सिद्धांत और अनुबंध 2021
1–7 मार्च। सिद्धांत और अनुबंध 20–22: “मसीह के गिरजे का उठ खड़ा होना”


“1–7 मार्च। सिद्धांत और अनुबंध 20–22: ‘मसीह के गिरजे का उठ खड़ा होना”आओ, मेरा अनुसरण करो—व्यक्तियों और परिवारों के लिएः सिद्धांत और अनुबंध 2021 (2020)

“1–7 मार्च। सिद्धांत और अनुबंध 20–22,” आओ, मेरा अनुसरण करो—व्यक्तियों और परिवारों के लिए: 2021

Image
पीटर विटमर निवास

पीटर विटमर निवास अल राउंड्स

1–7 मार्च

सिद्धांत और अनुबंध 20–22

“मसीह के गिरजे का उठ खड़ा होना”

जब आप सिद्धांत और अनुबंध 20–22 पढ़ते हैं, तो पवित्र आत्मा की प्रेरणाओं को पाने के लिए तैयार रहें। उन्हें लिखने पर विचार करें ताकि आप उन्हें दोबारा संदर्भ कर सकें।

अपने विचार लिखें

भविष्यवक्ता जोसफ स्मिथ का मॉरमन की पुस्तक का अनुवाद करने का कार्य अब पूरा हो चुका था। लेकिन पुन:स्थापना का कार्य अभी आरंभ ही हुआ था। यह आरंभिक प्रकटीकरणों से स्पष्ट था कि सिद्धांत और पौरोहित्य अधिकार को पुन:स्थापित करने के अलावा, प्रभु एक औपचारिक संगठन—उसका गिरजा— पुन:स्थापित करना चाहता था (देखें सिद्धांत और अनुबंध 10:53; 18:5)। इसलिए 6 अप्रैल, 1830 को फैएट, न्यूयॉर्क में विटमर परिवार के लकड़ी के घर में 40 से अधिक विश्वासी यीशु मसीह के गिरजे के संगठन का साक्ष्य देने के लिए जमा हुए थे।

फिर भी, कुछ लोग सोचते हैं, एक संगठित गिरजे की आवश्यकता क्यों है? इसका जवाब, 1830 में है कि गिरजे की पहली सभा से जुड़े प्रकटीकरणों में कुछ हद तक मिल सकता है। यहां, उन आशीषों का वर्णन किया गया है जो संभव नहीं होती यदि यीशु मसीह के सच्चे गिरजे को अंतिम दिनों में “नियमित रूप से संगठित और स्थापित” नहीं किया गया होता सिद्धांत और अनुबंध 1

Saints, 1:84–86; “Build Up My Church,” Revelations in Context, 29–32 भी देखें।

Image
व्यक्तिगत अध्ययन आइकन

व्यक्तिगत धर्मशास्त्र अध्ययन के लिए विचार

सिद्धांत और अनुबंध 20:1–36

अंतिम-दिनों के संतों के यीशु मसीह का गिरजा सच्चे सिद्धांत पर स्थापित किया गया है।

खंड 20 का परिचय “गिरजे के संगठन और शासन पर, … दिया गया प्रकटीकरण” के रूप में दिया गया है (खंड शीर्षक)। लेकिन गिरजे की नीतियों, पौरोहित्य पदों, और विधियों को संपन्न करने की प्रक्रियाओं की रूपरेखा देने से पहले, यह प्रकटीकरण मूलभूत सिद्धांत सीखाने के द्वारा आरंभ होता है। जब आप इस प्रकटीकरण के पहले 36 पद पढ़ते हैं, तो अपने आप से पूछें कि ऐसा क्यों है। आप उन सुसमाचार सच्चाइयों की एक सूची भी बना सकते हैं जो आपको इसमें मिलती हैं। यहां कुछ उदाहरण हैं :

  • मॉरमन की पुस्तक और पुन:स्थापना में इसकी भूमिका पद 8–12

  • परमेश्वर की प्रकृति पद 17–19

  • यीशु मसीह का प्रायश्चित पद 20–27

जब गिरजे की स्थापना हो रही थी तो इन सच्चाइयों पर जोर देना क्यों महत्वपूर्ण रहा होगा?

सिद्धांत और अनुबंध 20:37, 75–79

पवित्र विधियां पुन:स्थापित गिरजे का अनिवार्य हिस्सा हैं।

जब गिरजे को संगठित किया गया था, तो प्रभु ने बपतिस्मा और प्रभुभोज सहित पवित्र विधियों के बारे में अपने संतों को सिखाया था। जब आप पद 37 में “बपतिस्मे के तरीके के संबंध में” निर्देशों को पढ़ते हैं, तो अपने स्वयं के बपतिस्मे के बारे में सोचें। क्या आपको इस पद में बताई गई अनुभूतियों में से कोई हुई थी? क्या ये अनुभूतियां अब आपके पास हैं? विचार करें कि आप “यीशु मसीह की सेवा करने के दृढ़ संकल्प” को अंत तक बनाए रखने के लिए क्या कर सकते हैं।

जब आप सिद्धांत और अनुबंध 20:75–79 में प्रभुभोज के बारे में पढ़ते हैं, तो इन पवित्र प्रार्थनाओं को पहली बार उन्हें सुनने वाले किसी व्यक्ति के दृष्टिकोण से पढ़ने का प्रयास करें। प्रभुभोज के बारे में आपको क्या अंतर्दृष्टि प्राप्त होती है? अपने स्वयं के बारे में? कैसे ये अंतर्दृष्टियां इस सप्ताह प्रभुभोज लेने के लिए आपके तैयार होने के तरीके को प्रभावित कर सकती हैं?

Image
डीकन प्रभुभोज बांटते हुए

प्रभुभोज एक पवित्र विधि है।

सिद्धांत और अनुबंध 20:38–60

पौरोहित्य सेवा गिरजे के सदस्यों और उनके परिवारों को आशीष देती है।

यदि किसी ने आपसे पौरोहित्य धारक के कर्तव्यों को बताने के लिए कहा, तो आप क्या कहेंगे? सिद्धांत और अनुबंध 20:38–60 पढ़ें, जो विभिन्न पौरोहित्य पदों के कर्तव्यों को सूचीबद्ध करता है। क्या इन पदों में कुछ भी पौरोहित्य कर्तव्यों और उद्धारकर्ता उसका कार्य कैसे करता है, के बारे में सोचने के आपके तरीके में बदलाव करता है? क्या आप इन पदों में बताए कार्य के द्वारा आशीषित हुए हैं?

कैसे महिलाएं गिरजे के कार्य में पौरोहित्य अधिकार का उपयोग करती हैं के बारे में जानने के लिए, देखें Dallin H. Oaks, “The Keys and Authority of the Priesthood,” Ensign या Liahona, May 2014, 49–52।

सिद्धांत और अनुबंध 21

यीशु मसीह के गिरजे का मार्गदर्शन जीवित भविष्यवक्ता द्वारा होता है।

सिद्धांत और अनुबंध 21:4–9 से आप प्रभु के भविष्यवक्ताओं के वचनों के बारे में क्या सीखते हैं। जो प्रभु के वचनों को उसके भविष्यवक्ताओं द्वारा प्राप्त करते हैं उनके लिए पद 6 में बताई प्रतिज्ञाओं पर विचार करें। इन प्रतिज्ञाओं का आपके लिए क्या अर्थ है?

आप किस प्रकार जीवित भविष्यवक्ता के वचन को प्राप्त कर सकते हैं “मानो [ये परमेश्वर] के मुंह से बोले गए हों”? पद 5। आज के भविष्यवक्ता ने क्या सलाह दी है जिससे पद 6 में प्रतिज्ञा की गई आशीषें प्राप्त हो सकती हैं?

Image
पारिवारिक अध्ययन आइकन

पारिवारिक धर्मशास्त्र अध्ययन और घरेलू संध्या के लिए विचार

सिद्धांत और अनुबंध 20हम क्या कहेंगे यदि कोई से पूछता है कि हमें गिरजे की आवश्यकता क्यों है? सिद्धांत और अनुबंध 20 में हमें क्या उत्तर मिलते हैं? D. Todd Christofferson, “Abide in My Love,” Ensign या लियाहोना , नवं. 2015, 108-11 भी देखें।

सिद्धांत और अनुबंध 20:69“प्रभु के समक्ष पवित्ररूप से [चलने]“ का क्या अर्थ होता है? परिवार के सदस्यों के लिए उन कुछ बातों को कागज पर बनाना या लिखना मजेदार हो सकता है जो उन्हें पवित्रता से चलने में मदद या विचलित कर सकती हैं। फिर वे उन कागजों का उपयोग करके एक मार्ग बनाकर उस पर चलने की कोशिश कर सकते हैं, केवल उन चित्रों पर कदम रखते हुए जो उन्हें मसीह के निकट ले जाएंगे।

सिद्धांत और अनुबंध 20:37, 71–74यदि आपके परिवार में किसी का अभी तक बपतिस्मा नहीं हुआ है, तो ये पद बपतिस्मा के लिए कैसे तैयार होना है पद 37 और बपतिस्मा कैसे दिया जाता है के बारे में चर्चा करने में मदद कर सकते हैं (देखें पद 71–74)। परिवार के सदस्य अपने बपतिस्मे के दिन के चित्र या यादें साझा कर सकते हैं।

सिद्धांत और अनुबंध 20:75–79आपका परिवार प्रभुभोज के प्रति सार्थक, श्रद्धालु अनुभवों की तैयारी के लिए इन पदों का उपयोग कैसे कर सकता है? ये पद उन बातों का सुझाव दे सकते हैं जिन पर आप प्रभुभोज के दौरान विचार कर सकते हैं, और परिवार के सदस्य उन बातों के चित्र खोज या बना सकते हैं। जैसा उपयुक्त हो, आप उन चित्रों को अपनी अगली प्रभुभोज सभा में इस बात की याद दिलाने के लिए ला सकते हैं कि प्रभुभोज के दौरान क्या सोचना है।

सिद्धांत और अनुबंध 21:4–7पद 4–5 में उन शब्दों और वाक्यांशों की खोज के लिए परिवार के सदस्यों को आमंत्रित करें जो हमें प्रभु के भविष्यवक्ताओं का अनुसरण करने के बारे में सीखाते हैं। भविष्यवक्ता के वचनों को धैर्य से या विश्वास में प्राप्त करने का क्या अर्थ है? पद 6 में प्रतिज्ञा की गई आशीषें हमें कब मिली हैं?

बच्चों को सिखाने हेतु अधिक विचारों के लिये, आओ, मेरा अनुसरण करो—प्राथमिक के लिए में इस सप्ताह की रूपरेखा देखें।

प्रस्तावित गीत: “The Church of Jesus Christ,” Children’s Songbook, 77।

हमारी शिक्षा में सुधार करना

उद्धारकर्ता के जीवन का अनुकरण करें। “दूसरों को शिक्षा देने और उन्नत बनाने की उद्धारकर्ता की शक्ति … उसे उस प्रकार का जीवन जीने और व्यक्ति होने के कारण मिली थी। जितने अधिक परिश्रमपूर्वक आप यीशु मसीह की तरह जीने का प्रयास करते हैं, उतने अधिक ही आप उसकी तरह शिक्षा देने में सक्षम होंगे” (Teaching in the Savior’s Way, 13)।

Image
जोसफ स्मिथ ओलिवर कॉउड्री को नियुक्त करते हुए

जोसफ स्मिथ ओलिवर कॉउड्री को नियुक्त करता है, वाल्टर राने द्वारा

Chaapo