आओ, मेरा अनुसरण करो
30 मार्च–12 अप्रैल । ईस्टर: ‘’वह जी उठेगा’… अपने पंखों में चंगाई लिए”


“30 मार्च–12 अप्रैल । ईस्टर: ‘वह जी उठेगा’… अपने पंखों में चंगाई लिए,’” आओ, मेरा अनुसरण करो—व्यक्तियों और परिवारों के लिए: मॉरमन की पुस्तक 2020 (2020)

30 मार्च–12 अप्रैल । ईस्टर,” आओ, मेरा अनुसरण करो—व्यक्तियों और परिवारों के लिएः 2020

Image
पुनर्जीवित मसीह अपने प्रेरितों के साथ

मसीह और प्रेरित, डेल पार्सन द्वारा

30 मार्च–12 अप्रैल

ईस्टर

‘’वह जी उठेगा’… अपने पंखों में चंगाई लिए”

ईस्टर रविवार तक आने वाले दिनों के दौरान, मॉरमन की पुस्तक, जो जीवन की शक्तिशाली गवाही है, जीवन, मृत्यु, पुनरुत्थान और यीशु मसीह के शक्तिशाली प्रायश्चित पर, उस पर अपने व्यक्तिगत और पारिवारिक धर्मशास्त्र अध्ययन से ध्यान देने का विचार करें ।

अपने विचार लिखें

प्राचीन प्रेरित यीशु मसीह और उसेके पुनरुत्थान की अपनी गवाहियों में साहसिक थे । लाखों लोग यीशु मसीह पर विश्वास करते हैं और बाइबल में लिखे उनके शब्दों के कारण उनका अनुसरण करने का प्रयास करते हैं । फिर भी कुछ लोग आश्चर्यचकित हो सकते हैं, यदि यीशु मसीह पूरी दुनिया का उद्धारकर्ता है, तो उसके प्रत्यक्षदर्शी एक छोटे से क्षेत्र में एक मुट्ठी भर लोगों तक ही सीमित क्यों थे ?

मॉरमन की पुस्तक एक अतिरिक्त, मजबूत साक्षी के रूप में खड़ी है कि यीशु मसीह दुनिया का उद्धारकर्ता है, “जिसने सभी राष्ट्रों पर स्वयं को प्रकट किया है” ( मॉरमन की पुस्तक का शीर्षक पेज ) जो भी उसके पास आता है उसे उद्धार प्रदान करता है । इसके अलावा, यह दूसरा गवाह यह भी स्पष्ट करता है कि उद्धार का अर्थ क्या है । यही कारण है कि नफी, याकूब, मॉरमन और सभी भविष्यवक्ताओं ने “पट्टियों — पर इन शब्दों को अंकित करने के लिए परिश्रमपूर्वक” भविष्य की पीढ़ियों के लिए घोषणा की कि वे भी “मसीह के बारे में जानते थे, और … उनकी महिमा की आशा थी” ( याकूब 4: 3–4 ) । ईस्टर का यह समय, मॉरमन की पुस्तक में उन गवाहियों पर प्रतिबिंबित करता है कि मसीह के प्रायश्चित की शक्ति सर्वव्यापी और व्यक्तिगत दोनों है—यह पूरी दुनिया को और आपको मुक्ति दिलाती है ।

Image
व्यक्तिगत अध्ययन आइकन

व्यक्तिगत धर्मशास्त्र अध्ययन के लिए विचार

2 नफी 9:6–15, 22; अलमा11:41–45; 40:21–23; 3 नफी 26:4–5

यीशु मसीह के पुनरुत्थान के कारण, सभी लोग पुनर्जीवित हो जाएंगे ।

यह ईस्टर पर पारंपरिक रूप से यीशु मसीह के पुनरुत्थान को दर्शाता है, लेकिन वास्तव में पुनरुत्थान होने का क्या मतलब है ? पुनरुत्थान के बारे में मॉरमन की पुस्तक क्या अंतर्दृष्टि प्रदान करती है ? शायद आपके ईस्टर मनाने के रूप में आप पुनरुत्थान के बारे में उन सच्चाइयों की सूची बना सकते हैं जो आपको 2 नफी 9: 6–15, {22 ; अलमा 11: 41—45 ; 40: 21—23 ; और 3 {नफी 26: 4–5 में मिलती हैं । आप यह भी लिख कर सकते हैं कि आप क्यों सोचते हैं कि इनमें से प्रत्येक सच्चाई को जानना महत्वपूर्ण है ।

आप देख सकते हैं कि पुनरुत्थान के बारे में सच्चाइयों को अक्सर अंतिम न्याय के बारे में सच्चाइयों के साथ जोड़कर सिखाया जाता है । मनन करें जो आपको उद्धार की योजना में पुनरुत्थान के महत्व के बारे में सिखाता है ।

देखें लूका 24: 36–43 ; प्रेरितों के काम 24:15 ; 1 कुरून्थियों 15: 12–23

मुसायाह 3:7; 15:5–9; अलमा 7:11–13

यीशु मसीह ने मेरे पापों, पीड़ाओं और दुर्बलताओं को अपने ऊपर ले लिया ।

बाइबल स्पष्ट रूप से सिखाती है कि यीशु मसीह ने हमारे पापों के लिए प्रायश्चित किया । हालांकि, मॉरमन की पुस्तक, महत्वपूर्ण तरीकों से मसीह के बलिदान और पीड़ा के बारे में हमारी समझ का विस्तार करती है । आप इनमें से कुछ शिक्षाओं को मुसायाह 3: 7 में पा सकते हैं; 15: 5-9 ; और अलमा 7: 11–13 । इन वाक्यों को पढ़ने के बाद, जो आपको मिलता है उसे इस तरह के चार्ट पर लिखने पर विचार करें:

उद्धारकर्ता ने क्या सहा था ?

उसने कष्ट क्यों सहा था ?

इसका मेरे लिए क्या मतलब है ?

उद्धारकर्ता ने क्या सहा था ?

उसने कष्ट क्यों सहा था ?

इसका मेरे लिए क्या मतलब है ?

देखें यशायाह 53; इब्रानियों 4:14–16

Image
गतसमनी में प्रार्थना करते हुए मसीह

Gethsemane, by Michael T. Malm

मुसायाह 5:1–2; 27:8–28; अलमा 15:3–12; 24:7–19

यीशु मसीह का प्रायश्चित मुझे शुद्ध करता है और मुझे परिपूर्ण होने में मदद करता है ।

यह कहा जा सकता है कि मॉरमन की पुस्तक काफी हद तक उन लोगों का वर्णन है जो यीशु मसीह के प्रायश्चित के कारण बदल गए थे । वास्तव में, उन लोगों में से कुछ ने घृणित पाप किए थे और वे परमेश्वर के लोगों के दुश्मन भी थे, उद्धारकर्ता की शक्ति ने उनमें उनके विश्वास के अनुसार एक शक्तिशाली परिवर्तन का काम किया । आप इनमें से कुछ अनुभवों को मुसायाह 5: 1–2 27: 8-28 ; और अलमा 15: 3–12 ; 24: 7-19 में पढ़ सकते हैं; आप अध्ययन करने के लिए अन्य उदाहरणों के बारे में भी सोच सकते हैं । आप इनमें से प्रत्येक अनुभव में क्या सामान्य देखते हैं ? आप क्या अंतर देखते हैं ? ये वर्णन आपको क्या सिखाते हैं कि उद्धारकर्ता का प्रायश्चित आपको कैसे बदल सकता है ?

अलमा 5: 6–14 ; 13: 11-12 ; 18 ; 19: 1-16 ; 22: 1-26 ; 36: 16-21 ; ईथर 12:27 ; मोरोनी 10: 32–33 भी देखें ।

Image
पारिवारिक अध्ययन आइकन

पारिवारिक धर्मशास्त्र अध्ययन और पारिवारिक घरेलू संध्या के लिए विचार

जब आप ईस्टर को अपने परिवार के साथ मनाते हैं, तो पुनरुत्थान सहित उद्धारकर्ता और उसके प्रायश्चित के बारे में एक साथ जानने के तरीकों की तलाश करें । यहां कुछ विचार हैं ।

3 नफी 11; 17

कुछ परिवारों ने पाया है कि पुनर्जीवित उद्धारकर्ता का अमेरिकियों को दर्शन देने का अध्ययन ईस्टर के समय के दौरान करना विशेष रूप से सार्थक है । परिवार के सदस्यों को कल्पना करने के लिए प्रोत्साहित करें कि यह उसके घावों को महसूस करने (देखें 3 नफी 11:14–15) या उन बच्चों में से एक होने के समान है जिसे उसने आशीष दी थी (देखें 3 नफी 17:21) । यह वर्णन उद्धारकर्ता के पुनरुत्थान के प्रति हमारे आभार को कैसे गहरा करता है ? एक चित्र जो इस वर्णन को दर्शाता है वह इस रूपरेखा के साथ है; अन्य ChurchofJesusChrist.org में पाए जाते हैं । आपके परिवार के सदस्य जो पढ़ा है उसका चित्र बनाने में आनंद ले सकते हैं ।

महा सम्मेलन के संदेश

दुनिया के कई हिस्सों में, इस साल का अप्रैल महा सम्मेलन ईस्टर से पहले सप्ताहांत में है । शायद सम्मेलन संदेशों को सुनने से आपके परिवार को इस ईस्टर में उद्धारकर्ता पर ध्यान केंद्रित करने में मदद मिल सके । उदाहरण के लिए, आप परिवार के सदस्यों को उन सम्मेलन संदेशों को सुनने के लिए आमंत्रित कर सकते हैं जो यीशु मसीह और उनके पुनरुत्थान की गवाही देते हैं—विशेषकर प्रेरितों से, जो यीशु मसीह के विशेष गवाह हैं । तब आप इन संदेशों की एक साथ समीक्षा कर सकते हैं और उन शिक्षाओं की पहचान कर सकते हैं जो आपकी उद्धारकर्ता की गवाही को मजबूत करती हैं ।

The Living Christ: The Testimony of the Apostles

जब परिवार, “The Living Christ: The Testimony of the Apostles” (Ensign या Liahona, May 2017, inside front cover; ChurchofJesusChrist.org भी देखें) पढ़ें और परिवार के प्रत्येक सदस्य को इस गवाही से ईस्टर संदेश लेने और दूसरों के साथ साझा करने के लिए आमंत्रित करें । उदाहरण के लिए, आप सोशल मीडिया पर, अपने सामने के द्वार पर, या खिड़की में प्रदर्शित करने के लिए पोस्टर बना सकते हैं ।

Videos: Special Witnesses of Christ

ChurchofJesusChrist.org और Gospel Library app में Special Witnesses of Christ नामक विडियो श्रंखला है इसमें यीशु मसीह की गवाही देने वाले प्रथम अध्यक्षता और बारह प्रेरितों की परिषद के प्रत्येक सदस्य के वीडियो शामिल हैं । आपका परिवार इनमें से एक या अधिक वीडियो देख सकता है और चर्चा कर सकता है कि जो उद्धारकर्ता ने हमारे लिए किया है उससे हमें क्या सिखाते हैं ।

बच्चों को सीखाने हेतु अधिक विचारों के लिये, आओ, मेरा अनुसरण करो—प्राथमिक के लिए में, इस सप्ताह की रूपरेखा देखें ।

हमारी शिक्षा में सुधार करना

यीशु मसीह के सुसमाचार को जीओ । एक माता-पिता के रूप में आप जो सबसे महत्वपूर्ण काम कर सकते हैं, वह है कि आप अपने संपूर्ण हृदय से सुसमाचार को जीएं । यह पवित्र आत्मा की संगति प्राप्त करने का सबसे अच्छा तरीका है । आपको परिपूर्ण होने की जरूरत नहीं है, बस पूरी लगन से अपना सर्वश्रेष्ठ करने की कोशिश करते रहें और उद्धारकर्ता के प्रायश्चित के माध्यम से क्षमा चाहते रहें । (See Teaching in the Savior’s Way, 13–14.)

Image
मसीह नफाइयों का अभिवादन करते हुए

बेन सॉर्ड द्वारा नफाइयों के साथ मसीह का चित्र

Chaapo