धर्मशास्त्र की कहानियां
मिस्र में यूसुफ


“मिस्र में यूसुफ,” पुराने नियम की कहानियां (2022)

“मिस्र में यूसुफ,” पुराने नियम की कहानियां

उत्पत्ति 39–41

मिस्र में यूसुफ

एक गुलाम जो एक मार्गदर्शक बन जाता है

यूसुफ पोतीपर को बेच दिया गया था

यूसुफ को एक गुलाम के रूप में पोतीपर नामक व्यक्ति के हाथ बेच दिया गया था। पोतीपर, मिस्र के शासक फिरौन के लिए काम करता था। पोतीपर को यकीन था कि प्रभु ने यूसुफ की मदद की थी। उसने यूसुफ पर भरोसा किया और अपने घर का काम–काज और सब कुछ उसके हाथों सौंप दिया था।

उत्पत्ति 39:1–6

पोतीपर की पत्नी को मना करता हुआ यूसुफ

पोतीपर की पत्नी यूसुफ को पसंद करती थी। वह चाहती थी यूसुफ उसके साथ मिलकर प्रभु की आज्ञाओं का उल्लंघन करे। यूसुफ ने उसे मना कर दिया।

उत्पत्ति 39:7–10

पोतीपर की पत्नी से भागता हुआ यूसुफ

पोतीपर की पत्नी ने उसकी एक न सुनी, इसलिए यूसुफ वहां से भाग गया। वह यूसुफ पर गुस्सा थी।

उत्पत्ति 39:11–12

पोतीपर से बात करती हुई पोतीपर की पत्नी

उसने पोतीपर को यूसुफ के वस्त्र का एक टुकड़ा दिखाया। उसने पोतीपर से यूसुफ के बारे में झूठ बोला था। पोतीपर ने यूसुफ को जेल में डाल दिया था।

उत्पत्ति 39:13–20

जेल में यूसुफ

यूसुफ को उसके परिवार से अलग कर दिया गया था। वह एक गुलाम बन गया था, और अब वह एक बन्दी बन गया था। लेकिन फिर भी प्रभु ने यूसुफ की सहायता की थी। यूसुफ ने हार नहीं मानी। प्रभु ने जेल के पहरेदारों को यूसुफ में भलाई देखने की आशीष दी थी। वह रक्षक उस पर भरोसा करने लगा, इसलिए उसने अन्य कैदियों को यूसुफ के हाथ में सौंप दिया था।

उत्पत्ति 39:21

कैदियों के सपनों का मतलब बताता हुआ यूसुफ

यूसुफ दो कैदियों, रोटी पकाने वाले और रसोइए से मिला था, जो फिरौन के यहां काम करते थे। उन दोनों ने ही अजीब से सपने देखे थे। प्रभु की शक्ति द्वारा, यूसुफ ने उन्हें उनके सपनों का मतलब समझाया था। रसोइए के सपने का मतलब था कि वह अब स्वतंत्र हो जाएगा। तीन दिन बाद, उसे फिरौन के यहां काम करने देने के लिए स्वतंत्र कर दिया गया था।

उत्पत्ति 39:22–23; 40:1–21

दुखी फिरौन

एक दिन फिरौन अपने सपनों से परेशान हो गया। उसे कोई भी नहीं बता पाया था कि उसके सपनों का क्या मतलब था।

उत्पत्ति 41:1–8

फिरौन से बात करता हुआ रसोइया

तब रसोइए को याद आया कि यूसुफ उन सपनों का मतलब बता सकता था।

उत्पत्ति 41:9–13

फिरौन के सपनों का मतलब बताता हुआ यूसुफ

फिरौन के सपनों का मतलब बताने के लिए यूसुफ को जेल से बाहर लाया गया था। यूसुफ ने कहा कि इन सपनों का मतलब यह है कि मिस्र में सात वर्ष तक अनाज बहुतायात में होगा और उसके बाद के अगले सात वर्ष अकाल के आएंगे जिसमें अनाज बहुत कम मात्रा में उपलब्ध होगा। यूसुफ ने फिरौन को बताया कि मिस्र को इन अच्छे वर्षों के दौरान अतिरिक्त अनाज जमा करके रख लेना चाहिए।

उत्पत्ति 41:14–36

फिरौन को अनाज का भंडार दिखाता हुआ यूसुफ

फिरौन जानता था कि यूसुफ ने उसके सपनों की बारे में जो कुछ कहा था वह सच था। उसने यूसुफ को जेल से मुक्त कर दिया और उसे मिस्र का एक बड़ा अधिकारी बना दिया था। सात वर्ष तक, यूसुफ ने अतिरिक्त अनाज जमा करने में मिस्र की मदद की थी।

उत्पत्ति 41:37–53

मिस्र में यात्रा कर रहे लोग

उसके बाद अकाल आया। इस समय के दौरान, कोई भी व्यक्ति अनाज की उपज नहीं कर सका था। लोग यूसुफ द्वारा जमा किए गए अनाज को खरीदने के लिए मिस्र आने लगे। यूसुफ की वजह से, मिस्र–वासियों ने खुद को और अन्य लोगों की अकाल से बचाने में मदद करने के लिए पर्याप्त अनाज बचा लिया था।

उत्पत्ति 41:54–57