“दानिय्येल और उसके मित्र,” पुराने नियम की कहानियां (2022)
“दानिय्येल और उसके मित्र,” पुराने नियम की कहानियां
दानिय्येल 1
दानिय्येल और उसके मित्र
राजा के भोजन को खाने से मना करना
बाबुल के साम्राज्य ने यरुशलेम को जीत लिया था। वे यरुशलेम में कुछ सबसे समझदार और शक्तिशाली युवकों को उनके परिवार से दूर ले गए और उन्हें राजा की सेवा करने के लिए वापस बाबुल में ले आए थे।
दानिय्येल और उसके मित्र इन युवकों में से थे। उन्हें राजा के दरबार में सेवा करने और उनका सलाहकार बनने के लिए लाया गया था।
राजा ने दानिय्येल और उसके मित्रों को भोजन और शराब दी थी। लेकिन उन्होंने राजा का भोजन खाने और शराब पीने से मना कर दिया था। यह परमेश्वर के आज्ञाओं के विरुद्ध था।
इससे राजा के सेवक को अपनी जान का भय सताने लगा था। वह दानिय्येल और उसके मित्रों की देखभाल करता था और उसने सोचा कि अगर वे राजा के भोजन को अस्वीकार करते हैं, तो वे दूसरे युवकों से कमजोर हो जाएंगे। इसके बाद राजा नाराज हो जाएगा और उस सेवक को मार देगा।
लेकिन दानिय्येल को परमेश्वर पर भरोसा था और वह उसकी आज्ञाओं का पालन करना चाहता था। दानिय्येल ने सेवक से उसे 10 दिनों के लिए पानी और अनाज देने और फिर उनके स्वास्थ्य की तुलना दूसरे युवकों से करने के लिए कहा था। सेवक इसके लिए सहमत हो गया था।
10 दिनों के बाद दानिय्येल और उसके मित्र दूसरे सभी युवकों से अधिक सेहतमंद हो गए थे। दानिय्येल और उसके मित्रों ने परमेश्वर की आज्ञाओं का पालन किया और परमेश्वर ने उन्हें राजा के दरबार के सबसे बुद्धिमान सलाहकार बनाया था।