आओ, मेरा अनुसरण करो
27 जुलाई –2 अगस्त । अलमा 39–42: “सुख की महान योजना”


“27 जुलाई –2 अगस्त । अलमा 39–42: ‘सुख की महान योजना’”आओ, मेरा अनुसरण करो—व्यक्तियों और परिवारों के लिए: मॉरमन की पुस्तक 2020 (2020)

“27 जुलाई –2 अगस्त । अलमा 39–42, आओ, मेरा अनुसरण करो—व्यक्तियों और परिवारों के लिए:

Image
यीशु और मरियम

स्त्री, तू क्यों रोती है ? मार्क आर. पुग द्वारा

27 जुलाई –2 अगस्त ।

अलमा 39–42

“सुख की महान योजना”

जब आप अलमा 39–42 का अध्ययन करते हैं, तो पवित्र आत्मा आपको उन बातों के बारे में जानकारी दे सकती है जो आपके जीवन में हो रही हैं ।

अपने विचार लिखें

जब हम जिससे प्रेम करते हैं, वह कोई गंभीर गलती करता है, तो यह जानना कठिन हो सकता है कि कैसे प्रतिक्रिया दें । जो हिस्सा अलमा 39–42 को इतना मूल्यवान बनाता है कि यह कि कैसे अलमा—मसीह का एक शिष्य जिसे एक बार अपने स्वयं के गंभीर पाप के लिए पश्चाताप करना पड़ा था—उस स्थिति को संभाला था । अलमा के बेटे कोरियन्टम ने यौन पाप किया था, और अलमा, जैसा उसने अक्सर किया था, पश्चाताप को प्रोत्साहित करने के लिए सच्चे सिद्धांत की शक्ति पर भरोसा किया (देखें अलमा 4:19; 31:5) । इन अध्यायों में, हम पाप और उसकी कोमलता और कोरियन्टम के प्रति प्रेम की निंदा करने में अलमा के साहस की समीक्षा करते हैं । और अंततः, हम अलमा के आत्मविश्वास को समझते हैं कि उद्धारकर्ता उनके “[पापों] को हरने {और} उद्धार का सुसमाचार सुनाने आएगा जो पश्चाताप करते हैं (अलमा 39:15) । यह सच्चाई कि कोरियन्टम अंततः सेवकाई के काम पर लौटा था (देखें अलमा 49:30) हमें क्षमा और मुक्ति के लिए आशा प्रदान कर सकती है जब हमें अपने स्वयं के पापों या किसी ऐसे के पापों के लिए कष्ट (अलमा 42:29) होता है जिससे हम प्रेम करते हैं ।

Image
व्यक्तिगत अध्ययन आइकॉन

व्यक्तिगत धर्मशास्त्र अध्ययन के लिए विचार

अलमा 39

यौन पाप प्रभु की नजर में घृणित है ।

अपने बेटे पर यौन पाप की गंभीरता को व्यक्त करने के लिए, अलमा ने सिखाया था “ये बातें प्रभु की नजर में घृणित है” (अलमा 39:5) । यौन शुद्धता आपके लिए क्यों महत्वपूर्ण है ? क्यों यह प्रभु के लिए महत्वपूर्ण है ? एल्डर जैफ्री आर. हॉलैंड की निम्न व्याख्या मददगार हो सकती है:

“स्पष्ट रूप से नश्वरता के बारे में उसकी सबसे बड़ी चिंता है कि कोई इस संसार में कैसे आता और कैसे इससे जाता है । इस विषय में उसने बहुत कठोर सीमाएं बनाई हैं ।

“ … शारीरिक घनिष्ठता विवाहित जोड़े के लिए सुरक्षित है क्योंकि यह संपूर्ण मिलन, संपूर्णता और परमेश्वर द्वारा निर्धारित और परिभाषित मिलन का मुख्य प्रतीक है । … विवाह का उद्देश्य पुरुष और महिला का संपूर्ण मिलन था । … यह इस तरह की संपूर्णता का मिलन है कि इसकी अनंत प्रतिज्ञा को व्यक्त करने के लिए मुहरबंद शब्द का उपयोग करते हैं” (“Personal Purity,” Ensign, Nov. 1998, 76) ।

अलमा 39:8–15 में कोरियन्टम को दी अलमा की सलाह का विचार करें । यह आपको शुद्धता के कानून के महत्व को समझने और प्रलोभन को पराजित करने में कैसे मदद करता है ? अलमा की शिक्षाएं यह भी दिखाती हैं कि जब हम पश्चाताप करते हैं तो प्रभु हमें क्षमा करने के लिए कितने उत्सुक होता है और कि हम सभी के लिए आशा है । जब इस सप्ताह आप अलमा 39–42 पढ़ते हैं, तो परमेश्वर की दया के सबूत देखें । किस प्रकार परमेश्वर की दया ने आपको आशीषित किया है ?

Sexual Purity,” For the Strength of Youth, 35–37 भी देखें ।

अलमा 40–41

मैं पुनर्जीवित होऊंगा और परमेश्वर के सामने खड़ा रहूंगा ।

जब अलमा ने देखा कि कोरियन्टम के पास पुनरुत्थान के बारे में प्रश्न थे, तो उसने उसे सिखाया कि हमारे मरने के बाद क्या होता है । अध्याय 40–41 में अलमा ने क्या सच्चाइयां सीखाई थी जो कोरियन्टम के लिए मददगार दी—और किसी के लिए भी समझने में सरल थी—जिसने पाप किया है ? आप उन विषयों को (जैसे कि आत्मा की दुनिया, पुनरुत्थान और पुनास्थापना) पहचान कर व्यवस्थित कर सकते हैं जिनका अलमा संबोधन करता है और फिर लिखें कि अलमा प्रत्येक के बारे में क्या सिखाता है । जब आप प्रलोभन महसूस करते हैं या क्षमा मांग रहे होते हैं तो इन सच्चाइयों को याद रखने से आपको कैसे मदद मिल सकती है ?

अलमा 40

मैं विश्वास में अपने सुसमचार प्रश्नों के उत्तरों को खोज सकता हूं ।

कभी-कभी हम सोच सकते हैं कि भविष्यवक्ता हर सुसमाचार के प्रश्न का उत्तर जानते हैं । लेकिन ध्यान दें संपूर्ण अध्याय 40 दौरान, अलमा के पास मृत्यु के बाद जीवन के बारे में कई अनुत्तरित प्रश्न थे । उसने उत्तर प्राप्त करने के लिए क्या किया था ? उसने क्या किया था जब उसके पास उत्तर नहीं थे ? विचार करें कि आपके सुसमाचार के प्रश्नों में अलमा का उदाहरण कैसे आपकी मदद कर सकता है ।

Image
महिला प्रार्थना करते हुए

प्रार्थना हमारे सुसमाचार प्रश्नों का उत्तर पाने का एक तरीका है ।

अलमा 42

यीशु मसीह का प्रायश्चित मुक्ति की योजना को संभव करता है ।

कोरियन्टम का मानना था कि पापों की सजा उचित नहीं थी (देखें अलमा 42:1) । लेकिन अलमा ने सिखाया कि उस “दुख की स्थिति” से बचने का एक तरीका है जो पाप हमारे अंदर डालता है: पश्चाताप और यीशु मसीह के प्रायश्चित में विश्वास, जो दयालु और न्यायपूर्ण दोनों है (देखें अलमा 42:15) । जब आप अलमा 42 पढ़ते हैं, तो देखें कैसे उद्धारकर्ता का प्रायश्चित आपके लिए दया प्राप्त करना संभव करता है “न्याय को वश में किए” बिना (पद 25) । इस अध्याय में कौन सी सच्चाइयां हैं जो आपको उसकी दया महसूस करने में मदद करती हैं ?

Image
पारिवारिक अध्ययन आइकन

पारिवारिक धर्मशास्त्र अध्ययन और पारिवारिक घरेलू संध्या के लिये विचार

जब आप अपने परिवार के साथ धर्मशास्त्र का अध्ययन करते हैं, तो पवित्र आत्मा उन सिद्धांतों को समझने में आपकी मदद कर सकती है, जिन पर जोर देने और चर्चा करने से आपके परिवार की जरूरतें पूरी हो सकती हैं । यहां कुछ विचार दिए गए हैं ।

अलमा 39:1–9

क्या आपके परिवार को शुद्धता के कानून के बारे में चर्चा से लाभ मिलेगा ? यदि ऐसा है, तो अपने परिवार की जरूरतों के अनुसार निम्नलिखित संसाधनों का उपयोग करने पर विचार करें: अलमा 39:1–9; “Sexual Purity,” For the Strength of Youth, 35–37; “Chastity,” Gospel Topics, topics.ChurchofJesusChrist.org; overcomingpornography.org; and the videos “What Should I Do When I See Pornography?” and “I Choose to Be Pure” (ChurchofJesusChrist.org). विचार करें कि आप अपने परिवार को विवाह में शुद्धता और घनिष्ठता की आशीष को समझने में कैसे मदद कर सकते हैं(for example, see the video “How to Talk to Your Kids about Intimacy” on ChurchofJesusChrist.org) ।

अलमा 39:9–15

पाप से बचने के तरीके के बारे में हम इन पदों से क्या सीखते हैं ?

अलमा 42:4

आप एक खेल खेल सकते हैं जिस में कागज के टुकड़े जिन पर मसीह के गुण या सुसमाचार सिद्धांत लिखे हैं कमरे के चारों ओर बिखरे हुए हैं । आप देख सकते हैं कि एक निश्चित समय में कितने कागज परिवार के सदस्य एकत्रित कर सकते हैं, फिर चर्चा करें कि कैसे कागज पर लिखी गई बातें हमें परमेश्वर की तरह बनने में मदद कर सकती हैं । कैसे हमें पृथ्वी पर “दिया गया समय” इस खेल में निर्धारित समय के समान है ? कैसे हम उद्धारकर्ता के समान बनने के लिए पृथ्वी पर “परिक्षा के समय” का उपयोग कर सकते हैं ?

अलमा 42:12–15, 22–24

शायद आप इस तरह के प्रश्नों पर चर्चा करने के लिए एक साधारण तराजू के चित्र का उपयोग करके न्याय और दया के बीच के संबंध का वर्णन कर सकते हैं: जब हम पाप करते हैं तो तराजू के साथ क्या होता है ? तराजू को संतुलित करने के लिए क्या न्याय करने आवश्यकता है ? कैसे उद्धारकर्ता न्याय की मांग को पूरा करता और दया संभव करता है ?

बच्चों को सीखाने हेतु अधिक विचारों के लिये, आओ, मेरा अनुसरण करो—प्राथमिक के लिए में इस सप्ताह की रूपरेखा देखें ।

व्यक्तिगत अध्ययन में सुधार करना

उन नियमों पर केंद्रित रहें जो आपके परिवार को आशीष देंगे । जब आप प्रार्थनापूर्वक परमेश्वर के वचन का अध्ययन करते हैं, तो स्वयं से पूछें, “मैं यहां क्या मिलेगा जो मेरे परिवार के लिए विशेष रूप से महत्वपूर्ण होगा ?” अपने परिवार को इन सच्चाइयों की खोज करने में मदद करने के लिए आत्मा के निर्देशन की खोज करें ।

Image
अलमा और कोरियन्टम

यह मेरा पुत्र है, एल्पेथ केटलिन यंग द्वारा

Chaapo