पुराना नियम 2022
22–28 अगस्त। भजन संहिता 102–103; 110; 116–119; 127–128; 135–139; 146–150: “जितने प्राणी हैं सब के सब याह की स्तुति करें”


“22–28 अगस्त। भजन संहिता 102–103; 110; 116–119; 127–128; 135–139; 146–150: “जितने प्राणी हैं सब के सब याह की स्तुति करें,” आओ, मेरा अनुसरण करो—व्यक्तियों और परिवारों के लिएः पुराना नियम 2022 (2021)

“22–28 अगस्त। भजन संहिता 102–103; 110; 116–119; 127–128; 135–139; 146–150,” आओ, मेरा अनुसरण करो—व्यक्तियों और परिवारों के लिएः 2022

लाल चोगे में मसीह, घुटने टेके हुए लोगों से घिरा हुआ

प्रत्येक घुटना झुकेगा, जे. किर्क रिचर्ड्स द्वारा

22–28 अगस्त

भजन संहिता 102–103; 110; 116–119; 127–128; 135–139; 146–150

“जितने प्राणी हैं सब के सब याह की स्तुति करें”

भजन संहिता 119:105 सिखाता है कि परमेश्वर का वचन “[तुम्हारे] रास्ते का प्रकाश है।” जब आप भजन संहिता पढ़ते हैं, तब उन अनुच्छेदों और विचारों को लिखें जो आपको प्रेरित करते हैं और स्वर्गीय पिता तक जाने के आपके रास्ते को रोशन करने में मदद करते हैं।

अपने विचार लिखें

भजन संहिता की पुस्तक के लिए पारंपरिक यहूदी नाम एक यहूदी शब्द है जिसका अर्थ है “स्तुति।” यह शब्द, तहिलिम भी विस्मयादिबोधक “हालेलुयाह” (जिसका अर्थ है “यहोवा की स्तुति करना” या “प्रभु की स्तुति करना” ) से संबंधित है। अगर आपको भजन संहिता के मुख्य संदेश को समझाने के लिए एक शब्द चुनना हो, तो “स्तुति” एक अच्छा चुनाव होगा। कुछ भजन संहिता में “प्रभु की स्तुति” (विशेष रूप से भजन संहिता 146-50 देखें) का सीधा निमंत्रण है, और ये सभी आराधना और स्तुति की भावना को प्रेरित कर सकते हैं। भजन संहिता हमें प्रभु की शक्ति, उसकी दया और उसके द्वारा किए गए महान कार्यों पर विचार करने के लिए आमंत्रित करते हैं। हम इसकी कीमत कभी भी नहीं चुका सकते, लेकिन हम इसके लिए उसकी स्तुति कर सकते हैं। यह स्तुति अलग-अलग लोगों के लिए अलग-अलग हो सकती है—इसमें गाना, प्रार्थना या गवाही शामिल हो सकती है। यह अक्सर प्रभु के प्रति गहरी प्रतिबद्धता और उसकी शिक्षाओं का पालन करने के लिए प्रेरित करती है। आपके जीवन में “प्रभु की स्तुति करो” का जो भी अर्थ हो, लेकिन जब आप भजन संहिता को पढ़ते हैं और उसके बारे में मनन करते हैं, तब उसके प्रति आप अधिक प्रेरणा प्राप्त कर सकते हैं।

व्यक्तिगत अध्ययन आइकन

व्यक्तिगत धर्मशास्त्र अध्ययन के लिए विचार

भजन संहिता 102–3116

प्रभु मुझे मेरे कष्ट से आराम दे सकता है।

ध्यान दें कि भजन संहिता 102:1-11 चिंता और अलगाव की भावनाओं का कैसे वर्णन करती है जो अक्सर विपत्ति के दौरान आते हैं। हो सकता है कि आपने ऐसी भावनाओं का अनुभव किया हो, और ये विवरण आपके अनुभवों को बेहतर ढंग से समझने में आपकी मदद करते हैं। या ये पद आपको, उनकी भावनाओं को समझने में मदद कर सकते हैं, जो कष्ट में हैं।

जब आप भजन संहिता 102:12–28; 103116 पढ़ते हैं, उन अनुच्छेदों की तलाश करें जो आपको विश्वास दिलाते हैं कि आप अपनी परेशानियों में “प्रभु के नाम पर विश्वास कर सकते हैं” (भजन संहिता 116:13)। आप उन अनुच्छेदों को चिह्नित करना, याद रखना या साझा करना चाह सकते हैं जो आपको आशा देते हैं।

यह भी देखें यशायाह 25:8; 2 कुरिन्थियों 1:3–7; यहूदियों, इब्रानियों 2:17-18; अलमा 7:11–13; इवान ए. श्मुतज, “God Shall Wipe Away All Tears,” Liahona, नवंबर 2016, 116–18।

यीशु चंगाई देते हुए

चंगाई देना, जे. किर्क रिचर्ड्स द्वारा

भजन संहिता 110118

भजन संहिताएं, मुझे उद्धारकर्ता की ओर संकेत कर सकती हैं।

भजन संहिताओं में वे अनुच्छेद शामिल हैं जो यीशु मसीह के जीवन और सेवकाई की ओर संकेत करते हैं। यहां कुछ उदाहरण दिए गए हैं:

यीशु मसीह के बारे में ये पद आपको कौन-सी सच्चाई सिखाते हैं? इन सच्चाइयों को जानने से आपको कैसे आशीष मिलती है?

जब आप इस सप्ताह भजन संहिता पढ़ते हैं, तब उन अनुच्छेदों को लिखते रहें, जो आपको उद्धारकर्ता के बारे में सिखाते हैं। आप अपने कुछ पसंदीदा स्तुतिगीतों को भी पढ़ या सुन सकते हैं जो आपको उसके बारे में सोचने में मदद करते हैं।

भजन संहिता 119

परमेश्वर का वचन मुझे उसके मार्ग पर बनाए रखेगा।

इस भजन संहिता में कई वाक्यांश शामिल हैं जो हमारे जीवन की तुलना स्वर्गीय पिता के पास वापस जाने की यात्रा से करते हैं। जब आप पढ़ते हैं, तब चलना, पथ, रास्ता, पैर और भटकना जैसे शब्दों को ढूंढें। अपने स्वयं के जीवन की यात्रा के बारे में मनन करें—आप कहां थे, आप अभी कहां हैं, और आप किस दिशा में जा रहे हैं। घर वापस आने के बारे में, इस भजन संहिता से आप क्या सीखते हैं? इस भजन संहिता के अनुसार, परमेश्वर ने आपको सही राह पर चलने में मदद करने के लिए क्या प्रदान किया है?

आपको यह जानने में दिलचस्पी हो सकती है कि मूल यहूदी में, भजन संहिता 119 में पहले आठ पद, यहूदी वर्णमाला के पहले अक्षर से शुरू होते हैं। अगले आठ पद अगले अक्षर से शुरू होते हैं और इसी तरह वर्णमाला के अंत तक चलता है।

यशायाह 42:16; 2 नफी 31:17-21; अलमा 7:19–20 भी देखें।

भजन संहिता 134-36

प्रभु किसी भी मूर्ति से अधिक शक्तिशाली है।

भजन संहिता 135:15–18 में दिए गए कारणों पर ध्यान दें कि क्यों झूठे देवताओं पर भरोसा करना मूर्खता है। आपका जिस पर भरोसा करने का मन ललचाता है, वह इन पदों में वर्णित मूर्तियों के समान है?

आप उन शक्तिशाली कामों की सूची बना सकते हैं जो प्रभु कर सकता है, जैसा कि भजन संहिता 134–36 में बताया गया है। उसने आपके लिए किन शक्तिशाली कामों को किया है?

भजन संहिता 146-50

“प्रभु की स्तुति करो।”

जब आप स्तुति के इन अंतिम भजन संहिताओं को पढ़ते हैं, तब उन कारणों के बारे में सोचें जिनकी वजह से आपको प्रभु की स्तुति करनी है। उसकी स्तुति करना क्यों महत्वपूर्ण है? ऐसे कौन से तरीके हैं जिनसे आप उसकी स्तुति कर सकते हैं?

पारिवारिक अध्ययन आइकन

पारिवारिक धर्मशास्त्र अध्ययन और पारिवारिक घरेलू संध्या के लिए विचार

भजन संहिता 119:105शायद आपका परिवार एक रास्ता बना सकता है और अंधेरे में उसके साथ चल सकता है, प्रकाश का उपयोग करके आगे का रास्ता प्रकाशित कर सकता है। जब आप चलते हैं, आप इस तरह के सवाल पूछ सकते हैं कि “हमारे जीवन में इस अंधकार की तरह क्या है?” या “परमेश्वर के वचन प्रकाश की तरह कैसे हैं?” परमेश्वर के प्रकाश के बारे में एक गीत गाना, जैसे “Teach Me to Walk in the Light” (Children’s Songbook,, 177), आपको भजन संहिता 119:105 में सिखाए गए नियम को सुदृढ़ करने में मदद कर सकता है।

भजन संहिता 127–28प्रभु का “[हमारा] घर बनाने में” हमारी मदद करने का क्या मतलब है? (भजन संहिता 127:1)। हम धार्मिक घर बनाने के अपने प्रयासों में उसे बेहतर तरीके से कैसे शामिल कर सकते हैं? अपने परिवार को इस सवाल का जवाब देने में मदद करने के लिए, आप कागज के एक टुकड़े पर एक घर आरेखित कर सकते हैं और इसे पहेलीनुमा टुकड़ों में काट सकते हैं। प्रत्येक टुकड़े के पीछे, परिवार के सदस्य, प्रभु को घर का हिस्सा बनाने के तरीके लिख सकते हैं या चित्र बना सकते हैं। तब आप मिलकर किसी पहेली का समाधान कर सकते हैं। इन भजन संहिताओं में हमें क्या मिलता है जो हमें प्रभु के मार्गों पर चलने के लिए प्रेरणा देता है?

भजन संहिता 139पद 1–4 पढ़ने के बाद, परिवार के सदस्य इस बारे में बात कर सकते हैं कि उन्हें कैसे पता चला कि परमेश्वर उन्हें व्यक्तिगत रूप से जानता है (पद 14–15, 23–24 भी देखें)।

भजन संहिता 146–50आप लेखक की भावनाओं को व्यक्त करने की कोशिश करते हुए अपने परिवार को भजन संहिता 146-50 के कुछ पदों को जोर से पढ़ने के लिए आमंत्रित कर सकते हैं। हम प्रभु के प्रति हमारी स्तुति कैसे व्यक्त कर सकते हैं? परिवार के सदस्यों को अपनी स्वयं की भजन संहिता लिखने और उन्हें एक दूसरे के साथ साझा करने का आनंद मिल सकता है।

बच्चों को सिखाने हेतु अधिक विचारों के लिये, आओ, मेरा अनुसरण करो—प्राथमिक के लिए में इस सप्ताह की रूपरेखा देखें।

प्रस्तावित गीत: “Teach Me to Walk in the LightChildren’s Songbook,, 177।

हमारी शिक्षा में सुधार करना

ऑडियो रिकॉर्डिंग का उपयोग करें। जब आप अपने परिवार को धर्मशास्त्र सिखाते हैं, तो ChurchofJesusChrist.org या Gospel Library ऐप पर पाए जाने वाले धर्मशास्त्रों के ऑडियो संस्करण को सुनने पर विचार करें। भजन संहिताओं को सुनना विशेष रूप से शक्तिशाली हो सकता है, क्योंकि वे जोर से पढ़े जाने के लिए हैं।

जंगल में रास्ता

“अपनी आज्ञाओं के पथ में मुझ को चला, क्योंकि मैं उसी से प्रसन्न हूं” (भजन संहिता 119:35)।