विवरण पुस्तिका और नियुक्तियां
15. धर्म के आध्यात्मिक विद्यालय और संस्थान


“15. धर्म के आध्यात्मिक विद्यालय और संस्थान,” सामान्य विवरण पुस्तिका से संकलन (2023)।

“15. धर्म के आध्यात्मिक विद्यालय और संस्थान,” सामान्य विवरण पुस्तिका से संकलन

युवती कक्षा में अपना हाथ उठाते हुए

15.

धर्म के आध्यात्मिक विद्यालय और संस्थान

15.0

परिचय

धर्म के आध्यात्मिक विद्यालय और संस्थान (S&I) युवाओं और युवा वयस्कों को यीशु मसीह और उसके पुनर्स्थापित सुसमाचार में अपना विश्वास बढ़ाने में मदद करने में माता-पिता और गिरजे के मार्गदर्शकों की सहायता करते हैं।

मार्गदर्शकों को S&I कार्यक्रमों के संचालन में मदद करने के लिए प्रत्येक स्टेक में एक S&I प्रतिनिधि नियुक्त किया जाता है।

15.1

आध्यात्मिक विद्यालय

आध्यात्मिक विद्यालय चार साल का कार्यक्रम है जिसमें युवा यीशु मसीह के सुसमाचार का अध्ययन करते हैं जैसा धर्मशास्त्रों और अंतिम-दिनों के भविष्यवक्ताओं की शिक्षाओं में पाया जाता है। आध्यात्मिक विद्यालय के छात्र आम तौर पर 14-18 वर्ष के होते हैं।

धर्माध्यक्षता, युवा मार्गदर्शक, और परिषद और कक्षा अध्यक्षता प्रत्येक युवा को आध्यात्मिक विद्यालय में पूरी तरह से भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करते हैं।

15.1.1

शिक्षक

आध्यात्मिक विद्यालय शिक्षकों को गिरजा सदस्य होना चाहिए जिनका प्रभु यीशु मसीह में विश्वास और उसके पुनःस्थापित सुसमाचार की गवाही हो। उन्हें उन नियमों पर चलना चाहिए जो वे सिखाते हैं और युवाओं के साथ अच्छा सहयोग करना चाहिए। जब संभव हो, शिक्षकों के पास वैध मंदिर संस्तुति होनी चाहिए।

स्टेक अध्यक्षता का सदस्य या नियुक्त उच्च पार्षद, स्टेक आध्यात्मिक विद्यालय शिक्षकों और स्टेक निरीक्षकों को नियुक्त, अलग, और सेवा-मुक्त करता है।

शिक्षकों और छात्रों की सुरक्षा के लिए, दो वयस्कों को उस भवन या घर में मौजूद रहना चाहिए जहां आध्यात्मिक विद्यालय कक्षा सिखाई जा रही हो।

15.1.2

आध्यात्मिक विद्यालय विकल्प

आध्यात्मिक विद्यालय तब सबसे अधिक सहायक होती है जब छात्र प्रत्येक कार्य-दिवस शिक्षक से मिलते हैं। हालांकि, सुरक्षा मुद्दों, यात्रा दूरी और अन्य कारणों के कारण यह संभव नहीं हो सकता है।

गिरजा मार्गदर्शक अपने S&I प्रतिनिधि के साथ सलाह करके निर्णय लेते हैं कि कौन से विकल्प से:

  • छात्रों को सुसमाचार सीखने और आत्मिक रूप से बढ़ने में सबसे अच्छी मदद मिलती है।

  • छात्रों को सुरक्षित रहते हैं

  • परिवारों पर अनावश्यक बोझ नहीं डालते।

रविवार को कक्षाएं नहीं होनी चाहिए।

15.1.3

भवन, उपकरण और सामग्री

स्टेक और वार्ड मार्गदर्शक यह सुनिश्चित करते हैं कि सभाघर या सदस्यों के घर जैसे स्थान आध्यात्मिक विद्यालय कक्षाओं के लिए उपलब्ध हैं।

S&I प्रतिनिधि प्रत्येक कक्षा के शिक्षकों और छात्रों के लिए सामग्री प्रदान करते है। छात्रों को अपने स्वयं के छपे हुए या डिजिटल धर्मशास्त्र लाने चाहिए।

15.1.5

अंक और उपाधि

यदि आध्यात्मिक विद्यालय के छात्र नियमित रूप से कक्षा में जाते, भाग लेते और कक्षा के अलावा धर्मशास्त्रों का अध्ययन करते हैं, तो वे अधिक प्रभावी ढंग से सीख सकते हैं और अपने परिवर्तन को सुदृढ़ कर सकते हैं। जब वे ये काम करते हैं, वे हर साल आध्यात्मिक विद्यालय अंक भी प्राप्त करते हैं और आध्यात्मिक विद्यालय से उपाधि प्राप्त कर सकते हैं।

आध्यात्मिक विद्यालय से उपाधि प्राप्त करने के लिए, छात्र को चार वर्षों के अंक और धर्माध्यक्षता सदस्य से (ecclesiastical endorsement) धर्माध्यक्षीय अनुमोदन प्राप्त करना होगा।

15.2

संस्थान

संस्थान कार्य-दिवस के दौरान सुसमाचार अध्ययन कक्षाएं प्रदान करती है जो यीशु मसीह और उसके पुनःस्थापित सुसमाचार में विश्वास और गवाही को मजबूत करती हैं। 18-30 आयु वर्ग के सभी युवा एकल वयस्कों को संस्थान की कक्षाओं में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया जाना चाहिए, चाहे वे विद्यालय जाते हों या नहीं।

15.3

गिरजे के विद्यालय और गिरजा शैक्षिक प्रणाली

गिरजा प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालयों, BYU–Pathway Worldwide, और उच्च शिक्षा संस्थानों के बारे में जानकारी के लिए देखें CES.ChurchofJesusChrist.org इन विद्यालयों में जाने के हेतु छात्रों के लिए धर्माध्यक्षीय अनुमोदन प्राप्त करने की जानकारी भी यहां दी गई है।

इसके अतिरिक्त, CES Ecclesiastical Clearance Office (गिशैप्र धर्माध्यक्षीय मंजूरी कार्यालय) के द्वारा रोजगार संबंधी मंजूरी के बारे में जानकारी help.ChurchofJesusChrist.org पर मिल सकती है।