धर्मशास्त्र की कहानियां
शद्रक, मेशक, और अबेदनेगो


शद्रक, मेशक, और अबेदनेगो पुराने नियम की कहानियां (2022)

“शद्रक, मेशक, और अबेदनेगो,” पुराने नियम की कहानियां

दानिय्येल 1; 3

शद्रक, मेशक, और अबेदनेगो

विश्वास की खतरनाक परीक्षा

राजा नबूकदनेस्सर और सोने की प्रतिमा

राजा नबूकदनेस्सर ने एक विशाल सोने की प्रतिमा बनाई और लोगों को बाध्य किया कि वे उसकी आराधना करें। यदि उन्होंने मना किया, तो उन्हें आग की भट्ठी में डाल दिया जाएगा।

दानिय्येल 1:6–7; 3:1–6

शद्रक, मेशक, और अबेदनेगो

दानिय्येल के मित्र शद्रक, मेशक, और अबेदनेगो परमेश्वर से प्रेम करते थे और वे राजा के नकली ईश्वर की आराधना करना नहीं चाहते थे। राजा उनसे नाराज हो गया।

दानिय्येल 3:6–15

शद्रक, मेशक, और अबेदनेगो, राजा से बात करते हुए

तीनों मित्रों ने राजा से कहा कि वे केवल परमेश्वर की ही आराधना करेंगे। उन्हें विश्वास था कि परमेश्वर उनकी रक्षा करेगा। लेकिन अगर उसने उसे नहीं बचाया, तो फिर भी वे अपने विश्वास पर अडिग रहेंगे।

दानिय्येल 3:15-18

आग में तीन पुरुष और स्वर्गदूत

राजा को शद्रक, मेशक, और अबेदनेगो पर बेहद क्रोध आया। उसने उन्हें आग की भट्टी में डाल दिया। लेकिन जब राजा ने भट्टी में देखा, तो उसे आश्चर्य हुआ कि एक स्वर्गदूत उन तीनों के साथ आग में खड़ा था। वे आग से नहीं जले थे।

दानिय्येल 3:19-25

तीनों पुरुष आग से बाहर आ गए

राजा ने शद्रक, मेशक, और अबेदनेगो को बुलाया और वे भट्टी से बाहर निकल आए। वे आग में नहीं जले थे, यहां तक कि उनके कपड़े भी नहीं जले।

दानिय्येल 3:26-27

शद्रक, मेशक, और अबेदनेगो, राजा से बात करते हुए

शद्रक, मेशक, और अबेदनेगो ने अपने जीवन पर खतरा होने पर भी परमेश्वर की आज्ञाओं का पालन किया था। उनके उदाहरण से राजा को परमेश्वर पर विश्वास करने में मदद मिली थी।

दानिय्येल 3:28-29