाद तीन वर्ष बीत चुके थे, लेकिन इसके बाद अभी तक जोसफ ने कोई प्रकटीकरण प्राप्त नहीं किया था। उसे प्रभु के समक्ष अपनी योग्यता के बारे में चिंता होने लगी थी। हम सभी की तरह उसने भी गलतियां की थीं और वह उनके लिए दोषी महसूस कर रहा था। फिर भी परमेश्वर के पास उसके लिए एक कार्य था। और जोसफ को जिस कार्य को करने के लिए नियुक्त किया गया था, उससे संबंधित कार्य परमेश्वर हमें करने के लिए कहता है। जोसफ मॉरमन की पुस्तक को लाएगा; हमें इसके साथ क्या करने के लिए कहा गया है? जोसफ को पौरोहित्य की कुंजियां प्राप्त करेगा ताकि वे बच्चों के हृदयों को उनके पूर्वजों की ओर मोड़ सके; हम अपने हृदयों को अपने पूर्वजों की ओर कैसे मोड़ रहे हैं? जोसफ उन भविष्यवाणियों के बारे में बताया गया था जो जल्द ही पूरी होने वाली थी; उन्हें पूरा करने में हमारी क्या भूमिका है? जब हम परमेश्वर के कार्य में भाग लेते हैं, तो हम विरोध और यहां तक कि उत्पीड़न का सामना करने की अपेक्षा कर सकते हैं, ठीक जैसे भविष्यवक्ता के साथ हुआ था। लेकिन हम यह भी विश्वास कर सकते हैं कि प्रभु हमें अपने हाथों के औजार बनाएगा, ठीक जैसे उसने जोसफ को बनाया था।
Saints, 1:20–48 भी देखें।
व्यक्तिगत धर्मशास्त्र अध्ययन के लिए विचार
परमेश्वर के पास मेरे लिए एक कार्य है।
जब आप जोसफ स्मिथ—इतिहास 1:27–33 पढ़ते हैं, तो विचार करें कि परमेश्वर के पास आपके लिए एक कार्य है, जैसे जोसफ स्मिथ के लिए था। अध्यक्ष रसल एम. नेलसन के इस निमंत्रण पर मनन करें: “यीशु मसीह के नाम पर, अपने स्वर्गीय पिता से पूछो, वह पृथ्वी पर यहां आप और आपके मिशन के बारे कैसा महसूस करता है। यदि आप वास्तविक इरादे से पूछते हैं, तो समय आने पर आत्मा जीवन बदलने वाली सच्चाई की आपको प्रेरणा देगी। … मैं आपसे प्रतिज्ञा करता हूं कि जब आपको इसकी एक झलक मिलनी आरंभ होती है कि आपका स्वर्गीय पिता आपको कैसे देखता है और अपने कार्य के लिए वह आप पर कितना भरोसा करता है, तो आपका जीवन बदल जाएगा!” (“Becoming True Millennials” [worldwide devotional for young adults, 10 जन., 2016], broadcasts.ChurchofJesusChrist.org)।
आपको कभी-कभी वैसा महसूस हो सकता है जैसा जोसफ ने महसूस किया था पद 28–29। जब आपके कार्य उन कार्यों के अनुरूप नहीं होते हैं जिन्हें करने के लिए परमेश्वर आपको कहता है, तो आप जोसफ के उदाहरण से क्या सीख सकते हैं?
मॉरमन की पुस्तक में “अनंत सुसमाचार की परिपूर्णता शामिल है।”
जब जोसफ स्मिथ—इतिहास 1:34–65 पढ़ते हैं, तो विचार करें कि इन पदों में ऐसा क्या है जो आपके लिए विशेष है यदि आप पहले मॉरमन की पुस्तक के बारे में कभी नहीं सुना था। एक विश्वासी के रूप में, यह वर्णन मॉरमन की पुस्तक की आपकी गवाही के लिए महत्वपूर्ण क्यों है?
विचार करें कैसे मॉरमन की पुस्तक यशायाह 29:4, 11–18 में लिखी भविष्यवाणियों को पूरा करती है।
सुसमाचार की पुन:स्थापना ने प्राचीन भविष्यवाणियों को पूरा किया था।
मोरोनी ने जोसफ स्मिथ को पुराने नियम और नए नियम की बहुत सी भविष्यवाणियां बोली थीं, जैसे यशायाह11; प्रेरितों के काम 3:22–23; और योएल 2:28–32। जोसफ के लिए ये भविष्यवाणियां क्यों महत्वपूर्ण रही हैं? इन्हें जानना आपके लिए महत्वपूर्ण क्यों है?
एलिय्याह ने क्या पुन:स्थापित किया था?
अध्यक्ष हेनरी बी. आएरिंग ने कहा था: “यह जानना महत्वपूर्ण है कि प्रभु ने एलिय्याह को भेजने की प्रतिज्ञा क्यों की थी। एलिय्याह एक महान भविष्यवक्ता था जिसके पास परमेश्वर द्वारा दी गी बड़ी शक्ति थी। उसके पास परमेश्वर की अपने बच्चों को दी महानत्तम शक्ति थी: उसके पास मुहरबंदी की शक्ति थी, ऐसी शक्ति जिससे जो पृथ्वी पर मुहरबंद किया जाता है वह स्वर्ग में मुहरबंद होता है” (“Hearts Bound Together,” Ensign या Liahona, मई 2005, 78)।
सिद्धांत और अनुबंध 110:13–16; David A. Bednar, “Let This House Be Built unto My Name,” Ensign या Liahona, मई 2020, 84–87 भी देखें।
मेरे हृदय को मेरे पूर्वजों की ओर मोड़ने के लिए एलिय्याह आया था।
इस खंड में “डालेगा,” “हृदय” और “ओर फिरेंगे” जैसे शब्द आपको एलिय्याह के मिशन और पौरोहित्य कुंजी की आशीष के बारे में क्या सिखाते हैं? आपने अपने हृदय को अपने पूर्वजों की ओर फिरते हुए कैसे महसूस किया है? उन तरीकों के बारे में विचार करें जिनसे आप ऐसी भावनाओं को अधिक बार अनुभव कर सकते हैं। हो सकता है आप किसी रिश्तेदार से अपने पूर्वजों में से एक के बारे में आपके साथ कोई कहानी साझा करने के लिए कहें—बेहतर होगा, यदि आप इसे रिकॉर्ड करते हैं। हो सकता है कि आप किसी मृतक पूर्वज की पहचान करें, जिसने कभी सुसमाचार विधियां प्राप्त नहीं की हैं और फिर मंदिर में उन्हें संपन्न करें।
पारिवारिक धर्मशास्त्र अध्ययन और घरेलू संध्या के लिए विचार
-
जोसफ स्मिथ—इतिहास 1:28–29।जोसफ स्मिथ ने अपनी गलतियों के बारे में कैस महसूस किया था? उन अनुभूतियों के जवाब में उसने क्या किया था? जब हम गलतियां करते हैं तो क्या करना चाहिए इस विषय में हम उससे क्या सीखते हैं?
-
जोसफ स्मिथ—इतिहास 1:33–54।आप परिवार के एक सदस्य को जोसफ स्मिथ—इतिहास 1:33–52 से चार बार मोरोनी का पूरा संदेश या इसका एक हिस्सा ऊंची आवाज में पढ़ने को कहें (क्योंकि मोरोनी यह संदेश चार बार दोहराया था)। प्रत्येक पढ़ने के बीच, परिवार के अन्य सदस्यों से जो उन्हें धर्मशास्त्रों को बिना देखे उसके संदेश से याद है, उसे साझा करने को कहें। प्रभु महत्वपूर्ण संदेश कई बार क्यों दोहराता है? प्रभु हमें कई दोहराने के द्वारा सिखाता है इसके कुछ अन्य तरीके क्या हैं?
-
सिद्धांत और अनुबंध 2:2।अपने बच्चों को “पूर्वजों से की गई प्रतिज्ञाओं” को समझने में मदद करने के लिए मिलकर अब्राहम 2:9–11पढ़ें या “Special Witnesses of Christ—President Russell M. Nelson” (ChurchofJesusChrist.org) विडियो देखें। इब्राहीम के साथ उसके अनुबंधों के हिस्से के रूप में परमेश्वर द्वारा किए गए प्रतिज्ञाओं की पहचान करें। इन प्रतिज्ञाओं को हम अपने हृदयों में कैसे “डालेंगे”?
-
सिद्धांत और अनुबंध 2:2–3।परिवार के सदस्यों को अपने बापदादा (या पूर्वजों) की ओर उनके हृदयों को मोड़ने में मदद के लिए, आप उन्हें एक पूर्वज के बारे में जानने और साझा करने के लिए आमंत्रित कर सकते हैं जिसे वे शेष परिवार के साथ सीखते हैं। प्रभु क्यों चाहता है कि हम अपने परिवार के सदस्यों के बारे में जानें और उनके लिए मंदिर विधियों को संपन्न करें? हम कैसे आशीषित होते हैं जब पारिवारिक इतिहास और मंदिर कार्य में भाग लेते हैं?(देखें Dale G. Renlund, “Family History and Temple Work: Sealing and Healing,” Ensign या Liahona, मई 2018, 46–49)।
बच्चों को सिखाने हेतु अधिक विचारों के लिये, आओ, मेरा अनुसरण करो—प्राथमिक के लिए में इस सप्ताह की रूपरेखा देखें ।
प्रस्तावित गीत: “Family History—I Am Doing It,” Children’s Songbook, 94।