नया नियम 2023
23–29 जनवरी। मत्ती 3; मरकुस 1; लूका 3: “तुम प्रभु का मार्ग तैयार करो”


“23–29 जनवरी। मत्ती 3; मरकुस 1; लूका 3: ‘तुम प्रभु का मार्ग तैयार करो,’” आओ, मेरा अनुसरण करो—व्यक्तियों और परिवारों के लिएः नया नियम 2023 (2022)

“23–29 जनवरी। मत्ती 3; मरकुस 1; लूका 3,” आओ, मेरा अनुसरण करो—व्यक्तियों और परिवारों के लिएः 2023

Image
यीशु को बपतिस्मा देते हुए यूहन्ना बपतिस्मा देने वाला

नावू एलिनोय मंदिर में रंगीन कांच की खिड़की, टॉम होल्डमैन द्वारा

23–29 जनवरी

मत्ती 3; मरकुस 1; लूका 3

“तुम प्रभु का मार्ग तैयार करो”

मत्ती 3; मरकुस 1; और लूका 3 को पढ़ते हुए आरंभ करें। जब आप इन अध्यायों को समझने में मदद हेतु पवित्र आत्मा के लिए प्रार्थना करते हैं, तो वह आपको ऐसी समझ प्रदान करेगा जो विशेष रूप से आपके लिए है। इन विचारों को लिखें और उन पर कार्य करने की योजना बनाएं।

अपने विचार लिखें

यीशु मसीह और उसके सुसमाचार आपको बदल सकते हैं। लूका ने यशायाह की अतीत की एक भविष्यवाणी का उल्लेख किया जिसमें उद्धारकर्ता के आगमन पर पड़ने वाले प्रभाव के बारे में बताया गया है: “हर एक घाटी भर दी जाएगी, और हर एक पहाड़ और टीला नीचा किया जाएगा; और जो टेढ़ा है सीधा, और जो ऊंचा नीचा है वह चौरस मार्ग बनेगा” (लूका 3:5; यशायाह 40:4 भी देखें)। यह हम सभी के लिए एक संदेश है, जिसमें वे लोग भी शामिल हैं जो सोचते हैं कि वे बदल नहीं सकते। यदि पर्वत जैसी किसी स्थायी चीज को सपाट किया जा सकता है, तो निश्चित रूप से प्रभु हमारे स्वयं की टेढ़ी-मेढ़ी राहों को सीधा करने में मदद कर सकता है (देखें लूका 3:4–5)। जब हम पश्चाताप और परिवर्तन के लिए यूहन्ना बपतिस्मा देने वाले के आमंत्रण को स्वीकार करते हैं, तब हम अपने मन और हृदय को यीशु मसीह को पाने के लिए तैयार करते है ताकि हम भी “परमेश्वर का उद्धार देख सकें” (लूका 3:6)।

Image
व्यक्तिगत अध्ययन आइकन

व्यक्तिगत धर्मशास्त्र अध्ययन के लिए विचार

मरकुस कौन था?

सुसमाचारों के लेखकों में से हम मरकुस के बारे में सबसे कम जानते हैं। हम जानते हैं कि वह पौलुस, पतरस और कई अन्य प्रचारकों का प्रचारक साथी था। कई बाइबिल विद्वानों का विश्वास है कि पतरस ने मरकुस को उद्धारकर्ता के जीवन की घटनाएं लिखने का निर्देश दिया था। मरकुस का सुसमाचार संभवतः अन्य तीन से पहले लिखा गया था।

मत्ती 3:1–12; मरकुस 1:1–8; लूका 3:2–18

पश्चाताप मन और हृदय का एक बड़ा परिवर्तन है।

यूहन्ना बपतिस्मा देने वाले का प्रचार कार्य, लोगों के हृदय को उद्धारकर्ता को पाने और उसके जैसा बनने के लिए तैयार करना था। उसने यह कैसे किया? उसने घोषणा की, “तुम पश्चाताप करो” (मत्ती 3:2)। और उसने पश्चाताप के बारे में सिखाने के लिए उपमाओं का उपयोग किया जैसे फल और गेहूं (लूका 3:9, 17 देखें)।

यूहन्ना बपतिस्मा देने वाले की सेवकाई के वृत्तांतों में आपको अन्य कौन सी उपमाएं मिलती हैं? (मत्ती 3:1–12; मरकुस 1:1–8; लूका 3:2–18 देखें)। अपने धर्मशास्त्रों में उन्हें चिह्नित करने या उनके चित्रों को बनाने का विचार करें। इन उपमाओं से सिद्धांत और पश्चाताप की आवश्यकता के बारे में क्या शिक्षा मिलती है?

सच्चा पश्चाताप “मन का एक परिवर्तन है, परमेश्वर के बारे में, स्वयं के बारे में, इस संसार के बारे में एक नया दृष्टिकोण है। … लूका 3:7–14 में, यूहन्ना ने लोगों से मसीह को पाने हेतु तैयार होने के लिए कौन से परिवर्तन करने की मांग की? यह सलाह आप पर कैसे लागू होती है? आप कैसे दिखा सकते हैं कि आपने वास्तव में पश्चाताप किया है? (लूका 3:8 देखें)।

मत्ती 3:7; लूका 3:7

फरीसी और सदूकी कौन थे?

फरीसी एक यहूदी धार्मिक दल के सदस्य थे जिन्हें मूसा के नियमों और अनुष्ठानों का कठोरता से पालन करने के लिए खुद पर गर्व था। सदूकी अत्यधिक धार्मिक और राजनीतिक प्रभाव वाले धनी यहूदी वर्ग के लोग थे, वे पुनरूत्थान के सिद्धांत में विश्वास नहीं करते थे। ये दोनों ही समूह परमेश्वर के नियमों के मूल उद्देश्य से भटक गए थे।

यह भी देखें मत्ती 23:23–28

मत्ती 3:11, 13–17; मरकुस 1:9–11; लूका 3:15–16, 21–22

यीशु मसीह ने “सभी धार्मिकता को पूरा करने” के लिए बपतिस्मा लिया था।

जब आपने बपतिस्मा लिया था, तब आपने उद्धारकर्ता का उदाहरण अपनाया था। उद्धारकर्ता के बपतिस्मा के वृत्तांतों से आपने जो सीखा है उसकी तुलना अपने बपतिस्मा के दौरान हुई घटना से करें।

उद्धारकर्ता का बपतिस्मा

मेरा बपतिस्मा

उद्धारकर्ता का बपतिस्मा

यीशु को बपतिस्मा किसने दिया और उसे क्या अधिकार प्राप्त था?

मेरा बपतिस्मा

आपको बपतिस्मा किसने दिया और उसे क्या अधिकार प्राप्त था?

उद्धारकर्ता का बपतिस्मा

यीशु को बपतिस्मा कहां प्राप्त हुआ था?

मेरा बपतिस्मा

आपको बपतिस्मा कहां प्राप्त हुआ था?

उद्धारकर्ता का बपतिस्मा

यीशु को बपतिस्मा कैसे दिया गया था?

मेरा बपतिस्मा

आपको बपतिस्मा कैसे दिया गया था?

उद्धारकर्ता का बपतिस्मा

यीशु को बपतिस्मा क्यों दिया गया था?

मेरा बपतिस्मा

आपको बपतिस्मा क्यों दिया गया था?

उद्धारकर्ता का बपतिस्मा

स्वर्गीय पिता ने यह कैसे दर्शाया कि वह यीशु से प्रसन्न था?

मेरा बपतिस्मा

स्वर्गीय पिता ने यह कैसे दर्शाया कि जब आप बपतिस्मा ले रहे थे तो वह प्रसन्न था? तब से उसने अपनी स्वीकृति कैसे दर्शायी थी?

2 नफी 31; मुसायाह 18:8–11; सिद्धांत और अनुबंध 20:37, 68–74 भी देखें।

मत्ती 3:16–17; मरकुस 1:9–11; लूका 3:21–22

परमेश्वरत्व के सदस्य तीन अलग-अलग व्यक्ति हैं।

बाइबिल में इस बात के कई प्रमाण मौजूद हैं कि परमेश्वरत्व के सदस्य तीन अलग-अलग व्यक्ति हैं। उद्धारकर्ता का बपतिस्मा के वर्णन इसके एक उदाहरण हैं। इन वर्णनों को पढ़ते समय, आप परमेश्वरत्व के बारे में जो भी सीखते हैं उस पर मनन करें। ये सिद्धांत आपके लिए महत्वपूर्ण क्यों हैं?

उत्पत्ति 1:26; मत्ती 17:1–5; यूहन्ना 17:1–3; प्रेरितों के काम 7:55–56; सिद्धांत और अनुबंध 130:22 भी देखें।

Image
पारिवारिक अध्ययन आइकन

पारिवारिक धर्मशास्त्र अध्ययन और घरेलू संध्या के लिए विचार

मत्ती 3यूहन्ना बपतिस्मा देने वाला, हारूनी पौरोहित्य धारक था। हम हारूनी पौरोहित्य के उद्देश्यों के बारे में यूहन्ना के उदाहरण से क्या सीख सकते हैं? हारूनी पौरोहित्य के कारण हमें कौन सी आशीषें मिलती हैं? यदि आपके परिवार में कोई युवक है, तो आपको उसे यह समझाने में समय लग सकता है कि वह कैसे अन्य लोगों को आशीषित करने के लिए हारूनी पौरोहित्य का उपयोग कर सकता है। (सिद्धांत और अनुबंध 13:1; 20:46–60 भी देखें।)

Image
दूसरे को बपतिस्मा देने वाला युवक

जब हम बपतिस्मा लेते हैं तो हमारे पाप धुल जाते हैं।

मत्ती 3:11–17; मरकुस 1:9–11; लूका 3:21–22क्या आपके परिवार के सदस्यों ने किसी को बपतिस्मा लेते हुए या गिरजे के सदस्य के रूप में पुष्टि प्राप्त करते हुए देखा है? परिवार के सदस्यों को क्या महसूस हुआ था? संभवत: आप उन्हें बपतिस्मा और पुष्टिकरण के प्रतीकवाद के बारे में सिखा सकते हैं। कैसे बपतिस्मा प्राप्त हो जाना और पुष्टि हो जाना एक नया जन्म है? जब हमें बपतिस्मा दिया जाता है तो हमें पूरी तरह से पानी में क्यों डुबोया जाता है? बपतिस्मा लेते समय हम श्वेत वस्त्र क्यों पहनते हैं? पवित्र आत्मा के उपहार का वर्णन “आग के बपतिस्मा” के रूप में क्यों किया गया है? (सिद्धांत और अनुबंध 20:41 )।

मत्ती 3:17; मरकुस 1:11; लूका 3:22हमने कब महसूस किया कि परमेश्वर हमसे प्रसन्न है? परमेश्वर को प्रसन्न करने के लिए एक परिवार के रूप में हम क्या कर सकते हैं?

बच्चों को सिखाने हेतु अधिक विचारों के लिए, आओ, मेरा अनुसरण करो—प्राथमिक के लिए में इस सप्ताह की रूपरेखा देखें।

व्यक्तिगत अध्ययन में सुधार करना

प्रभु से सहायता मांगें। धर्मशास्त्र प्रकटीकरण द्वारा दिए गए थे और वास्तव में उन्हें समझने के लिए हमें व्यक्तिगत प्रकटीकरण की आवश्यकता है। प्रभु ने वचन दिया है, “मांगो और वह तुम्हें दिया जाएगा; ढूंढो और तुम पाओगे; खटखटाओ और तुम्हारे लिए खोला जाएगा” (मत्ती 7:7)।

Image
यूहन्ना, यीशु को बपतिस्मा देते हुए

यूहन्ना बपतिस्मा देने वाला यीशु को बपतिस्मा दे रहा है, ग्रेग के. ऑल्सेन द्वारा

Chaapo