आओ, मेरा अनुसरण करो
2–8 नवंबर । मॉरमन 7–9: “मैं तुमसे ऐसे बातें कर रहा हूं मानो तुम उपस्थित हो”


“2–8 नवंबर । मॉरमन 7–9: ‘मैं तुमसे ऐसे बातें कर रहा हूं मानो तुम उपस्थित थे,’” आओ, मेरा अनुसरण करो—व्यक्तियों और परिवारों के लिए: मॉरमन की पुस्तक 2020 (2020)

“2–8 नवंबर । मॉरमन 7-9,” आओ, मेरा अनुसरण करो—व्यक्तियों और परिवारों के लिए: 2020

Image
मोरोनी सोने की पट्टियों पर लिखता हुआ

सोने की पट्टियों पर मोरोनी का लेख, डेल किलबॉर्न द्वारा

नवंबर 2–8

मॉरमन 7–9

“मैं तुमसे ऐसे बातें कर रहा हूं मानो तुम उपस्थित थे”

मॉरमन और मोरोनी को विश्वास था कि उनके अभिलेख अंतिम दिनों में रहने वालों को प्रेरित करेगें । जब आप मॉरमन 7–9 पढ़ते हैं, तो अपने मन में आने वाले विचारों को लिखें कि आप जो सीख रहे हैं, उसे कैसे लागू कर सकते हैं ।

अपने विचार लिखें

मॉरमन और मोरोनी जानते थे कि इस दुष्ट दुनिया में अकेला रहना कैसा लगता है । मोरोनी के लिए अकेलापन विशेष रूप से गंभीर था क्योंकि उसके पिता युद्ध में मारे गए थे और नफाइयों को नष्ट कर दिया गया था । “मैं अकेला रहा गया था,” उसने लिखा था । “मेरे पास कोई मित्र नहीं है और मुझे नहीं पता कि कहां जाना है” (मॉरमन 8:3, 5) । बातें निराशाजनक लग सकती हैं, लेकिन मोरोनी को उद्धारकर्ता की अपनी गवाही और अपने ज्ञान में आशा मिली थी कि “प्रभु के अनंत उद्देश्य तब तक चलते रहेंगे” ( मॉरमन 8:22 ) । और मोरोनी जानता था कि उन अनंत उद्देश्यों में एक महत्वपूर्ण भूमिका मॉरमन की पुस्तक द्वारा निभाई जाएगी—जो अभिलेख वह अभी परिश्रम से लिख रहा था, यह अभिलेख एक दिन “अंधकार से बाहर चमकेगा” और कई लोगों को “मसीह का ज्ञान” प्रकट करेगा (मॉरमन 8:16; 9:36) । इन प्रतिज्ञाओं में मोरोनी के विश्वास ने उसके लिए इस पुस्तक के भविष्य के पाठकों से घोषणा करना संभव बना दिया था, “मैं तुमसे ऐसे बातें कर रहा हूं मानो तुम उपस्थित थे” और “मैं जानता हूं कि तुम मेरी बातों को सुनोगे” (मॉरमन 8:35; 9:30) । अब हमारे पास उसके शब्द हैं, और प्रभु का काम आगे आंशिक रूप से बढ़ रहा है, क्योंकि मॉरमन और मोरोनी अपने प्रचार कार्य पर सच्चे रहे थे, तब भी जब वे अकेले थे ।

Image
व्यक्तिगत अध्ययन आइकन

व्यक्तिगत धर्मशास्त्र अध्ययन के लिए विचार

मॉरमन 7

मुझे यीशु मसीह पर विश्वास करना चाहिए और उसके सुसमाचार को “थामे रहना” चाहिए ।

मॉरमन 7 में पाए गए मॉरमन के अंतिम लिखे गए शब्द, लमनाई के अंतिम-दिन के वंशजों को संबोधित किए गए हैं, लेकिन उनमें वे सच्चाइयां शामिल हैं जो हम सभी के लिए हैं । मॉरमन का संदेश आपको यीशु मसीह और उसके सुसमाचार के बारे में क्या सिखाता है ? मॉरमन ने अपने लेख को समाप्त करने के लिए इस संदेश को क्यों चुना होगा ?

मॉरमन 7:8–10; 8:12–22; 9:31–37

मॉरमन की पुस्तक बहुमूल्य है ।

अध्यक्ष रसल एम. नेलसन ने पूछा था: “यदि आपको हीरे या माणिक या मॉरमन की पुस्तक, भेंट की जाए, तो आप किसे चुनोगे ? ईमानदारी से, इनमें से कौन सा आपके लिए अधिक मूल्यवान है ?”(“The Book of Mormon: What Would Your Life Be Like without It?Ensign or Liahona, Nov. 2017, 61).

मॉरमन और मोरोनी को पता था कि वे जो अभिलेख लिख रहे हैं, वह हमारे समय के लिए बहुत उपयोगी होगा, इसलिए उन्होंने इसे तैयार करने और उसकी रक्षा करने के लिए महान बलिदान दिए थे । जब आप मॉरमन 7:8–10; 8:12–22; और 9:31–37 पढ़ते हैं, तो विचार करें कि हमारे समय में यह अभिलेख इतना मूल्यवान क्यों है । 1 नफी 13:38–41; 2 नफी 3:11–12; और सिद्धांत और अनुबंध 33:16; 42:12–13 में आपको अतिरिक्त जानकारी मिल सकती है । किन अनुभवों ने आपको यह जानने में मदद की है कि मॉरमन की पुस्तक बहुमूल्य है ?

Image
विभिन्न भाषाओं में मॉरमन की पुस्तक की प्रतियां

मॉरमन की पुस्तक के भविष्यवक्ताओं के लेख हमारे लिए लिखे गए हैं ।

मॉरमन 8:26–41; 9:1–30

मॉरमन की पुस्तक हमारे समय के लिए लिखी गई थी ।

यीशु मसीह ने मोरोनी को दिखाया था कि जब मॉरमन की पुस्तक आएगी तो क्या होगा (देखें मॉरमन 8:34–35), और मोरोनी ने जो देखा, उससे वह हमारे समय के लिए साहसिक चेतावनियां देने के लिए प्रभावित हुआ था । जब आप मॉरमन 8:26–41 और 9:1–30 पढ़ते हैं, तो मनन करें कि क्या आपके जीवन में इन व्यवहारों और कार्यों के कोई चिन्ह हैं । आप अलग तरीके से क्या कर सकते हैं ?

उदाहरण के लिए, मॉरमन 9:1–30 में हमारे समय में यीशु मसीह में विश्वास की व्यापक कमी के जवाब में मोरोनी का संदेश शामिल है जिसे उसने पहले ही देख लिया था । निम्नलिखित के बारे में उसके वचनों से आप क्या सीखते हैं, उसे लिखने पर विचार करें:

  • मसीह में विश्वास न करने के परिणाम (पद 1–626)

  • प्रकटीकरण और चमत्कार के परमेश्वर में विश्वास करने का महत्व (पद 7–20)

  • हमारे लिए मोरोनी की सलाह (पद 21–30)

आप मोरोनी से क्या सीखते हैं जो आपको स्वर्गीय पिता और यीशु मसीह के करीब लाने में मदद कर सकता है ?

Image
पारिवारिक अध्ययन आइकन

पारिवारिक धर्मशास्त्र अध्ययन और पारिवारिक घरेलू संध्या के लिये विचार

जब आप अपने परिवार के साथ धर्मशास्त्र पढ़ते हैं, तो आत्मा आपको यह जानने में मदद कर सकती है कि आपके परिवार की जरूरतों को पूरा करने के लिए किन नियमों पर जोर देना और चर्चा करना है । यहां कुछ विचार हैं ।

मॉरमन 7:5–7, 10; 9:11–14

ये पद हमें स्वर्गीय पिता की योजना के बारे में क्या सिखाते हैं और हमें उद्धारकर्ता की आवश्यकता क्यों है ?

मॉरमन 7:8–10

इस साल मॉरमन की पुस्तक के अपने अध्ययन में हमने क्या सीखा है जिसने बाइबिल में हमारे विश्वास को मजबूत करने में मदद की है ? चर्चा शुरू करने के लिए, आप मॉरमन की पुस्तक और बाइबिल से कुछ धर्मशास्त्रों को एक साथ पढ़ सकते हैं जो एकसमान सच्चाइयां सिखाते हैं, जैसे अलमा 7:11–13 और यशायाह 53:3–5 या 3 नफी 15:16–24 और यूहन्ना 10:16

मॉरमन 8:1–9

मोरोनी के समान अकेला होना कैसा लग सकता है ? उसने जो काम पूरा किया है, उसके बारे में हमें क्या प्रभावित करता है ?

मॉरमन 8:12, 17–21; 9:31

इन पदों को परिवार के रूप में पढ़ने पर विचार करें और फिर एल्डर जेफरी आर. हॉलैंड के निम्नलिखित कथन को पढ़ें: “उसके एकमात्र परिपूर्ण इकलौते पुत्र के मामले को छोड़कर, वे सभी लोग अपूर्ण हैं जिनके साथ परमेश्वर ने कभी काम किया था । … जब आप अपूर्णता देखते हैं, याद रखें कि बाधा काम की दिव्यता में नहीं है” (“Lord, I Believe,” Ensign or Liahona, May 2013, 94) । जिन्होनें मॉरमन की पुस्तक लिखी थी उन लोगों सहित, दूसरों की कमियों पर ध्यान केंद्रित करना क्यों खतरनाक होता है ?

मॉरमन 8:36–38

अपने ऊपर यीशु मसीह का धारण करने का क्या अर्थ है ? किसी को स्वयं पर यीशु मसीह का नाम धारण करने में शर्म क्यों आ सकती है ? हम उद्धारकर्ता की अपनी गवाहियां में कैसे साहसी हो सकते हैं ?

मॉरमन 9:16–24

किसी विज्ञान प्रयोग या व्यंजन विधि को सफलता से बनाने के लिए कुछ सामग्रियों की आवश्यकता होती है । मॉरमन 9:16–24 को पढ़ने से पहले कोई प्रयोग करने या परिवार के रूप में कोई पसंदीदा व्यंजन बनाने पर विचार करें । जब आप पदों को पढ़ते हैं (विशेष रूप से पद 20–21), तो आवश्यक “सामग्रियों” की खोज करें जो चमत्कार को संभव बनाते हैं । हम अपने आस-पास की दुनिया और अपने परिवार में क्या चमत्कार देख सकते हैं ?

बच्चों को सिखाने हेतु अधिक विचारों के लिये, आओ, मेरा अनुसरण करो—प्राथमिक के लिए में इस सप्ताह की रूपरेखा देखें ।

व्यक्तिगत अध्ययन में सुधार करना

गिरजे के आधिकारिक साधनों को संदर्भ करें । यदि आपके पास सुसमाचार संबंधित प्रश्न हैं, तो उत्तर के लिए सबसे अच्छे स्रोत प्रार्थना, धर्मशास्त्र, जीवित भविष्यवक्ता के शब्द और अन्य आधिकारिक गिरजा प्रकाशन हैं (देखें Teaching in the Savior’s Way, 17–18, 23–24) ।

Image
सोने की पट्टियों को संक्षिप्त करता हुआ मॉरमन

सोने की पट्टियों को संक्षिप्त करता हुआ मॉरमन, जॉन मैकनाटन द्वारा

Chaapo