सिद्धांत और अनुबंध 2021
22–28 मार्च। सिद्धांत और अनुबंध 29: “यीशु मसीह अपने लोगों को एकत्र करेगा”


“22–28 मार्च। सिद्धांत और अनुबंध 29: ‘यीशु मसीह अपने लोगों को एकत्र करेगा’”आओ, मेरा अनुसरण करो—व्यक्तियों और परिवारों के लिएः सिद्धांत और अनुबंध 2021 (2020)

“22–28 मार्च। सिद्धांत और अनुबंध 29,” आओ, मेरा अनुसरण करो—व्यक्तियों और परिवारों के लिएः सिद्धांत और अनुबंध 2021

Image
घुटनों के बल झुके लोगों के समक्ष यीशु खड़ा हुआ

प्रत्येक घुटना झूकेगा, जे. किर्क रिचर्डस द्वारा

22–28 मार्च

सिद्धांत और अनुबंध 29

यीशु मसीह अपने लोगों को एकत्र करेगा

धर्मशास्त्रों का अध्ययन करने का एक उद्देश्य सिद्धांत, या सुसमाचार सच्चाइयां सीखना है जो हमारे उद्धार के लिए आवश्यक हैं। जब आप इस सप्ताह सिद्धांत और अनुबंध 29 को पढ़ते हैं, तो उन सैद्धांतिक अंतर्दृष्टियों की खोज करें जो आपके लिए अर्थपूर्ण हैं।

अपने विचार लिखें

यद्यपि यीशु मसीह का गिरजा 1830 में संगठित किया गया था, कई सुसमाचार सच्चाइयां अभी तक प्रकट की जा रही थीं, और गिरजे के बहुत से आरंभिक सदस्यों के मन में प्रश्न थे। उन्होंने मॉरमन की पुस्तक में इस्राएल के एकत्र होने और सिय्योन का निर्माण करने के बारे में भविष्यवाणियों को पढ़ा था (देखें 3 नफी 21)। यह कैसे होगा? प्रकटीकरणों जिसे हाएरम पेज ने पाने का दावा किया था उस विषय को संबोधित करते थे, जिन्होंने सदस्यों की जिज्ञासा को केवल बढ़ाया था (देखें सिद्धांत और अनुबंध 28)। अन्य लोगों ने आदम और हव्वा के पतन और आत्मिक मृत्यु के बारे में सोचा था। प्रभु ने 1830 में इन प्रश्नों का स्वागत किया था: “जो कुछ तुम विश्वास में मांगोगे,” उसने संतों से कहा था, “मेरी आज्ञा के अनुसार प्रार्थना में एक होकर, तुम्हें मिलेगा” सिद्धांत और अनुबंध 29:6। और आज भी वह हमारे प्रश्नों का स्वागत करता है; वह सिर्फ हमारी प्रार्थना में उससे पूछे जाने की प्रतिक्षा कर रहा है। असल में, सिद्धांत और अनुबंध 29 में सैद्धांतिक रूप से समृद्ध प्रकटीकरणों से पता चलता है, कि वह कभी-कभी हमारे द्वारा पूछे गए प्रश्नों से अधिक सच्चाई और ज्ञान प्रदान करके उत्तर देता है।

Image
व्यक्तिगत अध्ययन आइकन

व्यक्तिगत धर्मशास्त्र अध्ययन के लिए विचार

सिद्धांत और अनुबंध 29

हमारे उत्कर्ष के लिए स्वर्गीय पिता ने परिपूर्ण योजना तैयार की थी।

सिद्धांत और अनुबंध 29 उसके बच्चों के लिए परमेश्वर की योजना के बारे में बहुत सी सच्चाइयां सीखाता है। जब आप पढ़ते हैं, तो योजना के निम्नलिखित भागों में से प्रत्येक के बारे में उन सच्चाइयों की खोज करें जिन्हें आप सीखते हैं:

आपको कौन सी नई अंतर्दृष्टियां प्राप्त हुई थीं? आपका जीवन किस प्रकार भिन्न होता यदि आप इन सच्चाइयों के बारे में नहीं जानते थे?

The Plan of Salvation” (Preach My Gospel: A Guide to Missionary Service, rev. ed. [2018], ChurchofJesusChrist.org/manual/missionary) में आप स्वर्गीय पिता की योजना के बारे में अधिक अध्ययन कर सकते हैं।

सिद्धांत और अनुबंध 29:1–8

यीशु मसीह अपने द्वितीय आगमन से पहले अपने लोगों को एकत्र करेगा।

यीशु मसीह ने अपने लोगों को एकत्र करने की तुलना इस प्रकार की जैसे “एक मूर्गी अपने चुचों को अपने पंखों के नीचे एकत्र करती है”(सिद्धांत और अनुबंध 29:2)। यह चित्र आपको उद्धारकर्ता की एकत्र करने की इच्छा के बारे में क्या सिखाता है? जब आप सिद्धांत और अनुबंध 29:1–8 पढ़ते हैं, तो इस बारे में खोज करें कि हम क्यों एकत्र होंगे, कौन एकत्र करेगा, और कैसे हम “चुने हुए” को एकत्र करने में मदद कर सकते हैं पद 7

हमारे समय में, सिय्योन को एकत्र करने का अर्थ है संसार भर में सिय्योन के स्टेकों में एकत्र होना। संतों के रूप में एकत्र होना हमें “सब बातों में … तैयार रहने” में मदद कैसे करती है जब उद्धारकर्ता के द्वितीय आगमन से आने से पहले कष्ट और पीड़ा आएगी? (पद 8; पद 14–28भी देखें)।

Articles of Faith 1:10; Russell M. Nelson and Wendy W. Nelson, “Hope of Israel” (worldwide devotional for youth, 3 जून, 2018, ChurchofJesusChrist.org) भी देखें।

Image
मूर्गी और चूजे

कितनी बार, लिज लेमन स्विन्डल द्वारा

सिद्धांत और अनुबंध 29:31–35

“मेरे लिये सभी चीजें आध्यात्मिक हैं।”

किस प्रकार सभी आज्ञाएं आध्यात्मिक हैं? यह जानते हुए कि सभी आज्ञाएं आध्यात्मिक हैं आप आज्ञाओं के उद्देश्य के बारे में क्या सीखते हैं? आप कुछ आज्ञाओं की सूची बना सकते हैं और प्रत्येक से संबंधित आध्यात्मिक नियमों पर विचार कर सकते हैं।

यदि आप अपने प्रतिदिन के कार्यों में आध्यात्मिक अर्थ या उद्देश्य की खोज करते हैं, तो क्या बदला सकता है, यहां तक कि उन कार्यों में भी जो लौकिक या सांसारिक लगते हैं?

रोमियों 8:6; 1 नफी 15:30–32 भी देखें।

सिद्धांत और अनुबंध 29:36–50

यीशु मसीह हमें पतन से मुक्त करता है।

यह प्रकटीकरण प्रभु के इस परिचय के साथ आरंभ होता है जिसमें वह स्वयं का हमारा मुक्तिदाता बताता है, जिसने “[हमारे] पापों की कीमत चुकाई है” पद 1। यह प्रकटीकरण उन कारणों में से कुछ को समझाता है कि हमें एक उद्धारक की आवश्यकता है। विचार करें कि उद्धारकर्ता यीशु मसीह के द्वारा हमें मुक्ति की आवश्कता क्यों है, इसकी व्याख्या करने के लिए आप पद 36–50 का उपयोग कैसे करेंगे। कई धार्मिक परंपराओं में, पतन को दुखद घटना रूप में देखा जाता है; आपको इन पदों क्या मिलता है जो पतन के सकारात्मक परिणाम सिखाते हैं? 1 कुरिंथियों 15:22; 2 नफी 2:6–8, 15–29; मुसायाह 3:1–19; मूसा 5:9–12 भी देखें।)

Image
पारिवारिक अध्ययन आइकन

पारिवारिक धर्मशास्त्र अध्ययन और घरेलू संध्या के लिए विचार

सिद्धांत और अनुबंध 29आप उद्धार की योजना के बारे में अपने परिवार को सिखाने के लिए सिद्धांत और अनुबंध 29 के साथ इस रूपरेखा के अंत में चित्रों का उपयोग कर सकते हैं। उदाहरण के लिए, परिवार के सदस्य प्रस्तावित पदों को पढ़कर और चर्चा करके योजना के विभिन्न हिस्सों के बारे में सीख सकते हैं। Gospel Topics (topics.ChurchofJesusChrist.org) या the Guide to the Scriptures (scriptures.ChurchofJesusChrist.org) में आपको अतिरिक्त सच्चाइयां मिल सकती हैं। जो आप सीखते हैं उसे लिखें। उद्धार की योजना के बारे में समझकर हमें आभारी क्यों होना चाहिए? कैसे इसके बारे में समझने से हमारे प्रतिदिन के जीवन प्रभावित होते हैं?

सिद्धांत और अनुबंध 29:2, 7–8उद्धारकर्ता द्वारा एकत्रित किया जाने का क्या अर्थ है? हम कैसे चुने हुए को एकत्रित करने में उसकी मदद कर सकते हैं?

सिद्धांत और अनुबंध 29:3–5हम इन पदों में उद्धारकर्ता के बारे में क्या सीखते हैं जो हमें “[हमारे] हृदयों ऊपर उठाने और अनंदित होने” में मदद करता है? पद 5। विडियो “We Can Find Happiness” (ChurchofJesusChrist.org) आपको चर्चा करने में मदद कर सकता है कि कैसे उद्धार की योजना के बारे में जानने से आपके परिवार की खुशी मिली है।

सिद्धांत और अनुबंध 29:34–35इन पदों को पढ़ना आपके परिवार को कुछ आज्ञाओं या भविष्यसूचक सलाह के पीछे आत्मिक कारणों के बारे में बात करने का अवसर दे सकता है जिसे आप पालन करने का प्रयास कर रहे हैं। उदाहरण के लिए, प्रभु क्यों चाहता है कि हम परिवार के रूप में धर्मशास्त्रों को पढ़ें? आज्ञाओं को पालन करने से हमने कौन सेआत्मिक लाभ देखे हैं?

बच्चों को सिखाने हेतु अधिक विचारों के लिये, आओ, मेरा अनुसरण करो—प्राथमिक के लिए में इस सप्ताह की रूपरेखा देखें ।

प्रस्तावित गीत: “Israel, Israel, God Is Calling,” Hymns, no. 7।

व्यक्तिगत अध्ययन में सुधार करना

यीशु मसीह की ओर देखें धर्मशास्त्र हमें सिखाते हैं कि परमेश्वर की संपूर्ण सृष्टि यीशु मसीह की गवाही देती है (देखें मूसा 6:62–63) इसलिए उसकी खोज करें जब धर्मशास्त्र पढ़ते हैं। उसके बारे में सिखाने वाले पदों पर टिप्पणी या चिह्नित करने पर विचार करें ।

Chaapo