Scripture Stories
राहाब और भेदिए


“राहाब और भेदिए,” पुराने नियम की कहानियां (2022)

“राहाब और भेदिए,” पुराने नियम की कहानियां

यहोशू 26

राहाब और भेदिए

एक चुनाव जो परिवार को बचाता है

Image
शहर के लोग दूर देखते हुए

राहाब नाम की एक महिला जो इस्राएलियों द्वारा विजय प्राप्त करने से पहले यरीहो में रहती थी। उसने सुना था कि प्रभु ने इस्राएलियों के लिए लाल सागर को दो हिस्से में बांटा था। राहाब को पता था कि प्रभु उसके शहर के विरुद्ध इस्राएलियों की लड़ने में मदद करेगा। यरीहो के लोग दुष्ट थे।

यहोशू 2:9–11

Image
पहरेदारों से छिपते हुए भेदिए

भविष्यवक्ता यहोशू ने इस्राएल की सेना का मार्गदर्शन किया था। उसने यरीहो में अपने दो भेदिए भेजे थे। लेकिन उन भेदियों को देख लिया गया था और यरीहो के राजा ने उन्हें पकड़ने के लिए पहरेदारों को भेजा था।

यहोशू 2:1–3

Image
राहाब, भेदियों से बात करती हुई

भेदिए राहाब के घर आए थे। राहाब, भेदियों की मदद करने के लिए मान गई और इसलिए उसने उन्हें अपनी छत पर छिपा दिया था।

यहोशू 2:4–6

Image
राहाब, भेदियों को छिपाते हुए

राजा के आदमियों ने राहाब के घर की तलाशी ली लेकिन उन्हें भेदिए नहीं मिले थे। उनके जाने के बाद, राहाब ने भेदियों से कहा कि जब यरीहो के विरुद्ध युद्ध करने के लिए उनकी सेना आए तब वे उसके परिवार की रक्षा करें। भेदियों ने राहाब से वादा किया कि उसका परिवार सुरक्षित रहेगा। तब राहाब ने भेदियों के भगाने के लिए अपनी खिड़की से एक रस्सी फेंकी थी।

यहोशू 2:3, 12–15

Image
यरीहो को छोड़कर जाते हुए राहाब और परिवार

भेदिए भविष्यवक्ता यहोशू के पास वापस आए और इस्राएल की सेना से कहा था कि वे राहाब के घर के किसी भी सदस्य को नुकसान न पहुंचाएं। बाद में, जब इस्राएलियों ने यरीहो से लड़ाई लड़ी तब उन्होंने राहाब से किए अपने वादे को निभाया था। राहाब के साहस ने उसके परिवार को बचा लिया था। उसका परिवार प्रभु के लोगों में शामिल हो गया था।

यहोशू 2:23; 6:25; इब्रानियों 11:31

Chaapo