सिद्धांत और अनुबंध 2021
15–21 मार्च। सिद्धांत और अनुबंध 27–28: “सब कार्य उचित तरीके से किये जाने चाहिए”


“15–21 मार्च। सिद्धांत और अनुबंध 27–28: ‘सब कार्य उचित तरीके से किये जाने चाहिए,’” आओ, मेरा अनुसरण करो—व्यक्तियों और परिवारों के लिएः सिद्धांत और अनुबंध 2021 (2020)

“15–21 मार्च। सिद्धांत और अनुबंध 27–28,” आओ, मेरा अनुसरण करो—व्यक्तियों और परिवारों के लिए: 2021

Image
जोसफ स्मिथ

15–21 मार्च

सिद्धांत और अनुबंध 27–28

“सब कार्य उचित तरीके से किये जाने चाहिए”

एल्डर डी. टोड क्रिस्टोफरसन ने कहा था जब आप धर्मशास्त्रों का अध्ययन करते हैं और विचारों को लिखते हैं, तो “आप परमेश्वर के वचन के लिए अपने हृदय में जगह दे रहे होंगे, और वह आपसे बात करेगा” (“When Thou Art Converted,” Ensign या Liahona, मई 2004, 11)।

अपने विचार लिखें

प्रकटीकरण अभी भी संतों के लिए एक अपेक्षाकृत नई बात थी जबकि पुन:स्थापना निरंतर हो रही थी। गिरजे के आरंभिक सदस्यों को पता था कि भविष्यवक्ता जोसफ स्मिथ गिरजे के लिए प्रकटीकरण प्राप्त कर सकता है, लेकिन क्या अन्य भी प्राप्त कर सकते हैं? इस तरह के प्रश्न महत्वपूर्ण हो गए थे जब सोने की पट्टियों के आठ गवाहों में से एक हाएरम पेज का मानना था कि उसे गिरजे के लिए प्रकटीकरण प्राप्त हुए थे। बहुत से संत विश्वास करते थे कि ये प्रकटीकरण परमेश्वर की ओर से थे। प्रभु ने अपने गिरजे में यह सीखाते हुए जवाब दिया था “सब कार्य उचित तरीके से किये जाने चाहिए,” सिद्धांत और अनुबंध 28:13 इसका अर्थ है संपूर्ण गिरजे में केवल एक को “आदेशों और प्रकटीकरणों को प्राप्त करने के लिये नियुक्त किया गया था” सिद्धांत और अनुबंध 28:2। यद्यपि, अन्य प्रभु के कार्य में अपने हिस्से के लिए व्यक्तिगत प्रकटीकरण प्राप्त कर सकते हैं। असल में, ओलिवर काउड्री के प्रभु के वचन “यह तुम्हें उस समय से दिया जाएगा … तुम्हें क्या करना होगा” हम सभी के लिए चेतावनी है सिद्धांत और अनुबंध 28:15

All Things Must Be Done in Order,” Revelations in Context, 50–53 भी देखें।

Image
व्यक्तिगत अध्ययन आइकन

व्यक्तिगत धर्मशास्त्र अध्ययन के लिए विचार

सिद्धांत और अनुबंध 27:1–4

मुझे प्रभुभोज लेते समय अपनी दृष्टि सिर्फ परमेश्वर की महिमा पर लगानी चाहिए।

सैली नाइट और एम्मा स्मिथ का बपतिस्मा जून 1830 में हुआ था, लेकिन उनका पुष्टिकरण भीड़ द्वारा बाधित हुआ था। दो महीने बाद, सैली और उसके पति, न्यूवेल, एम्मा और जोसफ से मिले, और यह तय हुआ कि अब पुष्टिकरण किया जाना चाहिए और यह कि समूह प्रभुभोज के एक साथ हिस्सा लेगा। प्रभुभोज के लिए मदिरा लाते समय जोसफ को स्वर्गदूत द्वारा रोका गया था। स्वर्गदूत ने उसे प्रभुभोज के बारे में क्या सीखाया था? (देखें सिद्धांत और अनुबंध 27:1–4

उद्धारकर्ता क्या चाहता है कि आप प्रभुभोज को किस प्रकार ग्रहण करें, ये पद आपको इस बारे में क्या सिखाते हैं? आप जो सीख रहे हैं, उसके कारण आप क्या करने की प्रेरणा महसूस करते हैं ?

Image
प्रभुभोज रोटी और कप

प्रभुभोज हमें उद्धारकर्ता के बलिदान की याद दिलाता है।

सिद्धांत और अनुबंध 27:15–18

परमेश्वर का कवच मुझे बुराई का सामना करने में मदद करेगा।

अध्यक्ष एम. रसल ब्लार्ड ने कहा था: “कोई भी इतनी महान और शानदार बात नहीं है जिससे हम अपने आप को आत्मिक रूप से सुरक्षित कर सकते हैं। सच्ची आत्मिक शक्ति आत्मिक किलेबंदी के वस्त्र में एक साथ बुने गए कई छोटे कार्यों में निहित होती है जो सभी बुराई से बचाती और ढाल देती है” (“Be Strong in the Lord,” Ensign, जुलाई 2004, 8)।

जब सिद्धांत और अनुबंध 27:15–18 पढ़ते हैं, तो नीचे दिए चार्ट के जैसा चार्ट बना सकते हैं। आप परमेश्वर के प्रत्येक कवच को धारण करने के लिए क्या कर रहे हैं?

कवच का प्रकार

शरीर का हिस्सा सुरक्षित होता है

शरीर के किस हिस्से को दर्शाता है

कवच का प्रकार

धार्मिकता की झिलम

शरीर का हिस्सा सुरक्षित होता है

हृदय

शरीर के किस हिस्से को दर्शाता है

हमारी इच्छाएं और लगाव

कवच का प्रकार

उद्धार का टोप

शरीर का हिस्सा सुरक्षित होता है

सिर या मन

शरीर के किस हिस्से को दर्शाता है

इफिसियों 6:11–18; 2 नफी 1:23भी देखें।

सिद्धांत और अनुबंध 28

जीवित भविष्यवक्ता उसके गिरजे के लिए परमेश्वर की आवाज है।

कल्पना कीजिए कि यह क्या होगा यदि कोई संपूर्ण गिरजे के लिए आज्ञाओं और प्रकटीकरण प्राप्त कर सकता है। जब हाएरम पेज ने इस तरह के प्रकटीकरण प्राप्त करने का दावा किया, तो गिरजे के सदस्यों के बीच भ्रम था। सिद्धांत और अनुबंध 28 में, प्रभु ने अपने गिरजे में प्रकटीकरण के लिए एक आदेश को प्रकट किया था। आप इस खंड से गिरजे के अध्यक्ष की विशेष भूमिका के बारे में क्या सीखते हैं? पद 3 में ओलिवर काउड्री को प्रभु के वचनों से आप क्या सीखते हैं? परमेश्वर आप को कैसे निर्देशित कर सकता है, इस खंड से आप क्या सीखते हैं?

Dallin H. Oaks, “Sharing the Restored Gospel,” Ensign या Liahona, नवं. 2010, 83-86 भी देखें।

सिद्धांत और अनुबंध 28:8-9

क्यों लामनाइयों के लिए ओलिवर काउड्री का मिशन महत्वपूर्ण था?

मॉरमन की पुस्तक का एक उद्देश्य है “कि लमनाइयों को अपने पूर्वजों की जानकारी मिल सके, और कि वे प्रभु की प्रतिज्ञाओं को जान सकें” सिद्धांत और अनुबंध 3:20 यह मॉरमन की पुस्तक के कई भविष्यवक्ताओं से की गई प्रतिज्ञाओं के अनुरूप था (देखें, उदाहरण के लिए, 1 नफी 13:34–41; इनोस 1:11–18; हिलामन 15:12–13)। गिरजे के प्रारंभिक सदस्य अमरिका के मूल-निवासियों को मॉरमन की पुस्तक के लोगों का वंशज मानते थे। (गिरजे की आधिकारिक स्थिति आज यह है कि लमनाई “अमरिकी मूल-निवासियों के पूर्वजों में से एक हैं” [मॉरमन की पुस्तक का परिचय]।)

आस-पास के अमेरिकी मूल-निवासी जनजातियों के लिए ओलिवर के मिशन के बारे में अधिक पढ़ने के लिए, देखें “A Mission to the Lamanites” (Revelations in Context, 45–49)। यह मिशन हमें प्रभु और उसके कार्य के बारे में क्या सिखाता है?

Image
पारिवारिक अध्ययन आइकन

पारिवारिक धर्मशास्त्र अध्ययन और घरेलू संध्या के लिए विचार

सिद्धांत और अनुबंध 27:1–2हम कैसे उद्धारकर्ता के बलिदान को हमारे लिए बेहतर ढंग याद कर सकते हैं जब हम प्रभुभोज में भाग लेते हैं?

सिद्धांत और अनुबंध 27:5–14इन पदों में भविष्यवक्ताओं के बारे में हम क्या जानते हैं? आप उनके बारे में सूचना के लिए Guide to the Scriptures (scriptures.ChurchofJesusChrist.org) में खोज कर सकते हैं। उनको मिली कुंजियों के द्वारा हमें क्या आशीषें मिली हैं? इन में से कुछ कुंजियों के बारे में अधिक सूचना के लिए, देखें मत्ती 16:16–19; सिद्धांत और अनुबंध 110:11–16

सिद्धांत और अनुबंध 27:15–18हो सकता परमेश्वर के कवच को दर्शाने के लिए अतिरिक्त कपड़े जैसे टोपी, अंगरखा, एप्रेन, या जूते पहन कर आपका परिवार को युद्ध का मंचन करने में आनंद ले। कवच किस प्रकार युद्ध में हमारा बचाव करता है? कुछ बुरे प्रभावों पर चर्चा करें जिनका सामना आपका परिवार करता है और कुछ कार्य जिनको करने से हम आत्मिक कवच पहनते हैं। “Put on the Whole Armor of God” (ChurchofJesusChrist.org) विडियो दिखाने पर विचार करें।

सिद्धांत और अनुबंध 28:2–7भविष्यवक्ता की नियुक्ति के बारे में हम इन पदों से क्या सीखते हैं? परिवार के सदस्य हमारे जीवित भविष्यवक्ता से पिछले संदेशों की समीक्षा और साझा कर सकते हैं कि कैसे उनकी सलाह यीशु मसीह का पालन करने में हमारी मदद करती है।

सिद्धांत और अनुबंध 28:11जब हम किसी को सुधार की पेशकश करना चाहते हैं, तो इसके लिए “अकेले में उससे” बात करना क्यों महत्वपूर्ण होता है?

बच्चों को सिखाने हेतु अधिक विचारों के लिये, आओ, मेरा अनुसरण करो—प्राथमिक के लिए में इस सप्ताह की रूपरेखा देखें ।

प्रस्तावित गीत: “Come, Listen to a Prophet’s Voice,” Hymns, no. 21.

व्यक्तिगत अध्ययन में सुधार करना

अंतिम-दिनों के भविष्यवक्ताओं और प्रेरितों के शब्दों का अध्ययन करें । पढ़िए कि अंतिम-दिनों के भविष्यवक्ताओं और प्रेरितों ने धर्मशास्त्र में पाए गए नियमों के बारे में क्या सिखाया है। conference.ChurchofJesusChrist.org या Gospel Library app पर महा सम्मेलन विषयसूची पर समीक्षा करने का विचार करें।

Chaapo