“मूसा और पीतल का सांप,” पुराने नियम की कहानियां (2022)
“मूसा और पीतल का सांप,” पुराने नियम की कहानियां
मूसा और पीतल का सांप
प्रभु में विश्वास रखना सीखना
जब इस्राएलियों ने जंगल में यात्रा की तो इस दौरान वे अक्सर प्रभु को भूल जाते और शिकायत करते थे। प्रभु ने उन्हें विनम्र बनने और प्रभु को याद करने में मदद के लिए सांप भेजे थे। सांपों ने लोगों डस लिया, और बहुत से लोग मर गए थे।
जल्द ही लोगों ने पश्चाताप किया था। उन्होंने मूसा से प्रार्थना करने के लिए कहा ताकि प्रभु उन सांपों को दूर कर दे। प्रभु ने उन सांपों को दूर नहीं किया था। लेकिन उसने लोगों को डसे जाने पर जीवित बचने का एक रास्ता बताया था।
प्रभु ने मूसा से पीतल का एक सांप बनाकर उसे एक खम्भे पर लटकाने के लिए कहा था। जब लोगों को सांप डसता था तब वे इस पीतल के सांप को देखते थे और प्रभु उन्हें जीवित बचाता था। प्रभु ने इस्राएलियों की विनम्र बनने और उसमें भरोसा रखने में मदद की थी।