आओ, मेरा अनुसरण करो
27 अप्रैल –3 मई । मुसायाह 7–10


“27 अप्रैल –3 मई । मुसायाह 7–10: ‘प्रभु की शक्ति में’”आओ, मेरा अनुसरण करो—व्यक्तियों और परिवारों के लिए: मॉरमन की पुस्तक 2020 (2020)

“27 अप्रैल –3 मई । मुसायाह 7–10,” आओ, मेरा अनुसरण करो—व्यक्तियों और परिवारों के लिए 2020

Image
अम्मोन राजा लिमही को सीखाते हुए

Minerva K. Teichert (1888-1976), Ammon before King Limhi, 1949-1951, oil on masonite, 35 15/16 x 48 inches. Brigham Young University Museum of Art, 1969.

27 अप्रैल –3 मई ।

मुसायाह 7–10

“प्रभु की शक्ति में”

जब आप पढ़ते हैं, तो आत्मा आपका ध्यान कुछ वाक्यांश या अध्यायों की ओर ले जा सकती है । लिखें कि आपको कैसा लगता है कि वे अध्याय आप पर लागू होते हैं ।

अपने विचार लिखें

जबकि राजा मुसायाह के लोग जराहेमला में “शांतिपूर्वक” रह रहे थे (मुसायाह7:1), उनके विचार नफाइयों के दूसरे समूह की ओर मुड़ गए, जो कई साल पहले लेही-नफाइयों के प्रदेश में रहने के लिए जा चुके थे । पीढ़ियां बीत गईं, और मुसायाह के लोगों ने उनसे कुछ नहीं सुना । इसलिए मुसायाह ने अम्मोन को उन नफाइयों को खोजने के लिए दल का नेतृत्व करने के लिए कहा, जो चले गए थे । खोजी दल को पता चला कि नफाई, “पाप के कारण” ( मुसायाह 7:24 ), लमनाइयों की कैद में थे । लेकिन अम्मोन और उसके भाइयों के आने से, अचानक मुक्ति की आशा उत्पन्न हो गई थी ।

कभी-कभी हम इन कैदी नफाइयों के समान होते हैं, अपने पापों के कारण पीड़ा सहते रहते हैं, आश्चर्य करते हुए कि हमें फिर से शांति कैसे प्राप्त होगी । कभी-कभी हम अम्मोन के समान होते हैं, दूसरों तक पहुंचने के लिए प्रेरणा प्राप्त करते हैं और अंततः पता चलता है कि हमारे प्रयासों ने उन्हें “उनके [सिरों] को ऊपर उठाने, और आनंद मनाने, और [उनके] परमेश्वर में अपना भरोसा रखने” के लिए प्रेरित किया है । हमारी परिस्थितियां कुछ भी हों, हम सभी को पश्चाताप करने और “संपूर्ण हृदय से प्रभु की ओर लौटने” की आवश्यकता है, इस विश्वास से कि “वह [हमें] … छुड़ाएगा” (मुसायाह 7:33) ।

Image
व्यक्तिगत अध्ययन आइकॉन

व्यक्तिगत धर्मशास्त्र अध्ययन के लिए विचार

मुसायाह 7:14–33

यदि मैं प्रभु की ओर मुड़ता हूं, उस पर विश्वास करता हूं, और उसकी सेवा करता हूं, तो वह मुझे छुड़ाएगा ।

अम्मोन से मिलकर, जो जरमहेला का नफी था, राजा लिमही में आशा की एक किरण जागी, और वह उस आशा को अपने लोगों पर देना चाहता था । जब आप मुसायाह 7:14–33 पढ़ते हैं, तो ध्यान दें कि लिमही ने अपने लोगों से उत्साहित होने, उनका विश्वास मजबूत करने, और उन्हें आशा देने के लिए क्या कहा था कि परमेश्वर उनकी मदद करेगा । बेशक आप लिमही के लोगों के समान पापों के दोषी न हों, लेकिन उसके वचन कैसे आपको प्रभु की ओर मोड़ने में मदद कर सकते हैं ? उदाहरण के लिए, आपने देखेंगे कि लिमही ने अपने लोगों को परमेश्वर की मुक्ति की पिछली घटनाओं के बारे में स्मरण कराया था (देखें पद 18–20) । कैसे ये घटनाएं, और अन्य आत्मिक वर्णन या व्यक्तिगत अनुभव, आपको परमेश्वर में भरोसा करने में मदद करती हैं ?

मुसायाह 8:5–12

लिमही के लोगों को कौन सी 24 पट्टियां मिली थी ?

जब लिमही के लोगों का एक छोटा समूह जरमहेला की प्रदेश की असफल खोज कर रहा था, उन्हें एक अपरिचित भाषा में खुदी हुई 24 सोने की पट्टियां मिली थी । इन पट्टियों से, जिनका राजा मुसायाह द्वारा अनुवाद किया गया था, जेरादाइयों के रूप में जाने जाने वाले लोगों के बारे में पता चला था, जो बाबुल की मीनार से प्रतिज्ञा की भूमि पर आए थे और अंततः नष्ट हो गए थे मुसायाह 28:11–19) । बाद में मोरोनी ने इन पट्टियों को संक्षिप्त किया था (देखें ईथर 1:1–2), जो ईथर की पुस्तक बनी थी । मुसायाह 28:18 में मुसायाह के लोगों पर इस अभिलेख के प्रभाव पर ध्यान दें ।

मुसायाह 8:12–19

प्रभु मानवजाति के लाभ के लिए भविष्यवक्ता, दूरदर्शी, और प्रकटीकर्ता उपलब्ध कराता है ।

जब लिमही ने अम्मोन की गवाही सुनी थी कि प्रभु ने दूरदर्शी को खड़ा किया था, लिमही “अत्याधिक आनंदित हुआ, और परमेश्वर को धन्यवाद दिया” (मुसायाह 8:19) । आप को क्यों लगता है कि उसने ऐसा महसूस किया था ? मुसायाह 8:13–19 में अम्मोन के शब्दों से आप दूरदर्शियों के बारे में क्या सीखते हैं ? हमारे समय में, “प्रथम अध्यक्षता और बारह की परिषद का भविष्यवक्ताओं, दूरदर्शियों और प्रकटीकर्ताओं के रूप में समर्थन किया जाता है” (Bible Dictionary, “Seer”) । आखिरी बार कब आपने पृथ्वी पर भविष्यवक्ताओं, दूरदर्शियों और प्रकटीकर्ताओं के होने की आशीष का मनन किया था ? शायद आप लिख सकते हैं कि कैसे भविष्यवक्ता, दूरदर्शी, और प्रकटीकर्ता आपके लिए “अधिक लाभकारी” हैं (मुसायाह 8:18) ।

भविष्यवक्ता जोसफ स्मिथ महान दूरदर्शी हैं जो हमारे युग के शीर्ष पर खड़े हैं (देखें सि&अ 21:1; 124:125; Joseph Smith—History 1:62) । उसने अपनी सेवकाई के दौरान दूरदर्शी के बारे में अम्मोन की व्याख्या का उदाहरण कैसे दिया था ?

मुसायाह 9–10

“प्रभु की शक्ति में” मैं अपनी चुनौतियों का सामना कर सकता हूं ।

जीनिफ ने स्वीकार किया था कि उसने गलतियां की थी । वह कभी-कभी अति उत्साही हो जाता, और उसने अपने लोगों को—लिमही के लोगों के पूर्वजों—राजा लमान से बुरा समझौता करके कठीन परिस्थिति में डाल देता था । लेकिन बाद में, जब लमनाइयों के विरूद्ध युद्ध करने गया, उसने अपने लोगों की विश्वास से उनकी चुनौतियां का सामना करने में मदद की थी । जब आप मुसायाह 9–10 पढ़ते हैं, तो देखें कि जीनिफ के लोगों ने अपने विश्वास को दिखाने के लिए क्या किया था । कैसे परमेश्वर ने उनकी मदद की थी ? आपके लिए “प्रभु की शक्ति में” आगे बढ़ने का क्या अर्थ है? (मुसायाह 9:17; 10:10–11) ।

मुसायाह 10:11–17

मेरे चयन पीढ़ियों को प्रभावित कर सकते हैं ।

मुसायाह 10:11–17 के अनुसार, लमनाइयों के पूर्वजों के कार्यों और व्यवहारों ने लमनाइयों को सच्चाई जानने से कैसे रोका ? कैसे लमनाइयों के पूर्वजों के चुनावों ने भविष्य की पीढ़ियों को प्रभावित किया था ? उन लोगों के बारे में विचार करें जो आपकी मान्यताओं और चुनावों से प्रभावित हो सकते हैं; आप मसीह में अधिक विश्वास रखने में उनकी सहायता करने के लिए क्या कर रहे हैं ?

Image
पारिवारिक अध्ययन आइकन

पारिवारिक धर्मशास्त्र अध्ययन और पारिवारिक घरेलू संध्या के लिये विचार

जब आप अपने परिवार के साथ धर्मशास्त्र का अध्ययन करते हैं, तो पवित्र आत्मा उन सिद्धांतों को समझने में आपकी मदद कर सकती है, जिन पर जोर देने और चर्चा करने से आपके परिवार की जरूरतें पूरी हो सकती हैं । यहां कुछ विचार दिए गए हैं ।

मुसायाह 7:19–20

उन उदाहरणों पर ध्यान दें जिन पर विश्वास रखने के लिए लिमही ने अपने लोगों को उत्साहित किया था । धर्मशास्त्रों से कौन से उदाहरण हमें “परमेश्वर में विश्वास” रखने के लिए प्रेरित करते हैं ? परमेश्वर में अपना विश्वास रखने का क्या अर्थ होता है ? (मुसायाह 9:17; 10:19 भी देखें) । हमारे जीवन या हमारे पूर्वजों के जीवन की कौन-सी कहानियां हम परमेश्वर में अधिक विश्वास रखने के लिए साझा कर सकते हैं ?

मुसायाह 7:26–27

इन पदों से हम उद्धारकर्ता के बारे में क्या सीखते हैं ? (सिद्धांत और अनुबंध 130:22 भी देखें) । हम इन बातों को जानकर क्यों आभारी होते हैं ?

मुसायाह 8:13–18

परिवार के सदस्यों को यह समझने में मदद करने के लिए कि दूरदर्शी कौन होता है, शायद आप उन्हें उन उपकरणों के चित्र दिखा सकते हैं जो हमें उन चीजों को देखने में मदद करते हैं जिन्हें हम अन्यथा नहीं देख सकते हैं, जैसे दूरबीन, टेलिस्कोप, या सूक्ष्मदर्शी । कैसे ये उपकरण दूरदर्शी के समान हैं ?(देखें मूसा 6:35–36) । दूरदर्शी क्या देख सकते हैं जो हम नहीं देख सकते हैं ? हमारे पास क्या प्रमाण है कि जोसफ स्मिथ एक दूरदर्शी थे ?

आप हमारे जीवित भविष्वयक्ताओं, दूरदर्शियों और प्रकटीकर्ताओं के चित्र दिखा सकते हैं और अपने परिवार से पूछ सकते हैं कि वे उनके बारे में क्या जानते हैं । हम कैसे उनका अनुसरण कर रहे हैं ?

मुसायाह 9:14–18; 10:1–10

जब लमनाइयों ने आक्रमण किया था, जीनिफ के लोग शारीरिक और आत्मिक रूप से तैयार थे । हम जीनिफ और उसके लोगों से चुनौतियों के लिए तैयार रहने के लिए क्या सीख सकते हैं ?

बच्चों को सीखाने हेतु अधिक विचारों के लिये, आओ, मेरा अनुसरण करो—प्राथमिक के लिए में इस सप्ताह की रूपरेखा देखें ।

व्यक्तिगत अध्ययन में सुधार करना

अपने स्वयं के आत्मिक अंतर्दृष्‍टि की खोज करें । यह रूपरेखा अध्यायों और सिद्धांतों पर ध्यान केंद्रित करने का सुझाव देती है, लेकिन इन सुझावों तक ही अपने अध्ययन को सीमित न करें । आप अन्य पदों द्वारा प्रभावित हो सकते हैं या खोज कर सकते हैं जिन्हें यहां नहीं बताया गया है । आत्मा को आपका मार्गदर्शन करने दें ।

Image
जोसफ स्मिथ मोरोनी के साथ

जोसफ स्मिथ को दिव्यदर्शन, क्लार्क कैली प्राइस द्वारा

Chaapo