सिद्धांत और अनुबंध 2021
26 अप्रैल–2 मई। सिद्धांत और अनुबंध 45: “प्रतिज्ञाएं … पूरी होंगी”


“26 अप्रैल–2 मई। सिद्धांत और अनुबंध 45: ‘प्रतिज्ञाएं … पूरी होंगी,’” आओ, मेरा अनुसरण करो—व्यक्तियों और परिवारों के लिए: सिद्धांत और अनुबंध 2021 (2020)

“26 अप्रैल–2 मई। सिद्धांत और अनुबंध 45,” आओ, मेरा अनुसरण करो—व्यक्तियों और परिवारों के लिए: 2021

मंदिर के बाहर युवा

26 अप्रैल–2 मई

सिद्धांत और अनुबंध 45

“प्रतिज्ञाएं … पूरी होंगी”

अध्यक्ष रसल एम. नेलसन ने सिखाया है: “अपने मन में आने वाले विचारों को लिखो। अपनी भावनाएं लिखो और आप से जो काम करने को कहा जा रहा है उसे पूरा करो” (“Revelation for the Church, Revelation for Our Lives,” Ensign or Liahona, मई 2018, 95)।

अपने विचार लिखें

हम खतरनाक समयों में रहते हैं, और यह परेशानी भरा हो सकता है। यीशु के शिष्य भी, जब उन्होंने उसे उन विपत्तियों की भविष्यवाणी करते हुए सुना जो हमारे समय में आने वाली हैं, तो वे “परेशान हो गए” थे(सिद्धांत और अनुबंध 45:34)। कर्टलैंड, ओहायो के आरंभिक संत भी उस खतरनाक समय से परेशान थे जिसमें वे जी रहे थे। दूसरी बातों के अलावा, ऐसी “बहुत सी झूठी सूचनाएं … और नासमझ कहानियां” भी थीं जो सुसमाचार के संदेश को कमतर कर रही थीं (सिद्धांत और अनुबंध 45, खंड का शीर्षक)। लेकिन प्रभु का उत्तर, तब और अब, “परेशान न हों” (पद 35) ही है। हां, यहां दुष्टता है, लेकिन यह साक्ष्य भी है कि परमेश्वर अपना काम तेजी से कर रहा है। हां, द्वितीय आगमन से पहले होने वाली भविष्यवाणियां हैं, और हमें उनके बारे में पता होना चाहिए। लेकिन ये केवल खतरे की चेतावनियां नहीं हैं; ये इस बात के प्रतीक भी हैं कि परमेश्वर की प्रतिज्ञा पूरी होने वाली है। शायद इसीलिये यह सिद्धांत और अनुबंध 45—एक ऐसा प्रकटीकरण हो जो ऐसे कई चिन्हों का विस्तार से वर्णन करता है—जिससे “संतों को आनंद” (खंड का शीर्षक) प्राप्त हुआ था।

व्यक्तिगत अध्ययन आइकन

व्यक्तिगत धर्मशास्त्र अध्ययन के लिये विचार

सिद्धांत और अनुबंध 45:1-5

यीशु मसीह पिता होने के पास हमारा सहायक है।

क्या आपने कभी परमेश्वर के सामने अपर्याप्त या अयोग्य महसूस किया है? आपको सिद्धांत और अनुबंध 45:1–5 में आश्वासन मिल सकता है। “मध्यस्थ” और “याचना करने” जैसे शब्दों से आपको क्या सुझाव मिलता है? उद्धारकर्ता आपकी सहायता किस तरह करता है या आपके काम का समर्थन कैसे करता है? इस बात का क्या अर्थ है कि आपको पता है कि मसीह ही आपका मध्यस्थ है?

अध्यक्ष जोसफ फील्डिंग स्मिथ के ये शब्द इन पदों का मनन करने में आपकी सहायता कर सकते हैं: “यीशु हमारा मध्यस्थ [है], वह हमारे मध्यस्थ के रूप में अपनी सेवकाई और श्रम से हमारा समर्थन करता है ताकि वह हमें अनुकूल कर ले, ताकि हम परमेश्वर के साथ समझौता कर लें” (Conference Report, अक्टूबर 1953, 58 में)।

2 नफी 2:8–9; मुसायाह 15:7–9; मोरोनी 7:27–28; सिद्धांत और अनुबंध 29:5; 62:1 भी देखें।

सिद्धांत और अनुबंध 45:9–10

सुसमाचार राष्ट्रों के लिये एक आदर्श है।

प्राचीनकाल में, आदर्श एक बैनर या झंडा था जिसे युद्ध में ले जाया जाता था। यह सैनिकों को एकत्र होने और संगठित रहने और उन्हें जानने में मदद करता था कि कहां एकत्र होना और क्या करना है। आदर्श एक उदाहरण या नियम भी होता है जिससे अन्य बातों की तुलना की जा सकती है। जब आप सिद्धांत और अनुबंध 45:9–10 पढ़ते हैं, तो मनन करें कि किस तरह सुसमाचार के अनुबंध आपके लिये एक आदर्श रहे हैं। यदि आपके पास ये अनुबंध नहीं होते तो आपका जीवन कैसे भिन्न होता?

यशायाह 5:26; 11:10–12; सिद्धांत और अनुबंध 115:5–6 भी देखें।

सिद्धांत और अनुबंध 45:11-75

प्रभु की प्रतिज्ञाएं पूरी की जाएंगी।

युद्ध, अधर्म, और विनाश उद्धारकर्ता के द्वितीय आगमन से पहले होंगे। लेकिन प्रभु ने कहा, “परेशान न हों,” “क्योंकि, जब ये बातें होंगी, तो तुम जानोगे कि जो प्रतिज्ञाएं मैंने तुम से की हैं पूरी होंगी” (सिद्धांत और अनुबंध 45:35)।

जब आप सिद्धांत और अनुबंध 45:11–75 का अध्ययन करते हैं, तो केवल भविष्यवाणी की गई परेशान करने वाली घटनाओं पर ध्यान केंद्रित न करें बल्कि प्रभु की प्रतिज्ञा की आशीषों (उदाहरण के लिये, उद्धारकर्ता के हजार वर्ष के राज्य के बारे में पद 54–59 में दी गई प्रतिज्ञा) पर भी विचार करें। आप पदों की सूचियां बनाकर या उन्हें लेबल करके या चिह्नित करके ऐसा कर सकते हैं। आपको ऐसा क्या मिलता है जिसकी सहायता से आप अंतिम दिनों के बारे में “परेशान नहीं होंगे”?

सिद्धांत और अनुबंध 45:31–32, 56–57

“पवित्र स्थानों में खड़े रहेंगे,” और वहां से हटाए नहीं जाएंगे।

उद्धारकर्ता और उसके भविष्यवक्ता हमें द्वितीय आगमन के चिन्हों के बारे में सिखाते हैं, इसका एक कारण हमें तैयार होने में सहायता करना है। आप सिद्धांत और अनुबंध 45:31–32, 56–57 में प्रभु के द्वितीय आगमन की तैयारी करने के बारे में क्या सीखते हैं? मत्ती 25:1–13 में मिलने वाली दस कुंवारियों के दृष्टांत की समीक्षा करना सहायक हो सकता है। उद्धारकर्ता ने इस दृष्टांत में तेल की तुलना सच्चाई और पवित्र आत्मा से की है (सिद्धांत और अनुबंध 45:57) देखें। जब आप इस तरह से दृष्टांत को पढ़ते हैं तो आपको क्या आंतरिक जानकारियां मिलती हैं?

दस कुवारियां

दस कुवारियों का दृष्टांत, डैन बर द्वारा

सिद्धांत और अनुबंध 45:11–15, 66–71

सिय्योन परमेश्वर के संतों की सुरक्षा का स्थान है।

जोसफ स्मिथ के समय के संत सिय्योन, नये यरुशलेम का निर्माण करने को लेकर उत्सुक थे, जैसा मॉरमन की पुस्तक में (ईथर 13:2–9 देखें) और जोसफ स्मिथ के बाइबिल के प्रेरित संशोधन में (देखें मूसा 7:62–64) में वर्णन किया गया है। हनोक के प्राचीन शहर और अंतिम-दिन के शहर, दोनों के बारे में आप—सिद्धांत और अनुबंध 45:11–15, 66–71—से सिय्योन के बारे में क्या सीखते हैं?

आज सिय्योन की स्थापना की आज्ञा का संदर्भ परमेश्वर के राज्य की स्थापना उस स्थान पर करने से है जहां हम रहते हैं—जहां भी परमेश्वर की संतान उसके “अनंत अनुबंध” (पद 9) की सुरक्षा में एकत्रित होते हैं। आप जहां रहते हैं वहां सिय्योन के निर्माण में सहायता के लिये क्या कर सकते हैं?

Gospel Topics, “Ziontopics.ChurchofJesusChrist.org भी देखें।

पारिवारिक अध्ययन आइकन

पारिवारिक धर्मशास्त्र अध्ययन और पारिवारिक घरेलू संध्या के लिए विचार

सिद्धांत और अनुबंध 45:3-5सहायक हमारे लिये क्या करता है? आप “The Mediator” (ChurchofJesusChrist.org) वीडियो देख सकते हैं और इस बारे में बात कर सकते हैं कि उद्धारकर्ता को हमारा मध्यस्थ क्यों कहा जाता है।

सिद्धांत और अनुबंध 45:9-10यदि आपके परिवार का कोई “आर्दश” या झंडा होता, जो सुसमाचार के लिये आपकी वचनबद्धता का प्रतिनिधित्व करता, तो वह कैसा दिखता? एकसाथ मिलकर परिवार का एक झंडा बनाना और इस बारे में चर्चा करना मजेदार हो सकता है कि आप सुसमाचार के आदर्शों का पालन करने में दूसरों की सहायता किस तरह कर सकते हैं।

सिद्धांत और अनुबंध 45:32हमारे “पवित्र स्थान” कौन-से हैं? “हटाए नहीं जाएंगे” का क्या अर्थ है? हम अपने घर को एक पवित्र स्थान किस तरह बना सकते हैं?

सिद्धांत और अनुबंध 45:39-44आप परिवार के सदस्यों को यह समझाने में किस तरह सहायता कर सकते हैं कि उद्धारकर्ता के द्वितीय आगमन की प्रतिक्षा करने का क्या अर्थ है? शायद आप किसी ऐसी घटना के बारे में विचार करें जिसके होने का आप अनुमान लगा रहे हैं और उस घटना की “प्रतिक्षा करने” के तरीके साझा करें। या आप एक साथ कुछ पका और उन चिन्हों की प्रतिक्षा कर सकते हैं जब यह खाने के लिए तैयार होगा। उद्धारकर्ता के द्वितीय आगमन की प्रतिक्षा करने के लिये हम क्या कर रहे हैं?

सिद्धांत और अनुबंध 45:551 नफी 22:26 और प्रकाशितवाक्य 20:1–3 को पढ़ने से आपके परिवार को यह समझने में सहायता मिल सकती है कि हजार वर्ष के दौरान शैतान को किस तरह “बांध दिया जाएगा”। हम अपने जीवन में शैतान को कैसे बांध सकते हैं?

बच्चों को सिखाने हेतु अधिक विचारों के लिये, आओ, मेरा अनुसरण करो—प्राथमिक के लिये में इस सप्ताह की रूपरेखा देखें।

प्रस्तावित गीत: “When He Comes Again,” Children’s Songbook, 82–83; “ Ideas to Improve Your Family Scripture Study ” भी देखें।

व्यक्तिगत अध्ययन में सुधार करना

अध्ययन सहायता सामग्री का उपयोग करें। धर्मशास्त्रों के बारे में आंतरिक जानकारी प्राप्त करने के लिये पाद लेख, Topical Guide, Bible Dictionary, और Guide to the Scriptures का उपयोग करें।

मसीह का अवतरण

मसीह का आगमन, जुबल एविलेस सैंज द्वारा