पुराना नियम 2022
2–8 मई। निर्गमन 35–40; लैब्यव्यवस्था 1; 16; 19: “प्रभु के लिए पवित्रता”


“2–8 मई। निर्गमन 35–40; लैब्यव्यवस्था 1; 16; 19: ‘प्रभु के लिए पवित्रता,’” आओ, मेरा अनुसरण करो—व्यक्तियों और परिवारों के लिए: पुराना नियम 2022 (2021)

“2–8 मई। निर्गमन 35–40; लैब्यव्यवस्था 1; 16; 19,” आओ, मेरा अनुसरण करो—व्यक्तियों और परिवारों के लिए: 2022

Image
साओ पाउलो ब्राजील मंदिर

2–8 मई

निर्गमन 35–40; लैब्यव्यवस्था 1; 16; 19

“प्रभु के लिए पवित्रता”

जब आप धर्मशास्त्र का अध्ययन करें, तो उन तरीकों के बारे में मिलने वाले आत्मिक विचारों पर ध्यान दें, जिनसे आप स्वर्गीय पिता और यीशु मसीह की तरह बन सकते हैं।

अपने विचार लिखें

मिश्र को छोड़ना—यह जितना महत्वपूर्ण और चमत्कारी था—इससे इस्राएल की संतानों के लिए परमेश्वर के उद्देश्य पूरे नहीं हुए थे। यहां तक कि प्रतिज्ञा के देश की भावी समृद्धि भी उनके लिए परमेश्वर का सबसे प्रमुख लक्ष्य नहीं थी। यही वे कुछ कदम थे, जो परमेश्वर अपने लोगों के लिए चाहता था: “वे पवित्र होंगे: क्योंकि मैं प्रभु, आपका परमेश्वर पवित्र हूं” (लैब्यव्यवस्था 19:2)। परमेश्वर ने अपने लोगों को पवित्र बनाने की कोशिश कैसे की, जबकि वे लोग आने वाली पीढ़ियों के लिए गुलामी को छोड़कर कुछ भी नहीं जानते थे? उसने उन्हें प्रभु में पवित्रता का स्थान—निर्जन प्रदेश में मंडप बनाने का आदेश दिया। उसने उनके कार्यों का मार्गदर्शन करने के लिए उन्हें अनुबंध और व्यवस्थाएं दीं, ताकि उनके दिलों को बदला जा सके। और जब उन व्यवस्थाओं को बनाए रखने में उनकी कोशिशें कम पड़ गईं, तो उसने उन्हें उनके प्रायश्चित के प्रतीक के तौर पर पशु का बलिदान करने का आदेश दिया। इन सभी कामों का उद्देश्य उनके मस्तिष्क, उनके हृदयों और उनकी जिंदगियों को उद्धारकर्ता की ओर और उनके द्वारा भेंट की जाने वाली मुक्ति की ओर लगाने का था। वह इस्राएलियों और हमारे लिए पवित्रता का सच्चा रास्ता है। हम सभी ने पापों की गुलामी में कुछ समय गुजारा है और हम सभी को पश्चाताप के लिए आमंत्रित किया जाता है कि—हम अपने पापों को पीछे छोड़ दें और यीशु मसीह का अनुसरण करें, जिसने यह प्रतिज्ञा की है कि “मैं आपको पवित्र बनाने के योग्य हूं” (सिद्धांत और अनुबंध 60:7)।

लैब्यव्यवस्था की पुस्तक के संक्षिप्त विवरण के लिए Bible Dictionary में “लैब्यव्यवस्था” देखें।

Image
Learn More image
Image
व्यक्तिगत अध्ययन आइकन

व्यक्तिगत धर्मशास्त्र अध्ययन के लिए विचार

निर्गमन 35–40; लैब्यव्यवस्था 19

प्रभु, मुझे पवित्र बनाना चाहता है, जैसा वह खुद है।

निर्गमन 25–31 में मंडप बनाने के तरीके के बारे में प्रभु द्वारा इस्राएलियों को दिए गए निर्देशों का अभिलेख है, जिसमें पवित्र धर्मविधियां, पावन बनने में उनकी मदद करती थीं। निर्गमन 35–40 में इन निर्देशों का पालन करने में इस्राएलियों की कोशिशों के बारे में बताया गया है। जब आप अध्याय 35–40 पढ़ें, तो उन चीजों को खोजें, जिन्हें प्रभु ने मंडप में रखने के लिए अपने लोगों को कहा है और मनन करें कि ये वस्तुएं क्या प्रदर्शित कर सकती हैं और पवित्रता बढ़ाने के बारे में उनसे आपको क्या पता चलता है। खासतौर से इस बात पर विचार करें कि ये वस्तुएं आपके विचारों को उद्धारकर्ता की ओर किस तरह मोड़ती हैं। इस तरह की तालिका से आपको मदद मिल सकती है:

आपको कौन सी वस्तुएं मिली हैं?

यह क्या प्रदर्शित कर सकती है?

आपको कौन सी वस्तुएं मिली हैं?

अनुबंध का संदूक (निर्गमन 37:1–9; 40:20–21)

यह क्या प्रदर्शित कर सकती है?

परमेश्वर की मौजूदगी; उसके अनुबंध और आदेश

आपको कौन सी वस्तुएं मिली हैं?

सुगंध की वेदी (निर्गमन 40:26–27; यह भी देखें निर्गमन 30:1, 6–8)

यह क्या प्रदर्शित कर सकती है?

प्रभु की ओर बढ़ती प्रार्थनाएं

आपको कौन सी वस्तुएं मिली हैं?

दीवट या दीप-दान (निर्गमन 37:17–24)

आपको कौन सी वस्तुएं मिली हैं?

बलिदान की वेदी (निर्गमन 38:1–7; यह भी देखें निर्गमन 27:1; 29:10–14)

आपको कौन सी वस्तुएं मिली हैं?

पानी के फव्वारे के पास मुंह-हाथ धोने के बर्तन (निर्गमन 30:17–21)

अगर आपने मंदिर की विधियों में भाग लिया है, तो आपने निर्गमन 35–40 से मंडप के बारे में ऐसा क्या सीखा है, जिसका स्मरण आपको उसके अनुभव के बारे में आता है? (यह भी देखें “ध्यान में रखने योग्य विचार: मंडप और बलिदान”)। मनन करें कि मंदिर के अनुबंधों से आपको स्वर्गीय पिता और यीशु मसीह के समान पवित्र बनने में कैसे मदद मिलती है।

निश्चित रूप से, पवित्र स्थानों पर होने से ही हम पवित्र नहीं बन जाते हैं। लैब्यव्यवस्था 19 में वे व्यवस्थाएं और आदेश बताए गए हैं, जो इस्राएलियों की पवित्रता बढ़ाने के लिए प्रभु ने दिए थे। आपको इन आदेशों में ऐसा क्या मिलता है, जो आपको और ज्यादा पवित्र बना सकता है? इन नियमों को पूरी तरह अपनाने के लिए आपको किस बात से प्रेरणा मिलती है?

यह भी देखें कैरोल एफ. मैककोंकी, “The Beauty of Holiness,” Liahona, मई 2017, 9–12; “The Tabernacle” (वीडियो), ChurchofJesusChrist.org; Bible Dictionary, “Holiness”; temples.ChurchofJesusChrist.org

निर्गमन 35:436:7

प्रभु ने मुझे समर्पित ह्रदय से अपनी भेंट देने के लिए कहा।

मिश्र को छोड़ने के अगले वर्ष, यहोवा के साथ इस्राएल की संतानों के संबंध को असंगत कहा जा सकता है। और फिर भी, जब आप निर्गमन 35:436:7 पढ़ते हैं, तो ध्यान दें कि इस्राएलियों ने मंडप बनाने के लिए आदेशों पर कैसे प्रतिक्रिया दी। आप उन इस्राएलियों से क्या सीखते हैं, जो प्रभु की बेहतर तरीके से सेवा करने में आपकी मदद कर सकते हैं?

अध्यक्ष बोनी एल. ऑस्करसन ने सिखाया: “हर सदस्य को यह पता होना चाहिए कि उसकी जरूरत कितनी है। हर व्यक्ति को कुछ जरूरी योगदान देना है और उसकी कुछ खास योग्यताएं और क्षमताएं होती हैं जिनसे इस जरूरी काम को आगे बढ़ाने में मदद मिलती है” (“Young Women in the Work,” Liahona, मई 2018, 37)। जब आप निर्गमन 36:1–4 को पढ़ें, तो मनन करें कि प्रभु ने आपके अंदर क्या “दिया” है। स्वर्गीय पिता से यह पूछने का विचार करें कि उसने आपको क्या दिया है ताकि आप उसके काम में भागीदारी कर सकें।

Image
अतीत के लोग, मंडप बनाने के लिए भेंट लेकर आते हुए

इस्राएल की संतानों ने मंडप के लिए “समर्पित हृदय” से भेंट दीं (निर्गमन 35:5)। कॉर्बर्ट गौथियर की ओर से सचित्र उदाहरण, © Lifeway goodsalt.com द्वारा संग्रहित/लाइसेंसीकृत

लैब्यव्यवस्था 1:1–9; 16

यीशु मसीह के प्रायश्चित के माध्यम से, मुझे क्षमा मिल सकती है।

लैब्यव्यवस्था की अधिकांश पुस्तक हमें अजीब सी लग सकती है—पशु बलिदान, रक्त और पानी से जुड़ी रीतियां और जीवन के हर-मिनट की गतिविधियों का नियंत्रण करने वाली व्यवस्थाएं। लेकिन ये रीतियां और व्यवस्थाओं का उद्देश्य आपको वे सिद्धांत सिखाने का था, जो जाने-पहचाने हैं—पश्चाताप, पवित्रता और उद्धारकर्ता का प्रायश्चित। जब आप लैब्यव्यवस्था 1:1–9; 16 को पढ़ते हैं, तब इन नियमों को खोजने के लिए इस तरह के प्रश्न पूछने पर विचार करें: मैं यीशु मसीह और उसके प्रायश्चित्त के बलिदान के बारे में इन बलिदानों से कैसे जान सकता हूं? मैं ये बलिदान करने वाले उन लोगों से किस तरह समान हूं? आप इस साधन में “Thoughts to Keep in Mind: The Tabernacle and Sacrifice” और Guide to the Scriptures (scriptures.ChurchofJesusChrist.org) में “Sacrifice” की समीक्षा करने पर विचार कर सकते हैं।

Image
पारिवारिक अध्ययन आइकन

पारिवारिक धर्मशास्त्र अध्ययन और पारिवारिक घरेलू संध्या के लिए विचार

निर्गमन 36:1–7निर्गमन 36:1–7, इस्राएलियों ने मंडप बनाने के आदेशों पर जिस तरीके से प्रतिक्रिया दी, उससे हमें क्या शिक्षा मिलती है? एक परिवार के तौर पर, आप उन तरीकों के बारे में सोच सकते हैं जिनसे प्रभु ने उसके काम में भागीदारी करने के लिए हमें सही मार्ग पर आमंत्रित किया है। हम इस्राएलियों के उदाहरण का अनुसरण कैसे कर सकते हैं?

निर्गमन 40जब आप मिलकर निर्गमन 40 पढ़ते हैं, तो आप अपने परिवार के सदस्यों को हर बार “जैसी कि प्रभु ने आज्ञा दी है” जैसा कोई वाक्यांश सुनने पर उनके हाथ उठाने के लिए कह सकते हैं। हम प्रभु की आज्ञा का पालन करने के बारे में इस अध्याय से क्या सीख सकते हैं?

निर्गमन 40:1–34जब आप निर्गमन 40 में मंडप के जमा होने के बारे में पढ़ते हैं, तो आप इस रेखांकन के साथ दिए गए चित्र का इस्तेमाल करके मंडप के अलग-अलग हिस्सों को पहचानने के लिए मिल जुल कर काम कर सकते हैं। इस चर्चा को अपने दिन में मंदिर की आराधना से जोड़ने के लिए आप साथ मिलकर “Why Latter-day Saints Build Temples” (temples.ChurchofJesusChrist.org) की समीक्षा कर सकते हैं या वीडियो “Temples” (ChurchofJesusChrist.org) देख सकते हैं।

लैब्यव्यवस्था 19परिवार का प्रत्येक सदस्य इस अध्याय में एक पद खोज सकता है जिसके बारे में उसे लगता है कि उसे “पवित्र बनने” (लैब्यव्यवस्था 19:2) में मदद मिलेगी और उसे परिवार के साथ साझा कर सकता है।

बच्चों को सिखाने हेतु अधिक विचारों के लिये, आओ, मेरा अनुसरण करो—प्राथमिक के लिए में इस सप्ताह की रूपरेखा देखें।

प्रस्तावित गीत: “More Holiness Give Me,” स्तुतिगीत, नं. 131।

व्यक्तिगत अध्ययन में सुधार करना

यीशु मसीह को खोजें। सभी धर्मशास्त्र, यहां तक कि पुराने नियम यीशु मसीह की गवाही देते हैं। जब आप पुराने नियम को पढ़ते हैं, तब विचार करें कि प्रतीक, लोग और घटनाएं आपको उद्धारकर्ता के बारे में क्या शिक्षा दे सकती हैं।

Image
मंडप

अतीत का मंडप, ब्रैडली क्लार्क द्वारा

Chaapo