सिद्धांत और अनुबंध 2021
1–7 फरवरी। सिद्धांत और अनुबंध 10–11: “ताकि तुम विजयी बनो”


“1–7 फरवरी। सिद्धांत और अनुबंध 10–11: ‘ताकि तुम विजयी बनो’”आओ, मेरा अनुसरण करो—व्यक्तियों और परिवारों के लिएः सिद्धांत और अनुबंध 2021 (2020)

“1–7 फरवरी। सिद्धांत और अनुबंध 10–11,” आओ, मेरा अनुसरण करो—व्यक्तियों और परिवारों के लिए: 2021

मॉरमन की पुस्तक पांडुलिपि

असली मॉरमन की पुस्तक पांडुलिपि की नकल

1–7 फरवरी

सिद्धांत और अनुबंध 10–11

“ताकि तुम विजयी बनो”

धर्मशास्त्रों को पढ़ते समय विचार लिखना बीज बोने जैसा होता है; यहां तक कि छोटे-छोटे विचारों से सार्थक व्यक्तिगत प्रकटीकरण मिल सकते हैं।

अपने विचार लिखें

जब मॉरमन की पुस्तक के अनुवाद आगे बढ़ा, तो एक प्रश्न स्वाभाविक रूप से पैदा हुआ: जोसफ स्मिथ और ओलिवर कॉउड्री को अनुवाद के उन पृष्ठों के बारे में क्या करना चाहिए जो खो गए थे? तर्कसंगत बात यह हो सकती है कि उस हिस्से का फिर से अनुवाद किया जाए, लेकिन प्रभु कुछ ऐसा देख रहा था जिसे वे नहीं देख सकते थे—दुष्ट लोग जोसफ के प्रेरित कार्य पर संदेह उत्पन्न करने के लिए उन पृष्ठों के शब्दों को बदलने की साजिश रच रहे थे। परमेश्वर के पास शैतान के प्रयासों को विफल करने और खोई हुए पृष्ठों की क्षतिपूर्ति करने की एक योजना थी। इस योजना को हजारों साल पहले आरंभ किया गया था जब भविष्यवक्ता नफी को एक अन्य अभिलेख लिखने की प्रेरणा दी गई थी जोकि उसी अवधि का वर्णन करता था। बाद में, मॉरमन को इस अभिलेख को “एक सही उद्देश्य के लिए” मॉरमन की पुस्तक में शामिल करने के लिए प्रेरणा दी गई थी जिसे केवल प्रभु जानता था (देखें मॉरमन के वचन 1:3–7)।

“मेरी समझ,” प्रभु ने जोसफ से कहा था, “शैतान की धुर्तता से अधिक महान है” सिद्धांत और अनुबंध 10:43। यह हमारे जैसे समय में एक आश्वस्त करने वाला संदेश है, जब विरोधी के विश्वास को कमजोर करने के लिए चल रहे प्रयास तेज हो रहे हैं। जोसफ की तरह, हम “विश्वासी हो …और कार्य को … जारी” रख सकते जिसे करने के लिए परमेश्वर ने हमें नियुक्त किया है पद 3। तब हम पाएंगे कि उसने पहले ही एक मार्ग प्रदान कर दिया है ताकि “नरक के फाटक [हम] पर प्रबल नहीं होगें” पद 69

देखें Saints, 1:51–61

व्यक्तिगत अध्ययन आइकन

व्यक्तिगत धर्मशास्त्र अध्ययन के लिए विचार

सिद्धांत और अनुबंध 10:1–33

शैतान परमेश्वर के कार्य को नष्ट करना चाहता है।

शैतान यह चाहता है कि हम भूल जाएं कि वह वास्तव में है—या कि हम कम से कम, हमें प्रभावित करने वाले उसके प्रयासों को पहचान न पाएं (देखें 2 नफी 28:22–23)। लेकिन सिद्धांत और अनुबंध 10 में प्रभु के वचन बताते हैं कि शैतान परमेश्वर के कार्य का निरंतर, सक्रियता से विरोध करता रहता है। जब आप पद 1–33 पढ़ते हैं, तो पहचान करें कि कैसे शैतान जोसफ स्मिथ के समय में परमेश्वर के कार्य को नष्ट करना चाहता था (पद 62–63 भी देखें)। आज शैतान के कार्य करने के तरीकों में आप क्या समानताएं देखते हैं? आप प्रभु से यह देखने में मदद करने के लिए कह सकते हैं कि शैतान आपको कैसे प्रलोभन देता है। आप खंड 10 से क्या सीखते हैं जो आपको शैतान के प्रयासों को विफल करने में मदद कर सकते हैं?

सिद्धांत और अनुबंध 10:34–52

प्रभु की समझ, “शैतान की धुर्तता से अधिक महान है।”

2,400 से अधिक वर्षों से पहले, प्रभु ने मॉरमन की पुस्तक के खोए हुए पृष्ठों की क्षतिपूर्ति करने की योजना तैयार की थी (देखें 1 नफी 9)। सिद्धांत और अनुबंध 10:34–52 से आप प्रभु के बारे में क्या सीखते हैं? प्रभु की समझ और पूर्वज्ञान का क्या प्रमाण आपने अपने जीवन में देखा है?

खोई हुई पांडुलिपि को बदलने के लिए परमेश्वर ने जिस अभिलेख को तैयार किया था, वह अब 11 नफी से ओमनी में मिलता है। इस अभिलेख में कहानियां और शिक्षाएं आपके लिए कैसे “सुसमाचार पर अधिक प्रकाश डालती हैं?”? (सिद्धांत और अनुबंध 10:45)।

पट्टियों को संक्षिप्त करता हुआ मॉरमन

पट्टियों को संक्षिप्त करता हुआ मॉरमन, टॉम लवेल द्वारा

सिद्धांत और अनुबंध 11

यदि मैं परमेश्वर से मांगता हूं, तो मैं प्राप्त करूंगा।

जोसफ स्मिथ के परिवार के बहुत से सदस्यों और मित्रों ने उसे उनकी ओर से परमेश्वर की इच्छा जानने के लिए कहा था। जोसफ ऐसा करने के लिए खुश था, लेकिन परमेश्वर उन्हें व्यक्तिगत प्रकटीकरण देने के लिए भी तैयार था। सिद्धांत और अनुबंध 11 में एक प्रकटीकरण जोसफ ने अपने बड़े भाई हाएरम के लिए प्राप्त किया था, जिसमें प्रभु ने कहा था, “मैं तुम्हें अपनी आत्मा प्रदान करूंगा … और तब तुम जानोगे … सब बातें जो तुम मुझसे चाहते हो” सिद्धांत और अनुबंध 11:13–14

प्रभु ने कहा था कि उसके वचन सभी के लिए हैं “जिनके पास भली इच्छाएं हैं, और फसल एकत्र करने के लिये हंसिया चलाए” पद 27सिद्धांत और अनुबंध 11 में, प्रभु आपको व्यक्तिगत प्रकटीकरण के बारे में क्या बताने की कोशिश कर रहा है? परमेश्वर के कार्य में भाग लेने के बारे में? उसके पास आपके लिए अन्य संदेश कौन से हैं?

सिद्धांत और अनुबंध 11:15–26

जब मैं “[परमेश्वर] के वचन ग्रहण” का प्रयास करता हूं, तो मैं उसकी आत्मा और शक्ति प्राप्त करूंगा।

इससे पहले की मॉरमन की पुस्तक का अनुवाद किया जाता, हाएरम स्मिथ सुसमाचार का प्रचार करने के लिए उत्सुक था। जब आप उसकी इच्छाओं के प्रति प्रभु की प्रतिक्रिया पढ़तें हैं, तो विचार करें कि “[परमेश्वर] के वचन ग्रहण” करने का आपके लिए क्या अर्थ है पद 21। परमेश्वर के वचन प्राप्त करने से आपको गिरजे में सेवा करने में कैसे मदद मिलती है? यह कैसे आपके जीवन में परमेश्वर की शक्ति लाता है?

पारिवारिक अध्ययन आइकन

पारिवारिक धर्मशास्त्र अध्ययन और घरेलू संध्या के लिए विचार

सिद्धांत और अनुबंध 10:5इन पदों से हम प्रार्थना की शक्ति के बारे में क्या सीखते हैं ? हम “हमेशा प्रार्थना” कैसे करते हैं? (कुछ विचारों के लिए, देखें David A. Bednar, “Pray Always,” Ensign या Liahona, नवं. 2008, 41–44।)

सिद्धांत और अनुबंध 10:38–46अपने परिवार को इस बात पर चर्चा करने में मदद करने के लिए कि प्रभु ने मॉरमन की पुस्तक का अनुवाद के खोए हुए पृष्ठों की कैसे क्षतिपूर्ति की थी, शायद परिवार के सदस्य कुछ ऐसी वस्तु के बारे में बात कर सकते हैं जिसे उन्होंने हाल ही में खोया है। उन्होंने कैसा महसूस किया था जब यह खो गई थी? उन्होंने कैसा महसूस किया था जब यह मिल गई थी? हालांकि मॉरमन की पुस्तक के खोए हुए पृष्ठ कभी नहीं मिले थे, फिर भी सिद्धांत और अनुबंध 10:38–46 के अनुसार कैसे प्रभु ने उनके नुकसान की क्षतिपूर्ति थी?

सिद्धांत और अनुबंध 10:55–70परिवार के सदस्यों को उन वाक्यांशों को खोजने या चिन्हित करने के लिए आमंत्रित करें जो “मैं … हूं,” “मैं … दिखाऊंगा,” या “मैं … करूंगा,” से आरंभ होते हैं। यीशु मसीह कौन है और वह कैसा है, इस बारे में “मैं … हूं” वाक्यांशों से हम क्या सीखते हैं? हम “मैं … दिखाऊंगा” या “मैं … करूंगा” वाक्यांशों से क्या सीखते हैं कि वह क्या करता है? परिवार के सदस्यों को यह बताने के लिए उत्साहित करें कि ये सच्चाइयां यीशु मसीह में उनके विश्वास को कैसे मजबूत करती हैं।

सिद्धांत और अनुबंध 11:12–14इन पदों को पढ़ने से आपके परिवार के सदस्यों को यह पहचान करने में मदद मिल सकती है जब आत्मा उनके साथ बातचीत करती है। आप फर्श पर एक टॉर्च चमका सकते हैं और परिवार के एक सदस्य को जहां प्रकाश चमक रहा है वहां जाने के लिए कह सकते हैं। यह कैसे पवित्र आत्मा के मार्गदर्शन का अनुसरण करने के समान है? आप किन व्यक्तिगत अनुभवों को साझा कर सकते?

सिद्धांत और अनुबंध 11:15–30उन बातों की सूची बनाने पर विचार करें जो प्रभु ने हाएरम स्मिथ से करने को कहा था ताकि वह सुसमाचार साझा करने के लिए तैयार हो सके। हमें एक परिवार के रूप में क्या कार्य करने चाहिए?

बच्चों को सिखाने हेतु अधिक विचारों के लिये, आओ, मेरा अनुसरण करो—प्राथमिक के लिए में इस सप्ताह की रूपरेखा देखें।

प्रस्तावित गीत: “Search, Ponder, and Pray,” Children’s Songbook, 109; देखें “Ideas to Improve Your Family Scripture Study।”

हमारे शिक्षा में सुधार करना

धर्मशास्त्रों को अपने जीवन में लागू करें धर्मशास्त्र के किसी अध्याय को पढ़ने के बाद, परिवार के सदस्यों से ऐसे तरीके बताने के लिए कहें, जिनसे वह अध्याय उनके जीवन में लागू होता है। उदाहरण के लिए, वे साझा कर सकते हैं कि आत्मा ने उन्हें सिद्धांत और अनुबंध 11:12–13 में बताए तरीकों से कैसे प्रभावित किया है।

जोसफ और हाएरम स्मिथ

जोसफ और हाएरम स्मिथ, केन कॉर्बट द्वारा