आओ, मेरा अनुसरण करो
3–9 अगस्त । अलमा 43–52: “मसीह के विश्वास में अटल रहें”


“3–9 अगस्त । अलमा 43–52: ‘मसीह के विश्वास में अटल रहें’” आओ, मेरा अनुसरण करो—व्यक्तियों और परिवारों के लिए: मॉरमन की पुस्तक 2020 (2020)

“3–9 अगस्त । अलमा 43–52, “आओ, मेरा अनुसरण करो—व्यक्तियों और परिवारों के लिए: मॉरमन की पुस्तक 2020

Image
मोरोनी और स्वतंत्रता का झंडा

स्वतंत्रता की आशीष के लिए, स्कॉट एम. स्नो द्वारा

3–9 अगस्त

अलमा 43–52

“मसीह के विश्वास में अटल रहें”

ऐसा लग सकता है कि अलमा 43–52 में बताई घटनाएं आपके लिए विशेषरूप से प्रासंगिक न हों । लेकिन सभी धर्मशास्त्रों के समान, प्रभु के पास आपके लिए संदेश है । प्रार्थनापूर्वक इसकी खोज करें ।

अपने विचार लिखें

जब हम अलमा अध्याय 43 के आरंभ में इन शब्दों को पढ़ते हैं— “और अब मैं न्यायियों के शासन के अठारहवें वर्ष में, नफाइयों और लमनाइयों के बीच युद्ध के विवरण पर वापस आता हूं”—यह आश्चर्य करना स्वाभाविक है कि मॉरमन ने इन युद्ध की कहानियों को क्यों शामिल किया जबकि उसके पास पट्टियों पर सीमित स्थान था (देखें मॉरमन के वचन 1:5) । यह सच है कि अंतिम-दिनों में बहुत से युद्ध हो चुके हैं, लेकिन युद्ध की रणनीति और त्रासदी के वर्णन से अधिक उसके शब्द महत्वपूर्ण हैं । उसके शब्द हमें उस युद्ध के लिए भी तैयार करते हैं जिसमें “we are all enlisted” (Hymns, no.250), यह युद्ध हम प्रतिदिन बुराई की ताकतों के विरूद्ध लड़ रहे हैं । यह युद्ध वास्तविक है, और इसका परिणाम हमारे अनंत जीवनों को प्रभावित करता है । नफाइयों के समान, हम “एक अच्छे कार्य से प्रेरित”हैं, जो कि “हमारा परमेश्वर, हमारा धर्म और स्वतंत्रता, और हमारी शांति, हमारा [परिवार] है ।” मोरोनी ने इसे “ईसाइयों का कल्याण” कहा था, इसी कारण आज हम लड़ रहे हैं (अलमा 43:45; 46:12, 16) ।

Image
व्यक्तिगत अध्ययन आइकन

व्यक्तिगत धर्मशास्त्र अध्ययन के लिए विचार

अलमा 43–52

मॉरमन की पुस्तक में युद्ध बुराई के विरूद्ध मेरे युद्धों के बारे में सीखाती है ।

नफाइयों और लमनाइयों के बीच युद्धों के बारे में पढ़ना आपके लिए अधिक सार्थक हो सकता है यदि आप अपनी व्यक्तिगत आत्मिक युद्धों के लिए समानताओं की खोज करते हैं । जब आप अलमा 43–52 पढ़ते हैं, तो ध्यान दें कि नफाइयों ने क्या किया था जिससे वे सफल (या असफल) हुए थे । फिर विचार करें कि आप अपने आत्मिक युद्धों को जीतने में मदद के लिए जो सीखते हैं उसका उपयोग कैसे कर सकते हैं । जब आप निम्नलिखित के समान पदों का अध्ययन करते हैं, तो अपने विचारों को लिखें कि आप कैसे नफाइयों के उदाहरण का अनुसरण कर सकते हैं:

यह भी ध्यान दें कि कैसे लमनाइयों और नफाइयों के असंतुष्टों ने नफाइयों को हराने का प्रयास किया था । ये बातें आपको सचेत कर सकती हैं कि शैतान आप पर आक्रमण करने का प्रयास कैसे कर सकता है । जब आप अध्ययन करते हैं, तो लिखें कि कैसे शैतान उसी प्रकार आप पर आक्रमण कर सकता है:

  • अलमा 43:8 जीराहेमना ने अपने लोगों को भड़काए ताकि उनपर उसका शासन बना रहे । (जब मैं अन्य लोगों से क्रोधित होता हूं, तो मैं शैतान के कब्जे में होता हूं ।)

  • अलमा 43:29 लमनाई नफाइयों को दासता में लाना चाहते थे ।

  • अलमा 46:10

  • अलमा 47:10–19

Image
नफाइयों लमानाइयों के साथ युद्ध करते हुए

Minerva•K. Teichert (1888–1976), Defense of a Nephite City, 1935, oil on masonite, 36 x 48 inches । Brigham Young University Museum of Art.

अलमा 46:11–28; 48:7–17

जब मैं मोरोनी की तरह विश्वासी होने का प्रयास करता हूं, तो मैं उद्धारकर्ता के समान बन जाऊंगा ।

क्या आप चाहते हैं कि आप उद्धारकर्ता की समान बनें और अपने जीवन में शैतान की शक्ति को कम कर सकें ? एक तरीका है कि अलमा 48:17 में बताई सलाह “मोरोनी के समान” बनने पर अमल किया जाए । मोरोनी के विशेषताओं और कार्यों पर ध्यान दें जो संपूर्ण अलमा 43–52 में दर्शाए गए हैं, लेकिन विशेषरूप से 46:11–28 और 48:7–17 में देखें । इस “पराक्रमी पुरूष” के बारे में आपको क्या बात प्रभावित करती है ? आपके जीवन में कैसे उसके समान गुण और कार्य शैतान की शक्ति को कमजोर कर सकते हैं ? उस पर विचार करें जो आपको मोरोनी के उदाहरण का पालन करने और उद्धारकर्ता के समान बनने के लिए प्रेरित करते हैं ।

अलमा 47

शैतान हमें थोड़ा-थोड़ा करके लालच और धोखा देता है ।

शैतान जानता है कि हम में से अधिकांश बड़े पाप करने या बड़े झूठ को मानने के लिए तैयार नहीं हैं । इसलिए, वह छोटे झूठ और प्रलोभनों का उपयोग करके हमें छोटे दिखने वाले पापों की ओर ले जाता है—जैसा वह विचार करता है वैसा हम स्वीकार करेंगे । वह ऐसा तब तक करता रहता है जब तक कि हम धार्मिक जीवन की सुरक्षा से बहुत दूर नहीं भटक जाते हैं ।

आप इस नमूने को अलमा 47 में दिए, अमालिकिया द्वारा लेहोण्टी को धोखा दिए जाने के वर्णन में पा सकते हैं । जब आप अध्ययन करते हैं, तो विचार करें कि कैसे शैतान आपको धोखा देने का प्रयास कर रहा है, जैसा एल्डर रॉबर्ट डी. हेल्स ने बताया था:

“धूर्त अमलीकिया ने लेहोण्टी से ‘नीचे आने’ और उससे घाटी में मुलाकात की का आग्रह किया । लेकिन जब लेहोण्टी ऊंचे स्थान से नीचे आया, उसे एक सेवक द्वारा घात से विष दिलवाया गया, वह मर गया, और उसकी सेना अमलीकिया के हाथों में आ गई थी (देखें अलमा 47) । विवादों और आरोपों द्वारा, कुछ लोग हमें ऊंचा स्थान छोड़ने के लिए उकसाते हैं । यह ऊंचा स्थान वह जहां प्रकाश है । … यह सुरक्षित स्थान है” (“Christian Courage: The Price of Discipleship,” Ensign or Liahona, Nov. 2008, 74) ।

2 नफी 26:22; 28:21–22 भी देखें ।

अलमा 50–51

एकता सुरक्षा लाती है ।

अलमा 50 के आरंभ में लिखी परिस्थितियों में, ऐसा लग रहा था कि लमनाइयों के पास नफाइयों के विरूद्ध कोई अवसर नहीं था । नफाइयों के कवच, किलेबंदी और संगठित प्रयासों ने उन्हें लगभग अजेय बना दिया था (देखें अलमा 49:28–30 and 50:17–20) । लेकिन लमनाइयों ने जल्द ही उनके कई शहरों पर कब्जा कर लिया था—जिनमें मोरोनी की किलेबंदी भी शामिल थी (देखें अलमा 51:26–27) । यह कैसे हुआ था ? जब इन अध्यायों को पढ़ते हैं उत्तरों की खोज करें (विशेषकर देखें अलमा 51:1–12) । विचार करें यह वर्णन में आपके और आपके परिवार के लिए क्या चेतावनियां हैं ।

Image
पारिवारिक अध्ययन आइकॉन

पारिवारिक धर्मशास्त्र अध्ययन और पारिवारिक घरेलू संध्या के लिये विचार

जब आप अपने परिवार के साथ धर्मशास्त्र का अध्ययन करते हैं, तो पवित्र आत्मा उन सिद्धांतों को समझने में आपकी मदद कर सकती है, जिन पर जोर देने और चर्चा करने से आपके परिवार की जरूरतें पूरी हो सकती हैं । यहां कुछ विचार दिए गए हैं ।

अलमा 45:2–8

इन पदों को एकसाथ पढ़ना आपके परिवार को परिवार के सदस्यों के साथ एक-एक कर सुसमाचार बातचीत करने के लिए प्रेरित कर सकता है, जैसा अलमा ने हिलामन के साथ किया था ।

अलमा 46:12–22

स्वतंत्रता के झंडे ने नफाइयों को परमेश्वर की आज्ञाओं का पालन करने और अपने विश्वास का बचाव करने के लिए प्रेरित किया । ऐसा करने के लिये हमें क्या प्रेरणा देता है ? आपका परिवार अपना स्वतंत्रता का झंडा बना सकता है—शब्दों या चित्रों से एक झंडा या बैनर बनाएं जो आपको प्रतिदिन परमेश्वर की आज्ञाओं का पालन करने के लिए याद दिलाएगा ।

अलमा 48:7–9; 49:1–9; 50:1–6

जब आपका परिवार नफाइयों की किलेबंदी के बारे में पढ़ता है, तो आप चर्चा कर सकते हैं कि आप अपने घर को प्रतिकूल परिस्थितियों में कैसे मजबूत कर रहे हैं । बच्चे कुर्सियों और कंबल जैसी वस्तुओं से एक किले का निर्माण करने में आनंद ले सकते हैं, या वे अपनी कल्पना से नफाई के किले का चित्र बना सकते हैं ।

अलमा 51:1–12

जब हम विवाद करते हैं, तो हमारे परिवार के भीतर क्या हो सकता है, इसके बारे में ये पद क्या सिखाते हैं ? हम अपनी एकता कैसे बढ़ा सकते हैं ?

बच्चों को सीखाने हेतु अधिक विचारों के लिये आओ, मेरा अनुसरण करो—प्राथमिक के लिए में इस सप्ताह की रूपरेखा देखें ।

व्यक्तिगत अध्ययन में सुधार करना

जब आप अध्ययन करते हैं तो प्रश्न पूछें । जब आप धर्मशास्त्रों का अध्ययन करते हैं, तो आप स्वयं से प्रश्न पूछें जो आपको यह समझने में मदद कर सकते हैं कि आप जो पढ़ रहे हैं उसे आप कितने अच्छे से जी रहे हैं ।

Image
मोरोनी स्वतंत्रता का झंडा उठाए हुए

स्वतंत्रता का झंडा, लैरी कॉरैड विनबोर्ग द्वारा

Chaapo