नया नियम 2023
26 दिसंबर–1 जनवरी। हम अपने स्वयं के सीखने के लिए जिम्मेदार हैं


“26 दिसंबर–1 जनवरी। अपने स्वयं के सीखने के लिए हम जिम्मेदार हैं,” आओ, मेरा अनुसरण करो—व्यक्तियों और परिवारों के लिएः नया नियम 2023 (2022)

“26 दिसंबर–1 जनवरी। अपने स्वयं के सीखने के लिए हम जिम्मेदार हैं,” आओ, मेरा अनुसरण करो—व्यक्तियों और परिवारों के लिएः 2023

Image
परिवार फोटो एलबम देख रहा है

26 दिसंबर–1 जनवरी

हम अपने स्वयं के सीखने के लिए जिम्मेदार हैं

धर्मशास्त्रों का उद्देश्य, मसीह के पास आने में और उसके सुसमाचार में अधिक गहराई से परिवर्तित होने में आपकी मदद करना है। आओ, मेरा अनुसरण करो—व्यक्तियों और परिवारों के लिए आपको धर्मशास्त्रों को समझने में और उनमें वो आत्मिक बल खोजने में मदद कर सकती है जिसकी आपको और आपके परिवार को जरूरत है। तब फिर, अपनी गिरजा कक्षाओं में, आपको अंतर्ज्ञान साझा करने और अपने साथी संतों को मसीह का अनुसरण करने के उनके प्रयासों में प्रोत्साहित करने के अवसर मिलेंगे।

अपने विचार लिखें

“तुम किस की खोज में हो?” यीशु ने यूहन्ना बपतिस्मा देनेवाले के शिष्यों से पूछा (यूहन्ना 1:38)। आप अपने आप से एक ही प्रश्न पूछ सकते हैं—क्योंकि इस वर्ष नए नियम में आप जो पाते हैं वह बहुत कुछ इस पर निर्भर करेगा कि आप क्या चाहते हैं। “ढूंढो, तो तुम पाओगे”, यह उद्धारकर्ता की प्रतिज्ञा है (मत्ती 7:7)। इसलिए पढ़ते समय अपने मन में आने वाले प्रश्नों को पूछो, और फिर जवाबों के लिए मेहनत से प्रयास करो। नए नियम में आप यीशु मसीह के शिष्यों के शक्तिशाली आत्मिक अनुभवों के बारे में पढ़ेंगे। उद्धारकर्ता के एक विश्वासपात्र शिष्य के रूप में, आपको पावन संकलन “आओ, मेरा अनुसरण करो” (लूका 18:22) में सर्वत्र मिलने वाले, उद्धारकर्ता के निमंत्रण को स्वीकार करते समय अपने स्वयं के शक्तिशाली आत्मिक अनुभव भी प्राप्त हो सकते हैं।

Image
व्यक्तिगत अध्ययन आइकन

व्यक्तिगत धर्मशास्त्र अध्ययन के लिए विचार

उद्धारकर्ता से वास्तव में सीखने के लिए, मुझे उसका निमंत्रण “आओ, मेरा अनुसरण करो” स्वीकार करना चाहिए।

उद्धारकर्ता का निमंत्रण, “आओ, मेरा अनुसरण करो,” सभी पर लागू होता है—चाहे हम शिष्यता के मार्ग पर नए हों या जीवन भर इस पर चलते रहे हों। यह एक अमीर युवक को उसका निमंत्रण था जो आज्ञाओं का पालन करने का प्रयास कर रहा था ( मत्ती 19:16–22; लूका 18:18–23देखें)। उस युवक ने जो सीखा—और जो हम सभी को सीखना चाहिए—वह एक शिष्य होना है जिसका अर्थ अपनी संपूर्ण आत्मा को स्वर्गीय पिता और यीशु मसीह को समर्पित करना है। हम अपनी कमी की पहचान करते हुए, परिवर्तन करते हुए, और उनका पूरी तरह से पालन करने का प्रयास करते हुए अपने शिष्यता में प्रगति करते हैं।

उद्धारकर्ता से सीखना तब शुरू होता है जब हम उसके पाठ को समझने के लिए भरसक प्रयास करते हैं। उदाहरण के लिए, विनम्रता के प्रति आपकी समझ कैसे गहरी होती जाती है जब आप निम्नलिखित को गहराई से पढ़ते हैं?

यदि आप अधिक सीखना चाहते हैं, तो इस गतिविधि को किसी अन्य सुसमाचार नियम के साथ करने का प्रयास करें, जैसे कि प्रेम या क्षमा।

अपने स्वयं के सीखने के लिए मैं जिम्मेदार हूं।

एल्डर डेविड ए. बेडनार ने शिक्षा दी: “हमें गिरजे को ऐसे संगठन के रूप में नहीं समझना चाहिए जो हमें सब कुछ सिखाए या बताए कि हमें समर्पित शिष्य बनने और अंत तक साहस से कायम रहने के लिये क्या जानना और करना चाहिए। इसके बजाय, यह हमारी व्यक्तिगत जिम्मेदारी है कि जो कुछ हमें सीखना चाहिए, उसे सीखें, जैसा हम जानते हैं कि हमें जीना चाहिए, वैसे जीएं, और वैसा बनें जैसा प्रभु हमें बनाना चाहता है। और हमारे घर, सीखने, रहने और बनने के लिए सर्वश्रेष्ठ स्थान हैं” (“Prepared to Obtain Every Needful Thing,” Liahona, मई 2019, 102)।

अपने स्वयं के सीखने की जिम्मेदारी लेने का क्या अर्थ है? संभावित उत्तरों को एल्डर बेडनार के कथन और निम्नलिखित धर्मशास्त्रों में खोजें: यूहन्ना 7:17; 1 थिस्सलुनीकियों 5:21; याकूब 1:5–6, 22; 2:17; 1 नफी 10:17–19; 2 नफी 4:15; अलमा 32:27; तथा सिद्धांत और अनुबंध 18:18; 58:26–28; 88:118। आप सुसमाचार सीखने में अधिक सक्रिय होने के लिए क्या करने की प्रेरणा महसूस करते हैं?

मुझे स्वयं के लिए सच्चाई जानने की जरूरत है।

शायद आप ऐसे लोगों को जानते हों जो कभी अपना विश्वास नहीं खोते, फिर चाहे उनके जीवन में कुछ भी घटित हो। वे आपको उद्धारकर्ता के दृष्टांत में पांच बुद्धिमान कुंवारियों की याद दिला सकते हैं (मत्ती 25:1–13 देखें)। आप अपनी गवाहियों को मजबूत करने के लिए किए गए उनके कठोर प्रयासों को नहीं देख सकते हैं।।

हम अपनी स्वयं की गवाहियों को कैसे प्राप्त और पोषित कर सकते हैं? नीचे दिए गए धर्मशास्त्रों का मनन करते हुए अपने विचारों को लिखें: लूका 11:9–13; यूहन्ना 5:39; 7:14–17; प्रेरितों के काम 17:10–12; 1 कुरिन्थियों 2:9–11; और अलमा 5:45–46

Image
पथ पर चलती हुई युवती

हम में से प्रत्येक को अपने लिए एक गवाही प्राप्त करनी चाहिए।

यदि मेरे कोई प्रश्न हों तो मुझे क्या करना चाहिए?

जब आप आत्मिक ज्ञान प्राप्त करते हैं, तो आपके मन में प्रश्न आएंगे। निम्नलिखित नियम आपको उन तरीकों से प्रश्नों को हल करने में मदद कर सकते हैं जो विश्वास और गवाही का निर्माण करते हैं:

  • परमेश्वर से ज्ञान देने की प्रार्थना करें। परमेश्वर सभी सच्चाई का स्रोत है, और वह पवित्र आत्मा, धर्मशास्त्रों और उसके भविष्यवक्ताओं एवं प्रेरितों के माध्यम से सच्चाई को प्रकट करता है।

  • विश्वास से कार्य करें। यदि उत्तर तुरंत नहीं मिलते हैं, तो विश्वास करें कि सही समय आने पर प्रभु उत्तर प्रकट करेगा। इस बीच, आपको जिस सच्चाई का पहले से ज्ञान है, उसकी राह पर चलें।

  • एक अनंत दृष्टिकोण कायम रखें। चीजों को उस प्रकार देखने की कोशिश करें जैसे प्रभु उन्हें देखता है, जिस प्रकार दुनिया देखती है वैसे नहीं। अपने प्रश्नों को हमारे स्वर्गीय पिता की उद्धार की योजना के संदर्भ में देखें।

Image
पारिवारिक अध्ययन आइकन

पारिवारिक धर्मशास्त्र अध्ययन और घरेलू संध्या के लिए विचार

मत्ती 13:1–23इस साल अपने परिवार को नए नियम से सीखने हेतु तैयार करने में मदद करने के लिए, आप बीज बोने वाले के दृष्टांत को पढ़ सकते हैं। आपका परिवार बाहर जाकर इस दृष्टांत में बताई अलग-अलग तरह की भूमियों को तलाश करने का आनंद उठा सकता है। हम कैसे अपने मन को यीशु मसीह द्वारा बताई “अच्छी भूमि” की तरह बना सकते हैं? (मत्ती 13:8)।

गलतियों 5:22–23; फिलिप्पियों 4:8अध्यक्ष रसल एम. नेल्सन ने आपको “[अपने] घर को एक विश्वास के शरणस्थान में बदलने” और “अपने घर को एक सुसमाचार शिक्षण केंद्र बनाने के लिए” आमंत्रित किया है। जो लोग ये कार्य करते हैं, उनके लिए उसने प्रतिज्ञा की है कि: “आपके बच्चे उद्धारकर्ता की शिक्षाओं को सीखने और उनका निर्वाह करने के लिए उत्साहित होंगे, और आपके जीवन में तथा आपके घर में शैतान का प्रभाव कम हो जाएगा। आपके परिवार में परिवर्तन प्रभावशील और स्थाई होंगे” (“Becoming Exemplary Latter-day Saints,” Liahona, नव. 2018, 113)।

अपने घर को “विश्वास का शरणस्थान” और “सुसमाचार का शिक्षण केंद्र” बनाने के बारे में एक पारिवारिक परिषद का आयोजन करने के लिए नए साल की शुरुआत एक अच्छा समय है। गलतियों 5:22–23 और फिलिप्पियों 4:8 को पढ़ते समय, इसे करने के बारे में आपके मन में क्या विचार आते हैं? संभवतः आपका परिवार इस आने वाले साल में नए नियम का अध्ययन करने के लिए व्यक्तिगत और पारिवारिक लक्ष्य निर्धारित कर सकता है। हम स्वयं को अपने लक्ष्यों की याद दिलाने के लिए क्या कर सकते हैं?

बच्चों को सिखाने हेतु अधिक विचारों के लिए, आओ, मेरा अनुसरण करो—प्राथमिक के लिए में इस सप्ताह की रूपरेखा देखें।

व्यक्तिगत अध्ययन में सुधार करना

सिद्धांत ढूंढें। सिद्धांत एक अनंत, अपरिवर्तनीय सच्चाई है। अध्यक्ष बॉयड के. पैकर ने घोषणा की थी कि “वास्तविक सिद्धांत, समझ में आने पर, दृष्टिकोण और व्यवहार बदल जाता है” (“Little Children,” Ensign, नव. 1986, 17)। जब आप और आपका परिवार धर्मशास्त्रों का अध्ययन करे, तो उन सच्चाइयों की तलाश करें जो आपको उद्धारकर्ता की तरह जीने में मदद कर सकती हैं।

Image
यीशु मसीह

Light of the World (दुनिया की ज्योति), ब्रेंट बोरुप द्वारा

Chaapo