धर्मशास्त्र की कहानियां
बाबुल की मीनार


“बाबुल की मीनार”, पुराने नियम की कहानियां (2022)

“बाबुल की मीनार”, पुराने नियम की कहानियां

उत्पत्ति 11

बाबुल की मीनार

स्वर्ग के लिए मार्ग बनाने की कोशिश करते हुए लोग

दुष्ट लोग

बाढ़ के बाद, लोग परमेश्वर की अवज्ञा करने लगे थे। उनमें से कुछ लोगों ने परमेश्वर की योजना पर विश्वास नहीं किया था। स्वर्ग पाने का प्रयास करने के लिए उन्होंने परमेश्वर से पूछे बिना एक मीनार बनानी शुरू कर दी थी। यह एक नकली मंदिर था जिसे बाबुल की मीनार कहा जाता था।

उत्पत्ति 11:4, 9

मीनार बनाते हुए लोग

लोगों के मीनार बनाने से परमेश्वर खुश नहीं था। उसने उनकी भाषा को बदल दिया ताकि वे एक–दूसरे की बातें न समझ सकें। क्योंकि वे एक–दूसरे को समझ नहीं सकते थे, इसलिए उन्हें मीनार बनाना रोकना पड़ा था।

उत्पत्ति 11:6–8; ईथर 1:33

छोड़कर जाते हुए लोग

परमेश्वर ने लोगों को तितर–बितर कर दिया और उन्हें पूरी पृथ्वी पर रहने के लिए भेज दिया था।

उत्पत्ति 11:9