“28 मार्च–3 अप्रैल। निर्गमन 7–13: ‘इस दिन को याद रखें, इस दिन तुम मिश्र से बाहर निकल आए थे,’” आओ, मेरा अनुसरण करो—व्यक्तियों और परिवारों के लिएः पुराना नियम 2022 (2021)
“28 मार्च–3 अप्रैल। निर्गमन 7–13,” आओ, मेरा अनुसरण करो—व्यक्तियों और परिवारों के लिए: 2022
28 मार्च–3 अप्रैल
निर्गमन 7–13
“इस दिन को याद रखें, इस दिन तुम मिश्र से बाहर निकल आए थे”
जब आप निर्गमन 7–13 को पढ़ें और उस पर मनन करें, तो अपने मन में आने वाले विचारों को लिखें। जब आप इसे नियमित रूप से करते हैं, तो पवित्र आत्मा की धीमी आवाज को सुनने की आपकी क्षमता बढ़ जाएगी।
अपने विचार लिखें
मिश्र लगातार महामारी का सामना कर रहा था, लेकिन फिरौन ने फिर भी इस्राएलियों को मुक्त करने से इंकार कर दिया था। और इस पर भी परमेश्वर ने अपनी शक्ति का प्रदर्शन करना जारी रखा और फिरौन को यह स्वीकार करने के अवसर दिए “कि मैं प्रभु हूं ” और “पूरी पृथ्वी पर मेरे जैसा कोई नहीं है” (निर्गमन 7:5; 9:14)। इस दौरान, मूसा और इस्राएलियों ने अपनी ओर से परमेश्वर की शक्ति की इन अभिव्यक्तियों पर विस्मय से देखा होगा। निश्चित रूप से इन निरंतर मिल रहे संकेतों ने परमेश्वर में उनके विश्वास की पुष्टि की और परमेश्वर के भविष्यवक्ता का अनुसरण करने की उनकी इच्छा को मजबूत किया। फिर, जब नौ भयानक महामारी रूपी विपत्तियां भी इस्राएलियों को मुक्त करने में विफल हो गयीं तो उसके बाद, यह दसवीं विपत्ति थी—पहले बच्चे की मृत्यु, जिसमें फिरौन की पहली संतान भी शामिल थी—जिसने अतंत: इस गुलामी का अंत कर दिया था। यह उपयुक्त प्रतीत होता है क्योंकि आत्मिक गुलामी के प्रत्येक मामले में, मुक्त होने का वास्तव में केवल एक ही तरीका होता है। हमने अतीत में चाहे जो कुछ भी किया हो, यह हमारे साथ वैसा ही है जैसा कि इस्राएल की संतानों के साथ था। यह केवल यीशु मसीह, यानि पहली संतान—निर्दोष मेमने का लहू—का बलिदान ही है जो हमें बचाएगा।
व्यक्तिगत धर्मशास्त्र अध्ययन के लिए विचार
मैं अपने हृदय को विनम्र करना चुन सकता हूं।
उम्मीद है कि आपकी इच्छा कभी भी परमेश्वर की इच्छा के इतनी विरुद्ध न हो जितनी कि फिरौन की थी। फिर भी, हम सभी के जीवन में ऐसा समय आता है जब हमारे हृदय इतने विनम्र नहीं होते जितने कि वे होने चाहिए, इसलिए निर्गमन 7–10 में लिखे फिरौन के कार्यों से कुछ सीखने को मिलता है। जब आप इन अध्यायों में विपत्तियों के बारे में पढ़ते हैं, तब आपको फिरौन की प्रतिक्रियाओं में कौन सी बात सबसे अधिक आकर्षित करती है? क्या आपको अपने आप में कठोरता जैसी प्रवृत्तियां दिखाई देती हैं? आप इन अध्यायों से, विनम्र हृदय होने का क्या अर्थ है इसके बारे में जो सीखते हैं उन पर मनन करें।
ध्यान दें कि निर्गमन 7:3, 13; 9:12; 10:1, 20, 27; 11:10 के जोसफ स्मिथ अनुवाद से यह स्पष्ट होता है कि प्रभु ने फिरौन के हृदय को कठोर नहीं किया था—फिरौन ने स्वयं अपने हृदय को कठोर बना लिया था (प्रत्येक पद के लिए पादलेख देखें)।
आप निम्नलिखित धर्मशास्त्रों से विनम्र हृदय बनाने के बारे में क्या सीखते हैं? 1 नफी 2:16; मुसायाह 3:19; अलमा 24:7–8; 62:41; ईथर 12:27।
माइकल टी. रिंगवुड, “An Easiness and Willingness to Believe,” Liahona, नवंबर 2009, 100–102।
फसह का पर्व्ब यीशु मसीह के प्रायश्चित का प्रतीक है।
इस्राएलियों के लिए दसवीं विपत्ति से बचने का एकमात्र तरीका, जैसा कि निर्गमन 11:4–5 में वर्णन किया गया है, निर्गमन 12 में प्रभु द्वारा मूसा को दिए गए निर्देशों का ठीक से पालन करना था, जो कि एक धार्मिक क्रिया है जिसे फसह का पर्व्ब के रूप में जाना जाता है। फसह का पर्व्ब हमें प्रतीकों के माध्यम से शिक्षा देता है कि जैसे प्रभु ने मिश्र में इस्राएलियों की गुलामी से मुक्त किया था, बिल्कुल वैसे ही वह हमें भी हमारे पापों की गुलामी से मुक्त कर सकता है। आप फसह के पर्व्ब के निर्देशों और प्रतीकों में ऐसा क्या पाते हैं जो आपको यीशु मसीह की और उनके प्रायश्चित की याद दिलाता है? इन प्रतीकों और निर्देशों से आपको उसके प्रायश्चित के आशीष प्राप्त करने के बारे में क्या संकेत मिलते हैं? उदाहरण के लिए, दरवाजे की चौखटों पर मेमने का लहू रखना क्या दर्शाता है? (पद 7)। आपके लिए “पांव में जूती पहिने, और हाथ में लाठी लिए हुए” होने का क्या अर्थ है? (पद 11)।
सिद्धांत और अनुबंध 89:21 भी देखें।
निर्गमन 12:14–17, 24–27; 13:1–16
प्रभुभोज मुझे यीशु मसीह के द्वारा मेरी मुक्ति को याद रखने में मदद करता है।
उद्धारकर्ता चाहता था कि इस्राएली, उसकी गुलामी एक भूली-बिसरी याद बनकर रह गयी हो उसके बाद भी, यह हमेशा याद रखें कि उसने उन्होंने मुक्ति दिलाई थी। इसीलिए उसने उन्हें हर साल फसह का पर्व्ब का उत्सव मनाने का आदेश दिया था। जब आप निर्गमन 12:14–17, 24–27; 13:1–16 में दिए उसके निर्देशों को पढ़ें, तो इस बारे में चिंतन करें कि आपको मिले परमेश्वर की आशीषों को याद रखने के लिए आप क्या कर रहे हैं। आप इस याद को “अपनी सभी पीढ़ियों में” कैसे सुरक्षित रख सकते हैं? (निर्गमन 12:14, 26–27) देखें।
आप फसह का पर्व्ब की दावत और प्रभुभोज के प्रयोजनों के बीच क्या समानताएं देखते हैं? फसह का पर्व्ब के बारे में पढ़ना कैसे आपको प्रभुभोज की याद दिलाता है और उस विधि को अधिक अर्थपूर्ण बनाता है? विचार करें कि आप यीशु मसीह को “हमेशा याद रखने के लिए” क्या कर सकते हैं (मोरोनी 4:3; 5:2; लूका 22:7–8, 19–20) भी देखें।
आप उन अन्य बातों पर भी मनन कर सकते हैं जो प्रभु चाहता है कि आप याद रखें; उदाहरण के लिए, हिलामन 5:6–12; मोरोनी 10:3; सिद्धांत और अनुबंध 3:3–5, 10; 18:10; 52:40 देखें।
यूहन्ना 6:54; “Always Remember Him” (वीडियो), ChurchofJesusChrist.org; Teachings of Presidents of the Church: Howard W. Hunter में “The Sacrament of the Lord’s Supper” भी देखें।
पारिवारिक धर्मशास्त्र अध्ययन और घरेलू संध्या के लिए विचार
-
निर्गमन 7–12।हो सकता है कि प्रभु द्वारा मिश्र-वासियों पर अपनी शक्ति के संकेतों के रूप में भेजी गई विपत्तियों के बारे में पढ़ने के बाद, आपका परिवार उन तरीकों को साझा कर सके जिनके द्वारा प्रभु आज अपनी शक्ति का प्रदर्शन कर रहा है।
-
निर्गमन 8:28, 32; 9:27–28, 34–35।इन पदों का उपयोग अपने वचन को निभाने की महत्ता के बारे में चर्चा शुरू करने के लिए किया जा सकता है। हो सकता है कि परिवार के सदस्य उन अनुभवों को साझा कर सकें, जिसमें उन्होंने दूसरों को वे कार्य पूरे करते देखा है जिन्हें करने के लिए उन्होंने सहमति जताई थी।
-
निर्गमन 12:1–42।साथ में मिलकर निर्गमन 12:1–42 को पढ़ने के बाद, आप यीशु मसीह के प्रायश्चित को याद रखने के लिए कागज की पर्चियों पर उन कार्यों को लिख सकते हैं जिन्हें आप एक परिवार के रूप में पूरा कर सकते हैं। क्योंकि दरवाजे की चौखटों पर मेमने का लहू (पद 23) उद्धारकर्ता का प्रतिनिधित्व करता है, इसलिए आप इन कागजों को अपने घर के प्रवेश द्वार के आसपास रख सकते हैं। आप फसह के पर्व्ब से कुछ खाद्य पदार्थ भी खा सकते हैं, जैसे अखमीरी रोटी (क्रैकर्स या टोर्टिलाज) या कड़वी जड़ी-बूटी (पार्सले या हॉर्सरैडिश) और चर्चा कर सकते हैं कि परमेश्वर ने अपने लोगों को कैसे मुक्ति दिलाई यह याद रखने में फसह का पर्व्ब हमारी कैसे मदद करता है। उदाहरण के लिए, अखमीरी रोटी ने उन्हें यह याद दिलाया कि गुलामी से मुक्त होने से पहले उनके पास रोटी के उठने का समय नहीं था। कड़वी जड़ी-बूटियों ने उन्हें गुलामी की कड़वाहट की याद दिलाई।
-
निर्गमन 12:14, 24–27।संभवतः आप अपनी अगली प्रभुभोज सभा से पहले इन पदों की एक परिवार के रूप में समीक्षा कर सकते हैं। ये पद प्रभुभोज से कैसे संबंधित हैं? उद्धारकर्ता ने हमारे लिए जो काम किया है, उसके प्रभुभोज को पूरी तरह से हम कैसे एक “यादगार” बना सकते हैं?
बच्चों को सिखाने हेतु अधिक विचारों के लिये, आओ, मेरा अनुसरण करो—प्राथमिक के लिए में इस सप्ताह की रूपरेखा देखें।
प्रस्तावित गीत: “In Memory of the Crucified,” स्तुतिगीत, संख्या 190।