पुराना नियम 2022
9–15 मई। गिनती 11–14; 20–24: “केवल इतना करो कि तुम यहोवा के विरुद्ध बलवा न करो; और न उस देश के लोगों से डरो”


“9–15 मई। गिनती 11–14; 20–24: ‘केवल इतना करो कि तुम यहोवा के विरुद्ध बलवा न करो; और न उस देश के लोगों से डरो,’” आओ, मेरा अनुसरण करो—व्यक्तियों और परिवारों के लिए: पुराना नियम 2022 (2021)

“9–15 मई। गिनती 11–14; 20–24,” आओ, मेरा अनुसरण करो—व्यक्तियों और परिवारों के लिए: 2022

डेजेरेट वैली

9–15 मई

गिनती 11–14; 20–24

“केवल इतना करो कि तुम यहोवा के विरुद्ध बलवा न करो; और न उस देश के लोगों से डरो”

यह रूपरेखा गिनती की पुस्तक में कई मूल्यवान नियमों में से कुछ पर प्रकाश डालती है। उन अन्य लोगों को भी खुले दिल से स्वीकारें, जिन्हें देखने में आत्मा आपकी मदद कर सकती है।

अपने विचार लिखें

पैदल चलने पर भी, सीनै के निर्जन प्रदेश से लेकर कनान के प्रतिज्ञा के देश तक की यात्रा करने में आमतौर पर 40 साल से ज्यादा समय नहीं लगेगा। लेकिन इस्राएल की संतानें इतना ही समय भौगोलिक दूरी तय करने के लिए नहीं बल्कि आत्मिक दूरी तय करने के लिए चाहती थी: उनके उस समय के स्वरूप और प्रभु उन्हें अनुबंधित लोगों के रूप में जो बनाना चाहता था उनके बीच की दूरी।

गिनती की पुस्तक उन 40 वर्षों के दौरान हुई कुछ बातों के बारे में बताती है, जिनमें प्रतिज्ञा के देश में प्रवेश करने के पहले इस्राएल की संतानों के सीखने के लिए जरूरी पाठ शामिल थे। उन्होंने प्रभु के चुने हुए विश्वासी के प्रति विश्वसनीय बनने के बारे में जाना (देखें गिनती 12)। आने वाला समय निराशाजनक दिखाई देने पर भी उन्होंने प्रभु की शक्ति पर विश्वास करने के बारे में जाना (देखें गिनती 13–14)। और उन्होंने यह जाना कि विश्वास-रहित या अविश्वासी होने पर आत्मिक नुकसान होता है लेकिन वे पश्चाताप कर सकते हैं और ठीक होने के लिए उद्धारकर्ता से अपेक्षा कर सकते हैं (देखें गिनती 21:4–9)।

हम सभी किसी न किसी तरीके से इस्राएलियों की तरह हैं। हम सभी जानते हैं कि आत्मिक निर्जन प्रदेश में होना कैसा होता है और उन्होंने जो सबक सीखे उनसे हमें अपने स्वयं के प्रतिज्ञा के देश में प्रवेश करने के लिए तैयार होने में मदद मिल सकती है: स्वर्गीय पिता के साथ अनंत जीवन।

गिनती की पुस्तक के संक्षिप्त विवरण के लिए Bible Dictionary में “गिनती” देखें।

व्यक्तिगत अध्ययन आइकन

व्यक्तिगत धर्मशास्त्र अध्ययन के लिए विचार

गिनती 11:11–17, 24–29; 12

प्रकटीकरण हम सभी के लिए उपलब्ध है, लेकिन परमेश्वर अपने गिरजे को अपने भविष्यवक्ता के माध्यम से निर्देशित करता है।

गिनती 11:11–17, 24–29 में, वह समस्या, जिसका मूसा ने सामना किया और वह समाधान देखें, जो परमेश्वर ने प्रस्तावित किया। जब मूसा ने कहा कि उसकी इच्छा है कि “प्रभु के सभी लोग भविष्यवक्ता बन जाएं” तो उसका क्या मतलब था?(पद 29)। जब आप इन पदों पर मनन करते हैं, तो अध्यक्ष रसल एम. नेलसन के इन शब्दों पर विचार करें: “क्या परमेश्वर सचमुच आपसे बात करना चाहता है? हां! … ओह, कितनी सारी बातें हैं जिनकी जानकारी स्वर्ग में आपके पिता चाहते हैं कि आपको हो” (“Revelation for the Church, Revelation for Our Lives,” Liahona, मई 2018, 95)।

हालांकि, हर व्यक्ति भविष्यवक्ता बन सकता है, कहने का मतलब यह नहीं है कि वे सभी व्यक्ति परमेश्वर के मार्ग पर उसी तरह चल सकते हैं, जैसे मूसा ने किया था। गिनती 12 में रिकॉर्ड की गई घटना से यह साफ हो जाता है। जब आप यह अध्याय पढ़ते हैं, तो आपको कौन सी सावधानियों के बारे में पता चलता है? आपके ख्याल से प्रभु व्यक्तिगत प्रकटीकरण और भविष्यवक्ता का अनुसरण करने के बारे में आपसे क्या चाहता है?

यह भी देखें 1 नफी 10:17; सिद्धांत और अनुबंध 28:1–7; डेलिन एच. ओक्स, “Two Lines of Communication,” Liahona, नवंबर 2010, 83–86।

गिनती 13–14

प्रभु में विश्वास रखने से मुझे भविष्य की आशा हो सकती है।

जब आप गिनती 13–14 पढ़ते हैं, तो स्वयं को इस्राएली के स्थान पर रखने की कोशिश करें। आपको ऐसा क्यों लगता है कि वह “मिश्र वापस लौटना” चाहते थे? (गिनती 14:3)। क्या आप कभी भी प्रतिज्ञा के देश में प्रवेश करने के बारे में आशावादी लोगों की तरह रहे हैं? कालेब के पास जो दूसरी “आत्मा” थी, आप उसका वर्णन कैसे करेंगे? (गिनती 14:24)। कालेब और यहोशू के विश्वास के बारे में आप किस बात से प्रभावित होते हैं और आप जिन स्थितियों का सामना कर रहे हैं, उनमें आप उनके उदाहरणों को किस तरह से लागू करेंगे?

यह भी देखें Teachings of Presidents of the Church: Gordon B. Hinckley (2016), 75–76

गिनती 21:4–9

अगर मैं विश्वासपूर्वक यीशु मसीह को देखता हूं, तो वह मुझे आत्मिक रूप से ठीक कर सकता है।

मॉरमन भविष्यवक्ता की पुस्तक में गिनती 21:4–9 में लिखी गई कहानियों का पता लगाया है और उसके आत्मिक महत्व को समझा है। इस कहानी की आपकी समझ में 1 नफी 17:40–41; अलमा 33:18–22; और हिलामन 8:13–15 ने क्या जोड़ा है? जब आप इन अंशों का अध्ययन करते हैं, तो उस आत्मिक आराम के बारे में सोचें, जिसकी आप आशा करते हैं। इस्राएली लोगों को ठीक होने के लिए “पीतल के सर्प को” (गिनती 21:9) [ध्यानपूर्वक देखना] होता था। “परमेश्वर की संतान को विश्वास के साथ देखने के लिए” आपको किस बात से प्रेरणा मिलती है? हिलामन 8:15)।

यह भी देखें यूहन्ना 3:14–15; सिद्धांत और अनुबंध 6:36; डेल जी. रेनलुंड, “Abound with Blessings,” Liahona, मई 2019, 70–73।

पीतल का सर्प

इस्राएली लोगों को पीतल का सर्प दिखाकर ठीक किया जाता था।

गिनती 22–24

मैं परमेश्वर की इच्छा का पालन कर सकता हूं भले ही अन्य लोग मुझे ऐसा नहीं करने के लिए कहें।

जब मोआब के राजा बालाक को यह पता चला कि इस्राएली आ रहे हैं, तो उसने बेलम को बुलाया, जो कि आशीष और श्राप देने के लिए जाना जाता था। बालाक चाहता था कि वह इस्राएलियों को श्राप देकर उन्हें कमजोर बना दे। ध्यान दें कि बालाक ने बेलम पर किस तरह से दबाव डाला (देखें गिनती 22:5–7, 15–17), और उन प्रलोभनों के बारे में सोचें, जिनका सामना आप परमेश्वर की इच्छा के विरुद्ध काम करने के लिए करते हैं। गिनती 22:18, 38; 23:8, 12, 26; 24:13 में बेलम के जवाब के बारे में आप किस बात से प्रभावित होते हैं?

दुख की बात यह है कि, ऐसा लगता है कि बेलम अंततः दबाव के आगे झुक गया और उसने इस्राएल के साथ विश्वासघात किया (देखें गिनती 31:16; यहूदा 1:11)। मनन करें कि आप दूसरों के दबाव के बावजूद प्रभु के प्रति विश्वसनीय कैसे बने रह सकते हैं।

पारिवारिक अध्ययन आइकन

पारिवारिक धर्मशास्त्र अध्ययन और पारिवारिक घरेलू संध्या के लिए विचार

गिनती 11:4–6क्या हमारा दृष्टिकोण, गिनती 11:4–6 में बताए गए इस्राएली के दृष्टिकोण के समान रहा है? सिद्धांत और अनुबंध 59:15–21 में बताई गई सलाह से कैसे मदद मिल सकती है?

गिनती 12:3गिनती 12 में या आपके द्वारा पढ़े गए दूसरे धर्मशास्त्रों के अध्यायों में मूसा ने यह कैसे दिखाया कि वह “बहुत विनम्र” है? शायद आपने दीनता के बारे में एल्डर दाऊद ए. बेडनार के संदेश “Meek and Lowly of Heart” (Liahona, मई 2018, 30–33) में या धर्मशास्त्रों की मार्गदर्शिका में “Meek, Meekness” (scriptures.ChurchofJesusChrist.org) में विनम्रता का विवरण देखा होगा। हम और ज्यादा विनम्र बनने के तरीके के बारे में और अधिक क्या सीख सकते हैं? जब हम ऐसा करते हैं, तो कौन से आशीष मिल सकते हैं?

गिनती 13–14आपके परिवार के दो (या अधिक) सदस्य आपके घर के दूसरे भाग में “छिपकर रहने” (गिनती 13:17) का नाटक कर सकते हैं, जैसे कि वह प्रतिज्ञा का देश हो। फिर उनमें से हर व्यक्ति गिनती 13:27–33 या गिनती 14:6–9 पर आधारित रिपोर्ट दे सकता है। हम इन पदों में दो अलग-अलग दृष्टांतों से विश्वास के बारे में क्या सीखते हैं? हम कालेब और यहोशू की तरह कैसे बन सकते हैं?

गिनती 21:4–91 नफी 17:40–41; अलमा 33:18–22; और हिलामन 8:13–15 के साथ गिनती 21:4–9 पढ़ने के बाद आपका परिवार, “विश्वास के साथ परमेश्वर की संतान को देखने के लिए” कागज या मिट्टी से सर्प बना सकता है और उस पर लिख सकता है या कागज पर आप कुछ आसान सी चीजें बना सकते हैं (हिलामन 8:15)।

बच्चों को सिखाने हेतु अधिक विचारों के लिये, आओ, मेरा अनुसरण करो—प्राथमिक के लिए में इस सप्ताह की रूपरेखा देखें।

प्रस्तावित गीत: “Jesus, the Very Thought of Thee,” स्तुतिगीत, नं. 141।

हमारी शिक्षा में सुधार करना

अपने परिवार को आत्मिक आत्मनिर्भरता विकसित करने में मदद करें। “महज जानकारी देने के बजाय, अपने लिए धर्मशास्त्र में और भविष्यवक्ताओं के शब्दों में कहे गए सुसमाचारों की सच्चाई को जानने में [अपने परिवार के सदस्यों] की मदद करें” (Teaching in the Savior’s Way, 28)।

मूसा और पीतल का सर्प

मूसा और पीतल का सर्प, जूदिथ ए. मेहर द्वारा