धर्मशास्त्र की कहानियां
भविष्यवक्ता यशायाह


“भविष्यवक्ता यशायाह,” पुराने नियम की कहानियां (2022)

“भविष्यवक्ता यशायाह,” पुराने नियम की कहानियां

यशायाह 6–79; 53–54

भविष्यवक्ता यशायाह

प्रभु यीशु मसीह के बारे में भविष्यवाणियां

प्रभु द्वारा यशायाह को चुना गया

इस्राएली कई बार हार चुके थे और वे चाहते थे की प्रभु उनकी रक्षा करे। एक दिन मंदिर में, प्रभु ने लोगों को यीशु मसीह के आने के बारे में सीख देने के लिए यशायाह नामक एक व्यक्ति को चुना था। यशायाह लोगों से प्रेम करता था और उसने उन्हें सिखाया कि कैसे मसीह उन्हें बचा सकता था।

यशायाह 6:1–8

यीशु के जन्म की भविष्यवाणी करता हुआ यशायाह

यशायाह को पता चल गया था कि यीशु मसीह एक दिन अपने लोगों को पापों से बचाने आएगा। लेकिन हर कोई उन्हें अपने उद्धारकर्ता के रूप में नहीं पहचान पाएगा। यशायाह बहुत दुखी था क्योंकि वह जानता था कि बहुत से लोग यीशु मसीह पर विश्वास नहीं करेंगे।

यशायाह 6:9–13; 7:14; 53:1–9

मसीह के द्वितीय आगमन के बारे में लिखता हुआ यशायाह

लेकिन यशायाह ने यीशु मसीह के द्वितीय आगमन की भी भविष्यवाणी की थी। यीशु मसीह लौटेगा और पूरी पृथ्वी का राजा होगा। वह वापस आएगा और हमेशा के लिए करुणा और शांति लाकर अपने पिता की योजना को पूरा करेगा। यशायाह ने कहा था कि हर कोई जान जाएगा कि यीशु मसीह उनका उद्धारकर्ता है।

यशायाह 9:6–7; 54:1–10