पुराना नियम 2022
19–25 सितंबर। यशायाह 40–49: “मेरी प्रजा को शांति दो”


“19–25 सितंबर। यशायाह 40–49: ‘मेरी प्रजा को शांति दो,’” आओ, मेरा अनुसरण करो—व्यक्तियों और परिवारों के लिएः पुराना नियम 2022 (2021)

“19–25 सितंबर। यशायाह 40–49,” आओ, मेरा अनुसरण करो—व्यक्तियों और परिवारों के लिए: 2022

Image
यीशु अंधे आदमी को चंगाई देते हुए

अंधे आदमी को चंगाई देना, कार्ल हेनरिक बलोच द्वारा

19–25 सितंबर

यशायाह 40–49

“मेरी प्रजा को शांति दो”

यशायाह अक्सर प्रतीकात्मक भाषा का इस्तेमाल करता था। उन विचारों और भावनाओं पर ध्यान दें, जो ये प्रतीक आपके मन और हृदय में लाते हैं। इससे आपको यह समझने में मदद मिल सकती है कि उसने क्या सिखाया था।

अपने विचार लिखें

“शांति” यशायाह का पहला शब्द है अध्याय 40। यह भविष्यवक्ता के संदेश में एक अलग स्वर और महत्व की शुरुआत को दर्शाता है। जहां यशायाह के पहले के लेखों ने इस्राएल और यहूदा को विनाश और कैद के बारे में चेतावनी दी थी जो उनके पापों के कारण आएंगे, ये बाद की भविष्यवाणियां भविष्य में यहूदियों को 150 साल से अधिक समय तक शांति देने के लिए थीं—यरुशलेम के नष्ट होने के बाद, मंदिर को उजाड़ दिया गया था, और लोगों को बाबुल द्वारा गुलाम बनाकर ले जाया गया था। लेकिन ये भविष्यवाणियां पराजित, निराश इस्राएलियों के आगे के भविष्य के बारे में भी बहुत कुछ बताती हैं। वे हमसे भी बात करती हैं, जो कभी-कभी पराजित, निराश, और यहां तक कि हारा हुआ भी महसूस करते हैं।

यशायाह का संदेश उनके और हमारे लिए सरल है: “मत डर” (यशायाह 43:1)। सब कुछ खत्म नहीं हुआ है। प्रभु आपको नहीं भूला है, और आपके नियंत्रण से बाहर दिखने वाली स्थितियों पर उसका अधिकार है। क्या वही प्रभु नहीं है “जिसने स्वर्ग बनाया है, और …वह जो पृथ्वी का विस्तार किया है, और … वह जो उस पर लोगों को सांस देता है”? (यशायाह 42:5)। क्या वह बाबुल से, पाप से, या जो कुछ भी आपको गुलाम बना रहा है, उससे अधिक शक्तिशाली नहीं है? “मेरी ओर फिर लौट आ,” वह विनती करता है, “क्योंकि मैं ने तुझे छुड़ा लिया है” (यशायाह 44:22)। वह चंगा कर सकता है, पुन:स्थापित कर सकता है, मजबूत कर सकता है, क्षमा कर सकता है, और शांति दे सकता है—जो कुछ भी आपको मुक्ति देने के लिए आवश्यक है।

यह जानने के लिए कि कैसे नफी और याकूब ने यशायाह 48–49 की अपने लोगों से तुलना की थी, देखें 1 नफी 22 और2 नफी 6

Image
व्यक्तिगत अध्ययन आइकन

व्यक्तिगत धर्मशास्त्र अध्ययन के लिये विचार

यशायाह 40–49

यीशु मसीह मुझे दिलासा और मुझे आशा दे सकता है।

यह बाबुल में स्वयं को गुलाम हुआ पाना इस्राएलियों के लिए हतोत्साहित करनेवाला, यहां तक कि विनाशकारी भी रहा होगा। हो सकता है बहुतों ने सोचा होगा कि उन्होंने परमेश्वर के चुने हुए, अनुबंधित लोगों के रूप में अपना स्थान हमेशा के लिए खो दिया था। जब आप यशायाह 40–49 पढ़ते हैं, तो ऐसे वाक्यों को देखें जो दिलासा और आशा प्रदान करते हों। प्रत्येक वाक्य में आप जो पाते हैं, उस पर मनन करें और लिखें कि प्रभु आप से इन पदों में क्या कह रहा है। यहां कुछ पद दिए गए हैं जिनसे आप आरंभ कर सकते हैं:

आप इन संदेशों को किसी ऐसे व्यक्ति के साथ कैसे साझा कर सकते हैं जिन्हें प्रोत्साहन या आशा की जरूरत है? (देखें यशायाह 40:1–2)।

जेफ्री आर. हॉलैंड, “A Perfect Brightness of Hope,” Ensign या Liahona, मई 2020, 81–84 भी देखें।

Image
जंगल में नदी

प्रभु की आज्ञा मानकर, हम एक “नदी के समान … शांति” पा सकते हैं। (यशायाह 48:18)।

यशायाह 40:3–8, 15–23; 42:15–16; 47:7–11

परमेश्वर की शक्ति सांसारिक शक्ति से अधिक है।

यशायाह ने बार-बार अपने लोगों को परमेश्वर की अतुल्य शक्ति की याद दिलाई थी, दमनकारी सांसारिक शक्ति से भी तुलना की थी जो उन्हें घेरे हुए थी। जब आप यशायाह 40:3–8, 15–23; 42:15–16; और 47:7–11 पढ़ते हैं, तो इस संदेश की खोज करें (ध्यान दें कि अध्याय 47 इस्राएल को बंदी बनाने वाले, बाबुल को संबोधित किया गया है)। ये वाक्य आपको सांसारिक बातों के बारे में क्या सिखाते हैं? वे आपको परमेश्वर के बारे में क्या सिखाते हैं? मनन करें कि यह संदेश कैद में यहूदियों के लिए क्यों महत्वपूर्ण हो सकता है। यह आपके लिए महत्वपूर्ण क्यों है?

See also “Abide with Me!Hymns, no.166.

यशायाह 41:8–13; 42:1–7; 43:9–12; 44:21–28; 45:1–4; 48:10; 49:1–9

“तू मेरा सेवक है।”

संपूर्ण यशायाह 40–49 में प्रभु अपने “सेवक” और अपने “गवाहों” की बात करता है। कुछ वाक्यों में ये शब्द यीशु मसीह को संदर्भ करते हैं (देखें यशायाह 42:1–7), अन्य इस्राएल के घराने का उल्लेख करते हैं (देखें यशायाह 45:4), और अन्य राजा कुस्रू का उल्लेख करते हैं, जिसने यहूदियों को यरुशलेम लौटने और मंदिर के पुनर्निर्माण की अनुमति दी थी (देखें 44:26–45:4)। हालांकि, प्रत्येक मामले में, आप यह भी विचार कर सकते हैं कि प्रभु का सेवक और गवाह के रूप में आपके लिए ये वाक्य कैसे लागू होते हैं। उदाहरण के लिए, इस तरह के प्रश्नों पर मनन करें:

यशायाह 41:8–13; 42:6; 44:21 प्रभु ने आपको क्या करने के लिए नियुक्त किया है? औपचारिक गिरजा नियुक्तियों के साथ साथ ही उसकी सेवा करने के लिए अन्य अनुबंधित जिम्मेदारियों पर विचार करें। जब आप सेवा करते हैं, तो वह कैसे आपका समर्थन करता और “आपका [हाथ]” (यशायाह 42:6) थामता है? आपको अपना सेवक बनाने के लिए उसने किस प्रकार आपको “ढाला” है? (यह भी देखें यशायाह 48:10)।

यशायाह 43:9–12 आप किस मायने में यीशु मसीह के गवाह हैं? आपके जीवन के किन अनुभवों ने आपको दिखाया है कि वह उद्धारकर्ता है?

यशायाह 49:1–9 इन पदों में आपको कौन से संदेश मिलते हैं जो आपके प्रयासों और सेवा के दौरान खोजने में मदद कर सकते हैं, जब लगता है कि “आपने व्यर्थ परिश्रम किया … व्यर्थ अपना बल खो दिया है”? (पद 4)।

मुसायाह 18:9; हेनरी बी. आयरिंग, “A Child and a Disciple,” Ensign या Liahona, मई 2003, 29–32 भी देखें।

Image
पारिवारिक अध्ययन आइकन

पारिवारिक धर्मशास्त्र अध्ययन और पारिवारिक घरेलू संध्या के लिए विचार

यशायाह 40:3–4यह पता लगाने के लिए कि “प्रभु के मार्ग को तैयार करने … ” का क्या मतलब हो सकता है, आपका परिवार किसी टेढ़ी वस्तु को सीधा कर सकता है, गंदे फर्श को साफ कर सकता है, या पथरीली जमीन में एक समतल मार्ग बना सकता है। आप यूहन्ना बपतिस्मा देने वाला और जोसफ स्मिथ के चित्र भी दिखा सकते हैं (देखें Gospel Art Book, nos. 35,87)। उन्होंने प्रभु के आने का मार्ग कैसे तैयार किया था? (देखें लूका 3:2–18; सिद्धांत और अनुबंध 135:3)। हम उसके लिए मार्ग तैयार करने में कैसे मदद करते हैं? (उदाहरण के लिए, देखें सिद्धांत और अनुबंध 33:10)।

यशायाह 40:28; 43:14–15; 44:6इन पदों में यीशु मसीह के कौन से नाम या शीर्षक मिलते हैं? प्रत्येक नाम हमें उसके बारे में क्या सिखाता है?

यशायाह 41:10; 43:2–5; 46:4ये पद स्तुतिगीत में दिखाई देते हैं “How Firm a Foundation” (Hymns, no. 85)। आपका परिवार एक साथ स्तुतिगीत गाने का आनंद ले सकता है और इसमें ऐसे वाक्यों को ढूंढ सकता है जो इन पदों के वाक्यों के समान हों। ये वाक्य हमें यीशु मसीह के बारे में क्या सिखाते हैं?

यशायाह 44:3–4; 45:8इन पदों को पढ़ने के बाद, आपका परिवार एक पौधे में पानी डाल सकता है, जब आप उन आशीषों के बारे में बात करते हैं जो प्रभु ने उन पर उंडेली हैं। जब हम किसी पौधे में पानी डालते हैं तो उस पौधे का क्या होता है? जब वह हमें आशीष देता है, तो प्रभु हमसे क्या आशा करता है?

यशायाह 48:17–18नदियों और समुद्र की लहरों के चित्र या वीडियो दिखाने पर विचार करें। शांति नदी की तरह कैसे हो सकती है? धार्मिकता लहरों की तरह कैसे हो सकती है?

बच्चों को सिखाने हेतु अधिक विचारों के लिये, आओ, मेरा अनुसरण करो—प्राथमिक के लिये में इस सप्ताह की रूपरेखा देखें।

प्रस्तावि गीत: “How Firm a Foundation,” Hymns, no.85।

व्यक्तिगत अध्ययन में सुधार करना

शब्दों को परिभाषित करें। धर्मशास्त्रों में उन शब्दों की परिभाषाएं देखने का प्रयास करें जिन्हें आप नहीं समझते हैं—और उन शब्दों का भी जिन्हें आप सोचते हैं कि आप समझते हैं। कभी-कभी परिभाषाएं आपको किसी पद को अलग ढंग से पढ़ने और नई आत्मिक समझ प्राप्त करने में मदद कर सकती हैं।

Image
यीशु लड़की और पुरुष के साथ

“प्रभु ने अपनी प्रजा को शांति दी है और अपने दीन लोगों पर दया की है” (यशायाह 49:13)।गिलाद की बाम, ऐन एडेल हेनरी द्वारा

Chaapo