सिद्धांत और अनुबंध 2021
8–14 मार्च। सिद्धांत और अनुबंध 23–26: “गिरजे को मजबूत करना है”


“8–14 मार्च। सिद्धांत और अनुबंध 23–26: ‘गिरजे को मजबूत करना है,’” आओ, मेरा अनुसरण करो—व्यक्तियों और परिवारों के लिएः सिद्धांत और अनुबंध 2021 (2020)

“8–14 मार्च। सिद्धांत और अनुबंध 23-26,” आओ, मेरा अनुसरण करो—व्यक्तियों और परिवारों के लिए: 2021

एम्मा स्मिथ

8–14 मार्च

सिद्धांत और अनुबंध 23–26

“गिरजे को मजबूत करना है”

जब आप सिद्धांत और अनुबंध 23–26 को पढ़ते हैं, तो पवित्र आत्मा से प्राप्त विचारों पर ध्यान दें। आप अपने स्वयं की शिष्यता और गिरजे को मजबूत करने के लिए इन प्रकटीकरणों की सलाह कैसे लागू कर सकते हैं?

अपने विचार लिखें

गिरजे के संगठित होने के बाद, संतों को एक नई चुनौती का सामना करना पड़ा था—सुसमाचार फैलाने और उन लोगों को मजबूत करने के लिए जो पहले से ही गिरजे के साथ जुड़े हुए थे, जबकि उत्पीड़न में वृद्धि हो रही थी। एम्मा स्मिथ ने विरोध का प्रत्यक्ष रूप से सामना किया था। जून 1830 में, एम्मा और नाईट परिवार के सदस्यों ने बपतिस्मा लेने की इच्छा प्रकट की थी। लेकिन गिरजे के दुश्मनों ने उस पवित्र अनुभव को बाधित करने की कोशिश की थी। सबसे पहले उन्होंने बपतिस्मा के लिए पर्याप्त गहरा पानी देने के लिए बनाए बांध को नष्ट कर दिया था। बांध की मरम्मत के बाद भी सताने वाले धमकियां देते हुए एकत्रित हो गए और बपतिस्मा लेने वालों का मजाक उड़ाया था। फिर, जैसे ही जोसफ नए सदस्यों की पुष्टि करने वाला था, उसे मॉरमन की पुस्तक के बारे में प्रचार करके समुदाय को परेशान करने के लिए गिरफ्तार किया गया था। यह प्रभु के नए पुन:स्थापित गिरजे के लिए एक निराशाजनक शुरूआत की तरह लग रहा था। लेकिन इस अनिश्चितता और उथल-पुथल के बीच, प्रभु ने सलाह और प्रोत्साहन के अनमोल वचन प्रदान किए, जो “सबों के लिये उसकी वाणी” को प्रस्तुत करते हैं सिद्धांत और अनुबंध 25:16

Saints, 1:89–90, 94–97 भी देखें।

व्यक्तिगत अध्ययन आइकन

व्यक्तिगत धर्मशास्त्र अध्ययन के लिए विचार

सिद्धांत और अनुबंध 23–26

मैं प्रभु के गिरजे को मजबूत करने में मदद कर सकता हूं।

आज, पुन:स्थापित गिरजे के संगठित होने के लगभग 200 साल के बाद, “गिरजे को मजबूत करने” की आवश्यकता जारी है सिद्धांत और अनुबंध 23:3–5। और यह कार्य केवल जोसफ स्मिथ, ओलिवर कॉउडरी, या हमारे गिरजे के वर्तमान के मार्गदर्शकों के लिए नहीं है—यह हम सभी के लिए है। सिद्धांत और अनुबंध 23–26 के अपने संपूर्ण अध्ययन के दौरान, गिरजे के आरंभिक सदस्यों को गिरजे को मजबूत करने के लिए मदद के लिए प्रभु द्वारा उन्हें दी गई सलाह पर मनन करें। आपको क्या महसूस होता है जो प्रभु चाहता है कि आप इस प्रयास में भाग लेने के लिए करें?

सिद्धांत और अनुबंध 24

उद्धारकर्ता मुझे “[मेरे] कष्टों से उपर उठा सकता है।”

घोर अत्याचार के समय के दौरान गिरजे का मार्गदर्शन करना जोसफ स्मिथ के लिए एक भारी बोझ रहा होगा। सिद्धांत और अनुबंध 24 में उसे प्रभु के प्रोत्साहन के वचनों की खोज करें।

निम्नलिखित धर्मशास्त्र आपको क्या सुझाव देते हैं कि उद्धारकर्ता आपको आपके कष्टों से कैसे बाहर निकाल सकता है?

सिद्धांत और अनुबंध 24:1–3 

सिद्धांत और अनुबंध 24:8 

सिद्धांत और अनुबंध 121:7–8 

यशायाह 40:28-31 

मुसायाह 24:14–15 

कैसे यीशु मसीह ने आपको आपके कष्टों से बाहर निकाला है। कठिन समय में उसकी मदद लेते रहने के लिए आप क्या कर सकते हैं?

लोगों को चंगा करता यीशु

उसने कई प्रकार के रोगों को चंगा किया था, किर्क रिचर्डस द्वारा

सिद्धांत और अनुबंध 25

एम्मा स्मिथ “एक चुनी हुई महिला” हैं।

जब एम्मा हेल ने जोसफ स्मिथ से विवाह किया था, तो वह शायद जानती थी कि उन्हें कुर्बानियां देनी होंगी। वह अपने पिता की इच्छाओं के विरूद्ध जा रही थी और एक अपेक्षाकृत आरामदायक जीवन के बदले अनिश्चितता के जीवन का चुनाव कर रही थी। वह शायद जानना चाहती थी कि परमेश्वर ने पुन:स्थापना के कार्य में उनसे क्या चाहता था। सिद्धांत और अनुबंध 25 में प्रभु द्वारा प्रदान किए गए उत्तरों की खोज करें। पद 16 में प्रभु के वचनों पर ध्यान दें—क्या इस खंड में आपको कुछ ऐसा मिला है जिसे आप “[अपने] लिए उसकी वाणी” महसूस करते हैं?

“An Elect Lady” (video, ChurchofJesusChrist.org); “Thou Art an Elect Lady,” Revelations in Context, 33–39; Joy D. Jones, “An Especially Noble Calling,” Ensign or Liahona, May 2020, 15–18 भी देखें।

सिद्धांत और अनुबंध 26:2

आम सहमति क्या है?

जब सदस्यों को गिरजे में नियुक्ति या पौरोहित्य विधियां प्राप्त होती हैं, तो हमारे पास समर्थन के प्रदर्शन के रूप में हाथ उठाकर औपचारिक रूप से उनका साथ देने का अवसर होता है। जनसमर्थन और सम्मति का प्रदर्शन करने की इस रीति कोआम सहमति कहा जाता है। जैसा अध्यक्ष गोर्डन बी. हिंकली ने सीखाया था, “समर्थन देने की रीति मात्र हाथ उठाने से कहीं अधिक है। यह उन लोगों की सहायता करने, समर्थन करने के प्रति एक कटिबद्धता है जिन्हें नियुक्त किया गया है” (“This Work Is Concerned with People,” Ensign, May 1995, 51)।

पारिवारिक अध्ययन आइकन

पारिवारिक धर्मशास्त्र अध्ययन और घरेलू संध्या के लिए विचार

सिद्धांत और अनुबंध 23:6प्रभु क्यों चाहता है कि हम, “[हमारे] परिवार में, और [हमारे] मित्रों के बीच, और सब स्थानों में” प्रार्थना करें? यह गीत “Love Is Spoken Here” (Children’s Songbook, 190–91)—या प्रार्थना के बारे में अन्य गीत—प्रार्थना की शक्ति के बारे में क्या सीखाता है?

2 नफी 32:8-9; 3 नफी 18:18–23 भी देखें।

सिद्धांत और अनुबंध 24:8 क्या आपके परिवार के लिए यह बात करना उपयोगी होगा कि “कष्टों में धैर्य रखने” का क्या अर्थ है? यदि आपके छोटे बच्चे हैं, तो उस प्रयोग को करना मजेदार हो सकता है जिसके बारे में अध्यक्ष डीएटर एफ. उक्डोर्फ ने “Continue in Patience” (Ensign या Liahona, May 2010,56; see also the video on ChurchofJesusChrist.org) में बताया था। सिद्धांत और अनुबंध 24:8 हमें धैर्य के बारे में क्या सीखाता है? प्रभु हमारे कष्टों में धैर्य रखने में हमारी सहायता कैसे करता है?

सिद्धांत और अनुबंध 25:11-12शायद आप परिवार के प्रत्येक सदस्य के पसंदीदा स्तुति-गीत या गाना गा सकते है और चर्चा कर सकते हैं क्यों यह उनके “हृदय से गाया गीत” है। कैसे “गीत [परमेश्वर की] आराधना हैं?

सिद्धांत और अनुबंध 26:2Guide to the Scriptures (scriptures.ChurchofJesusChrist.org) में “Common Consent” की खोज करना मददगार हो सकता है। हम अपने मार्गदर्शकों के प्रति अपना समर्थन कैसे दिखाते हैं?

बच्चों को सिखाने हेतु अधिक विचारों के लिये, आओ, मेरा अनुसरण करो—प्राथमिक के लिए में इस सप्ताह की रूपरेखा देखें ।

प्रस्तावित गीत: “Lift Up Your Voice and Sing,” Children’s Songbook, 252 (see “Ideas to Improve Your Family Scripture Study”)।

पुन:स्थापना की वाणियां आइकन

पुन:स्थापना की वाणियां

एम्मा हेल स्मिथ

सिद्धांत और अनुबंध 25 में एम्मा स्मिथ के लिए लिखे गए प्रभु वचन प्रकट करते हैं कि उसने उसके बारे में और उन योगदानों के बारे में जो वह उसके कार्य के लिए कर सकती थी कैसे महसूस किया था। लेकिन एम्मा किस प्रकार की महिला थी? हम उनके व्यक्तित्व, उनके संबंधों, उनकी शक्तियों के विषय में क्या जानते हैं? इस “चुनी हुई महिला” सिद्धांत और अनुबंध 25:3 को जानने का एक तरीका उन लोगों के शब्दों को पढ़ना है जो उन्हें व्यक्तिगतरूप से जानते थे।

एम्मा स्मिथ

एम्मा स्मिथ, ली ग्रीन रिचर्डस के द्वारा

जोसफ स्मिथ जु., उनके पति

जोसफ स्मिथ

“उस अकथनीय खुशी के साथ, और उस खुशी से मेरी छाती फूल गई थी, जब मैंने उस रात को, अपनी प्यारी एम्मा का हाथ थामा था—वह मेरी पत्नी थी, अर्थात मेरी जवानी की पत्नी; और मेरे हृदय की पसंद। मेरे मन में बहुत सी सिरहनें थी जब मैंने एक पल के लिए उन कई दृश्यों का विचार किया था जिन से होकर हम गुजरे थे। थकान, और परिश्रम, दुख, और कष्ट, और खुशियां और सांत्वनाएं समय-समय पर हमारे मार्ग आती-जाती रहती और हमारे जीवन को गौरवान्वित करती थी। ओह! मेरा मन उस पल मिले-जुले विचार से भर जाता था, वह हमेशा मौजूद रहती है, सातवीं विपत्ति में भी, निडर, मजबूत, और अटूट, अपरिवर्तनीय प्रिय एम्मा।”1

लूसी मैक स्मिथ, उनकी सास

लूसी मैक स्मिथ

“वह तब युवा थी, और, स्वाभाविक रूप से महत्वाकांक्षी होने के नाते, उसका संपूर्ण हृदय प्रभु के कार्य में था, और उसे गिरजे और सच्चाई के अलावा अन्य किसी बात में कोई दिलचस्पी नहीं थी। जो कुछ भी करने के लिए उसने अपने हाथों में लिया था, उसे उसने अपनी शक्ति से किया था और यह स्वार्थी प्रश्न नहीं पूछा था ‘क्या मुझे किसी अन्य से अधिक लाभ होगा?’ यदि एल्डरों को प्रचार करने के लिए दूर भेजा जाता था, तो वह सबसे पहले अपनी सेवाओं को उन के लिए समर्पित करती थी ताकि वह उन्हें उनकी यात्रा के लिए कपड़ों में सहायता कर सके, बेशक उसे स्वयं असुविधा होती थी।”2

“मैंने अपने जीवन में ऐसी महिला नहीं देखी है, जो हर प्रकार की थकान और कठिनाई को, महीने दर महीने, और साल दर साल, निडर साहस, उत्साह और धैर्य से सहन कर सके, जैसा वह हमेशा करते आई है; क्योंकि मैं उसे जानता हूं जो उसे सहन करना पड़ा है; मानो उसे अनिश्चितता भरे सागर पर फेंक दिया गया हो; मानो उसने अत्याचार के तूफान का सामना किया है, और लोगों और शैतान के क्रोध के तब तक धक्के खाए हैं, जब तक कि मुसीबत के समुद्र ने उसे निगल न लिया जाए, जो किसी भी अन्य महिला के लिए लगभग प्रसव पीड़ा के समान है।”3

जोसफ स्मिथ सि., उनके ससुर

एम्मा की कुलपति की आशीष, जो जोसफ स्मिथ सि., द्वारा दी गई थी, जो गिरजे के कुलपति के रूप में सेवा कर रहे थे:

“एम्मा, मेरी बहू, तुम प्रभु से आशीषित हो, क्योंकि तुम्हारी निष्ठा और सच्चाई के लिए: तुम्हें तुम्हारे पति के साथ आशीष दी जाएगी, और उस पर आने वाली महिमा में तुम आनंदित होगी: तुम्हारी आत्मा तुम्हारे साथी के विनाश की तलाश में मनुष्यों की दुष्टता के कारण पीड़ित हुई है, और तुम्हारे संपूर्ण जीवन को उसके उद्धार के लिए प्रार्थना में तैयार किया गया है : आनंदित हो, क्योंकि प्रभु तुम्हारे परमेश्वर ने तुम्हारी प्रार्थनाएं सुनी हैं।

“तुम अपने पिता के घर के हृदयों की कठोरता के लिए दुखी हो, और तुमने उनके उद्धार की आशा की है। प्रभु तुम्हारी पुकार का आदर करेगा, और अपने न्याय से वह उनमें से कुछ को उनकी गलती को दिखाएगा और उनके पापों से पश्चाताप करवाएगा; लेकिन यह कष्टादायक होगा कि वे बच जाएंगे। तुम लंबे समय तक जिओगी; हां, प्रभु तुम्हें तब तक बचा के रखेगा जब तक तुम संतुष्ट नहीं होगी, क्योंकि तुम अपने मुक्तिदाता को देखोगी। तुम्हारा हृदय प्रभु के महान कार्य में आनंदित होगा, और कोई भी तुम से तुम्हारी खुशी नहीं छीन सकेगा।

“तुम हमेशा अपने परमेश्वर की महान कृपा को मेरे बेटे साथ रहने की अनुमति देने के लिए याद रखोगी, जब स्वर्गदूत नेफाइयों के अभिलेख को उसकी देख-रेख में सौंपता है। तुम ने बहुत दुख देखा क्योंकि प्रभु ने तुम्हारे तीन बच्चों को तुम से ले लिया है: इस के लिए तुम दोषी नहीं हो, क्योंकि वह परिवार को पालन-पोषण करने के लिए तुम्हारी पवित्र इच्छाओं को जानता है, ताकि मेरे बेटे का नाम आशीषित हो सके। और अब, देखो, मैं तुमसे कहता हूं, कि इस प्रकार प्रभु कहता है, यदि तुम विश्वास करोगी, तो तुम्हें इस बात से आशीषित किया जाएगा और तुम बच्चों को जन्म दोगी, तुम अपने जीवन के आनंद और संतुष्टि के लिए, और तुम्हारे मित्रों के आनंद के लिए।

“तुम्हें समझ की आशीष दी जाएगी, और तुम्हारे पास महिलाओं का निर्देश करने की शक्ति होगी। अपने परिवार को धार्मिकता, और तुम्हारे छोटे बच्चों को जीवन का मार्ग सिखाओ, और पवित्र स्वर्गदूत तुम्हारी देखभाल करेंगे: और तुम परमेश्वर के राज्य में बचाई जाओगी; तो भी। आमीन।”4

एम्मा स्मिथ अपने बच्चों के साथ

एम्मा स्मिथ अपने बच्चों के साथ। हंसने का समय, लिज लेमन स्वींडल द्वारा

एम्मा स्मिथ लिखते हुए

एम्मा के स्तुति गीत,लिज लेमन स्वींडल द्वारा