आओ, मेरा अनुसरण करो
24–30 अगस्त । हिलामन 7–12:


“24–30 अगस्त । हिलामन 7–12: “प्रभु को याद करो” आओ, मेरा अनुसरण करो—व्यक्तियों और परिवारों के लिए: मॉरमन की पुस्तक 2020 2020

“24–30 अगस्त । हिलामन 7–12,” आओ, मेरा अनुसरण करो—व्यक्तियों और परिवारों के लिए: मॉरमन की पुस्तक 2020

Image
नफी बगीचे की मिनार में प्रार्थना करते हुए

नफी बगीचे की मिनार में का चित्र जैरी थॉमसन द्वारा

24–30 अगस्त

हिलामन 7–12

“प्रभु को याद करो”

हिलामन 11:23 । निरंतर प्रकटीकरण केवल भविष्यवक्ताओं के लिए नहीं है—यह आपको भी मिलता है । अपने विचार लिखने से आपको लगातार प्रकटीकरण प्राप्त करने में मदद मिल सकती है ।

अपने विचार लिखें

नफी के पिता, हिलामन, ने अपने बेटों से आग्रह किया था “याद करो, याद करो”: वह चाहता था कि वे अपने पूर्वजों को याद करें, भविष्यवक्ताओं के शब्दों को याद करें, और सबसे अधिक “हमारे मुक्तिदाता को, जोकि मसीह है” (देखें हिलामन 5:5–14) । यह स्पष्ट है कि नफी ने याद रखा था, यह वही संदेश था जिसकी उसने वर्षों बाद “बिना थके हुए” लोगों से घोषणा की थी (हिलामन 10:4) । “आप अपने परमेश्वर को कैसे भूल सकते हो ?“(हिलामन 7:20), उसने पूछा था । नफी के सभी प्रयास—प्रवचन देना, प्रार्थना करना, चमत्कार करना, और अकाल के लिए परमेश्वर से याचिका करना—लोगों को परमेश्वर की ओर मुड़ने और उसे याद करने में सहायता की कोशिश थी । बहुत से तरीकों से, परमेश्वर को भूलना उसे न जानने से अधिक बड़ी समस्या है, और उसे भूलना आसान हो जाता है जब हमारे मन “संसार की व्यर्थ की चीजों पर” और पाप से घिरे रहते हैं (हिलामन 7:21; हिलामन12:2) भी देखें । लेकिन, जैसे नफी की सेवकाई दिखाती है, कि “प्रभु अपने परमेश्वर की ओर … मुड़ना” और याद करने के लिए कभी देर नहीं होती है (हिलामन 7:17) ।

Image
व्यक्तिगत अध्ययन आइकन

व्यक्तिगत धर्मशास्त्र अध्ययन के लिए विचार

हिलामन 7–11

भविष्यवक्ता परमेश्वर की इच्छा प्रकट करते हैं ।

संपूर्ण मॉरमन की पुस्तक में बहुत से भविष्यवक्ताओं को बताया गया है, लेकिन हिलामन 7–11 विशेषरूप से भविष्यवक्ता के बारे में जानने की अच्छी जगह है, वे क्या करते हैं, और कैसे उनके शब्दों को प्राप्त कर सकते हैं । जब आप इन अध्यायों को पढ़ते हैं, तो नफी के कार्यों, विचारों और बातचीत पर ध्यान दें । कैसे नफी की सेवकाई आपको हमारे समय में भविष्यवक्ता की भूमिका को अच्छी तरह समझने में मदद करती है ? यहां कुछ उदाहरण हैं । आप और क्या प्राप्त करते हैं ?

हिलामन 7:17–22भविष्यवक्ता पश्चाताप के लिए कहते और पाप के परिणामों की चेतावनी देते हैं ।

हिलामन 7:29; 9:21–36भविष्यवक्ता परमेश्वर से प्रकटीकरण द्वारा जानते हैं कि लोगों को क्या सुनने की जरूरत है ।

हिलामन 10:7भविष्यवक्ताओं को पृथ्वी और स्वर्ग में बांधने की शक्ति दी गई है (मत्ती 16:19; सिद्धांत और अनुबंध 132:46 भी देखें ।)

हिलामन 10:4–7, 11–12

जो आप हमारे जीवित भविष्यवक्ता के बारे में महसूस करते हैं, ये पद उस पर कैसा प्रभाव डालते हैं ? हाल ही में उन्होंने क्या सिखाया है ? आप उनके निर्देश को सुनने और अनुसरण करने के लिए क्या कर रहे हैं ?

हिलामन 9–10

चिन्ह और चमत्कार सहायता करते हैं लेकिन अनंत विश्वास का निर्माण करने के लिए पर्याप्त नहीं हैं ।

यदि चिन्ह या चमत्कार किसी व्यक्ति के हृदय का परिवर्तन करने के लिये पर्याप्त होते, तो हिलामन 9 में नफी द्वारा दिए गए अभूतपूर्व चिन्हों द्वारा सभी नफाइयों का परिवर्तन हो गया होता । इसके स्थान में, “लोगों में विभाजन होने लगा” था (हिलामन 10:1) क्योंकि उनमें से बहुतों ने “अपने हृदयों को कठोर ही रखा था” (हिलामन 10:15) । दुष्ट लोग अक्सर चिन्हों और चमत्कारों पर कैसे प्रतिक्रिया करते हैं ? (देखें हिलामन 10:12–15; 3 नफी 2:1–2 भी देखें) । चिन्हों को गवाही का आधार बनाने का क्या खतरा होता है ? (see “Signs,” Gospel Topics, topics.ChurchofJesusChrist.org) ।

हिलामन 10:2–4

मनन करना प्रकटीकरण अमंत्रित करता है ।

हिलामन 10:2–4 उसने क्या किया था जब वह “बहुत अधिक दुखी” हुआ था ? (पद 3) ।

अध्यक्ष हेनरी बी. आएरिंग ने सीखाया है, “जब हम मनन करते हैं, तो हम आत्मा द्वारा प्रकटीकरण आमंत्रित करते हैं । मनन करना, मेरे लिए, सोचना और प्रार्थना करना है, जो मैं धर्मशास्त्रों को ध्यान से पढ़ने और अध्ययन करने के बाद करता हूं (“Serve with the Spirit,” Ensign or Liahona, Nov. 2010, 60) । आप कैसे मनन करने की आदत बना सकते हैं ? नियमित रूप से परमेश्वर के वचन का मनन करने के बारे में पढ़ने के लिए, भाई डेविन जी. दुरंत का संदेश देखें “My Heart Pondereth Them Continually” (Ensign or Liahona, Nov. 2015, 112–15) ।

नीतिवचन 4:26; लूका 2:19; 1 नफी 11:1; 2 नफी 4:15–16; 3 नफी 17:3; मोरोनी 10:3; सिद्धांत और अनुबंध 88:62 भी देखें ।

हिलामन 12

प्रभु चाहता है मैं उसे याद रखूं ।

हिलामन 12 में,मॉरमन, जोकि अभिलेख को संक्षिप्त कर रहा था, कुछ पाठों को संक्षेप में प्रस्तुत करता है जो हम पिछले अध्यायों में नफी के वर्णन से सीख सकते हैं उसके सारांश को अपने हृदय की जांच करने के अवसर के रूप में उपयोग करने पर विचार करें । आप उन बातों की एक सूची भी बना सकते हैं जिससे मॉरमन कहता है कि लोग प्रभु को भूल जाते हैं । उसे याद रखने में क्या आपकी मदद करता है ? आपने जो सीखा है, उसके आधार पर आप क्या परिवर्तन करने के लिए प्रेरणा पाते हैं ?

Image
पारिवारिक अध्ययन आइकॉन

पारिवारिक धर्मशास्त्र अध्ययन और पारिवारिक घरेलू संध्या के लिये विचार

जब आप अपने परिवार के साथ धर्मशास्त्र का अध्ययन करते हैं, तो पवित्र आत्मा उन सिद्धांतों को समझने में आपकी मदद कर सकती है, जिन पर जोर देने और चर्चा करने से आपके परिवार की जरूरतें पूरी हो सकती हैं । यहां कुछ विचार दिए गए हैं ।

हिलामन 7–9

नफी ने जो कार्य किए और जो भविष्यवक्ता करते हैं, उनके बीच हम क्या समानताएं देखते हैं ? आज हमारे भविष्यवक्ता क्या सिखाते हैं ? हो सकता आप कुछ हाल की सलाह चुनें जो भविष्यवक्ता ने दी है और एक परिवार के रूप में उन पर चर्चा करें जो आप बेहतर तरीके से इसका पालन करने के लिए कर सकते हैं ।

हिलामन 10:4–5, 11–12

नफी ने यह कैसे दिखाया था कि वह स्वयं के बजाय प्रभु की इच्छा को चाहता था ? हम उसके उदाहरण का पालन कैसे कर सकते हैं ? ऐसे कुछ तरीके क्या हैं जिनसे हमारा परिवार प्रभु की इच्छा को बेहतर रूप से प्राप्त कर सकता है ?

हिलामन 11:1–16

नफी की क्या इच्छा थी और उसने इसके बारे में क्या किया था ? हम नफी के उदाहरण से प्रार्थना के बारे में क्या सीखते हैं ?

हिलामन 11:17–23

हिलामन 11:17–23 में, हम नफी के भाई, लेही के बारे में क्या सीखते हैं ? हम किसको जानते हैं जो बहुत सारी पहचान प्राप्त किए बिना एक धार्मिक जीवन जीता है ?

हिलामन 12:1–6

क्या आप एक वस्तुनिष्ठ पाठ के बारे में सोच सकते हैं जिसका उपयोग आप अपने परिवार को यह समझने में मदद के लिए कर सकते हैं कि “अस्थिरता” का मतलब क्या होता है ? उदाहरण के लिए, आप अपने परिवार के किसी सदस्य को उसके सिर पर किसी वस्तु का संतुलन बनाने की कोशिश करने के लिए आमंत्रित कर सकते हैं । फिर आप परिवार के सदस्यों को हिलामन 12:1–6 में उन कारणों को खोजने के लिये आमंत्रित कर सकते हैं जिन से लोग प्रभु का पालन करने में अस्थिर हो सकते हैं । हम कैसे आत्मिकरूप से स्थिर रह सकते हैं ?

बच्चों को सीखाने हेतु अधिक विचारों के लिये, आओ, मेरा अनुसरण करो—प्राथमिक के लिए में इस सप्ताह की रूपरेखा देखें ।

हमारी शिक्षा में सुधार करना ।

समीक्षा । यहां परिवार के सदस्यों को उनके द्वारा सीखे गए धर्मशास्त्रों को याद रखने में मदद करने का एक तरीका है: एक पद चुनें जो आपको अर्थपूर्ण लगे, और इसे अपने घर में प्रदर्शित करें जहां परिवार के सदस्य इसे अक्सर देख सकें । परिवार के अन्य सदस्यों को धर्मशास्त्रों को दिखाने के लिए आमंत्रित करें, और जब परिवार भोजन या पारिवारिक प्रार्थना पर इकट्ठा होता है, तो इस पर चर्चा करें ।

Image
सीएण्टम को हत्यारे के रूप में खोजा जाता है ।

© The Book of Mormon for Young Readers, Seantum—The Murderer Is Discovered, by Briana Shawcroft; may not be copied

Chaapo