पुराना नियम 2022
4-10 अप्रैल। निर्गमन 14–17: “खड़े खड़े वह उद्धार का काम देखो, जो यहोवा आज तुम्हारे लिये करेगा”


“4–10 अप्रैल। निर्गमन 14–17: ‘खड़े खड़े वह उद्धार का काम देखो, जो यहोवा आज तुम्हारे लिये करेगा,’” आओ, मेरा अनुसरण करो—व्यक्तियों और परिवारों के लिए: पुराना नियम 2022 (2021)

“4–10 अप्रैल। निर्गमन 14–17,” आओ, मेरा अनुसरण करो—व्यक्तियों और परिवारों के लिए: 2022

लाल सागर

लाल सागर

4-10 अप्रैल

निर्गमन 14–17

“खड़े खड़े वह उद्धार का काम देखो, जो यहोवा आज तुम्हारे लिये करेगा”

तब परमेश्वर ने मूसा से अपने अनुभवों के बारे में लिखने को कहा “स्मरणार्थ इस बात को पुस्तक में लिख ले और यहोशू को सुना दे” (निर्गमन 17:14)। इसी तरह, अपने आत्मिक अनुभवों को लिखने से आपको और आपके प्रियजनों को प्रभु की भलाई याद रहेगी।

अपने विचार लिखें

इस्राएली फंस गए थे। एक तरफ लाल सागर था और दूसरी तरफ फिरौन की सेना आगे बढ़ रही थी। मिश्र से उनका पलायन, ऐसा लगता था, अल्पकालिक होगा। लेकिन परमेश्वर ने इस्राएलियों के लिए एक संदेश दिया था कि वह उन्हें पीढ़ियों के लिए याद कराना चाहता था: “डरो मत. … यहोवा आप ही तुम्हारे लिये लड़ेगा” (निर्गमन 14:13–14)।

उस समय के बाद से, जब परमेश्वर के लोगों को विश्वास और साहस की आवश्यकता होती है, तो वे अक्सर इस्राएल के चमत्कारिक बचाव के इस वर्णन की ओर ध्यान देते हैं। जब नफी अपने भाइयों को प्रेरणा देना चाहता था, तो उसने कहा, “चलो; हम मूसा के समान बलवान बनें; क्योंकि उसने सचमुच में लाल सागर के जल से बातें की और सागर के जल ने इधर-उधर बंट कर राह बना दी थी, और बीच की सूखी भूमि पर चलते हुए हमारे पूर्वज गुलामी से निकल आए थे” (1 नफी 4:2)। जब राजा लिमही चाहता था कि उसके बंदी लोग “[उनके] सिरों को ऊपर उठाएं, और आनंद मनाएं,” तो उसने उन्हें इस कहानी की याद दिलाई थी (मुसायाह 7:19)। जब अलमा अपने पुत्र को परमेश्वर की शक्ति के बारे में गवाही देना चाहता था, तो उसने इस कहानी का संदर्भ भी किया था (देखें अलमा 36:28)। और जब हमें मुक्ति की आवश्यकता होती है—जब हमें थोड़े अधिक विश्वास की आवश्यकता होती है, जब हमें “अभी भी खड़े खड़े वह उद्धार का काम देखना है, जो यहोवा आज तुम्हारे लिये करेगा”—हम यह याद रख सकते हैं कि कैसे “उस दिन प्रभु ने इस्राएलियों को मिश्र-वासियों के वश से छुड़ाया” (निर्गमन 14:13, 30)।

व्यक्तिगत अध्ययन आइकन

व्यक्तिगत धर्मशास्त्र अध्ययन के लिए विचार

निर्गमन 14

मुझे बचाने के लिए परमेश्वर के पास शक्ति है।

जब आप निर्गमन 14:1–10 में पढ़ते हैं, तो कल्पना करें कि जब इस्राएलियों ने फिरौन की सेना को पास आते देखा तो उन्हें कैसा लगा होगा। शायद आपको लगता है कि एक कठिन चुनौती से बचने के लिए आपको चमत्कार की आवश्यकता होती है। निर्गमन 14:13–31 से आपने क्या सीखा जो आपके जीवन में परमेश्वर की बचाव की शक्ति पाने में आपकी मदद कर सकता है? परमेश्वर द्वारा विपत्तियों से बचाने के तरीकों के बारे में आपने क्या सीखा है? मनन करें कि आपने अपने जीवन में उनकी बचाव करने शक्ति को कैसे देखा है।

यह भी देखें सिद्धांत और अनुबंध 8:2–3; एल. टॉम पेरी, “The Power of Deliverance,” Liahona, मई 2012, 94–97; Bible Maps, no. 2, “Israel’s Exodus from Egypt and Entry into Canaan।”

निर्गमन 15:22–27

प्रभु खारे पानी को भी मीठा बना सकते हैं।

जब आप निर्गमन 15:22–27 में प्रतिज्ञा के देश की ओर इस्राएल की यात्रा के बारे में पढ़ते हैं, तो अपने जीवन की उन बातों के बारे में सोचें जो मारा के पानी की तरह “खारी” लगती हैं। इन पदों पर मनन करते समय निम्नलिखित प्रश्नों पर विचार करें: प्रभु आपके जीवन की खारी चीजों को मीठा कैसे बना सकते हैं। इन अनुभवों का आपके जीवन में क्या मूल्य रहा है? पद 26 और 27 इस बारे में क्या सुझाव देते हैं कि जब हम उसके वचन सुनते हैं तो प्रभु हमें कैसे आशीष देता है?

निर्गमन 15:23–27; 16:1–15; 17:1–7

मैं मुश्किल समय के दौरान भी, प्रभु पर भरोसा कर सकता हूं।

यह इस्राएलियों के लिए आलोचनात्मक होना महत्वपूर्ण है, क्योंकि वे तब बड़बड़ या शिकायत करते हैं जब उनकी परिस्थितियां कठिन हो जाती हैं, भले ही परमेश्वर ने उनके लिए कुछ भी किया हो। लेकिन जब आप निर्गमन 15:23–27; 16:1–15; 17:1–7 पढ़ते हैं, तो विचार करें कि क्या आपने कभी ऐसा ही किया है। आप इस्राएलियों के अनुभवों से क्या सीखते हैं जो आपको बड़बड़ करने में कम और परमेश्वर में पूरी तरह से भरोसा करने में मदद कर सकते हैं? उदाहरण के लिए, इस्राएलियों ने जिस तरह से कठिनाइयों का जवाब दिया और मूसा ने जिस तरह से जवाब दिया, उसके बारे में आप क्या अंतर देखते हैं? ये पद हमें परमेश्वर के बारे में क्या सिखाते हैं?

यह भी देखें 1 नफी 2:11–12; “Sin of Murmuring” (video),ChurchofJesusChrist.org

मन्ना इकट्ठा करती महिला

परमेश्वर से मिले मन्ना ने शारीरिक रूप से इस्राएल का पोषण किया था; हमें भी दैनिक आत्मिक पोषण की आवश्यकता होती है। लियोपोल्ड ब्रुकनर द्वारा भित्तिचित्र

निर्गमन 16

मुझे दैनिक आत्मिक पोषण चाहिए।

निर्गमन 16 में पाए गए मन्ना के चमत्कार से हम कई आत्मिक सबक सीख सकते हैं। इस्राएलियों को मन्ना को इकट्ठा करने, उपयोग करने और सुरक्षित रखने के बारे में दिए गए विस्तृत निर्देशों पर ध्यान दें (निर्गमन 16:16, 19, 22–26) देखें। आपको इन निर्देशों में ऐसा क्या मिलता है जो आप पर लागू होता है जब आप दैनिक आत्मिक पोषण चाहते हैं?

यूहन्ना 6:31–35, 48–58 और “Daily Bread: Pattern,” “Daily Bread: Experience,” और “Daily Bread: Change” वीडियो भी देखें (ChurchofJesusChrist.org)।

निर्गमन 17:1–7

यीशु मसीह मेरी आत्मिक चट्टान और जीवित जल है।

निर्गमन 17:1–7 पढ़ते समय उद्धारकर्ता के बारे में सोचें। यीशु मसीह आप के लिए एक चट्टान की तरह कैसे है? (भजन सहिंता 62:6–7; हिलामन 5:12) देखें। वह जल की तरह कैसे है? (यूहन्ना 4:10–14; 1 कुरिन्थियों 10:1–4; 1 नफी 11:25) देखें।

पारिवारिक अध्ययन आइकन

पारिवारिक धर्मशास्त्र अध्ययन और घरेलु संध्या के लिए विचार

निर्गमन 14:13–22आपके परिवार के सदस्यों को एक कटोरे या बाथटब में पानी को “विभाजित” करने का प्रयास करने में आनंद हो सकता है, जैसे मूसा ने लाल सागर को विभाजित किया था। उन्हें यह समझने में मदद करें कि लाल सागर को परमेश्वर की शक्ति के बिना विभाजित नहीं किया जा सकता था। हमने अपने जीवन और अपने पूर्वजों के जीवन में परमेश्वर की शक्ति को कैसे देखा है?

निर्गमन 15:1–21लाल सागर को चमत्कारिक ढंग से पार करने के बाद, इस्राएलियों ने निर्गमन 15:1–21 में पाए गए प्रशंसा के एक गीत को मूसा के गीत के रूप में गाया था। एक परिवार के रूप में, इन पदों को उन वाक्यांशों के लिए खोजें जो इस बात की गवाही देते हैं कि परमेश्वर ने इस्राएलियों और अन्य सार्थक वाक्यांशों के लिए क्या किया था। फिर आप एक स्तुतिगीत गा सकते हैं जो आपके परिवार को याद दिलाता है कि परमेश्वर ने आपके लिए क्या किया है।

निर्गमन 16:1–5; 17:1–7निर्गमन 16:1–5 और 17:1–7 पढ़ने से जीवन की रोटी, जीवित जल और हमारी चट्टान के रूप में उद्धारकर्ता के बारे में चर्चा हो सकती है। ये कहानियां हमें कैसे याद दिलाती हैं कि यीशु मसीह हमारे लिए क्या करता है? आपकी चर्चा के भाग के रूप में, आप यूहन्ना 4:10–14; 6:29–35, 48–51; हिलामन 5:12; सिद्धांत और अनुबंध 20:77, 79 पढ़ सकते हैं।

निर्गमन 17:8–16आप हारून और हूर की कहानी के अनुसार मूसा के हाथों को थामने का अभिनय कर सकते हैं और चर्चा कर सकते हैं कि यह कैसे प्रदर्शित कर सकता है कि हम कैसे उन लोगों का समर्थन करते हैं जिन्हें परमेश्वर ने हमारा मार्गदर्शन करने के लिए नियुक्त किया है। आप (अध्याय 15–17 में बताए) मूसा के खिलाफ इस्राएलियों के बड़बड़ाने की तुलना हारून और हूर के उदाहरण से भी कर सकते हैं। ऐसे कुछ तरीके क्या हैं जिनसे हम अपने मार्गदर्शकों की मदद और उनका समर्थन कर सकते हैं? जब हम उनका समर्थन करते हैं तो हमें और हमारे मार्गदर्शकों को क्या आशीषें मिलती हैं?

बच्चों को सिखाने हेतु अधिक विचारों के लिये, आओ, मेरा अनुसरण करो—प्राथमिक के लिए में इस सप्ताह की रूपरेखा देखें।

प्रस्तावित गीत: “Redeemer of Israel,” Hymns, no. 6।

व्यक्तिगत अध्ययन में सुधार करना

अपनी स्वयं की आत्मिक अंतर्दृष्टि की खोज करें। अपने व्यक्तिगत और पारिवारिक अध्ययन में, इन अध्ययनों की रूपरेखाओं में चिन्हांकित किए गए पदों तक ही स्वयं को सीमित न रखें। संभव है प्रभु आपको इन अध्यायों में उन संदेशों को देना चाहता है, जिन पर यहां जोर नहीं दिया गया है। प्रेरणा के लिए प्रार्थना करें।

लाल सागर विभाजित करते हुए मूसा

लाल सागर विभाजित करते हुए मूसा का चित्रण, रॉबर्ट टी. बैरेट द्वारा