सिद्धांत और अनुबंध 2021
8–14 फरवरी। सिद्धांत और अनुबंध 12–13; जोसफ स्मिथ—इतिहास 1:66–75: “तुम पर मेरे साथी सेवकों”


‘8–14 फरवरी। सिद्धांत और अनुबंध 12–13; जोसफ स्मिथ—इतिहास 1:66–75: ‘तुम पर मेरे साथी सेवकों’” आओ, मेरा अनुसरण करो—व्यक्तियों और परिवारों के लिएः सिद्धांत और अनुबंध 2021 (2020)

‘8–14 फरवरी। सिद्धांत और अनुबंध 12–13; जोसफ स्मिथ—इतिहास 1:66–75,” आओ, मेरा अनुसरण करो—व्यक्तियों और परिवारों के लिएः सिद्धांत और अनुबंध 2021

ससक्वाना नदी

8–14 फरवरी

सिद्धांत और अनुबंध 12–13; जोसफ स्मिथ—इतिहास 1:66–75

“तुम पर मेरे साथी सेवकों”

जोसफ स्मिथ और ओलिवर कॉउड्री को अतिरिक्त ज्ञान मिला था जब उन्होंने धर्मशास्त्रों में सीखी सच्चाइयों के बारे में जानने के लिए प्रार्थना की थी जोसफ स्मिथ—इतिहास 1:68। आप कैसे उनके उदाहरणों का अनुसरण करेंगे?

अपने विचार लिखें

हो सकता है दुनिया के बहुत से लोगों ने पेनसिलवैनिया के हारमनी नामक स्थान के बारे में कभी न सुना हो। लेकिन परमेश्वर अक्सर अपने राज्य में सबसे महत्वपूर्ण घटनाओं के लिए अज्ञात स्थानों का चयन करता है। 15 मई, 1829 को हारमनी के पास वन-क्षेत्र में, यूहन्ना बपतिस्मा देने वाला जोसफ स्मिथ और ओलिवर कॉउड्री को पुनर्जीवित व्यक्ति के रूप में दिखाई दिया था। उसने उनके सिर पर अपने हाथों रखा और उन्हें “मेरे साथी सेवकों” कहते हुए उन पर हारूनी पौरोहित्य प्रदान किया था सिद्धांत और अनुबंध 13:1

यूहन्ना बपतिस्मा देने वाला के साथ एक साथी सेवक समझा जाना, जिसने उद्धारकर्ता को बपतिस्मा दिया और उसके आने का मार्ग तैयार किया था (देखें मत्ती 3:1–6, 13–17), बीस वर्ष के आस-पास के इन दो युवकों के लिए अवश्य ही विनम्र, शायद अभिभूत करने वाला रहा होगा। उस समय, जोसफ और ओलिवर, हारमनी में, अपेक्षाकृत अजनबी थे। लेकिन परमेश्वर के कार्य में सेवा हमेशा हम कैसे सेवा करते हैं, के बारे होती है, न कि कौन आप पर ध्यान देता है। कभी-कभी आपका योगदान बहुत छोटा या अनदेखा लग सकता है, फिर भी आप प्रभु के महान कार्य में एक साथी सेवक हैं।

व्यक्तिगत अध्ययन आइकन

व्यक्तिगत धर्मशास्त्र अध्ययन के लिए विचार

सिद्धांत और अनुबंध 12

प्रभु चाहता है कि मैं सिय्योन को स्थापित करने के कार्य में सहायता करूं।

जोसफ नाइट सि. और उसकी पत्नी पोली ने जोसफ स्मिथ से भेंट की थी, जब 20 साल की आयु में उसने न्यूयॉर्क के कोल्सविले में उनके खिलहान पर काम करना आरंभ किया था। जोसफ नाइट ने उसे अब तक का सबसे अच्छा कामगार बताया था। उसने सोने की पट्टियों के बारे में जोसफ स्मिथ की गवाही पर विश्वास किया और पोली को लेकर जोसफ स्मिथ से मिलने गया जब वह हारमनी, पेनसिलवैनिया में अपने घर में मॉरमन की पुस्तक का अनुवाद कर रहा था। उसने तुरंत विश्वास किया था। अपने शेष जीवन के लिए, जोसफ और पोली पुन:स्थापित सुसमाचार के प्रति विश्वासी बने रहे थे। नाइट परिवार के 60 से अधिक सदस्यों ने न्यूयॉर्क, ओहायो, मिसूरी, नावू और अंततः साल्ट लेक सिटी में गिरजे की स्थापना में मदद की थी।

जोसफ नाइट जानना चाहता था कि वह प्रभु के कार्य में कैसे मदद कर सकता है। प्रभु का उत्तर (अब सिद्धांत और अनुबंध 12) आप सहित—उन सबों पर लागू होता है “जो इस कार्य को लाने की इच्छा रखते और इसे स्थापित करना चाहते हैं” (पद 7)। आपके लिए “सिय्योन के हित को लाने और स्थापित करने का प्रयास” करने का क्या अर्थ है? पद 6। कैसे पद 7–9 में बताए नियम और विशेषताएं आपको ऐसा करने में मदद करती हैं?

The Knight and Whitmer Families,” Revelations in Context, 20–24 भी देखें।

सिद्धांत और अनुबंध 13

हारूनी पौरोहित्य को यूहन्ना बपतिस्मा देने वाले द्वारा पुन:स्थापित किया गया था।

मात्र एक वाक्य में, यूहन्ना बपतिस्मा देने वाले ने बहुत सी सच्चाइयों को प्रकट किया था। इस खंड (खंड शीर्षक सहित) से जो कुछ भी आप सीखते हैं उसे सूचीबद्ध करने पर विचार करें। आपको कुछ वाक्यांशों का अध्ययन करने में मदद मिल सकती है। यहां आरंभ करने के लिए आपको कुछ विचार दिए गए हैं:

हारूनी पौरोहित्य की विधियों के द्वारा आपको कौन सी आशीषें मिली हैं?

जोसफ स्मिथ ओलिवर कॉउड्री को बपतिस्मा देते हुए

जोसफ स्मिथ ओलिवर कॉउड्री को बपतिस्मा देता है, डेल पर्सन द्वारा

देखें जोसफ स्मिथ—इतिहास 1:66–75।

विधियां मुझे परमेश्वर की शक्ति तक पहुंच देती हैं।

सहायता संस्था महा अध्यक्षता में पूर्व सलाहकार, बहन कारोल एम. स्टीफन्स ने सीखाया था: “पौरोहित्य विधियां और अनुबंध परमेश्वर द्वारा हमें प्रतिज्ञा की गई आशीषों की परिपूर्णता तक पहुंच उपलब्ध कराते हैं, जो उद्धारकर्ता के प्रायश्चित द्वारा संभव होती हैं। वे परमेश्वर के बेटे और बेटियों को शक्ति, परमेश्वर के अधिकार से लैस करते हैं, और हमें अनन्त जीवन प्राप्त करने का अवसर प्रदान करते हैं” (“Do We Know What We Have?Ensign या Liahona, नवं. 2013, 12)।

जब आप जोसफ स्मिथ—इतिहास 1:66–75 में पद 71 के अंत में विवरण पढ़ते हैं, तो विचार करें कि जोसफ और ओलिवर को बपतिस्मा के बारे में पूछताछ करने के लिए किसने प्रेरित किया था, और पौरोहित्य विधियों में भाग लेने के बाद उन्हें मिली आशीषों पर ध्यान दें। दैनिकी की उन प्रविष्टियों को पढ़ने पर विचार करें, जिन्हें आपने विधियों को प्राप्त करने के बाद या उन घटनाओं की याद में लिखा हो। पौरोहित्य विधियों द्वारा आपको कौन सी आशीषें मिली है?

सिद्धांत और अनुबंध84:20–22; Saints, 1:65–68 भी देखें।

पारिवारिक अध्ययन आइकन

पारिवारिक धर्मशास्त्र अध्ययन और घरेलू संध्या के लिए विचार

सिद्धांत और अनुबंध 12:8जब हम प्रभु का कार्य कर रहे होते हैं तो इस पद में सूचीबद्ध की गई विशेषताएं क्यों महत्वपूर्ण हैं?

सिद्धांत और अनुबंध 13हारूनी पौरोहित्य की पुन:स्थापना में आपके परिवार के विश्वास का निर्माण कैसे हो सकता है? (ChurchofJesusChrist.org) पर विडियो “Restoration of the Aaronic Priesthood” या इस रूपरेखा के साथ दिया चित्र आपके परिवार को हारूनी पौरोहित्य की पुन:स्थापना देखने में मदद कर सकता है। जोसफ स्मिथ—इतिहास 1:68–74? वे अपने जीवन में पौरोहित्य की शक्ति के बारे में अपनी गवाही भी साझा कर सकते हैं।

history.ChurchofJesusChrist.org पर “Priesthood Restoration Site” भी देखें।

जोसफ स्मिथ—इतिहास 1:68हम अपने प्रश्नों के उत्तर खोजने के लिए जोसफ स्मिथ और ओलिवर कॉउड्री के उदाहरण का पालन कैसे कर सकते हैं? शायद जब आप मिलकर पढ़ते हैं, तो आप इसे एक नियमित आदत बना सकते हैं और पूछ सकते हैं कि जो वे पढ़ रहे हैं उसके बारे में किसी का कोई प्रश्न है।

जोसफ स्मिथ—इतिहास 1:71, टिप्पणी।ओलिवर कॉउड्री के शब्दों के बारे में आपके परिवार के सदस्यों को क्या प्रभावित करता है? आपके परिवार के कुछ दिन कौन से हैं जो “कभी नहीं भूले जा सकते” हैं?

जोसफ स्मिथ—इतिहास 1:73–74पवित्र आत्मा का जोसफ और ओलिवर पर क्या प्रभाव पड़ा था? आत्मा ने आपके परिवार को धर्मशास्त्रों को समझने और प्रभु में आनंदित होने में कब मदद की है?

बच्चों को सिखाने हेतु अधिक विचारों के लिये, आओ, मेरा अनुसरण करो—प्राथमिक के लिए में इस सप्ताह की रूपरेखा देखें ।

प्रस्तावित गीत: “The Priesthood Is Restored,” Children’s Songbook, 89।

हमारी शिक्षा में सुधार करना

किसी विषय का अध्ययन करें। एक परिवार के रूप में, एक ऐसा विषय चुनें जिसे पर आप अधिक विस्तार से अध्ययन करना चाहते हैं। उदाहरण के लिए, इस सप्ताह आप हारूनी पौरोहित्य के बारे में धर्मशास्त्र खोजने के लिए Topical Guide या Guide to the Scriptures (scriptures.ChurchofJesusChrist.org) का उपयोग कर सकते हैं।

यूहन्ना बपतिस्मा देने वाला हारूनी पौरोहित्य जोसफ स्मिथ को प्रदान करते हुए

तुम पर मेरे साथी सेवकों, लिंडा कर्ली क्रिस्टनसन और माइकल टी. माल्म द्वारा