“15–21 फरवरी। सिद्धांत और अनुबंध14–17: ‘गवाह के रूप में खड़े हो,’” आओ, मेरा अनुसरण करो—व्यक्तियों और परिवारों के लिएः सिद्धांत और अनुबंध 2021 (2020)
“15–21 फरवरी। सिद्धांत और अनुबंध 14-17,” आओ, मेरा अनुसरण करो—व्यक्तियों और परिवारों के लिए: 2021
15–21 फरवरी
सिद्धांत और अनुबंध 14–17
“गवाह के रूप में खड़े हो”
जोसफ स्मिथ के परिवार और मित्र कभी-कभी उससे कहते थे कि परमेश्वर उनसे क्या करवाना चाहता था वह इसके बारे में प्रकटीकरण प्राप्त करे। जब आप इन प्रकटीकरणों को पढ़ते हैं, तो विचार करें परमेश्वर आपको क्या निर्देश देना चाहता है।
अपने विचार लिखें
यद्यपि अनुवाद का काम अच्छी तरह से चल रहा था, लेकिन मई 1829 तक हारमनी में परिस्थिति जोसफ, एम्मा और ओलिवर के लिए बहुत कठिन हो गई थी। पड़ोसियों से दुश्मनी बढ़ रही थी, जबकि एम्मा के परिवार से समर्थन कम हो रहा था। यह महसूस करते हुए कि हारमनी अब सुरक्षित नहीं था, ओलिवर एक मित्र के पास पहुंचा जो जोसफ के काम में रुचि व्यक्त रखता था: डेविड विटमर। डेविड अपने माता-पिता और भाई-बहनों के साथ लगभग 100 मील दूर फैयट, न्यू यार्क मेें रहता था। वह एक साल पहले ओलिवर से मिला था, और ओलिवर उसे तब से कई पत्र लिख चुका था, जिसमें उसने भविष्यवक्ता के साथ कार्य करते हुए अपने अनुभवों को साझा किया था। न तो डेविड और न ही उसके परिवार में किसी ने जोसफ से कभी मुलाकात की थी। लेकिन जब ओलिवर ने पूछा कि क्या वह और जोसफ मॉरमन की पुस्तक का अनुवाद पूरा करने के लिए विटमर घर में आ सकते थे, तो विटमर परिवार ने आसानी से अपने द्वार खोल दिए थे। और प्रभु के पास विटमर परिवार के लिए भविष्यवक्ता के लिए मात्र आवास देने से अधिक था। उसके पास उनके लिए कुछ विशेष निर्देश थे, जो सिद्धांत और अनुबंध 14–17 मिलते हैं, और समय आने पर वे गिरजे के संस्थापक परिवारों में से एक और प्रकटीकरण की पुन:स्थापना के गवाह बने थे।
विटमर परिवार के बारे में अधिक के लिए, देखें Saints, 1:68–71।
व्यक्तिगत धर्मशास्त्र अध्ययन के लिए विचार
मैं परमेश्वर के “महान और अद्भुत कार्य” में भाग ले सकता हूं।
जब वह जोसफ स्मिथ से मिला था, तो डेविड विटमर परिवार के खेत पर अपने कार्य के प्रति समर्पित नवयुवक था। लेकिन डेविड के लिए प्रभु के मन में एक अलग प्रकार का कार्य था—हालांकि कुछ तरीके से यह खेत में कार्य करने के समान था। जब आप सिद्धांत और अनुबंध 14:1–4 पढ़ते हैं, तो ध्यान दें कि प्रभु अपने कार्य की तुलना उस तरह के कार्य से कैसे करते हैं, जिसे डेविड जानता था। इस तुलना से आप प्रभु के कार्य के बारे में क्या सीखते हैं?
कैसे आप “[अपना] हंसिया चला” सकते हैं? पद 4। इस संपूर्ण खंड में उन्हें से की गई प्रतिज्ञाओं पर ध्यान दें जो “सिय्योन के हित को लाने और स्थापित करने का प्रयास” करते हैं (पद 6)।
परमेश्वर का वचन “जीवित और शक्तिशाली” है।
प्रभु ने अपने वचन की तुलना “दोधारी तलवार” से की थी सिद्धांत और अनुबंध 14:2। यह तुलना परमेश्वर के वचन के बारे में आपको क्या सुझाव देती है? उदाहरण के लिए, उसका वचन जीवित, शक्तिशाली और तेज कैसे है? आपने परमेश्वर के वचन की शक्ति कैसे अनुभव किया है?
अन्य तरीकों पर विचार करें जिनसे परमेश्वर अपने वचन की व्याख्या करता है। उदाहरण के लिए, आप निम्नलिखित अध्यायों में तुलनाओं से परमेश्वर के वचन के बारे में क्या सीखते हैं?
अनंत जीवन “परमेश्वर के सभी उपहारों में सर्वोत्तम उपहार है।”
जब आप सिद्धांत और अनुबंध 14:7 पढ़ते हैं, तो मनन करें कि क्यों अनंत जीवन “परमेश्वर के सभी उपहारों में सर्वोत्तम उपहार है।” अध्यक्ष रसल एम. नेलसन की यह अंतर्दृष्टि मदद कर सकती है: “परमेश्वर की सुख की महान योजना के अंतर्गत, परिवारों को मंदिरों में मुहरबंद किया जा सकता है और हमेशा के लिए उसकी पवित्र उपस्थिति में रहने के लिए तैयार हो सकते हैं। यह जीवन अनंत है!” (“Thanks Be to God,” Ensign या Liahona, मई 2012, 77)।
पद 7 में परस्पर संदर्भों को जोड़ने पर विचार करें जो आपको अनंत जीवन की बेहतर समझ देने में मदद करता है (देखें “Eternal Life” Topical Guide or Guide to the Scriptures में, scriptures.ChurchofJesusChrist.org)। आप क्या सीखते हैं जो आपको अनंत जीवन के लिए प्रयास करने की प्रेरणा देता है?
मसीह के निकट आत्माओं को लाना बहुत महत्वपूर्ण है।
जौन और पीटर विटमर दोनों जानना चाहते थे कि उनके जीवन में “अति महत्वपूर्ण क्या है”सिद्धांत और अनुबंध 15:4; 16:4। क्या आपने कभी स्वयं के बारे में ऐसा महसूस किया है? जब आप सिद्धांत और अनुबंध 15–16 पढ़ते हैं, तो मनन करें कि क्यों मसीह के निकट आत्माओं को लाना बहुत महत्वपूर्ण है। आप कैसे आत्माओं को मसीह के निकट ला सकते हैं?
सिद्धांत और अनुबंध 18:10-16 भी देखें।
प्रभु अपने वचन को स्थापित करने के लिए गवाहों का उपयोग करता है।
गवाह कौन होता है? प्रभु अपने कार्य में गवाहों का उपयोग क्यों करता है? (देखें 2 कुरिंथियों 13:1)। इन प्रश्नों पर विचार करें जब आप सिद्धांत और अनुबंध 17 में आप तीनों गवाहों को परमेश्वर के वचन पढ़ते हैं। मॉरमन की पुस्तक में तीन गवाहों की गवाही की समीक्षा करना भी मददगार हो सकता है। गवाह परमेश्वर के “धार्मिक उद्देश्यों” को लाने में कैसे मदद करते हैं? पद 4।
क्या आप जानते थे कि मैरी व्हिटमर को सोने की पट्टियों की गवाह भी बनी थी? स्वर्गदूत मोरोनी ने उन्हें जोसफ, एम्मा और ओलिवर के घर में रहने के दौरान किए गए बलिदानों के आभार के रूप में दिखाया था (देखें Saints, 1:70–71)। गवाह बनने के बारे में उसके अनुभव से आप क्या सीखते हैं?
Saints, 1:73–75; Ulisses Soares, “The Coming Forth of the Book of Mormon,” Ensign या Liahona, मई 2020, 32–35 भी देखें।
पारिवारिक धर्मशास्त्र अध्ययन और घरेलू संध्या के लिए विचार
-
सिद्धांत और अनुबंध14:1-4।इन पदों में खेती से संबंधित वाक्यांशों की खोज करने के लिए अपने परिवार को आमंत्रित करने पर विचार करें। प्रभु अपने कार्य की तुलना फसल से क्यों करता है? हम उसके कार्य में मदद करने के लिए हम क्या कर सकते हैं ?
-
सिद्धांत और अनुबंध 14:2 ।“व्यक्तिगत धर्मशास्त्र अध्ययन के लिए विचार” में इस पद के लिए गतिविधि परमेश्वर के वचन के बारे में कुछ धर्मशास्त्र अध्यायों को सूचीबद्ध करती है। हो सकता है परिवार के सदस्य उन्हें पढ़ें और जो वे सीखते हैं उसें साझा करें। किस प्रकार ये धर्मशास्त्र अध्याय हमें परमेश्वर के वचन “पर ध्यान देने” के लिए प्रेरणा देते हैं?
-
सिद्धांत और अनुबंध 15:6; 16:6।ये पद उन कार्यों के बारे में बातचीत करने के लिए प्रेरित कर सकते हैं जो आपके परिवार के लिए सबसे अधिक महत्वपूर्ण हैं (सिद्धांत और अनुबंध 18:10 भी देखें)।
-
सिद्धांत और अनुबंध 17।आपका परिवार इन तीनों गवाहों द्वारा देखी गई हर वस्तु का चित्र बनाने का आनंद ले सकता है देखें पद 1। जब आप खंड 17 पढ़ते हैं, तो उन वाक्यांशों की खोज करें जो मॉरमन की पुस्तक के महत्व के बारे में सीखाते हैं। हम मॉरमन की पुस्तक के गवाह कैसे बन सकते हैं? आपका परिवार “A Day for the Eternities” (ChurchofJesusChrist.org) विडियो भी देख सकता है।
बच्चों को सिखाने हेतु अधिक विचारों के लिये, आओ, मेरा अनुसरण करो—प्राथमिक के लिए में इस सप्ताह की रूपरेखा देखें ।
प्रस्तावित गीत “I’ll Go Where You Want Me to Go,” Hymns, no. 270।
पुन:स्थापना की वाणियां
लूसी मैक स्मिथ और तीन एंव आठ गवाह
स्वर्गदूत मोरोनी ने न्यूयॉर्क के फैएट में विटमर घर के पास जंगल में जोसफ स्मिथ, ओलिवर काउडरी, डेविड विटटमर और मार्टिन हैरिस को सोने की पट्टियां दिखाई थी। जोसफ के माता-पिता उस समय विटमर परिवार से मिलने आए थे। लूसी मैक स्मिथ, जोसफ की मां ने, गवाहों पर इस चमत्कारी अनुभव के प्रभाव का वर्णन किया था:
“यह तीन और चार बजे के बीच का समय था। श्रीमति विटमर और श्रीमान स्मिथ और मैं कमरे में बैठे हुए थे। मैं बिस्तर के पास बैठी थी। जब जोसफ अंदर आया, तो वह मेरी बगल में लेट गया। ‘पिता! मां! उसने कहा। “आप नहीं जानते मैं कितना खुश हूं। प्रभु ने पट्टियों को मेरे अलावा तीन और लोगों को दिखाया है, जिन्होंने स्वर्गदूत को भी देखा है और मैंने जो कहा है उसकी सच्चाई की गवाही देनी होगी। क्योंकि वे स्वयं जानते हैं कि मैं लोगों को धोखा नहीं दे रहा हूं। और मुझे लगता है मानो मैं एक भंयकर बोझ से मुक्त हो गया हूं, जिसे सहन करना मेरे लिए बहुत कठिन था। लेकिन अब उन्हें एक हिस्सा बनना होगा, और यह मेरी आत्मा को आनंदित करता है कि मैं अब दुनिया में बिलकुल अकेला नहीं हूं।’ फिर मार्टिन हैरिस अंदर आया। वह अत्याधिक प्रसन्नता से भरा हुआ दिखाई दे रहा था। फिर उसने जो देखा और सुना था उसकी गवाही दी, ऐसा ही ओलिवर और डेविड ने भी किया था। उनकी गवाही वही थी जैसे मॉरमन की पुस्तक में लिखी है। …
“मार्टिन हैरिस विशेष रूप से शब्दों में अपनी भावनाओं को व्यक्त करने में पूरी तरह से असमर्थ लग रहा था। उसने कहा, ‘अब मैंने स्वर्गदूत को देख लिया है, जिसने उन सभी सच्चाइयों को प्रमाणित किया है जो मैंने अभिलेख के विषय में सुनी हैं, और मेरी आंखों ने उसे देख लिया है। मैंने पट्टियों को भी देखा और उन्हें अपने हाथों से छुआ है और पूरी दुनिया को यह गवाही दे सकता हूं। लेकिन मैंने अपनी स्वयं की गवाही प्राप्त की है जिसे शब्द व्यक्त नहीं कर सकते हैं, जिसका वर्णन कोई जीभ नहीं कर सकती है, और मैं अपनी आत्मा की ईमानदारी से परमेश्वर की प्रशंसा करता हूं कि उसने मुझ पर कृपा की है, अर्थात मैं मनुष्यों की संतान की ओर से उसके कार्य और योजनाओं की महानता का गवाह बना हूं।’ ओलिवर और डेविड भी परमेश्वर की भलाई और दया की महान प्रशंसा में उसके साथ शामिल हो गए। हम अगले दिन घर [पलमायरा, न्यूयॉर्क] लौटे थे सुखद, छोटी मंडली का आनंद लेते हुए।”1
लूसी मैक स्मिथ भी मौजूद थी जब आठ गवाहों को अपने अनुभव से लौटे थे:
“इन गवाहों के घर लौटने के बाद, स्वर्गदूत फिर से जोसफ को दिखाई दिया था; जिस समय जोसफ ने पट्टियों को उसके हाथों में सौंपा था। उस शाम हमने एक सभा आयोजित की थी, जिसमें सभी गवाहों ने ऊपर बताए गए तथ्यों की गवाही दी थी; और हमारे परिवार के सभी लोगों ने, यहां तक कि डॉन कार्लोस [स्मिथ] ने भी, जो मात्र 14 साल का था, अंतिम दिनों के प्रबंध की सच्चाई की गवाही दी थी—कि इसका पूर्णरूप से आगमन हो चुका था।”2