आओ, मेरा अनुसरण करो
9–15 नवंबर । ईथर 1–5: “अविश्वास के उस परदे को फाड़ दो”


“9–15 नवंबर । ईथर 1–5: ‘अविश्वास के उस परदे को फाड़ दो’”आओ, मेरा अनुसरण करो—व्यक्तियों और परिवारों के लिए: मॉरमन की पुस्तक 2020 (2020)

“9–15 नवंबर । ईथर 1–5,” आओ, मेरा अनुसरण करो—व्यक्तियों और परिवारों के लिए: 2020

Image
निर्जन प्रदेश से यात्रा करते हुए यारदाई

बाबुल को छोड़ते हुए यारदाई, अल्बिन वेसेल्का द्वारा

9–15 नवंबर

ईथर 1–5

“अविश्वास के उस परदे को फाड़ दो”

ईथर की पुस्तक यारदाइयों के बारे में अभिलेख है, जो नफाइयों से सदियों पहले प्रतिज्ञा के प्रदेश में पहुंचे थे । परमेश्वर ने हमारे समय की प्रासंगिकता के कारण मॉरमन की पुस्तक में ईथर के अभिलेख को शामिल करने के लिए मोरोनी को प्रेरित किया था । आप अपने जीवन के लिए इसकी प्रासंगिकता के बारे में कैसा महसूस करते हैं ?

अपने विचार लिखें

जबकि यह सच है कि परमेश्वर के मार्ग हमारे मार्गों की तुलना में उच्चतर हैं और हमें हमेशा उसकी इच्छा के प्रति समर्पित होना चाहिए, वह हमें स्वयं सोचने और कार्य करने के लिए भी प्रोत्साहित करता है । यही पाठ यारद और उसके भाई ने सीखा । उदाहरण के लिए, एक नए प्रदेश की यात्रा करने का विचार जो कि “संसार का उत्तम प्रदेश” था यारद के मन में शुरू हुआ लगता था, और प्रभु ने “करुणा दिखाई” थी और अनुरोध को पूरा करने की प्रतिज्ञा यह कहते हुए की थी, कि, “ऐसा मैं तुम्हारे साथ इसलिए करूंगा क्योंकि तुमने इतने लंबे समय तक मुझसे विनती की है” (ईथर 1:38–43 देखें) । और जब यारद के भाई को एहसास हुआ कि नौकाओं के अंदर बहुत अंधेरा है, जो उन्हें उनके प्रतिज्ञा के प्रदेश पर ले जाएंगी, प्रभु ने उन्हें उपाय बताने के लिए कहा था, यह प्रश्न पूछते हुए जो हम आमतौर पर उससे पूछते हैं: “तुम क्या चाहते हो कि मैं करूं ?”(ईथर 2:23) । इस संदेश ऐसा लगता है कि हमें यह आशा नहीं करनी चाहिए कि परमेश्वर हमें सभी बातों में आज्ञा देगा । हम अपनी स्वयं की सोच और अपने विचारों को उसके साथ साझा कर सकते हैं और वह उन्हें सुनेगा और उनकी पुष्टि करेगा अन्यथा वह हमें दूसरी सलाह देगा । कभी-कभी हमारे द्वारा मांगी आशीषों से हमें अलग करने वाली एकमात्र बात हमारा अपना “अविश्वास का परदा” होता है,” और यदि हम “उस परदे को फाड़” सकते हैं (ईथर 4:15), तो हमें उसे जानकर आश्चर्य होगा जो प्रभु हमारे लिए करना चाहता है ।

Image
व्यक्तिगत अध्ययन आइकन

व्यक्तिगत धर्मशास्त्र अध्ययन के लिए विचार

ईथर 1:33–43

जब मैं प्रभु को पुकारता हूं, तो वह मुझ पर दया करेगा ।

ईथर 1:33–43 यारद के भाई की तीन प्रार्थनाओं के बारे में बताता है । आप इनमें से प्रत्येक प्रार्थना के लिए प्रभु की प्रतिक्रिया से क्या सीखते हैं ? उस समय के बारे में सोचें जब आपने अपनी प्रार्थना के दौरान प्रभु को पुकारते हुए उसकी दया को अनुभव किया हो । हो सकता है कि आप इस अनुभव को लिखकर किसी ऐसे व्यक्ति के साथ साझा करना चाहते हों, जिसे आपकी गवाही सुनने की आवश्यकता हो ।

ईथर 2; 3:1–6; 4:7–15

मैं अपने जीवन के लिए प्रकटीकरण प्राप्त कर सकता हूं ।

अध्यक्ष रसल एम. नेलसन ने कहा: “मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि आप प्रकटीकरण प्राप्त करने के लिए अपनी आत्मिक क्षमता बढ़ाएं । … पवित्र आत्मा के उपहार का आनंद लेने और आत्मा की आवाज को निरंतर और अधिक स्पष्टता से सुनने के लिए आवश्यक आत्मिक कार्य करना चुनें” (“Revelation for the Church, Revelation for Our Lives,” Ensign or Liahona, May 2018, 96)।

जब आप ईथर 2; 3:1–6; और 4:7–15 पढ़ते हैं, तो आप किन सच्चाइयों को पाते हैं जो आपको यह समझने में मदद करती हैं कि व्यक्तिगत प्रकटीकरण कैसे पाया जाए ? आप यारद के भाई के प्रश्नों या चिंताओं और उसने उनके बारे में क्या किया, उसको एक रंग से चिह्नित कर सकते हैं और दूसरे रंग में आप यह चिन्हित कर सकते हैं कि कैसे प्रभु ने उसकी मदद की और उपनी इच्छा को प्रकट किया था । जिस तरह से यारद के भाई ने प्रभु के साथ बातचीत की, उससे आप कैसे प्रभावित हुए हैं, और इससे आप क्या सीखते हैं कि आपके जीवन में प्रकटीकरण के प्रवाह को कैसे बढ़ाया जाए ?

ईथर 2:16–25

प्रभु मुझे अपनी “विशाल गहराई” को पार करने के लिए तैयार करेगा ।

प्रतिज्ञा का प्रदेश प्राप्त करने के लिए, यारदाइयों को एक बड़ी बाधा : “विशाल गहराई” का सामना करना पड़ा था (ईथर 2:25) । वाक्यांश “विशाल गहराई” हमारी उन परीक्षाओं और चुनौतियों की उपयुक्त व्याख्या करता है जिन्हें कभी-कभी हम महसूस करते हैं । और कभी-कभी, यारदाइयों के समान, अपनी स्वयं की “विशाल गहराई” को पार करना हमारे लिए परमेश्वर की इच्छा को पूरा करने का एकमात्र तरीका होता है । क्या आपको ईथर 2:16–25 और अपने जीवन में समानताएं दिखती हैं ? प्रभु ने आपको अपनी चुनौतियों का सामना करने के लिए कैसे तैयार किया है ? भविष्य में उसके अनुसार आपको क्या करने की आवश्यकता है, उसकी तैयारी करने के लिए वह आपसे अभी क्या करने के लिए कह सकता है ?

ईथर 3

मुझे परमेश्वर के स्वरूप में बनाया गया है ।

शेलेम पर्वत पर, यारद के भाई ने परमेश्वर और अपने बारे में बहुत कुछ सीखा । ईथर 3 में आप परमेश्वर के आत्मिक और भौतिक स्वरूप के बारे में क्या सीखते हैं ? ये सच्चाइयां आपकी दिव्य पहचान और क्षमता को समझने में कैसे मदद करती हैं ?

Image
एक समुद्र तट पर खेलती महिला और दो बच्चे

हम सब परमेश्वर की संतान हैं ।

ईथर 3:6–16

क्या यारद का भाई प्रभु को देखने वाला पहला व्यक्ति था ?

परमेश्वर ने यारद के भाई से पहले स्वयं को अन्य भविष्यवक्ताओं को दिखाया था (उदाहरण के लिए, मूसा 7:4, 59 देखें), तो क्यों प्रभु ने उससे कहा, “मैंने कभी भी उन मनुष्यों को अपने आपको नहीं दिखाया”? (ईथर 3:15) । एल्डर जेफरी आर. हॉलैंड ने यह संभावित व्याख्या दी: “मसीह यारद के भाई से कह रहा था, ‘कभी भी मैंने अपनी इच्छा के बिना इस तरह से स्वयं को मनुष्य को नहीं दिखाया, जो कि पूरी तरह से देखने वाले के विश्वास से प्रभावित हो’” (Christ and the New Covenant [1997], 23) ।

Image
पारिवारिक अध्ययन आइकन

पारिवारिक धर्मशास्त्र अध्ययन और पारिवारिक घरेलू संध्या के लिये विचार

जब आप अपने परिवार के साथ धर्मशास्त्र पढ़ते हैं, तो आत्मा आपको यह जानने में मदद कर सकती है कि आपके परिवार की जरूरतों को पूरा करने के लिए किन नियमों पर जोर देना और चर्चा करना है । यहां कुछ विचार हैं ।

ईथर 1:34–37

इन पदों से हम दूसरों के लिए प्रार्थना करने के बारे में क्या सीखते हैं ? ये पद प्रार्थना के बारे में अन्य कौन सी सच्चाइयां दिखाते हैं ?

ईथर 2:16–3:6

अपनी समस्याओं और प्रश्नों के उत्तर हम कैसे प्राप्त करें, इस बारे में यारद के भाई का उदाहरण हमें क्या सिखाता है ? हो सकता है परिवार के सदस्य उनके द्वारा प्रभु से पूछे गए प्रश्न और मिले उत्तरों के अपने अनुभवों को साझा करें ।

ईथर 4:11–12

इन पदों को पढ़ने के बाद, परिवार के सदस्य प्रतिदिन की कुछ ऐसी बातों को (जैसे फिल्में, गाने, खेल या लोग) कागज की पर्चियों पर लिखकर उन्हें एक कटोरे में रख सकते हैं जो आपके परिवार को प्रभावित करती हैं । फिर वे बारी-बारी से एक पर्ची को उठा सकते थे और चर्चा कर सकते थे कि क्या यह “[उन्हें] भलाई करने के लिए उकसाती हैं” (ईथर 4:12) । आपके परिवार को किन बदलावों को करने के लिए प्रेरणा मिलती है ?

ईथर 5

आप एक डिब्बे में एक वस्तु या खाद्य पदार्थ को छिपा सकते हैं और परिवार के किसी सदस्य को अंदर देखने के लिए आमंत्रित कर सकते हैं और परिवार के बाकी सदस्यों को यह अनुमान लगाने में मदद कर सकते हैं कि यह क्या है । जब आप मिलकर ईथर 5, पढ़ते हैं, तो चर्चा करें कि यह महत्वपूर्ण क्यों है कि प्रभु अपने काम में गवाहों का उपयोग करता है । हम मॉरमन की पुस्तक की अपनी गवाही को दूसरों के साथ कैसे साझा कर सकते हैं ?

बच्चों को सिखाने हेतु अधिक विचारों के लिये, आओ, मेरा अनुसरण करो—प्राथमिक के लिए में इस सप्ताह की रूपरेखा देखें ।

हमारी शिक्षा में सुधार करना

हमेशा तैयार रहें । “अनौपचारिक शिक्षा के क्षण जल्दी बीत जाते हैं, इसलिए यह महत्वपूर्ण है कि जब भी मौका मिले इनका लाभ उठाएं । … उदाहरण के लिए, एक कठिन निर्णय लेने वाला एक किशोर व्यक्तिगत प्रकटीकरण प्राप्त करने के बारे में जानने के लिए तैयार हो सकता है” (Teaching in the Savior’s Way, 16) ।

Image
यीशु ने यारद के भाई की उपस्थिति में सोलह पत्थरों को स्पर्श करते हुए

क्या तुमने इससे बढ़कर देखा ? मार्कस एलन विंसेंट द्वारा

Chaapo