पुराना नियम 2022
11–17 अप्रैल। ईस्टर: “वह मृत्यु को सदा के लिये नाश करेगा”


“11–17 अप्रैल। ईस्टर: ‘वह मृत्यु को सदा के लिये नाश करेगा,’” आओ, मेरा अनुसरण करो—व्यक्तियों और परिवारों के लिएः पुराना नियम 2022 (2021)

“11–17 अप्रैल। ईस्टर,” आओ, मेरा अनुसरण करो—व्यक्तियों और परिवारों के लिएः 2022

लुढ़के हूए पत्थर के साथ कब्र

मैरीना क्रिउचेंको द्वारा खाली कब्र का चित्रण

11–17 अप्रैल

ईस्टर

“वह मृत्यु को सदा के लिये नाश करेगा”

इस सप्ताह जब आप उद्धारकर्ता के प्रायश्चित के बारे में पढ़ें और उस पर मनन करें, तो अपनी दैनिकी में या इस रूपरेखा में दिए गए स्थान पर उसके बलिदान के बारे में अपने विचारों और भावनाओं को लिखने का विचार करें।

अपने विचार लिखें

यीशु मसीह का जीवन “संपूर्ण मानव इतिहास का केंद्र बिंदु है” (“The Living Christ: The Testimony of the Apostles,” ChurchofJesusChrist.org)। इसका क्या अर्थ है? कुछ हद तक, निश्चित रूप से इसका अर्थ यह है कि उद्धारकर्ता का जीवन उस प्रत्येक मानव की अनंत नियति को प्रभावित करता है जो कभी जीवित रहा है या जीवित रहेगा। आप यह भी कह सकते हैं कि यीशु मसीह का जीवन और प्रचार कार्य, जो उस पहले ईस्टर रविवार को उसके पुनरूत्थान में पूरा हुआ था, संपूर्ण इतिहास में परमेश्वर के सभी लोगों को जोड़ता है: वो लोग जो ईसा पूर्व पैदा हुए थे, वे विश्वास के साथ उत्सुकता से उनकी प्रतीक्षा करते थे (याकूब 4:4 देखें) और वो लोग जो इसके पश्चात‌ पैदा हुए थे वे विश्वास के साथ उसे याद करते हैं। जब हम पुराने नियम के वर्णनों और भविष्यवाणियों को पढ़ते हैं, तो हमें उनमें यीशु मसीह का नाम नहीं दिखाई देता है, लेकिन हमें उन प्राचीन विश्वासियों में मसीहा और मुक्तिदाता के प्रति उनके विश्वास और प्रतिक्षा के प्रमाण दिखाई देते हैं। इसलिए हम जैसे लोग जिन्हें उसे याद करने के लिए आमंत्रित किया गया है, उन लोगों के साथ संबंध अनुभव कर सकते हैं जो उत्सुकता से उनकी प्रतीक्षा करते थे। वास्तव में यीशु मसीह ने “हम सब की अधर्मता” का बोझ उठाया है (यशायाह 53:6; तिरछे अक्षर जोड़े गए हैं), और “मसीह में सभी जीवित हो जाएंगे” (1 कुरिन्थियों 15:22; तिरछे अक्षर जोड़े गए हैं)।

व्यक्तिगत अध्ययन आइकन

व्यक्तिगत धर्मशास्त्र अध्ययन के लिए विचार

पुराना नियम उद्धारकर्ता के प्रायश्चितपूर्ण बलिदान की गवाही देता है।

पुराने नियम में बहुत से उद्धरण उद्धारकर्ता की सेवकाई और प्रायश्चितपूर्ण बलिदान को इंगित करते हैं। नीचे दी गई तालिका में इन कुछ उद्धरणों को सूचीबद्ध किया गया है। जब आप इन पदों को पढ़ते हैं, तो आपको उद्धारकर्ता के बारे में क्या विचार आते हैं?

पुराना नियम

नया नियम

पुराना नियम

जकर्या 9:9

नया नियम

मत्ती 21:1–11

पुराना नियम

जकर्या 11:12–13

नया नियम

मत्ती 26:14–16

पुराना नियम

यशायाह 53:4

नया नियम

मत्ती 8:16–17; 26:36–39

पुराना नियम

यशायाह 53:7

नया नियम

मार्क 14:60–61

पुराना नियम

भजन सहिंता 22:16

नया नियम

यूहन्ना 19:17–18; 20:25–27

पुराना नियम

भजन सहिंता 22:18

नया नियम

मत्ती 27:35

पुराना नियम

भजन सहिंता 69:21

नया नियम

मत्ती 27:34, 48

पुराना नियम

भजन सहिंता 118:22

नया नियम

मत्ती 21:42

पुराना नियम

यशायाह 53:9, 12

नया नियम

मत्ती 27:57–60; मार्क 15:27–28

पुराना नियम

यशायाह 25:8

नया नियम

मार्क 16:1–6; लूका 24:6

पुराना नियम

दानिय्येल 12:2

नया नियम

मत्ती 27:52–53

उद्धारकर्ता के बारे में भविष्यवाणियां और शिक्षाएं मॉरमन की पुस्तक में बहुतायत से और स्पष्ट रूप से मिलती हैं। विचार करें कि इस तरह के उद्धरणों ने आपके विश्वास को कैसे मजबूत बनता है: 1 नफी 11:31–33; 2 नफी 25:13; मुसायाह 3:2–11

मैं उद्धारकर्ता के प्रायश्चित के माध्यम से शांति और आनंद पा सकता हूं।

यीशु मसीह ने अपने प्रायश्चितपूर्ण बलिदान के माध्यम से हर समय उन सभी को शांति और आनंद प्रदान किया है जो उसके पास आते हैं (मूसा 5:9–12 देखें)। निम्नलिखित धर्मशास्त्रों का अध्ययन करने पर विचार करें जो उस शांति और आनंद की गवाही देते हैं जो वह प्रदान करता है और जब आप अध्ययन करते हैं, तो सोचें कि आप वह शांति और आनंद कैसे प्राप्त कर सकते हैं जो वह लाता है: भजन सहिंता 16:8–11; 30:2–5; यशायाह 12; 25:8–9; 40:28–31; यूहन्ना 14:27; 16:33; अलमा 26:11–22

डैलिन एच. ओक्स, “Strengthened by the Atonement of Jesus Christ,” Liahona, Nov. 2015, 61–64; Sharon Eubank, “Christ: The Light That Shines in Darkness,” Liahona, May 2019, 73–76; “I Stand All Amazed,” Hymns, no. 193।

सलीब पर मसीह

ग्रे डे गुलगुता, जे. किर्क रिचर्ड्स द्वारा

उसके प्रायश्चित के माध्यम से, यीशु मसीह के पास पाप, मृत्यु, परीक्षाओं और कमजोरियों को दूर करने में मेरी मदद करने की शक्ति है।

धर्मशास्त्रों में सभी जगह, भविष्यवक्ताओं ने हमें पाप और मृत्यु से बचाने और हमारी परीक्षाओं व कमजोरियों को दूर करने में मदद करने के लिए यीशु मसीह की शक्ति की गवाही दी है। मसीह ने आपके जीवन में कैसे बदलाव किया है? वह आपके लिए क्यों महत्वपूर्ण है? इन पदों को पढ़ते समय इन प्रश्नों पर मनन करें और उद्धारकर्ता के बारे में अपने विचारों और भावनाओं को लिखें।

वाल्टर ऍफ़. गोंजालेज, “The Savior’s Touch,” Liahona, Nov. 2019, 90–92 भी देखें।

पारिवारिक अध्ययन आइकन

पारिवारिक धर्मशास्त्र अध्ययन और घरेलू संध्या के लिए विचार

निर्गमन 12:1–28जब आप ईस्टर का समारोह मनाते हैं, तो आपका परिवार इस महीने की शुरुआत में आपने फसह के पर्व्ब के बारे में जो सीखा है, उसकी समीक्षा कर सकता है। फसह के पर्व्ब के समय पर ही उद्धारकर्ता का बलिदान होना महत्वपूर्ण क्यों है?

उद्धारकर्ता के जीवन के अंतिम सप्ताह के दौरान जो कुछ हुआ उसके सारांश के लिए, ComeuntoChrist.org/2016/easter/easter-week पर “Holy Week” देखें। उद्धारकर्ता के जीवन के अंतिम सप्ताह की घटनाओं के विषय में धर्मशास्त्रों के लिए “The Last Week: Atonement and Resurrection” in Harmony of the Gospels (in the Bible appendix) देखें।

यशायाह 53यशायाह 53 में यीशु मसीह के बारे में भविष्यवाणियों को पढ़ने से परिवार के सदस्यों को उद्धारकर्ता के प्रायश्चितपूर्ण बलिदान को समझने में मदद मिल सकती है। आपके परिवार को कौन से पद या वाक्यांश विशेष रूप से प्रभावशाली लगते हैं? पारिवारिक गवाही सभा आयोजित करने पर विचार करें जिसमें आप उद्धारकर्ता के प्रायश्चित की अपनी व्यक्तिगत गवाही साझा करते हैं।

“मसीह के विशेष गवाह”।सुसमाचार लाइब्रेरी ऐप और ChurchofJesusChrist.org में वीडियो का एक “Special Witnesses of Christ नामक संग्रह उपलब्ध है,” जिसमें प्रथम अध्यक्षता और बारह प्रेरितों की परिषद यीशु मसीह की अपनी गवाही को साझा करते हैं। संभवत: आपका परिवार इनमें से कुछ वीडियो देख सकता है और इस बारे में बात कर सकता है कि यीशु मसीह के बारे में उनके चुने गए सेवकों से आप क्या सीखते हैं। एक परिवार के रूप में, उन तरीकों के बारे में बात करें जिनसे आप मसीह की अपनी गवाही को साझा कर सकते हैं। उदाहरण के लिए, आप इस ईस्टर रविवार को गिरजे में अपने साथ आराधना करने के लिए किसी व्यक्ति को आमंत्रित कर सकते हैं।

स्तुतिगीत और गानेसंगीत, उद्धारकर्ता को याद करने और अपने घरों में आत्मा को आमंत्रित करने का एक शक्तिशाली तरीका है। परिवार के सदस्य ईस्टर के बारे में और यीशु मसीह के बारे में स्तुतिगीतों और गानों को साझा कर सकते हैं और उन्हें एकसाथ मिलकर गा सकते हैं, जैसे “Christ the Lord Is Risen Today” (Hymns, no. 200) या “Did Jesus Really Live Again?” (Children’s Songbook, 64)। अन्य स्तुतिगीतों या बच्चों के गाने ढूंढने के लिए, Hymns और Children’s Songbook के विषय-संबंधी अनुक्रमणिका को देखें।

बच्चों को सिखाने हेतु अधिक विचारों के लिये, आओ, मेरा अनुसरण करो—प्राथमिक के लिए में इस सप्ताह की रूपरेखा देखें।

प्रस्तावित गीत “Did Jesus Really Live Again?Children’s Songbook, 64।

हमारी शिक्षा में सुधार करना

यीशु मसीह के सुसमाचार को जीओ। “[अपने घर में] मसीह समान शिक्षक बनने के लिए, आप जो एक सबसे अधिक महत्वपूर्ण कार्य कर सकते हैं वह संभवत: … सुसमाचार को अपने पूरे मन के साथ जीना है। … यह पवित्र आत्मा की संगति के लिए योग्यता प्राप्त करने का प्रमुख तरीका है। जब भी आप लड़खड़ाते हैं, तो आपको परिपूर्ण होने की आवश्यकता नहीं है—उचित मेहनत करने और उद्धारकर्ता के प्रायश्चित के माध्यम से क्षमा मांगने की आवश्यकता है (Teaching in the Savior’s Way, 13)।

कब्र के टूटे हुए पत्थर के द्वार पर खड़ा  मसीह

इस उद्देश्य के लिए मैं आया हूं, योंगसुंग किम द्वारा