विवरण पुस्तिका और नियुक्तियां
1. परमेश्वर की योजना और उद्धार और उत्कर्ष के कार्य में आपकी भूमिका


“1. परमेश्वर की योजना और उद्धार और उत्कर्ष के कार्य में आपकी भूमिका,” सामान्य विवरण पुस्तिका से संकलन (2023)।

“1. उद्धार और उत्कर्ष के कार्य,” सामान्य विवरण पुस्तिका से संकलन

पुरुष घर बना रहे हैं

1.

परमेश्वर की योजना और उद्धार और उत्कर्ष के कार्य में आपकी भूमिका

1.0

परिचय

आपको अंतिम दिनों के संतो के यीशु मसीह के गिरजे में सेवा करने के लिए नियुक्त किया गया है। आपकी सेवा के लिए धन्यवाद। जब आप विश्वास से सेवा करते हैं तो आप लोगों के जीवन को आशीष देंगे और आनंद का अनुभव करेंगे।

यह सामान्य विवरण पुस्तिका आपको मसीह समान सेवा के नियमों को सीखने और आपकी जिम्मेदारियों को समझने में मदद करेगी। आपकी सेवा तब सबसे अधिक प्रभावशाली होगी जब आप गिरजे में अपनी सेवा को पिता परमेश्वर और उसके पुत्र, यीशु मसीह के कार्य के साथ जोड़ देते हैं।

1.1

परमेश्वर की प्रसन्नता की योजना

स्वर्गीय पिता ने हमें उसकी सभी आशीषों का आनंद लेने के लिए प्रसन्नता की योजना प्रदान की थी। उसका कार्य और महिमा “मनुष्य के अमरत्व और अनन्त जीवन को कार्यान्वित करना” है (मूसा 1:39)।

यीशु मसीह परमेश्वर की योजना के केंद्र में है। स्वर्गीय पिता का हमारे प्रति असीम प्रेम के कारण, उसने अपने पुत्र के प्रायश्चित बलिदान के माध्यम से हमें पाप और मृत्यु से बचाने के लिए उसको भेजा था (देखें यूहन्ना 3:16)। अपने प्रायश्चित के माध्यम से, यीशु मसीह यह सुनिश्चित करता है कि पृथ्वी पर जन्म लेने वाला प्रत्येक व्यक्ति पुनर्जीवित हो और अमरत्व प्राप्त करे। उसका प्रायश्चित हमारे लिए पापों से शुद्ध होना और हमारे हृदयों को बदलना भी संभव बनाता है ताकि हम अनन्त जीवन और आनंद की परिपूर्णता प्राप्त कर सकें।

अनन्त जीवन प्राप्त करने के लिए, “मसीह के पास आओ, और उसमें परिपूर्ण बनना” चाहिए (मोरोनी 10:32

1.2

उद्धार और उत्कर्ष का कार्य

जब हम मसीह के पास आते हैं और दूसरों को भी ऐसा करने में मदद करते हैं, तो हम परमेश्वर के उद्धार और उत्कर्ष के कार्य में भाग लेते हैं। यह कार्य परमेश्वर से प्रेम करने और अपने पड़ोसियों से अपने समान प्रेम करने की दो महान आज्ञाओं द्वारा निर्देशित है (देखें मत्ती 22:37–39)।

उद्धार और उत्कर्ष का कार्य चार दिव्य रूप से नियुक्त जिम्मेदारियों पर केंद्रित है।

यह सामान्य विवरण पुस्तिका आपको परमेश्वर के कार्य के इन चार पहलुओं को समझने में मदद करेगी। जब आप उन्हें पूरा करने में अपना योगदान देंगे तो पवित्र आत्मा आपका मार्गदर्शन करेगी (देखें 2 नफी 32:5)।

1.2.1

यीशु मसीह के सुसमाचार को जीना

यीशु मसीह के सुसमाचार को जीने में शामिल हैं:

  • मसीह में विश्वास करना, प्रतिदिन पश्चाताप करना, उद्धार और उत्कर्ष की विधियां प्राप्त करते समय परमेश्वर के साथ अनुबंध बनाना और उन अनुबंधों का पालन करते हुए अंत तक धीरज रखना (देखें 3.5.1)।

  • घर और गिरजे में यीशु मसीह के सुसमाचार को सीखना और सिखाना।

  • आत्मिक और सांसारिक रूप से अपना और अपने परिवार का भरण-पोषण करने में आत्मनिर्भर बनना।

1.2.2

जरूरतमंद लोगों की देखभाल करना

जरूरतमंदों की देखभाल करना में शामिल हैं:

  • व्यक्तियों, परिवारों और समुदायों की सेवा और सेवकाई करना।

  • जरूरतमंद लोगों के साथ गिरजा सहायता सहित संसाधनों को साझा करना।

  • दूसरों को आत्मनिर्भर बनने में मदद करना।

1.2.3

सुसमाचार प्राप्त करने के लिए सभी को आमंत्रित करना

सभी को सुसमाचार प्राप्त करने के लिए आमंत्रित करना में शामिल हैं:

  • प्रचारक कार्यों में भाग लेना और प्रचारकों के रूप में सेवा करना।

  • नए और वापस लौटे गिरजा सदस्यों को अनुबंध मार्ग पर आगे बढ़ने में मदद करना।

1.2.4

अनंत काल के लिए परिवारों को एकजुट करना

अनंत काल के लिए परिवारों को एकजुट करना में शामिल हैं:

  • अपने स्वयं की मंदिर विधियां प्राप्त करना और अनुबंध बनाना।

  • अपने मृत पूर्वजों की खोज करना और मंदिर में उनके लिए विधियां संपन्न करना ताकि वे परमेश्वर के साथ अनुबंध बना सकें।

  • जहां संभव हो, नियमित रूप से मंदिर जाकर परमेश्वर की अराधना और उसके बच्चों के लिए विधियां संपन्न करना।

1.3

गिरजे का उद्देश्य

यीशु मसीह ने व्यक्तियों और परिवारों को उद्धार और उत्कर्ष का कार्य करने में सक्षम बनाने के लिए अपने गिरजे की स्थापना की थी (देखें इफिसियों 4:11–13; इस सामान्य विवरण पुस्तिका में 2.2 भी देखें)। इस दिव्य उद्देश्य को पूरा करने में मदद के लिए, गिरजा और मार्गदर्शक प्रदान करते हैं:

  • पौरोहित्य अधिकार और कुंजियां।

  • अनुबंध और विधियां।

  • भविष्यसूचक दिशा।

  • धर्मशास्त्र।

  • सुसमाचार सीखने और सिखाने में सहायता।

  • सेवा और मार्गदर्शन के अवसर।

  • संतों का समुदाय।

1.3.1

पौरोहित्य अधिकार और कुंजियां

पौरोहित्य के माध्यम से, परमेश्वर उद्धार और उत्कर्ष का कार्य पूरा करता हैं। पृथ्वी पर परमेश्वर के कार्य को निर्देशित करने के लिए आवश्यक पौरोहित्य अधिकार और कुंजियां भविष्यवक्ता जोसफ स्मिथ को सौंपी गई थी (देखें सिद्धांत और अनुबंध 110:11–16; 112:30)। ये कुंजियां आज गिरजे के मार्गदर्शकों के पास है। वे दूसरों को परमेश्वर के कार्य में सहायता करने के लिए नियुक्त और अधिकृत करते हैं (देखें सिद्धांत और अनुबंध 107:8, 65–67)।

1.3.2

अनुबंध और विधियां

स्वर्गीय पिता की योजना में, हम अनुबंध बनाते हैं जब हम उद्धार और उत्कर्ष की विधियां प्राप्त करते हैं, जैसे कि बपतिस्मा (देखें यूहन्ना 3:5; इस सामान्य विवरण पुस्तिका में अध्याय 18 भी देखें)। ये अनुबंध और विधियां हमारे लिए परमेश्वर के समान बनने और उसकी उपस्थिति में वापस लौटने के लिए आवश्यक हैं (देखें सिद्धांत और अनुबंध 84:19–22)।

1.3.3

भविष्यसूचक दिशा

अपने चुने हुए भविष्यवक्ता के माध्यम से, परमेश्वर सच्चाई प्रकट करता है और प्रेरित मार्गदर्शन और चेतावनियां देता है (देखें आमोस 3:7; सिद्धांत और अनुबंध 1:4)। यह मार्गदर्शन हमें अनन्त जीवन की ओर जाने वाले मार्ग में प्रवेश करने और उसमें बने रहने में मदद करता है।

1.3.4

धर्मशास्त्र

प्रभु के भविष्यवक्ताओं और प्रेरितों के निर्देशन में, गिरजा पवित्रशास्त्रों में पाए गए परमेश्वर के वचन उपलब्ध और संरक्षित करता है। धर्मशास्त्र मसीह की गवाही देते हैं, उसका सुसमाचार सिखाते हैं, और हमें उस पर विश्वास करने में मदद करते हैं (देखें याकूब 7:10–11; हिलामन 15:7)।

1.3.5

सुसमाचार सीखने और सिखाने में सहायता

गिरजा सुसमाचार की सच्चाइयों को सीखने और परिवार के सदस्यों और अन्य लोगों को इन सच्चाइयों को सिखाने की जिम्मेदारिओं में व्यक्तियों और परिवारों का समर्थन करता है (देखें सिद्धांत और अनुबंध 88:77–78, 118; इस सामान्य विवरण पुस्तिका में 2.2.3 भी देखें)।

1.3.6

सेवा और मार्गदर्शन के अवसर

गिरजे में नियुक्तियों और कार्यों के माध्यम से, परमेश्वर सदस्यों को सेवा और नेतृत्व करने का अवसर देता है। गिरजा जरूरतमंद सदस्यों की देखभाल में मदद करने और दूसरों को मानवीय राहत देने के लिए सहायता प्रदान करता है (देखें मुसायाह 18:27–29)।

1.3.7

संतों का समुदाय

संतों के समुदाय के रूप में, गिरजा सदस्य परमेश्वर की अराधना करने और प्रभु-भोज संस्कार में भाग लेकर उद्धारकर्ता को याद करने के लिए नियमित रूप से इकट्ठा होते हैं (देखें मोरोनी 6:4–6; सिद्धांत और अनुबंध 20:77)। सदस्य एक-दूसरे की देखभाल और सेवकाई भी करते हैं (देखें इफिसियों 2:19)।

1.4

परमेश्वर के कार्य में आपकी भूमिका

गिरजे में मार्गदर्शक के रूप में, आपको उन लोगों को सिखाने और सहयोग देने के लिए नियुक्त किया जाता है जिनकी आप सेवा करते हैं जब वे उद्धार और उत्कर्ष के कार्य में शामिल होते हैं (देखें 1.2)। अपनी नियुक्ति को निभाने और परमेश्वर के वचन को संपूर्ण परिश्रम से सीखाने का “उत्तरदायित्व आपके सिर होगा” (याकूब 1:19)। प्रभु के साथ उसके दाख के बगीचे में काम करने से आपको महान आनंद प्राप्त होगा (देखें याकूब 5:70–72)।

परमेश्वर के कार्य, उसके आमंत्रण, और उसके गिरजे के उद्देश्य की स्पष्ट समझ होने से आपको लोगों को मसीह में पास लाने के अपने प्रयासों पर केंद्रित रहने में मदद मिलेगी।

इस अध्याय के नियमों का अक्सर संदर्भ करें। प्रार्थनापूर्वक यह जानने का प्रयास करें कि आप जिनकी सेवा करते हैं उनके जीवन में परमेश्वर के उद्देश्यों को पूरा करने में आप कैसे उनकी मदद कर सकते हैं। परमेश्वर पवित्र आत्मा की प्रेरणाओं के माध्यम से आपका मार्गदर्शन करेगा।