सिद्धांत और अनुबंध 2021
13–19 दिसंबर। परिवार: दुनिया के लिए एक घोषणा: “परिवार सृष्टिकर्ता की योजना में आवश्यक है”


“13–19 दिसंबर। परिवार: दुनिया के लिए एक घोषणा: ‘परिवार सृष्टिकर्ता की योजना में आवश्यक है’”आओ, मेरा अनुसरण करो—व्यक्तियों और परिवारों के लिएः सिद्धांत और अनुबंध 2021 (2020)

“13–19 दिसंबर। परिवार: दुनिया के लिए एक घोषणा,” आओ, मेरा अनुसरण करो—व्यक्तियों और परिवारों के लिए: 2021

परिवार

13–19 दिसंबर

परिवार: दुनिया के लिए एक घोषणा

“परिवार सृष्टिकर्ता की योजना में आवश्यक है”

अध्यक्ष डालिन एच. ओक्स ने कहा था: मेरा मानना है कि परिवार घोषणा के प्रति हमारा दृष्टिकोण इस पीढ़ी के लिए एक परीक्षा है। मैं सभी अंतिम-दिनों के संतों से उस परीक्षा में मजबूती से खड़े होने की प्रार्थना करता हूं” (“The Plan and the Proclamation,” Ensign या Liahona, नवं. 2017, 31)। इन शब्दों पर विचार करें जब आप इस सप्ताह परिवार घोषणा का अध्ययन करते हैं।

अपने विचार लिखें

जन्म लेने से पहले ही हम एक परिवार के हिस्सा थे—हमारे स्वर्गीय माता-पिता का परिवार। जब उनकी उपस्थिति छोड़ने का समय आया, तो यह जानना दिलासापूर्ण रहा होगा कि पृथ्वी पर, परिवार परमेश्वर की योजना का हिस्सा भी होंगे। पृथ्वी पर यह उदाहरण स्वर्ग में परिपूर्ण उदाहरण को दर्शाता है।

इस बात की कोई गारंटी नहीं है कि सांसारिक परिवार आदर्श या व्यावहारिक भी होंगे। लेकिन जैसा अध्यक्ष हेनरी बी. आएरिंग ने सीखाया था, परिवार, पृथ्वी पर एकमात्र स्थान है जहां “संसार में परमेश्वर के बच्चों का स्वागत उस प्यार से किए जाने का सर्वोत्तम अवसर मिलता है जिसे हमने स्वर्ग में महसूस किया था—वह है माता पिता का प्यार” (“Gathering the Family of God,” Ensign या Liahona, मई 2017, 20)। यह जानते हुए कि परिवार अपूर्ण हैं और शैतान के हमलों के अधीन होते हैं, परमेश्वर ने अपने प्रिय पुत्र को हमें मुक्त कराने और हमारे परिवारों को चंगा करने के लिए भेजा था। और उसने परिवारों की रक्षा और मजबूत करने के लिए एक घोषणा के साथ अतिंम-दिनों के भविष्यवक्ताओं को भेजा था। यदि हम भविष्यवक्ताओं का अनुसरण करते और उद्धारकर्ता में विश्वास रखते हैं, भले ही नश्वर परिवार में दिव्य आदर्श की कमी हो सकती है, फिर भी पृथ्वी पर और स्वर्ग में—परिवारों के लिए आशा है।

व्यक्तिगत अध्ययन आइकन

व्यक्तिगत धर्मशास्त्र अध्ययन के लिये विचार

“परिवार सृष्टिकर्ता की योजना में आवश्यक है।”

परिवार: दुनिया के लिए एक घोषणा” स्पष्टरूप से परिवारों के बारे में है। लेकिन उतनी ही यह परमेश्वर की उद्धार की योजना के बारे में भी है। घोषणा का अध्ययन करने का एक तरीका यह है कि खोज करें कि यह हमारे नश्वरता-पूर्व, नश्वर, और नश्वरता-पश्चात जीवन के बारे में क्या सिखाती है। जब आप इस तरह से घोषणा का अध्ययन करते हैं तो आप क्या सीखते हैं? इससे आपको यह समझने में कैसे मदद मिलती है कि परमेश्वर की योजना के लिए विवाह और परिवार क्यों आवश्यक है?

डालिन एच. ओक्स, “The Plan and the Proclamation,” Ensign या Liahona, नवं. 2017, 28–31 भी देखें।

“पारिवारिक जीवन में खुशी सबसे अधिक प्राप्त होने की संभावना तब होती है जब इसे प्रभु यीशु मसीह की शिक्षाओं पर स्थापित किया जाता है।”

परिवार घोषणा के छठे और सातवें अध्याय पर “पारिवारिक जीवन में खुशी” के आदर्श के रूप में विचार करें। जब आप इन अध्यायों को पढ़ते हैं, तो “सफल विवाहों और परिवारों” के नियमों की पहचान करें। फिर किसी पारिवारिक रिश्ते के बारे में विचार करें जिसे आप मजबूत करना चाहेंगे। आप क्या करने के लिए प्रेरणा महसूस करते हैं? आप अपने प्रयासों में उद्धारकर्ता को कैसे शामिल करेंगे?

जिस तरह से मैं अपने परिवार के साथ व्यवहार करता हूं उसके लिए मुझे “परमेश्वर के समक्ष जिम्मेदार ठहराया जाएगा”।

परिवार घोषणा में शामिल है कि स्वर्गीय पिता उन लोगों को अद्भुत आशीषें देता है जो उसकी सलाह का पालन करते हैं। इसमें ऐसा नहीं करने वालों के लिए कड़ी चेतावनी भी शामिल है। इसमें आपको जो आशीषें और चेतावनियां मिलती हैं, उनकी एक सूची बनाने पर विचार करें।

आप इस घोषणा में परमेश्वर की सलाह पर कैसे काम कर रहे हैं? यदि आज आप परमेश्वर के समक्ष खड़े होते हैं, तो आप अपने पारिवारिक संबंधों के बारे में उसके साथ चर्चा करने में क्या आश्वस्त होंगे? आपको क्या सुधार करने की आवश्यकता होगी?

देखें अलमा 5:15–22; सिद्धांत और अनुबंध 42:22–25; 93:39–44

परिवार भोजन पकाते हुए

माता-पिता को अपने बच्चों का पालन-पोषण प्यार और धार्मिकता से करना चाहिए।

यदि मेरे परिवार की स्थिति आदर्श से कम है तो क्या मुझे प्रतिज्ञा की गई आशीष प्राप्त हो सकती है?

एल्डर डी. टॉड क्रिस्टोफरसन ने सीखाया था: “विवाह और परिवार के संबंध में मूलभूत सच्चाइयों की घोषणा करना उन लोगों के बलिदानों और सफलताओं को नजरअंदाज या कम आंकना नहीं है जिनके परिवार की वर्तमान स्थिति आदर्श नहीं है। … हर किसी के पास उपहार हैं; हर किसी में प्रतिभा है; हर कोई प्रत्येक पीढ़ी में दिव्य योजना के विकास में योगदान कर सकता है। बहुत कुछ अच्छा है, बहुत कुछ जरूरी है—यहां तक कि कभी-कभी जो कुछ वर्तमान के लिए आवश्यक है—उसे आदर्श से भी कम परिस्थितियों में प्राप्त किया जा सकता है। … आत्मविश्वास के साथ हम गवाही देते हैं कि यीशु मसीह का प्रायश्चित अपेक्षित है और अंत में, उन लोगों की सभी कमियों और असफलताओं की भरपाई करेगा जो उसके निकट जाते हैं। पिता के पास जो कुछ भी है सब उसके बच्चों के लिए है, किसी को भी उससे कम पाने के लिए पूर्वनिर्धारित नहीं किया गया है (“Why Marriage, Why Family,” Ensign या Liahona, मई 2015,52)।

पारिवारिक अध्ययन आइकन

पारिवारिक धर्मशास्त्र अध्ययन और पारिवारिक घरेलू संध्या के लिए विचार

“व्यक्ति के नश्वरता-पूर्व, नश्वरता जीवन, और अनंत पहचान और उद्देश्य का लिंग एक आवश्यक गुण है।”यदि लिंग और समलैंगिक आकर्षण से संबंधित सिद्धांत पर चर्चा करना आपके परिवार के लिए उपयोगी होगा, तो निम्नलिखित संसाधन मदद कर सकते हैं: डालिन एच. ओक्स, “Truth and the Plan,” Ensign या Liahona, नवं. 2018, 25–28; Gospel Topics, “Same-Sex Attraction,” topics.ChurchofJesusChrist.org

“सुख की दिव्य योजना”अपने परिवार को स्वर्गीय पिता की योजना में परिवारों के महत्व को देखने में मदद करने के लिए, आप कागज पर तीन हिस्सों में नश्वरता-पूर्व जीवन, नश्वर जीवन, और मृत्यु-पश्चात जीवन लिख सकते हैं। घोषणा में एक साथ खोजें, और कागज पर लिखें कि आप परमेश्वर की योजना के इन हिस्सों में से प्रत्येक के बारे में क्या सीखते हैं। परमेश्वर के लिए परिवार इतना महत्वपूर्ण क्यों है?

“परिवार अनंतकाल के लिए संगठित [हो सकते] हैं।”“Plan of Salvation—We’re Still a Family” (ChurchofJesusChrist.org) विडियो देख सकते हैं। परिवार घोषणा में उन सच्चाइयों की खोज करें जिसे विडियो में युवक समझ गया और इससे उसे विश्वास करने में मदद मिली है।

“पारिवारिक जीवन में खुशी।”इस बात पर चर्चा करने के लिए कि “[आपके] परिवार के जीवन में अधिक खुशी” कैसे प्राप्त की जाए, आप परिवारों के बारे में एक गीत गा सकते हैं, उदाहरण के लिए “Home Can Be a Heaven on Earth” (Hymns, no.298)। हम गीत से और परिवार घोषणा से क्या सीखते हैं जो हमारे परिवार में और अधिक खुशियां लाएगा? हम यह कैसे सुनिश्चित कर सकते हैं कि हमारा परिवार “प्रभु यीशु मसीह की शिक्षाओं पर स्थापित किया गया” है? किसी एक शिक्षा को चुनने पर विचार करें जिस पर आप इस सप्ताह पर काम करना चाहते हैं।

“समाज की मौलिक इकाई के रूप में परिवार को मजबूत करें।”शैतान दुनिया में परिवारों को कमजोर करने की कोशिश कैसे कर रहा है? हम परिवारों को मजबूत करने के लिए अपनी भूमिका कैसे निभा सकते हैं? विचारों के लिए, अध्यक्षा बोनी एल. ऑस्करसन का संदेश देखें “Defenders of the Family Proclamation” (Ensign या Liahona, मई 2015, 14–17)।

बच्चों को सिखाने हेतु अधिक विचारों के लिये, आओ, मेरा अनुसरण करो—प्राथमिक के लिए में इस सप्ताह की रूपरेखा देखें।

प्रस्तावित गीत: “Home Can Be a Heaven on Earth,” Hymns, no.298।

व्यक्तिगत अध्ययन में सुधार करना

परमेश्वर का प्रेम खाेजाे । अध्यक्ष एम. रसल ब्लार्ड ने सिखाया था, “सुसमाचार प्रेम का सुसमाचार है—परमेश्वर के प्रति प्रेम और एक दूसरे के प्रति प्रेम” (“God’s Love for His Children,” Ensign, मई 1988,59, 59)। जब आप परिवार घोषणा पढ़ते हैं, तो परमेश्वर के प्रेम के प्रमाणों को लिखने या चिह्नित करने पर विचार करें जो आपके लिए विशेष रूप से अर्थपूर्ण हैं।