नया नियम 2023
2–8 अक्टूबर। इफिसियों: “संतों की परिपूर्णता के लिए”


“2–8 अक्टूबर। इफिसियों: ‘संतों की परिपूर्णता के लिए,’” आओ, मेरा अनुसरण करो—व्यक्तियों और परिवारों के लिए: नया नियम 2023 (2022)

“2–8 अक्टूबर। इफिसियों,” आओ, मेरा अनुसरण करो—व्यक्तियों और परिवारों के लिएः 2023

Image
तस्वीरों को देख रहा परिवार

2–8 अक्टूबर

इफिसियों

“संतों की परिपूर्णता के लिए”

क्या आपको महा सम्मेलन में दिए गए संदेशों और इफिसियों के लिए पौलुस की पत्री के बीच कोई संबंध दिखाई देता है?

अपने विचार लिखें

जब इफिसुस में सुसमाचार फैलना शुरू हुआ, तो उससे इफिसियों के बीच “बड़ा हुल्लड़ हुआ” (प्रेरितों के काम 19:23)। मूर्तिपूजकों की देवी के पूजास्थल का निर्माण करने वाले स्थानीय शिल्पकारों ने ईसाई धर्म को अपनी आजीविका के लिए एक खतरे के रूप में देखा और शीघ्र ही “वे क्रोध से भर गए, … और सारे नगर में बड़ा कोलाहल मच गया” (प्रेरितों के काम 19:27–29 देखें)। ऐसी परिस्थिति में सुसमाचार में नव परिवर्तित व्यक्ति की कल्पना करिए। बहुत से इफिसियों ने इस “बलवे” (प्रेरितों के काम 19:40) के बीच सुसमाचार को स्वीकार किया और उसका निर्वाह किया और पौलुस ने उन्हें आश्वस्त किया कि “मसीह … हमारा मेल है” (इफिसियों 2:13–14)। “सब प्रकार की कड़वाहट, और प्रकोप और क्रोध, और कलह, और निन्दा, सब बैरभाव समेत दूर किए जाने” (इफिसियों 4:31) के उसके आमंत्रण के साथ, ये वचन आज उस समय जितने ही सामयिक और सांत्वना देने वाले प्रतीत होते हैं। इफिसियों के लिए, हम में से प्रत्येक के लिए, विपरीत परिस्थितियों का सामना करने की शक्ति, “प्रभु में, और उसकी शक्ति के प्रभाव में बलवन्त” हो जाती है (इफिसियों 6:10–13 देखें)।

Image
व्यक्तिगत अध्ययन आइकन

व्यक्तिगत धर्मशास्त्र अध्ययन के लिए विचार

इफिसियों 1:4–11, 17–19

परमेश्वर ने पृथ्वी पर कुछ कर्त्तव्यों को पूरा करने के लिए मुझे चुना, या पूर्व-नियुक्त किया था।

पौलुस ने संतों को परमेश्वर द्वारा, उसके लोग होने के लिए “पूर्वनियत” किए जाने और “संसार की नींव पड़ने से पहले … चुने जाने” की बात कही। हालांकि, जैसा कि अध्यक्ष हेनरी बी. आइरिंग ने उल्लेख किया है, इसका मतलब यह नहीं है कि “परमेश्वर ने यह पहले से निर्धारित किया होगा कि उसके कौन से बच्चों को वह बचाएगा और उन्हें सुसमाचार उपलब्ध कराएगा, जबकि जिन लोगों ने कभी सुसमाचार नहीं सुना उन्हें ‘चुना’ नहीं गया था।।’ … परमेश्वर की योजना उससे कहीं अधिक प्रेममयी और न्यायपूर्ण है। हमारा स्वर्गीय पिता अपने पूरे परिवार को इकट्ठा करने और आशीष देने के लिए उत्सुक है” (“Gathering the Family of God,” Liahona, मई 2017, 20–21)। परमेश्वर के सभी बच्चे, पवित्र मंदिरों में मृतकों के लिए किए गए कार्य के कारण सुसमाचार और उसकी विधियों को स्वीकार कर सकते हैं।

यद्यपि किसी को बचाया जाना या न बचाया जाना पूर्वनियत नहीं है, आधुनिक प्रकटीकरण सिखाते हैं कि परमेश्वर की कुछ संतानों को पृथ्वी पर परमेश्वर के उद्देश्यों को पूरा करने हेतु कुछ कर्त्तव्यों को निभाने के लिए पृथ्वी-पूर्व संसार में चुना या “पूर्व-नियुक्त” किया गया था। जब आप इफिसियों 1 पढ़ें , तो मनन करें कि यह सच्चाई आप पर कैसे लागू होती है।

इफिसियों 1:10

परमेश्वर “सब कुछ मसीह में एकत्र करेगा।”

आपके विचार में हमारे समय को “समय की परिपूर्णता का प्रबंध” क्यों कहा जाता है? इस वाक्यांश का क्या अर्थ हो सकता है, “सब कुछ मसीह में एकत्र करो”? इन वाक्यांशों पर मनन करते समय, निम्नलिखित धर्मशास्त्रों को पढ़ें: इफिसियों 4:13; 2 नफी 30:7–8; सिद्धांत और अनुबंध 110:11–16; 112:30–32; 128:18–21। आप इन वाक्यांशों की अपनी स्वयं की व्याख्याओं को लिखने के लिए प्रेरित महसूस कर सकते हैं।

डेविड ए. बेडनार, “Gather Together in One All Things in Christ,” Liahona, नवं. 2018, 21–24 भी देखें।

इफिसियों 2:19–22; 3:1–7; 4:11–16

गिरजा प्रेरितों और भविष्यवक्ताओं पर स्थापित किया गया है और यीशु मसीह इसका कोने का पत्थर है।

इफिसियों 2:19–22; 3:1–7; 4:11–16 के अनुसार, हमारे पास भविष्यवक्ता और प्रेरित क्यों हैं? उन संदेशों के बारे में सोचें जो आपने महा सम्मेलन के दौरान भविष्यवक्ताओं और प्रेरितों से सुने हैं। किस तरह से उनकी शिक्षाएं पौलुस द्वारा बताए उद्देश्यों को पूरा करती हैं? उदाहरण के लिए, किस तरह से उनकी शिक्षाओं से आपको “सिद्धांत के हर झोंके के साथ इधर-उधर न भटकने” में मदद मिली है?

किस प्रकार से यीशु मसीह गिरजे के एक कोने के पत्थर की तरह है? वह कैसे आपके जीवन का कोने का पत्थर है?

प्रेरितों के काम 4:10–12 भी देखें।

Image
इमारत का कोने का पत्थर

यीशु मसीह गिरजे का कोने का पत्थर है।

इफिसियों 5:216:4

उद्धारकर्ता के उदाहरण का अनुसरण करना मेरे पारिवारिक रिश्तों को मजबूत बना सकता है।

जब आप इफिसियों 5:216:4 को पढ़ें, तो इस बात पर विचार करें कि इन पदों में दी गई सलाह किस तरह से आपके पारिवारिक रिश्तों को मजबूत बना सकती है।

यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि इफिसियों 5:22–24 में पौलुस के वचन उसके युग की सामाजिक प्रथाओं के संदर्भ में लिखे गए थे। आज भविष्यवक्ता और प्रेरित सिखाते हैं कि पुरुष महिलाओं से श्रेष्ठ नहीं हैं और यह कि पति-पत्नी “बराबर के भागीदार” होने चाहिए (“परिवार: दुनिया के लिए एक घोषणा,” ChurchofJesusChrist.org देखें)। इसके बावजूद, आप अभी भी इफिसियों 5:25–33 में, प्रासंगिक सलाह पा सकते हैं। उदाहरण के लिए, मसीह संतों के प्रति अपने प्रेम को कैसे दर्शाता है? इस बात का क्या तात्पर्य है कि पति-पत्नी को, बराबर के भागीदार होने के रूप में, एक-दूसरे के साथ कैसा व्यवहार करना चाहिए? इन पदों में आप अपने स्वयं के लिए क्या संदेश पाते हैं?

इफिसियों 6:10–18

परमेश्वर के हथियार मुझे बुराई का सामना करने में मदद करेंगे।

जब आप इफिसियों 6:10–18 को पढ़ें, तो इस पर विचार करें कि पौलुस ने क्यों हथियार के प्रत्येक भाग का नाम वैसा ही रखा जैसा उसने किया था। “परमेश्वर के सारे हथियार” किससे आपकी रक्षा करते हैं? आप हथियार के प्रत्येक भाग को पूरी तरह से धारण करने के लिए क्या कर सकते हैं?

2 नफी 1:23; सिद्धांत और अनुबंध 27:15–18 भी देखें।

Image
पारिवारिक अध्ययन आइकन

पारिवारिक धर्मशास्त्र अध्ययन और घरेलू संध्या के लिए विचार

इफिसियों 1:10इस पद के विषय में सिखाने के लिए, एल्डर डेविड ए. बेडनार ने उदाहरण स्वरूप एक रस्सी का उपयोग किया (“Gather Together in One All Things in Christ” देखें)। एल्डर बेडनार के संदेश के कुछ अंशों को साझा करते समय परिवार के सदस्यों को एक रस्सी दिखाने पर विचार करें और उन्हें उसे पकड़कर उसका निरीक्षण करने दें। किस तरह से परमेश्वर सब कुछ मसीह में एकत्र कर रहा है? इस एकत्रीकरण के कारण हम कैसे आशीषित हुए हैं?

इफिसियों 2:4–10; 3:14–21परिवार के सदस्यों को उन अनुभवों को साझा करने के लिए आमंत्रित करें जिनमें उन्होंने इन पदों में बताए परमेश्वर और यीशु मसीह के प्रेम और दया को महसूस किया है।

इफिसियों 2:12–19हो सकता है कि आपके परिवार को आपके घर में तकिए या अन्य वस्तुओं से दीवारें बनाने और फिर उन्हें गिराने में आनंद आए। हालांकि पौलुस ने अन्यजातियों और यहूदियों के बीच की “दीवार” का उल्लेख किया है, लेकिन आज किस तरह की दीवारें लोगों को अलग कर रही हैं? यीशु मसीह ने किस तरह से इन दीवारों को “ढा दिया” है? कैसे वह “परमेश्वर में [हमारा] मेल कराता है”? (पद 16)।

इफिसियों 6:10–18आपका परिवार घरेलू वस्तुओं का उपयोग करते हुए अपना स्वयं का “परमेश्वर का हथियार” बना सकता है। वीडियो “परमेश्वर का हथियार” (ChurchofJesusChrist.org) परिवार के सदस्यों को इस हथियार की कल्पना करने में मदद कर सकता है। हथियार का प्रत्येक भाग आत्मिक रूप से हमारी रक्षा कैसे करता है? हम प्रतिदिन “परमेश्वर के हथियार” (इफिसियों 6:11) धारण करने में एक दूसरे की मदद करने के लिए क्या कर सकते हैं?

बच्चों को सिखाने हेतु अधिक विचारों के लिए, आओ, मेरा अनुसरण करो—प्राथमिक के लिए में इस सप्ताह की रूपरेखा देखें।

व्यक्तिगत अध्ययन में सुधार करना

आत्मा को आपके अध्ययन का मार्गदर्शन करने दें। आत्मा के प्रति संवेदनशील रहें क्योंकि वह आपका प्रतिदिन सीखी जाने वाली बातों की ओर मार्गदर्शन करती है, भले ही यह आपको किसी ऐसे विषय का अध्ययन करने की ओर ले जाए जिसकी आपने मूल रूप से योजना नहीं बनाई थी।

Image
नए नियम के युग में मनुष्य का हथियार

परमेश्वर के हथियार धारण करना हमारी आत्मिक रूप से रक्षा कर सकता है।

Chaapo