पुराना नियम 2022
31 अक्टूबर–6 नवंबर। दानिय्येल 1–6: “कोई और परमेश्वर नहीं है जो उद्धार कर सके”


“31 अक्टूबर–6 नवंबर। दानिय्येल 1–6: ‘कोई और परमेश्वर नहीं है जो उद्धार कर सके,’” आओ, मेरा अनुसरण करो—व्यक्तियों और परिवारों के लिएः पुराना नियम 2022 (2021)

“31 अक्टूबर–6 नवंबर। दानिय्येल 1–6,” आओ, मेरा अनुसरण करो—व्यक्तियों और परिवारों के लिए: 2022

Image
दानिय्येल राजा के सपने की व्याख्या करता है

दानिय्येल नबूकदनेस्सर के सपने की व्याख्या करता है, ग्रांट रोमनी क्लॉसन द्वारा

31 अक्टूबर–6 नवंबर

दानिय्येल 1–6

“कोई और परमेश्वर नहीं है जो उद्धार कर सके”

एल्डर रिचर्ड जी. स्कॉट ने बताया था कि प्रेरणा लिखने से “परमेश्वर को पता चलता है कि उसके संदेश हमारे लिए पवित्र हैं। लिखने से प्रकटीकरण को याद करने की हमारी क्षमता भी बढ़ेगी” (“How to Obtain Revelation and Inspiration for Your Personal Life,” Ensign या Liahona, मई 2012,46)।

अपने विचार लिखें

बहुत अधिक संभावना है कि कोई भी आपको यीशु मसीह में आपके विश्वास के कारण किसी आग की भट्टी या शेरों की मांद में फेंकने की धमकी नहीं देगा। लेकिन हम में से कोई भी विश्वास की परीक्षा के बिना इस जीवन से पार नहीं हो सकता है। हम सभी दानिय्येल, शद्रक, मेशक, और अबेदनेगो जैसे लोगों के उदाहरण से लाभ उठा सकते हैं, जिन्हें शक्तिशाली बाबुलियों साम्राज्य द्वारा युवकों के रूप में गुलाम बना लिया गया था (देखें 2 राजा 24:10–16)। ये युवा विभिन्न मूल्यों के साथ एक अपरिचित संस्कृति से घिरे थे, और उन्हें अपने विश्वास और धार्मिक परंपराओं को छोड़ने के लिए महान प्रलोभनों का सामना करना पड़ा था। फिर भी वे अपने अनुबंध पर खरे रहे थे। मिश्र में यूसुफ और फारस में एस्तेर की तरह, बाबुल में दानिय्येल और उसके दोस्तों ने परमेश्वर पर अपना विश्वास बनाए रखा, और परमेश्वर ने ऐसे चमत्कार किए थे जो आज भी विश्वासियों को प्रेरणा देते हैं।

उन्हें इतना वफादार बने रहने की ताकत कैसे मिली थी? उन्होंने उन छोटे और सरल कामों को किया था जो परमेश्वर ने हम सभी से करने के लिए कहा है—प्रार्थना करना, उपवास करना, अच्छे दोस्त चुनना, परमेश्वर पर भरोसा करना और दूसरों के लिए प्रकाश बनना। जब हम इन छोटे और सरल कामों को करके मजबूत होते हैं, तो हम विश्वास के साथ अपने जीवन में शेरों और आग की भट्टियों का सामना कर सकते हैं।

दानिय्येल की पुस्तक के अवलोकन के लिए, the Bible Dictionary में “Daniel, book of” देखें।

Image
व्यक्तिगत अध्ययन आइकन

व्यक्तिगत धर्मशास्त्र अध्ययन के लिये विचार

दानिय्येल1; 3; 6

जब मेरा विश्वास आजमाया जाता है तो मैं प्रभु पर भरोसा कर सकता हूं।

एक तरह से, हम सभी बाबुल में रहते हैं। हमारे आस-पास की दुनिया हमारे आदर्शों से समझौता करने और यीशु मसीह में हमारे विश्वास पर सवाल उठाने के कई प्रलोभनों से भरी हुई है। जब आप दानिय्येल 1, 3, और 6 पढ़ते हैं, तो उन तरीकों पर ध्यान दें, जिनमें दानिय्येल, शद्रक, मेशक और अबेदनेगो पर उन कामों को करने के लिए दबाव डाला गया था जिन्हें वे जानते थे कि वे गलत थे। क्या आपने कभी अपने आदर्शों से समझौता करने का दबाव महसूस किया है? जब आप प्रतिकूल परिस्थितियों का सामना करते हैं तो आप इन लोगों से क्या सीखते हैं जो आपको प्रभु पर भरोसा करने में मदद कर सकते हैं?

दानिय्येल की पुस्तक और कई अन्य धर्मशास्त्र ऐसे अनुभव लिखें हैं जहां महान विश्वास ने महान चमत्कारों को कर दिखाया था। यदि हमारा विश्वास उन चमत्कारों को नहीं कर पाता है जो हम चाहते हैं तो क्या होता है? (उदाहरण के लिए देखें, अलमा 14:8–13)। दानिय्येल 3:13–18 में आप जो पढ़ते हैं उसके आधार पर, आपको क्या लगता है कि शद्रक, मेशक और अबेदनेगो ने इस प्रश्न का उत्तर कैसे दिया होगा? उनका उदाहरण कैसे प्रभावित कर सकता है कि आप विश्वास के अपने परीक्षण का रुख कैसे करते हैं? इन पदों के बारे में अधिक जानने के लिए, एल्डर डेनिस ई. सीमन्स का संदेश देखें “But If Not…” (Ensign या Liahona, मी 2004, 73–75)।

दानिय्येल की पुस्तक यह भी बताती है कि किसी व्यक्ति के धार्मिक विकल्प दूसरों को प्रभु में अधिक विश्वास कैसे दिला सकते हैं। अध्याय 1, 3, और 6 में इसके क्या उदाहरण मिलते हैं? उन प्रभावों पर मनन करें जो आपकी पसंद दूसरों पर डाल सकती हैं (देखें मत्ती 5:16)।

Dieter F. Uchtdorf, “Be Not Afraid, Only Believe,” Ensign या Liahona, नवं. 2015, 76–79; David R. Stone, “Zion in the Midst of Babylon,” Ensign या Liahona, मई 2006, 90–93 भी देखें।

Image
आदमी द्वारा भेंट किए गए मांस को अस्वीकार करते हुए मेज पर चार लड़के

दानिय्येल और उसके दोस्तों का राजा के भोजन को अस्वीकार करते हुए का चित्र, ब्रायन कॉल द्वारा

दानिय्येल 2

अंतिम-दिनों के संतों का यीशु मसीह का गिरजा पृथ्वी पर परमेश्वर का राज्य है।

प्रकटीकरण के माध्यम से, दानिय्येल ने देखा कि नबूकदनेस्सर का सपना भविष्य के सांसारिक राज्यों के साथ-साथ भविष्य के परमेश्वर के राज्य को भी बताता है, जिसे “कभी नष्ट नहीं किया जाएगा।” (दानिय्येल 2:44)। एल्डर डी. टॉड क्रिस्टोफरसन ने सिखाया था, “यह गिरजा वह अंतिम-दिनों का भविष्यवाणी किया गया अंतिम-दिनों का राज्य है, जिसे मनुष्य द्वारा नहीं बनाया गया है, बल्कि स्वर्ग के परमेश्वर द्वारा स्थापित किया गया है और उस पत्थर के समान, जो ‘हाथों के बिना पहाड़ में से काटा गया था’, संपूर्ण पृथ्वी पर फैलने के लिए” (“Why the Church,” Ensign या Liahona, नवं. 2015,111)। जब आप दानिय्येल 2:34–35, 44–45 में पत्थर के वर्णन को पढ़ते हैं, तो परमेश्वर के अंतिम-दिनों के राज्य के बारे में सोचें। आप पत्थर और राज्य के बीच क्या समानताएं देखते हैं? आज आप परमेश्वर के राज्य को कैसे पृथ्वी को फैलते हुए देखते हैं

Gordon B. Hinckley, “The Stone Cut Out of the Mountain,” Ensign या Liahona, नवं. 2007, 83–86; L.Whitney Clayton, “The Time Shall Come,” Ensign या Liahona, नवं. 2011, 11–13 भी देखें।

दानिय्येल 3:19–28

उद्धारकर्ता मेरी मुसीबतों में मेरा समर्थन करेगा।

जब आप शद्रक, मेशक और अबेदनेगो के साथ आग की भट्ठी में दिखाई देने वाली चौथे व्यक्ति के बारे में पढ़ते हैं, आपको क्या अंतर्दृष्टि मिलती है? आपके सामने आने वाली कठिनाइयों में यह वर्णन कैसे आपकी मदद कर सकता है? आपको मुसायाह 3:5–7; अलमा 7:11–13; सिद्धांत और अनुबंध 61:36–37; 121:5–8 में अतिरिक्त जानकारी मिल सकती है।

Image
पारिवारिक अध्ययन आइकन

पारिवारिक धर्मशास्त्र अध्ययन और पारिवारिक घरेलू संध्या के लिए विचार

दानिय्येल 1–2जब आप दानिय्येल 1 और 2 को एक साथ पढ़ते हैं, तो आप राजा के मांस और शराब खाने से परहेज करके दानिय्येल और उसके दोस्तों को मिलनी वाली आशीषों की तलाश कर सकते हैं। (See the video “God Gave Them Knowledge,” ChurchofJesusChrist.org।) आप उन आशीषों की तुलना प्रभु की प्रतिज्ञाओं से कर सकते हैं क्योंकि हम उसकी आज्ञाओं को मानते हैं, जैसे कि ज्ञान के शब्द (देखें सिद्धांत और अनुबंध 89:18–21)। प्रभु ने हमें ज्ञान के शब्द का पालन करने पर कैसे आशीषित किया है?

दानिय्येल 3आप अपने परिवार की दानिय्येल 3 में कहानी सीखने में कैसे मदद कर सकते हैं? “पुराने नियम की कहानियां में शद्रक, मेशक, और अबेदनेगो” मदद कर सकते हैं। शद्रक, मेशक और अबेदनेगो के बारे में हमें क्या प्रभावित करता है? हमें किन परिस्थितियों का सामना करना पड़ता है जो हमारे विश्वास को चुनौती देते हैं और हमें यह दिखाने की आवश्यकता है कि हम परमेश्वर पर भरोसा करते हैं?

दानिय्येल 6:1–23आपके परिवार को दानिय्येल 6:1–23 (उदाहरण के लिए, पद 10–12 या 16–23) में कहानी के कुछ हिस्सों का अभिनय करने में मजा आ सकता है। दानिय्येल के उदाहरण से हम क्या सीखते हैं? हम उसके जैसा बनने के लिए और क्या कर सकते हैं?

दानिय्येल 6:25–27इन पदों के अनुसार, जब प्रभु ने दानिय्येल को शेरों से छुड़ाया तो राजा दारा कैसे प्रभावित हुआ? आप दानिय्येल 2:47; 3:28–29 में भी इसके बारे में पढ़ सकते हैं कि कैसे राजा नबूकदनेस्सर भी प्रभावित हुआ था। हमारे पास दूसरों को प्रभावित करने के लिए क्या अवसर हैं? अपने द्वारा देखे गए उदाहरणों पर चर्चा करें कि परिवार के सदस्यों सहित अन्य लोगों का विश्वास दूसरों को अच्छे के लिए कैसे प्रभावित करता है।

बच्चों को सिखाने हेतु अधिक विचारों के लिये, आओ, मेरा अनुसरण करो—प्राथमिक के लिये में इस सप्ताह की रूपरेखा देखें।

प्रस्तावित गीत: “I Want to Live the Gospel,” Children’s Songbook,148।

हमारी शिक्षा में सुधार करना

सिद्धांत सिखाएं। प्रभु का सुसमाचार इसकी सरलता में सुंदर है (देखें सिद्धांत और अनुबंध 133:57)। सिद्धांत पर केंद्रित सरल गतिविधियां और चर्चाएं पवित्र आत्मा को आपके परिवार के दिलों में सुसमाचार संदेश ले जाने के लिए आमंत्रित कर सकती हैं।

Image
शेर की मांद में दानिय्येल

शेर की मांद में दानिय्येल, 1872। रवियर, ब्रिटन (1840–1920)। Credit: Walker Art Gallery, National Museums Liverpool/Bridgeman Images

Chaapo