“11. युवतियां,” सामान्य विवरण पुस्तिका से संकलन (2023) ।
“11. युवतियां,” सामान्य विवरण पुस्तिका से संकलन
“11.
युवतियां
“11.1
उद्देश्य एवं संगठन
11.1.1
उद्देश्य
युवतियों का संगठन युवतियों को पवित्र अनुबंध बनाने और उनका पालन करने और यीशु मसीह और उनके सुसमाचार में उनके परिवर्तन को गहरा करने में मदद करता है।
11.1.2
युवतियों का विषय
“मैं दिव्य स्वभाव और अनंत नियति वाली स्वर्गीय माता-पिता की प्रिय बेटी हूं ।
“यीशु मसीह के शिष्य के रूप में, मैं उसके समान बनने का प्रयास करती हूं। मैं व्यक्तिगत प्रकटीकरण की तलाश करती हूं और उस पर कार्य करती हूं और उसके पवित्र नाम पर दूसरों की सेवा करती हूं ।
“मैं हर समय, सभी बातों और सभी स्थानों पर परमेश्वर की गवाह बनकर खड़ी रहूंगी।
“जब मैं उत्कर्ष के लिए योग्य होने का प्रयास करती हूं, तो मैं पश्चाताप के उपहार को संजोती हूं और प्रत्येक दिन सुधार करने का प्रयास करती हूं । विश्वास के साथ, मैं अपने घर और परिवार को मजबूत करूंगी, पवित्र अनुबंध बनाऊंगी और उनका पालन करूंगी, और पवित्र मंदिर के विधियां और आशीषें प्राप्त करूंगी।
11.1.3
कक्षाएं
युवतियां जिस वर्ष 12 वर्ष की हो जाती हैं, उस वर्ष जनवरी से युवतियों की कक्षा की सदस्य बन जाती हैं।
धर्माध्यक्षताएं और वयस्क युवतियों की मार्गदर्शक प्रार्थनापूर्वक निर्णय लेते हैं कि उम्र के अनुसार कक्षाएं कैसे आयोजित की जाएं। आकार की परवाह किए बिना प्रत्येक कक्षा में अध्यक्ष और, जहां संभव हो, एक या दो सलाहकार और सचिव होना चाहिए।
11.2
उद्धार और उत्कर्ष के कार्य में भाग लेना
11.2.1
यीशु मसीह के सुसमाचार को जीना
11.2.1.2
सुसमाचार सीखना
कक्षा की सभाएं महीने के दूसरे और चौथे रविवार को आयोजित की जाती हैं। वे 50 मिनट तक चलती हैं। कक्षा अध्यक्षता की सदस्य संचालन करती है । वह विषय को दोहराने और कार्यभार और अन्य मामलों के बारे में मिलकर सलाह करने में कक्षा का नेतृत्व करती है।
फिर कक्षा सदस्य या वयस्क मार्गदर्शक सुसमाचार निर्देशन का नेतृत्व करती है।
11.2.1.3
सेवा एवं गतिविधियां
सेवा और गतिविधियों को गवाहियों का निर्माण, परिवारों को मजबूती, परिषद एकता को बढ़ावा, और दूसरों को आशीष देने के अवसर प्रदान करने चाहिए।
कुछ सेवा और गतिविधियों में युवकों और युवतियों दोनों को शामिल किया जाना चाहिए, विशेष रूप से बड़े युवाओं के लिए।
वार्षिक गतिविधियां। नियमित युवा गतिविधियों के अलावा, युवतियां प्रत्येक वर्ष निम्नलिखित में भी भाग ले सकती हैं:
-
युवती शिविर (देखें Young Women Camp Guide)
-
वार्ड या स्टेक युवा सम्मेलन या युवाओं की शक्ति के लिए (FSY) सम्मेलन।
11.2.1.4
व्यक्तिगत विकास
उद्धारकर्ता के समान बनने के अपने प्रयासों में, युवाओं को आत्मिक, सामाजिक, शारीरिक और बौद्धिक रूप से विकसित होने के लिए लक्ष्य को निर्धारित करने के लिए आमंत्रित किया जाता है (देखें लूका 2:52)।
अधिक जानकारी के लिए, ChildrenandYouth.ChurchofJesusChrist.org देखें।
11.2.2
जरूरतमंदों की देखभाल
युवतियों को युवा गतिविधियों के दौरान और स्वयं से, अपने परिवार में और उनके साथ दूसरों की सेवा करने के लिए नियमित अवसर मिलने चाहिए।
11.2.2.1
सेवकाई
युवतियां जिस वर्ष 14 वर्ष की हो जाती हैं, उस वर्ष जनवरी से युवतियों की कक्षा की सदस्य बन जाती हैं। अधिक जानकारी के लिए, अध्याय 21 देखें।
11.2.3
सभी को सुसमाचार प्राप्त करने के लिए आमंत्रित करना
युवतियां सभी को सुसमाचार प्राप्त करने के लिए आमंत्रित करती हैं “मैं सभी मौकों पर और सभी बातों में, और सभी स्थानों में पर परमेश्वर की गवाह बनकर खड़ी रहूंगी” (मुसायाह 18:9)।
माता-पिता और मार्गदर्शक युवतियों को जीवन भर सुसमाचार साझा करने के लिए तैयार होने में मदद कर सकते हैं।
11.2.4
अनंत काल के लिए परिवारों को एकजुट करना
युवतियां कई तरीकों से परिवारों को अनंत काल तक एकजुट रखने में मदद कर सकती हैं ।
-
अपने माता-पिता का आदर करें और अपने घर में मसीह के समान जीवन जीने का उदाहरण स्थापित करें।
-
अनंत विवाह सहित, मंदिर की विधियों प्राप्त करने के लिए तैयार रहें।
-
उन पूर्वजों की पहचान करें जिन्हें मंदिर विधियों की आवश्यकता है (FamilySearch.org देखें)।
-
जब भी परिस्थितियां अनुमति दें, मृतकों के बपतिस्मा और पुष्टिकरण में भाग लें।
11.3
वार्ड युवती मार्गदर्शन
11.3.1
धर्माध्यक्षता
धर्माध्यक्ष की सबसे बड़ी जिम्मेदारी अपने वार्ड की युवतियों और युवकों की देखभाल करना है। वह और उसके सलाहकार उनके नाम जानते हैं और उनकी घरेलू परिस्थितियों को समझते हैं। वे प्रत्येक युवती से वर्ष में कम से कम दो बार मिलते हैं ((31.3.1 देखें)।
धर्माध्यक्ष के पास वार्ड युवती संगठन की जिम्मेदारी होती है। वह युवतियों की अध्यक्षा से नियमित रूप से मिलता है।
धर्माध्यक्ष और उसके सलाहकार नियमित रूप से युवतियों की सभाओं, सेवा और गतिविधियों में भाग लेते हैं।
11.3.2
वयस्क युवतियों की अध्यक्षता
धर्माध्यक्ष वार्ड युवती अध्यक्षा के रूप में सेवा करने के लिए किसी वयस्क महिला को नियुक्त और अलग करता है। यदि इकाई काफी बड़ी है, तो वह एक या दो वयस्क महिलाओं को अपने सलाहकार के रूप में नियुक्त करने की सिफारिश करती है (देखें अध्याय 30)।
छोटी इकाई में, युवतियों की अध्यक्षा युवतियों के संगठन में एकमात्र वयस्क मार्गदर्शक नियुक्त की जा सकती है। इस मामले में, वह युवतियों के लिए शिक्षा और गतिविधियों को व्यवस्थित करने के लिए माता-पिता के साथ काम करती है।
यदि किसी शाखा में युवतियों की अध्यक्षा नहीं है, तो सहायता संस्था की अध्यक्षा युवतियों के लिए निर्देशन का आयोजन कर सकती है जब तक कि युवतियों की अध्यक्षा को नियुक्त नहीं किया जाता है।
युवतियों की अध्यक्षा की निम्नलिखित जिम्मदारियां हैं। उसके सलाहकार उसकी सहायता करती हैं।
-
वार्ड परिषद में सेवा करना।
-
वार्ड युवा परिषद के सदस्य के रूप में कार्य करना (29.2.6 देखें)।
-
व्यक्तिगत युवतियों की सेवा करना।
-
अन्य युवतियों की मार्गदर्शकों और कक्षा अध्यक्षताओं को उनकी जिम्मेदारियों को सिखाना।
-
युवतियों को उन चुनौतियों के बारे में सलाह देना जिनमें धर्माध्यक्ष की आवश्यकता नहीं होती है या जिनमें दुर्व्यवहार शामिल नहीं है (32.3, 31.3.1, और 38.6.2 देखें)।
11.3.4
कक्षा अध्यक्षता और सचिव
11.3.4.1
नियुक्ति, समर्थन, और नियुक्ति के लिए अलग करना
प्रत्येक युवतियों की कक्षा की कक्षा अध्यक्षता होनी चाहिए।
धर्मध्यक्षता सदस्य किसी युवती को कक्षा अध्यक्षा के रूप में सेवा करने के लिए नियुक्त करता है। जब सेवा करने के लिए पर्याप्त युवतियां होती हैं, तो वह प्रार्थनापूर्वक कक्षा के सदस्यों को सलाहकार और सचिव के रूप में अनुशंसा करने पर विचार करती है।
इन नियुक्ति को देने के बाद, धर्मध्यक्षता का सदस्य युवतियों के समर्थन के लिए उनकी कक्षा में प्रस्तुत करता है। धर्माध्यक्ष या नियुक्त सलाहकार युवतियों को नियुक्ति के लिए अलग करता है।
11.3.4.2
जिम्मेदारियां
कक्षा अध्यक्ष वार्ड युवा परिषद में कार्य करती हैं (देखें 11.3.4.4)। कक्षा अध्यक्षों की निम्नलिखित जिम्मेदारियां भी होती हैं:
-
उद्धार और उत्कर्ष के कार्य में भाग लेने के लिए कक्षा के प्रयासों का नेतृत्व करना (अध्याय 1 देखें)।
-
प्रत्येक युवती से परिचित होना और उसकी सेवा करना, जिनमें वे भी शामिल हैं जो कक्षा की सभाओं में शामिल नहीं होती हैं।
-
रविवार की कक्षा की सभाओं की योजना बनाना और उनका संचालन करना (देखें 11.2.1.2)।
-
कक्षा सेवा और गतिविधियों की योजना बनाना और उन्हें करना (11.2.1.3 देखें)।
11.3.4.3
कक्षा अध्यक्षता सभा
युवती कक्षाओं की अध्यक्षताएं नियमित रूप से मिलती हैं। कक्षा अध्यक्षा इन सभाओं का संचालन करती है। कक्षा अध्यक्षताओं को सहयोग देने के लिए नियुक्त वयस्क युवती मार्गदर्शक भी भाग लेती हैं।
11.3.4.4
वार्ड युवा परिषद
वार्ड युवा परिषद के बारे में अधिक जानकारी के लिए 29.2.6 देखें।
11.6
अतिरिक्त दिशा-निर्देश और नीतियां
11.6.1
युवाओं को सुरक्षित रखना
जब वयस्क गिरजे में युवाओं के साथ बातचीत करते हैं, तो कम से कम दो जिम्मेदार वयस्क मौजूद होने चाहिए। इसे संभव बनाने के लिए कक्षाओं को संयोजित करना आवश्यक हो सकता है।
सभी वयस्क जो युवाओं के साथ कार्य करते हैं, उन्हें समर्थन के एक महीने के भीतर बच्चों और युवा संरक्षण प्रशिक्षण को पूरा करना होता है (ProtectingChildren.ChurchofJesusChrist.org)।