सिद्धांत और अनुबंध 2021
18–24 जनवरी। सिद्धांत और अनुबंध 3–5: “मेरा कार्य आगे बढ़ता जाएगा”


“18–24 जनवरी। सिद्धांत और अनुबंध 3–5: ‘मेरा कार्य आगे बढ़ता जाएगा’”आओ, मेरा अनुसरण करो—व्यक्तियों और परिवारों के लिएः सिद्धांत और अनुबंध 2021 (2020)

“18–24 जनवरी। सिद्धांत और अनुबंध 3–5,” आओ, मेरा अनुसरण करो—व्यक्तियों और परिवारों के लिए: 2021

Image
पुरूष खेतों में कार्य करते हुए

फ्रांस में फसल का समय, जेम्स टेलर हारवुड द्वारा

18–24 जनवरी

सिद्धांत और अनुबंध 3–5

“मेरा कार्य आगे बढ़ता जाएगा”

लिखें आप क्या महसूस करते और सीखते हैं जब आप धर्मशास्त्रों का अध्ययन करते हैं। यह आपको उन विचारों को याद और साझा करने में मदद करेगा।

अपने विचार लिखें

प्रभु के भविष्यवक्ता के रूप में अपने पहले कुछ वर्षों के दौरान, जोसफ स्मिथ अभी तक उस “अद्भुत कार्य” के बारे में सबकुछ नहीं जानता था जिसके लिए उसे नियुक्त किया गया था। लेकिन एक बात उसके आरंभिक अनुभवों ने उसे सिखाई थी कि परमेश्वर के योग्य होने के लिए, उसे “अपनी दृष्टि को सिर्फ परमेश्वर की महिमा की तरफ” लगानी चाहिए सिद्धांत और अनुबंध 4:1, 5। उदाहरण के लिए, यदि प्रभु ने उसे सलाह दी जो उसकी अपनी इच्छाओं के विरूद्ध थी, तो उसे प्रभु की सलाह का पालन करने की आवश्यकता थी। और यद्यपि उसके पास “बहुत से प्रकटीकरण, और बहुत महान कार्य करने की शक्ति” थी, तो भी यदि उसकी दृष्टि में उसकी स्वयं की इच्छा परमेश्वर की इच्छा से अधिक महत्वपूर्ण हो जाती, तो उसका “अवश्य ही पतन हो” जाता (सिद्धांत और अनुबंध 3:4)। लेकिन जोसफ ने परमेश्वर के कार्य को करने के बारे में कुछ और ही सीखा था: “परमेश्वर दयालु है,” और यदि जोसफ ने ईमानदारी से पश्चाताप किया, तो वह “फिर भी चुना” हुआ था पद 10 परमेश्वर का कार्य है, आखिरकार, मुक्ति का एक कार्य है। और वह कार्य “निष्फल” नहीं किया जा सकता है पद 1

Image
व्यक्तिगत अध्ययन आइकन

व्यक्तिगत धर्मशास्त्र अध्ययन के लिए विचार

सिद्धांत और अनुबंध 3:1–15

मुझे मनुष्य से डरने के बजाय परमेश्वर पर भरोसा रखना चाहिए।

आरंभ में जोसफ स्मिथ की सेवकाई में, अच्छे मित्रों का आना कठिन था—विशेष रूप से मार्टिन हैरिस, जैसा सम्मानित, समृद्ध व्यक्ति, जो बहुमुल्य समर्थन देने की स्थिति में था। और मार्टिन ने स्वेच्छा से जोसफ का साथ दिया था, भले ही इसके लिए उसे अपने साथियों का आदर गंवाना और आर्थिक त्याग करना पड़ा था।

तो यह देखना सरल है कि क्यों जोसफ मार्टिन के अनुरोध का सम्मान करना चाहता था कि वह अपनी पत्नी को दिखाने के लिए मॉरमन की पुस्तक के अनुवाद का पहला हिस्सा ले जाए, जिसे मॉरमन की पुस्तक की सच्चाई पर संदेह था। जोसफ ने इस अनुरोध के बारे में प्रभु से पूछना जारी रखा था, जब कि उसने इसे इंकार कर दिया था, अंत में, जोसफ ने तीसरी बार पूछा, तब तक प्रभु ने हां कहा था। दुर्भाग्य से, पांडुलिपि खो गई, जब यह मार्टिन के पास थी, और जोसफ और मार्टिन को प्रभु ने तुंरत सजा दी थी (देखें Saints, 1:51–53)।

जब आप सिद्धांत और अनुबंध 3:1–15 पढ़ते हैं, तो विचार करें कि कैसे अन्य लोगों की राय आप को प्रभावित कर सकती है। आप यह भी ध्यान दे सकते हैं कि जोसफ स्मिथ को फटकारने के अलावा, प्रभु ने दया के वचन भी कहे थे। प्रभु ने जोसफ को सही और प्रोत्साहित करने के तरीके से आप क्या सीखते हैं? आपको क्या सलाह मिलती है जो आपकी मदद कर सकती है जब आप परमेश्वर से अधिक अन्य लोगों से डरने के लिए प्रलोभित होते हैं?

The Contributions of Martin Harris,” Revelations in Context, 1–9, history.ChurchofJesusChrist.org भी देखें।

सिद्धांत और अनुबंध 4

प्रभु मुझे मेरे संपूर्ण हृदय से उसकी सेवा करने को कहता है।

खंड 4 अक्सर पूरे-समय के प्रचारकों पर लागू होता है। हालांकि, यह ध्यान देना दिलचस्प है कि यह प्रकटीककरण मूल रूप से जोसफ स्मिथ सि. को दिया गया था, जिन्हें किसी मिशन पर नियुक्त नहीं किया गया था लेकिन फिर भी “परमेश्वर की सेवा करने की इच्छा रखते” थे पद 3

इस खंड को पढ़ने का एक तरीका यह है कि इसे किसी ऐसे व्यक्ति के लिए कार्य का विवरण समझना है जो प्रभु का कार्य करना चाहता है। योग्यताएं क्या हैं? ये प्रतिभाएं या गुण अनिवार्य क्यों हैं? शायद आप प्रार्थनापूर्वक किसी एक बात को चुन सकते हैं जो “[आप]को कार्य के लिये योग्य बनाता है” पद 5

सिद्धांत और अनुबंध 5

मैं मॉरमन की पुस्तक की अपनी स्वयं की गवाही प्राप्त कर सकता हूं।

Image
मार्टिन हैरिस

मार्टिन हैरिस, लूईस ए. रामसे द्वारा

यदि आपको मॉरमन की पुस्तक की सच्चाई के बारे में अदालत में गवाही देने के लिए बुलाया जाता है, तो आप क्या प्रमाण प्रस्तुत करेंगे? इसी तरह का एक प्रश्न मार्टिन हैरिस के मन में था जब उनकी पत्नी लूसी ने दावा दायर किया था कि जोसफ स्मिथ सोने की पट्टियों का अनुवाद करने का नाटक करके लोगों को धोखा दे रहा था (देखें Saints, 1:56–58)। इसलिए मार्टिन ने जोसफ से अधिक प्रमाण देने को कहा था कि सोने की पट्टियां असली थी। सिद्धांत और अनुबंध 5 मार्टिन के अनुरोध के जवाब में मिला प्रकटीकरण है।

आप निम्नलिखित के बारे में सिद्धांत और अनुबंध 5 से क्या सीखते हैं:

  • प्रभु उन लोगों के बारे में कैसा महसूस करता है जो आत्मिक सच्चाइयों में तब तक विश्वास नहीं करेंगे जब तक कि उनके पास प्रमाण न हों (देखें पद 5–8; यूहन्ना 20:24–29 भी देखें)।

  • प्रभु के कार्य में गवाहों की भूमिका (देखें पद 11–15; 2 कुरिंथियों 13:1 भी देखें)।

  • स्वयं के लिए मॉरमन की पुस्तक की गवाही कैसे प्राप्त करें (देखें पद 16; मोरोनी 10:3–5 भी देखें)।

सिद्धांत और अनुबंध 5:1–10

यह पीढ़ी जोसफ स्मिथ द्वारा परमेश्वर के वचन प्राप्त करेगी।

सिद्धांत और अनुबंध 5:1–10 आपको हमारे युग में—और आपके जीवन में जोसफ स्मिथ की महत्वपूर्ण भूमिका के बारे में क्या सिखाता है? मनन करें कैसे आपको जोसफ स्मिथ के माध्यम से परमेश्वर का वचन प्राप्त हुआ है। उन सच्चाइयों के प्रति आभार प्रकट करने के लिए दैनिकी में लिखने या किसी के साथ साझा करने पर विचार करें जिन्हें उसके द्वारा पुन:स्थापित या स्पष्ट किया गया था

(2 नफी 3:6–24 भी देखें ।)

Image
पारिवारिक अध्ययन आइकन

पारिवारिक धर्मशास्त्र अध्ययन और घरेलू संध्या के लिए विचार

सिद्धांत और अनुबंध 3:1–4परिवार के एक सदस्य को एक “टेढ़ी-मेढ़ी” रेखा पर चलने के लिए कहें और फिर “सीधी” रेखा में। हमारे परिवार के लिए यह जानने का क्या अर्थ है कि “[परमेश्वर] की राहें सीधी हैं”?

सिद्धांत और अनुबंध 3:7–10जब कोई हम पर परमेश्वर की अवज्ञा करने का दबाव बनाता है, तो इन पदों में कौन सी सच्चाई हमें विश्वासी बने रहने में मदद कर सकती है? शायद परिवार के सदस्य ऐसी परिस्थिति में भूमिका अदा करने की गतिविधि कर सकते हैं जिसमें किसी पर परमेश्वर की अवज्ञा करने का दबाव डाला जाता है लेकिन वह विश्वासी रहता है।

सिद्धांत और अनुबंध 4जब आपका परिवार चर्चा करता है कि परमेश्वर के खेत में कार्य करने का क्या अर्थ होता है, तो वे बगीचे में कुछ कार्य कर सकते हैं (या करने का अभिनय कर सकते हैं)। बगीचे में कार्य करने के लिए कौन से औजार चाहिए? परमेश्वर खंड 4 में क्या वर्णन करता है जिसे उसके कार्य को करने के लिए आवश्यक औजार माना जा सकता है? आपका परिवार चर्चा कर सकता है कि परमेश्वर का कार्य करने में प्रत्येक औजार क्यों महत्वपूर्ण है।

सिद्धांत और अनुबंध 5:7सच्चाइयों के कौन से उदाहरण हैं जिन में हमें विश्वास है लेकिन देख नहीं सकते? उस मित्र को हम कैसे उत्तर देंगे जो प्रमाण चाहता है कि मॉरमन की पुस्तक सच्ची है?

बच्चों को सिखाने हेतु अधिक विचारों के लिये, आओ, मेरा अनुसरण करो—प्राथमिक के लिए में इस सप्ताह की रूपरेखा देखें।

प्रस्तावित गीत: “I Will Be Valiant,” Children’s Songbook, 162।

व्यक्तिगत अध्ययन में सुधार करना

कोई पद याद करें। “किसी धर्मशास्त्र को याद करना नई मित्रता बनाना है। यह एक ऐसे नए व्यक्ति को पाने के समान है जो जरूरत के समय में मदद कर सकता है, प्रेरणा और दिलासा दे सकता है, और आवश्यक परिवर्तन के लिए प्रेरणा का स्रोत हो सकता है” (Richard G. Scott, “The Power of Scripture,” Ensign या Liahona, नवं. 2011, 6)।

Image
जोसफ स्मिथ अपने माता-पिता के साथ

116 पृष्ठों का विनाशकारी बोझ, कवानी पोवी विंडर द्वारा

Chaapo