आओ, मेरा अनुसरण करो 2024
परिशिष्ट ए: माता-पिता के लिए—परमेश्वर के अनुबंध मार्ग पर जीवन भर चलने के लिए अपने बच्चों को तैयार करना


“परिशिष्ट ए: माता-पिता के लिए—परमेश्वर के अनुबंध मार्ग पर जीवन भर चलने के लिए आपके बच्चों को तैयार करना” आओ, मेरा अनुसरण करो—घर और गिरजे के लिए: सिद्धांत और अनुबंध 2025 (2025)

“परिशिष्ट ए,” आओ, मेरा अनुसरण करो—घर और गिरजे के लिए: 2025

Image
मां और बच्चा

परिशिष्ट ए

माता-पिता के लिए—परमेश्वर के अनुबंध मार्ग पर जीवन भर चलने के लिए अपने बच्चों को तैयार करना

वह आपसे प्रेम करता है, आप पर विश्वास करता है और आपकी क्षमता को जानता है, इसलिए स्वर्गीय पिता ने आपको अपने बच्चों को उसके अनुबंध मार्ग, यानी अनंत जीवन मार्ग में प्रवेश करने और प्रगति करने में मदद करने का अवसर दिया है (सिद्धांत और अनुबंध 68:25–28 देखें)। इसमें उन्हें पावन अनुबंध बनाने और उनका पालन करने के लिए तैयार करने में मदद करना शामिल है, जैसे बपतिस्मा का अनुबंध और मंदिर में बनाए गए अनुबंध। इन अनुबंधों के माध्यम से, आपके बच्चे स्वयं को उद्धारकर्ता, यीशु मसीह से आनंदपूर्वक संबद्ध करेंगे।

अनुबंध मार्ग पर इस यात्रा के लिए अपने बच्चों को तैयार करने के कई तरीके हैं और स्वर्गीय पिता उनकी मदद करने का सबसे अच्छा तरीका खोजने में आपकी मदद करेगा। जब आप प्रेरणा की खोज करते हैं, तो ध्यान रखें कि सबकुछ सीखना मात्र निर्धारित पाठों के दौरान ही नहीं होता है। वास्तव में, घर पर सीखने को इतना शक्तिशाली बनाने का एक हिस्सा उदाहरण और सिखाने के छोटे, सरल क्षणों का वह अवसर है—जो प्रतिदिन का जीवन जीते हुए स्वाभाविक रूप से होता है। जैसे अनुबंध मार्ग का अनुसरण करना निरंतर, जीवनभर चलने वाली प्रक्रिया है, वैसे ही अनुबंध मार्ग के बारे में सीखना भी है। (“घर और परिवार”, उद्धारकर्ता की तरह सिखाना [2022], 30–31 देखें।)

नीचे कुछ विचार दिए गए हैं जो प्रेरणा दे सकते हैं। आपको “परिशिष्ट बी: प्राथमिक के लिए—परमेश्वर के अनुबंध मार्ग पर जीवन भर चलने के लिए अपने बच्चों को तैयार करना” में प्राथमिक-आयु के बच्चों को सिखाने के लिए अतिरिक्त सुझाव मिल सकते हैं।

बपतिस्मा और पुष्टिकरण

नफी ने सिखाया कि “वह द्वार जिससे [हम] प्रवेश करते हैं” अनुबंध का मार्ग “पश्चाताप और जल द्वारा बपतिस्मा है” (2 नफी 31:17)। अपने बच्चों को बपतिस्मा और पुष्टिकरण के लिए तैयार करने में मदद करने के आपके प्रयास उस मार्ग पर उनके पैर दृढ़ता से स्थापित कर सकते हैं। ये प्रयास यीशु मसीह में विश्वास और पश्चाताप के बारे में सिखाने के साथ शुरू होते हैं। इनमें यह शिक्षा भी शामिल है कि कैसे हम प्रत्येक सप्ताह प्रभुभोज में भाग लेकर अपने बपतिस्मा अनुबंधों को नवीन करते हैं।

Image
बपतिस्मा

नफी ने सिखाया कि “वह द्वार जिससे [हम] प्रवेश करते हैं” अनुबंध का मार्ग “पश्चाताप और जल द्वारा बपतिस्मा है” (2 नफी 31:17)।

यहां कुछ साधन दिए गए हैं, जिनसे आपको सहायता मिल सकती है: 2 नफी 31; बपतिस्मा के बारे में फ्रैन्ड पत्रिका का विशेष अंक; विषय और प्रश्न, “बपतिस्मा,” सुसमाचार लाइब्रेरी।

  • जब भी आपके पास कोई ऐसा अनुभव हो जो स्वर्गीय पिता और यीशु मसीह में आपके विश्वास को मजबूत करे, तो इसे अपने बच्चों से साझा करें। उन्हें यह समझने में मदद करें कि विश्वास को जीवन भर मजबूत किया जा सकता है। बपतिस्मा लेने से पहले वे मसीह में विश्वास मजबूत करने के लिए क्या कर सकते हैं?

  • जब आपका बच्चा गलत चुनाव करे, तो पश्चाताप के उपहार के बारे में खुशी से बताएं। और जब आप गलत चुनाव करते हैं, तो उसका पश्चाताप करने पर आपको मिलने वाले आनंद को साझा करें। गवाही दें कि क्योंकि यीशु मसीह ने हमारे पापों के लिए कष्ट उठाया और मर गया, इसलिए हम प्रतिदिन पश्चाताप करके क्षमा किए जाने और बदलने की शक्ति प्राप्त कर सकते हैं। जब आपका बच्चा क्षमा मांगे, तो खुले मन से और आनंद से क्षमा करें।

  • अपने बच्चे को अपने बपतिस्मा के बारे में बताएं। तस्वीरें दिखाएं और यादें साझा करें। बताएं कि आपने कैसा महसूस किया था, कैसे बपतिस्मा से जुड़े आपके अनुबंधों का पालन करने से आपको यीशु मसीह को बेहतर तरीके से जानने में मदद मिली और आपके अनुबंध आपके जीवन को कैसे आशीषित करते रहते हैं। अपने बच्चे को प्रश्न पूछने के लिए प्रोत्साहित करें।

  • जब आपके परिवार या आपके वार्ड में बपतिस्मा होता है, तो अपने बच्चे को इसे दिखाने के लिए ले जाएं। आपने और आपके बच्चे ने जो देखा और महसूस किया, उसके बारे में आपस में बात करें। अगर हो सके तो बपतिस्मा लेने वाले से बात करें और इस तरह के सवाल पूछें: “आपने यह फैसला कैसे लिया था? आपने कैसे तैयारी की थी?”

  • जब भी आप देखें कि आपका बच्चा कुछ ऐसा कर रहा है जिसे करने की उसने प्रतिज्ञा की है, तो दिल से उसकी प्रशंसा करें। यह बताएं कि अनुबंधों का पालन करने से हमें उन अनुबंधों का पालन करने के लिए तैयार होने में मदद मिलती है जो हमें बपतिस्मा लेते समय करते हैं। जब हम बपतिस्मा लेते हैं, तो हम परमेश्वर से क्या प्रतिज्ञा करते हैं? वह हमसे क्या प्रतिज्ञा करता है? (देखें मुसायाह 18:8–10, 13।)

  • इस बारे में बात करें कि इस बात की पुष्टि कैसे करें कि अंतिम-दिनों के संतों के यीशु मसीह के गिरजे का सदस्य बनने से आपको कैसे आशीष मिली है। उदाहरण के लिए आप स्वर्गीय पिता और यीशु मसीह के निकट कैसे आए हैं जब आपने दूसरों की सेवा की है और दूसरों ने आपकी सेवा की है? गिरजे के सदस्य के रूप में दूसरों की सेवा करने और उन्हें मजबूत करने के तरीकों के बारे में सोचने में अपने बच्चे की मदद करें। साथ ही उस आनंद का अनुभव करने और उसकी पहचान करने में उनकी सहायता करें, जो सेवा करने से आता है।

  • जब आप और आपके बच्चे को मिलकर कोई पवित्र अनुभव होता है (जैसे गिरजे में, पवित्र शास्त्र पढ़ते समय या किसी की सेवा करते समय), तो उन्हें अपनी आत्मिक भावनाओं या विचारों के बारे में बताएं। अपने बच्चे को यह बताने के लिए आमंत्रित करें, कि उसे कैसा महसूस हो रहा है। ध्यान दें कि जिस तरह से आत्मा लोगों से बात कर सकती है, उसमें वे तरीके भी शामिल हैं जिनसे वह व्यक्तिगत रूप से आपसे बात करती है। अपने बच्चे को उन क्षणों को पहचानने और यह साझा करने में मदद करें जब वह पवित्र आत्मा के प्रभाव का अनुभव कर रहा हो।

  • साथ मिलकर सुसमाचार लाइब्रेरी के “उसकी बात सुनो!” शीर्षक वाले संग्रह के कुछ वीडियो देखें प्रभु के सेवकों द्वारा उसके वचन सुनने के विभिन्न तरीकों के बारे में आपस में बात करें। अपने बच्चे को इस बारे में चित्र बनाने या वीडियो बनाने के लिए आमंत्रित करें कि उन्हें उद्धारकर्ता की वाणी कैसे सुनाई देती है।

  • प्रभुभोज को अपने परिवार में एक पावन और आनंदमय घटना बनाएं। अपने बच्चे को यह बताएं कि आप प्रभुभोज के समय यीशु मसीह पर कैसे ध्यान केंद्रित करते हैं। यह दिखाने की योजना बनाने में अपने बच्चे की सहायता करें कि प्रभुभोज उनके लिए पावन है। उदाहरण के लिए, प्रभुभोज की प्रार्थना के शब्दों को सुनने से हमें अपने बपतिस्मा के अनुबंध याद आ सकते हैं।

  • फ्रैन्ड पत्रिका के कई अंकों में बपतिस्मा और पुष्टिकरण के लिए तैयार होने के लिए बच्चों की सहायता के लिए लेख, कहानियां और गतिविधियां शामिल हैं। अपने बच्चे को पढ़ने और आपके साथ उनका आनंद लेने के लिए उनमें से कुछ चुनने दें। (सुसमाचार लाइब्रेरी के बच्चों के खंड में संग्रह “बपतिस्मा के लिए तैयारी करना” भी देखें।)

पौरोहित्य की शक्ति, अधिकार, और कुंजियां

पौरोहित्य परमेश्वर का अधिकार और शक्ति है जिसके द्वारा वह अपने बच्चों को आशीष देता है। अंतिम-दिनों के संतों के यीशु मसीह के गिरजे में परमेश्वर का पौरोहित्य आज पृथ्वी पर है। महिलाओं, पुरुषों और बच्चों सहित—गिरजे के सभी सदस्य—जो अपने अनुबंधों का पालन करते हैं, उन्हें अपने घरों में स्वयं को और अपने परिवार को मजबूत करने के लिए परमेश्वर की पौरोहित्य शक्ति प्राप्त होती है (देखें सामान्य विवरण पुस्तिका: अंतिम-दिनों के संतों के यीशु मसीह के गिरजे में सेवा करना, 3.6, सुसमाचार लाइब्रेरी)। यह शक्ति सदस्यों को उनके व्यक्तिगत जीवन और परिवारों में उद्धार और उत्कर्ष के परमेश्वर के कार्य को करने में सहायता करेगी (देखें सामान्य विवरण पुस्तिका, 2.2)।

जब पुरुष और महिलाएं गिरजे की नियुक्ति में सेवा करते हैं, तो वे पौरोहित्य अधिकार के साथ ऐसा करते हैं, उनके निर्देशन में जिनके पास पौरोहित्य की कुंजी होती हैं। जब वे पौरोहित्य को बेहतर ढंग से समझने लगेंगे तो स्वर्गीय पिता के सभी बच्चे—उसके बेटे और उसकी बेटियां—आशीष प्राप्त करेंगे।

हम पौरोहित्य के अधिकार से विधियां प्राप्त करते हैं। “गिरजे के योग्य सदस्य पौरोहित्य प्रदान करने और पौरोहित्य पदों की विधि के माध्यम से पौरोहित्य के अधिकार प्राप्त करते हैं” (सामान्य विवरण पुस्तिका, 3.4)। जो लोग पौरोहित्य के पद धारण करते हैं, उनको ऐसे व्यक्ति द्वारा अधिकृत किया जा सकता है, जिसके पास पौरोहित्य विधियां संपन्न करने के लिए पौरोहित्य की कुंजियां हों।

पौरोहित्य के बारे में अधिक जानने के लिए देखें रसल एम. नेल्सन, “आत्मिक खजाने,” लियाहोना, नवंबर 2019, 76–79; रसल एम. नेल्सन, “The Price of Priesthood Power,” लियाहोना, मई 2016, 66–69;“पौरोहित्य के नियम”, सामान्य विवरण पुस्तिका में अध्याय 3

  • पौरोहित्य विधियों को अपने पारिवारिक जीवन का सतत हिस्सा बनाएं। उदाहरण के लिए, अपने बच्चे को हर एक सप्ताह प्रभुभोज के लिए आत्मिक रूप से तैयार होने में मदद करें। जब आपका बच्चा बीमार हो, या उसे दिलासा या दिशा-निर्देश की आवश्यकता हो, तो उसे पौरोहित्य आशीषें प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित करें। यह बात बताने की आदत डालें कि पौरोहित्य शक्ति के माध्यम से प्रभु आपके परिवार को किस प्रकार आशीष दे रहा है।

  • जब आप एक साथ मिलकर पवित्र शास्त्र पढ़ते हैं, तो इस बात पर चर्चा करने के अवसरों की तलाश करें कि कैसे परमेश्वर अपनी शक्ति के माध्यम से लोगों को आशीष देता है। अपने स्वयं के ऐसे अनुभव के बारे में बताएं जब परमेश्वर ने अपने पौरोहित्य के माध्यम से आपको आशीष दी हो। पौरोहित्य के माध्यम से हमें परमेश्वर से प्राप्त होने वाली आशीषों के उदाहरणों के लिए सामान्य विवरण पुस्तिका, 3.2, 3.5 देखें।

  • अपने बच्चे को सिखाएं कि बपतिस्मा के बाद, वह बपतिस्मा के अनुबंध का पालन करके पौरोहित्य शक्ति प्राप्त कर सकता है। साथ मिलकर अध्यक्ष रसल एम. नेल्सन के इस संदेश“आत्मिक खजाने” (लियाहोना, नवंबर 2019, 76–79) की समीक्षा करें। अपने बच्चे को बताएं कि कैसे पौरोहित्य विधियां आपके जीवन में परमेश्वर की शक्ति लाई है। उन कुछ तरीकों की सूची के लिए जिन्हें हम पौरोहित्य शक्ति से पाकर आशीषित होते हैं, सामान्य विवरण पुस्तिका, 3.5 देखें।

  • इस प्रश्न पर चर्चा करें कि “प्रभु का सेवक कैसा होता है?” साथ मिलकर पढ़ें सिद्धांत और अनुबंध 121:36–42 और उत्तरों की तलाश करें। जब भी आप अपने बच्चे (या किसी और) को इन पदों में से किसी एक नियम या विशेषता को अपनाते हुए देखें, तो इसे बताएं।

  • जब आप या आपका बच्चा किसी दरवाजे को खोलने या कार स्टार्ट करने के लिए चाबियों का उपयोग करता है, तो कुछ समय निकालकर उन चाबियों की तुलना उन कुंजियों से करें जो पौरोहित्य मार्गदर्शकों के पास होती हैं। (पौरोहित्य कुंजियों की परिभाषा के लिए सामान्य विवरण पुस्तिका, 3.4.1) देखें। पौरोहित्य कुंजियां हमारे लिए क्या “खोलती” या “आरंभ” करती हैं? यह भी देखें, गैरी ई. स्टीवेन्सन, “Where Are the Keys and Authority of the Priesthood?,” लियाहोना, मई 2016, 29–32; “Where Are the Keys?” (वीडियो), सुसमाचार लाइब्रेरी।

  • जब आपको किसी नियुक्ति के लिए अलग किया जाए, तो यदि संभव हो तो अपने बच्चे को उपस्थित होने के लिए आमंत्रित करें। अपने बच्चे को आपकी नियुक्ति पूरा होते हुए देखने दें। आप ऐसे उचित तरीकों की भी तलाश कर सकते हैं जिसमें वह आपकी मदद कर सके। वर्णन करें कि आप अपनी नियुक्ति में प्रभु की शक्ति को कैसा महसूस करते हैं।

पूर्वजों के लिए बपतिस्मा लेना और पुष्टि करना

मंदिर अपने बच्चों के लिए स्वर्गीय पिता की योजना का एक हिस्सा हैं। प्रभु के घर में, जब हम पावन विधियों में भाग लेते हैं, तो हम स्वर्गीय पिता के साथ पावन अनुबंध करते हैं, ये सभी यीशु मसीह की ओर इशारा करते हैं। स्वर्गीय पिता ने अपने सभी बच्चों को अनुबंध बनाने और विधियों में भाग लेने का एक तरीका प्रदान किया है, जिसमें वे लोग भी शामिल हैं जिन्होंने उन्हें इस जीवन में प्राप्त नहीं किया। वर्ष की शुरुआत में जब आपके बच्चों की आयु 12 वर्ष हो जाती है, तो वे बपतिस्मा लेने और मृतक पूर्वजों के मंदिर में पुष्टिकरण के लिए पर्याप्त आयु का हो जाते हैं (यह भी देखें 1 कुरिन्थियों 15:29)।

  • जितनी बार आपकी परिस्थितियां अनुमति दें, प्रभु के घर में जाएं। अपने बच्चे से बात करें कि आप क्यों मंदिर जा रहे हैं और कैसे मंदिर आपको स्वर्गीय पिता और यीशु मसीह के करीब महसूस करने में मदद करता है।

  • साथ मिलकर मंदिर संस्तुति वाले प्रश्नों की समीक्षा और चर्चा करें। आपको वे युवाओं की शक्ति के लिए: चुनाव करने के लिए मार्गदर्शिका के पृष्ठ 36–37 (2022) पर मिल सकते हैं। इस बारे में अपने बच्चे से बात करें मंदिर संस्तुति वाले साक्षात्कार में क्या होता है। यह बात बताएं कि मंदिर संस्तुति प्राप्त होना आपके लिए क्यों महत्वपूर्ण है।

  • साथ मिलकर पढ़ें मलाकी 4:6। इस बारे में बात करें कि कैसे आपके हृदय आपके पूर्वजों की ओर मुड़ सकते हैं। आपस में मिलकर FamilySearch.org पर जाकर अपने परिवार इतिहास की खोज करके अपने पूर्वजों के बारे में अधिक जानें। उन पूर्वजों की खोज करें जिन्हें बपतिस्मा लेने और पुष्टि किए जाने की आवश्यकता है। वार्ड मंदिर और परिवार इतिहास सलाहकार आपकी मदद कर सकता है।

  • सुसमाचार लाइब्रेरी के बच्चों के खंड में “मंदिर” शीर्षक के संग्रह में कुछ साधनों की एक साथ समीक्षा करें। (यह भी देखें“आपके बच्चे को बपतिस्मा और पुष्टिकरण के लिए तैयार करनाChurchofJesusChrist.org पर।)

कुलपति की आशीष प्राप्त करना

कुलपति की आशीष जीवन में मार्गदर्शन, सहायता और प्रेरणा का स्रोत हो सकती है। इसमें स्वर्गीय पिता की ओर से हमें व्यक्तिगत सलाह शामिल होती है और यह हमें हमारी अनंत पहचान और उद्देश्य को समझने में मदद करती है। अपने बच्चे को कुलपति की आशीष के महत्व और पवित्रता को सिखाते हुए कुलपति की आशीष प्राप्त करने के लिए तैयार होने में सहायता करें।

और जानकारी के लिए, विषय और प्रश्न, “Patriarchal Blessings,” सुसमाचार लाइब्रेरी; जूली बी. बेक, “You Have a Noble Birthright,” लियाहोना, मई 2006, 106–8।

  • कुलपति की आशीष प्राप्त करने के अपने अनुभव को अपने बच्चे के साथ साझा करें। आप ऐसी बातें साझा कर सकते हैं, जैसे कि आपने इसे प्राप्त करने के लिए कैसे तैयारी की, इसने आपको परमेश्वर के करीब आने में कैसे मदद की और वह इस आशीष से अपने जीवन में लगातार आपका मार्गदर्शन कैसे करता है। आप अपने बच्चे को परिवार के अन्य ऐसे सदस्यों से बात करने के लिए भी आमंत्रित कर सकते हैं, जिन्होंने कुलपति की आशीष प्राप्त की हो।

  • साथ मिलकर एल्डर रैंडल के. बेन्नट के संदेश “आपकी कुलपति की आशीष—स्वर्गीय पिता से प्रेरित निर्देशन” को और एल्डर कजुहिको यामाशिता के संदेश “अपनी कुलपति की आशीष कब प्राप्त करें” (लियाहोना, मई 2023, 42–43, 88–90) को देखें। स्वर्गीय पिता क्यों चाहता है कि हम कुलपति की आशीष प्राप्त करें इसके बारे में आपने इन संदेशों से जो सीखा है उसे एक दूसरे के साथ साझा करें। कुलपति की आशीष प्राप्त करने की प्रक्रिया के बारे में जानने के लिए सामान्य विवरण पुस्तिका, 18.17 देखें।

  • यदि आपके ऐसे पूर्वज हैं जिन्होंने कुलपति की आशीष प्राप्त की है, तो उनमें से कुछ को अपने बच्चे के साथ पढ़ना आपके लिए प्रेरणादायी हो सकता है। मृतक पूर्वजों की आशीषों का अनुरोध करने के लिए ChurchofJesusChrist.org में लॉग इन करें, स्क्रीन के ऊपरी दाएं कोने में Tools पर क्लिक करें और Patriarchal Blessing चुनें।

  • आपके बच्चे को कुलपति की आशीष मिलने के बाद, परिवार के किसी भी उपस्थित सदस्य को अपनी भावनाओं को लिखने और उन्हें अपने बच्चे के साथ साझा करने के लिए आमंत्रित करें।

वृत्तिदान प्राप्त करना

परमेश्वर अपने सभी बच्चों को “स्वर्ग की शक्ति” या आशीष प्रदान करना चाहता है (सिद्धांत और अनुबंध 95:8)। हम केवल एक बार अपना स्वयं का वृत्तिदान प्राप्त करने के लिए मंदिर जाते हैं, लेकिन हम परमेश्वर के साथ जो अनुबंध करते हैं और जो आत्मिक शक्ति वह हमें वृत्तिदान के रूप में देता है, यह हमारे जीवन को प्रतिदिन आशीष दे सकती है।

  • अपने घर में मंदिर का चित्र लगाएं। अपने बच्चे को उन भावनाओं के बारे में बताएं जो आप प्रभु के घर में अनुभव करते हैं। प्रभु और उसके घर के प्रति अपने प्रेम के साथ-साथ उन अनुबंधों के बारे में अक्सर बात करें जो आपने वहां बनाए हैं। अपने पूर्वजों के लिए बपतिस्मा और पुष्टिकरण करने के लिए अपने बच्चे के साथ मंदिर जाने के अवसर खोजें।

  • साथ मिलकर temples.ChurchofJesusChrist.org खोजें। मिलकर “मंदिर वृत्तिदान के बारे में” और “प्रभु के भवन के लिए तैयारी करें” जैसे लेख पढ़ें। अपने बच्चे या बच्ची को मंदिर के बारे में उनका कोई भी प्रश्न पूछने दें। मंदिर के बाहर आप किस बारे में बात कर सकते हैं, इस संबंध में मार्गदर्शन के लिए एल्डर डेविड ए. बेडनार का संदेश “प्रत्येक आवश्यक वस्तु को पाने के लिये तैयार” (लियाहोना, मई 2019, 101–4 देखें; विशेष रूप से “घर-केंद्रित और गिरजा-समर्थित शिक्षा और मंदिर की तैयारी” शीर्षक खंड देखें)।

  • जब आप और आपका बच्चा तथा अन्य लोग विधियों में भाग लें या उसके गवाह बनें (जैसे कि प्रभुभोज या उपचार की आशीष), तो उस विधि में शामिल प्रतीकों पर चर्चा करने के लिए कुछ समय निकालें। प्रतीक क्या दर्शाते हैं? वे यीशु मसीह की गवाही कैसे देते हैं? यह आपके बच्चे को मंदिर की विधियों के प्रतीकात्मक अर्थ पर मनन करने के लिए तैयार करने में मदद कर सकता है, जो यीशु मसीह की गवाही भी देता है।

  • इस पर ध्यान देने में अपने बच्चे की सहायता करें कि वह मुसायाह 18:8–10, 13 में बताए बपतिस्मा के अनुबंध का पालन कैसे कर रहा है। इस पर भी ध्यान देने में अपने बच्चे या बच्ची की सहायता करें कि प्रभु उन्हें कैसे आशीष दे रहा है। अनुबंधों का पालन करने की उनकी क्षमता में अपने बच्चों के विश्वास का निर्माण करें।

  • इस बारे में खुलकर और अक्सर बात करें कि कैसे मंदिर अनुबंध आपके विकल्पों का मार्गदर्शन करते हैं और आपको यीशु मसीह के करीब आने में मदद करते हैं। हमारे द्वारा मंदिर में बनाए जाने वाले अनुबंधों की समीक्षा करने के लिए आप सामान्य विवरण पुस्तिका, 27.2 का उपयोग कर सकते हैं। अगर आपको वृत्तिदान प्राप्त हो गया है, तो अपने बच्चों से इस बारे में बात करें कि मंदिर पोशाक से आपको यीशु मसीह के साथ आपके अनुबंधों को याद रखने में सहायता कैसे मिलती है (देखें “Sacred Temple Clothing” [वीडियो], सुसमाचार लाइब्रेरी)।

प्रचार कार्य करना

एल्डर डेविड ए. बेडनार ने सिखाया: “सेवा की नियुक्ति की तैयारी के लिए आप जो एक सबसे महत्वपूर्ण काम कर सकते हैं, वह है किसी प्रचार कार्य पर जाने से बहुत पहले एक प्रचारक बनना है। … मामला किसी प्रचार कार्य पर जाने का नहीं है; बल्कि यह एक प्रचारक बनने की और हमारे पूरे जीवन भर हमारे पूरे पराक्रम, मन, बल और क्षमता के साथ सेवा करने का है। … आप जीवन भर प्रचारक कार्य के लिए तैयारी कर रहे हैं” (“Becoming a Missionary,” लियाहोना, नवं 2005, 45–46)। आपके बच्चे के प्रचारक बनने के अनुभव उसे अनंत काल के लिए आशीष देंगे, न कि केवल उस समय के लिए जब वह एक प्रचारक के रूप में सेवा कर सकता है।

अधिक जानने के लिए, रसल एम. नेल्सन “शांति के सुसमाचार का प्रचार,” लियाहोना, मई 2022, 6–7; एम रसल बेलार्ड, “प्रचारक सेवा ने मेरे जीवन को सदा के लिए आशीषित किया ,” लियाहोना, मई 2022, 8–10; Missionary Preparation: Adjusting to Missionary Life सुसमाचार लाइब्रेरी देखें।

  • स्वाभाविक तरीकों से सुसमाचार को साझा करने के तरीके का नमूना तैयार करें। हमेशा दूसरों के साथ स्वर्गीय पिता और उद्धारकर्ता के बारे में अपनी भावनाओं को साझा करने और उसके गिरजे के सदस्य के रूप में उद्धारकर्ता के पुनःस्थापना सुसमाचार से आपको मिलने वाली आशीषों को साझा करने के अवसरों के प्रति सतर्क रहें। अन्य लोगों को गिरजे और परिवार से संबंधित गतिविधियों में अपने परिवार में शामिल होने के लिए आमंत्रित करें।

  • अपने परिवार के लिए प्रचारकों के साथ बातचीत करने के अवसरों की तलाश करें। उन्हें अपने मित्रों को सिखाने के लिए आमंत्रित करें या उन्हें अपने घर में लोगों को सिखाने का प्रस्ताव दें। प्रचारकों से उनके अनुभवों के बारे में पूछें और यह भी कि प्रचार कार्य सेवा किस तरह से उन्हें यीशु मसीह के करीब आने में मदद करती है। यह भी पूछें कि उन्होंने प्रचारक बनने की तैयारी के लिए क्या किया था (या क्या करना चाहते थे)।

  • यदि आपने किसी प्रचार कार्य पर सेवा की है, तो अपने अनुभवों के बारे में खुलकर और अक्सर बातें करें। या फिर प्रचार कार्य में सेवा देने वाले मित्रों या परिवार के सदस्यों को उनके बारे में बातचीत करने के लिए आमंत्रित करें। आप उन तरीकों के बारे में भी बात कर सकते हैं जिन तरीकों से आपने जीवन भर दूसरों के साथ सुसमाचार साझा किया है। यह सोचने में अपने बच्चे की सहायता करें कि वह किस तरह से सुसमाचार साझा सकता है।

  • अपने बच्चे को अपने परिवार को सुसमाचार के नियम सिखाने का अवसर दें। आपका बच्चा दूसरों के साथ अपने विश्वासों को साझा करने का अभ्यास भी कर सकता है। उदाहरण के लिए, आप ऐसे प्रश्नों पर चर्चा कर सकते हैं जैसे कि “हम किसी ऐसे व्यक्ति को मॉरमन की पुस्तक से कैसे परिचित कराएंगे जिसने इसके बारे में कभी नहीं सुना हो?” या “हम किसी गैर-ईसाई के समक्ष उद्धारकर्ता की आवश्यकता का वर्णन कैसे करेंगे?”

  • अपने बच्चे को लोगों से बात करने में सहज होने में मदद करें। बातचीत शुरू करने के कुछ अच्छे तरीके क्या हैं? अपने बच्चे को यह सीखने के लिए प्रोत्साहित करें कि दूसरे लोग जो कहते हैं उसे कैसे सुनें, यह समझें कि उनके दिलों में क्या है और सुसमाचार की ऐसी सच्चाइयों को साझा करें जो उनके जीवन को आशीषित कर सकती हैं।

  • अपने बच्चे के लिए अन्य संस्कृतियों और विश्वासों के बारे में जानने के अवसरों की तलाश करें। दूसरे लोगों के विश्वासों में मौजूद अच्छे और सच्चे नियमों को पहचानने और उनका सम्मान करने में उनकी सहायता करें।

मुहरबंदी की विधि प्राप्त करना

मंदिर में अनंतकाल के लिए पति-पत्नी का विवाह किया जा सकता है। ऐसा “मुहरबंदी” नामक विधि में किया जाता है। भले ही आपकी बेटी या बेटे के लिए इस विधि में कई साल लग जाएं, लेकिन उन वर्षों के दौरान आप जो छोटा, सरल, कार्य एकसाथ मिलकर निरंतर करते हैं, वह उसे इस चमत्कारिक आशीष के लिए तैयार करने में मदद कर सकता है।

  • साथ मिलकर “परिवार: दुनिया के लिए एक घोषणा” पढ़ें (सुसमाचार लाइब्रेरी)। यह घोषणा पारिवारिक जीवन में सुख और सफल विवाहों के बारे में क्या सिखाती है? अपने बच्चे के साथ, अध्ययन के लिए घोषणा में बताए नियमों में से एक चुनें। आप उस नियम से संबंधित पवित्र शास्त्रों को धर्मशास्त्रों की मार्गदर्शिका में देख सकते हैं। आप उस नियम को अपने परिवार में पूरी तरह से लागू करने का लक्ष्य भी निर्धारित कर सकते हैं। जब आप अपने लक्ष्यों पर काम करते हैं, तो उस नियम को जीने से पारिवारिक जीवन पर पड़ने वाले प्रभाव पर मिलकर चर्चा करें।

  • अपने बच्चे के साथ अध्यक्ष डीटर एफ. उक्डॉर्फ का संदेश “In Praise of Those Who Save” (लियाहोना, मई 2016, 77–80) पढ़ें। जब आप “A Society of Disposables” शीर्षक वाले खंड में पहुंचते हैं, तो आप अपने घर में ऐसी चीजों की तलाश कर सकते हैं जो फेंकने योग्य हैं और अन्य ऐसी चीजें जो नहीं हैं। इस बारे में बात करें कि जब आप चाहते हैं कि वस्तुएं लंबे समय तक चलें, तो आप उनसे अलग तरह से कैसे व्यवहार करते हैं। यह इस बारे में क्या सुझाव देता है कि हमें विवाह और पारिवारिक संबंधों में कैसा व्यवहार करना चाहिए? हम अध्यक्ष उक्डॉर्फ के संदेश में क्या सीखते हैं कि कैसे उद्धारकर्ता हमें मजबूत विवाह और परिवारों को बनाने में मदद कर सकता है?

  • मसीह-केंद्रित अनंत विवाह के बारे में और जिन तरीकों से आप सुधार करने की कोशिश कर रहे हैं, उन चीजों के बारे में आप और आपका जीवनसाथी अपने बच्चे के साथ खुलकर बात करें। यदि आप और आपके पति या पत्नी को मंदिर में मुहरबंद किया गया है, तो अपने बच्चे को उदाहरण के द्वारा दिखाएं कि आप प्रभु के साथ अपने अनुबंधों का पालन करने का प्रयास कैसे करते हैं। अपने बच्चे को बताएं कि आप कैसे स्वर्गीय पिता और उद्धारकर्ता को अपने रिश्ते का केंद्र बनाने का प्रयास करते हैं और कैसे वह आपकी मदद कर रहा है (यह भी देखें यूलिसेस सोअर्स, “प्रभु के साथ भागीदारी में,” लियाहोना, नवंबर 2022, 42–45)।

  • जब पारिवारिक निर्णय लेने की आवश्यकता हो, तो परिवार परिषदों और चर्चाओं का आयोजन करें। सुनिश्चित करें कि परिवार के सभी सदस्यों की राय सुनी जाए और उन्हें महत्व दिया जाए। इन चर्चाओं का उपयोग पारिवारिक रिश्तों में स्वस्थ संचार और दयालुता का आदर्श बनाने के अवसर के रूप में करें, तब भी जब हर कोई बातों को एक ही तरह से नहीं देखता है। देखें एम. रसल बेलार्ड, “Family Councils,” लियाहोना, मई 2016, 63–65।

  • जब परिवार में मतभेद या कलह हो तो सहनशीलता और दया का प्रदर्शन करें। अपने बच्चे को यह देखने में मदद करें कि कैसे मतभेदों को दूर करने में मसीह के समान तरीके अपनाने से सुखी विवाह के लिए तैयार होने में मदद मिल सकती है। साथ मिलकर सिद्धांत और अनुबंध 121:41–42 पढ़ें और इस बारे में बात करें कि इन पदों के नियमों को विवाह पर कैसे लागू किया जा सकता है।