महा सम्मेलन
सबकुछ हमारी भलाई के लिए
जनरल अधिकारियों, क्षेत्रीय सत्तरों और जनरल अफसरों का समर्थन


14:14

सबकुछ हमारी भलाई के लिए

समय और अनन्त काल में, सृष्टि का उद्देश्य और स्वयं परमेश्वर का स्वभाव हमारी भलाई के लिए सभी बातों को एक साथ लाना है।

आज 6 अप्रैल है—यीशु मसीह द्वारा अपने अंतिम-दिनों के गिरजे को पुनःस्थापित करने की वर्षगांठ—और ईस्टर का अवसर जब हम खुशी से यीशु मसीह के सिद्ध जीवन, प्रायश्चित बलिदान और गौरवशाली पुनरुत्थान की गवाही देते हैं।

एक चीनी कहानी शुरू होती है जब किसी व्यक्ति के बेटे एक सुंदर घोड़ा मिलता है।

“कितना भाग्यशाली है,” पड़ोसियों ने कहा।

“हम देखेंगे,” व्यक्ति ने कहा।

फिर बेटा घोड़े से गिर जाता है और हमेशा के लिए घायल हो जाता है।

“कितना दुर्भाग्यपूर्ण है,” पड़ोसियों ने कहा।

“हम देखेंगे,” व्यक्ति ने कहा।

सेना लोगों को भर्ती करने आती है लेकिन घायल बेटे को नहीं ले जाती।

“कितना भाग्यशाली है,” पड़ोसियों ने कहा।

“हम देखेंगे,” व्यक्ति ने कहा।

इस अस्थिर संसार में हम अक्सर उतार-चढ़ाव, अनिश्चितता, कभी-कभी भाग्यशाली, और—बहुत बार—दुर्भाग्य महसूस करते हैं। फिर भी पीड़ित संसार में, “हम जानते हैं कि जो परमेश्वर से प्रेम रखते हैं, उन के लिये सब बातें मिलकर भलाई ही को उत्पन्न करती है।” अवश्य ही जब हम सीधाई से चलते और अनुबंधों को याद रखते हैं , तो “सब बातें मिलकर हमारे लिए भलाई ही को उत्पन्न करती है।”

सब कुछ हमारी भलाई के लिए।

अद्भुत प्रतिज्ञा! स्वयं परमेश्वर की ओर से दिलासा देने वाला आश्वासन! चमत्कारी तरीके से, सृष्टि का उद्देश्य और परमेश्वर का स्वभाव, आरंभ और अंत को जानना, और सब कुछ जो हमारी भलाई के लिए है उसे पूरा करना, और यीशु मसीह के अनुग्रह और प्रायश्चित के द्वारा हमें पावन और पवित्र बनने में मदद करना है।

यीशु मसीह का प्रायश्चित हमें पाप से उद्धार और मुक्ति दिला सकता है। लेकिन यीशु मसीह भी हमारे हर दर्द, दुख, बीमारी, कष्ट, अकेलेपन को अच्छी तरह से समझता है। समय और अनन्त काल में, मृत्यु और नरक के ऊपर उसकी विजय सभी बातों को सही कर सकती है। वह टूटे हुए और तिरस्कृत लोगों को चंगा करने में मदद करता है, क्रोधित और बिछड़े हुए लोगों को मिलाता है, अकेले और एकान्त में पड़े लोगों को दिलासा देता है, अनिश्चित और अपूर्ण को प्रोत्साहित करता है, और उन चमत्कारों को करता है जिसे करना केवल परमेश्वर के लिए संभव है।

हम हल्लिलूय्याह गाते और होसन्ना कहते हैं! अनन्त शक्ति और अनंत भलाई के साथ, परमेश्वर की सुख की योजना में, सबकुछ हमारी भलाई के लिए मिलकर काम कर सकते हैं। हम जीवन का सामना आत्मविश्वास से कर सकते हैं न कि भय के साथ।

केवल अपने दम पर, शायद हम अपने स्वयं की भलाई की बातें नहीं जान सकते हैं। जब “मैं अपने दम पर कार्य करता हूं,” तो मैं अपनी सीमाओं, कमजोरियों, कमियों के साथ कार्य करता हूं। अंततः, भलाई करने के लिए, हमें अवश्य ही भला भी होना चाहिए। सिवाए परमेश्वर के कोई भला नहीं है, हम यीशु मसीह में परिपूर्ण होना चाहते हैं। हम सबसे सच्चे, सबसे अच्छे तभी बनते हैं जब हम प्राकृतिक पुरुष या स्त्री स्वभाव को दूर करते और परमेश्वर के समक्ष बच्चे के समान जाते हैं।

परमेश्वर पर अपने भरोसे और विश्वास के साथ, परीक्षाओं और कष्टों को हमारी भलाई के लिए समर्पित किया जा सकता है। यूसुफ को, मिस्र में बेचा गया, बाद में उसने अपने परिवार और लोगों को बचाया था। भविष्यवक्ता जोसफ स्मिथ ने लिबर्टी जेल में कैद होने पर सीखा था कि, “ये सब बातें उसे अनुभव देंगी, और उसके भले के लिए होंगी।” विश्वासी रहते हुए, ऐसी परीक्षाएं और बलिदान जिन्हें हम कभी नहीं चुनते हमें और दूसरों को ऐसी आशीषें दे सकते हैं जिनकी कभी कल्पना नहीं की गई थी।

हम प्रभु में विश्वास और भरोसा बढ़ाते हैं कि सभी बातें हमारी भलाई के लिए एक साथ काम कर सकती हैं जब हम अनन्त दृष्टिकोण प्राप्त करते हैं; सीखते हैं कि हमारी परिक्षाएं “थोड़े समय के लिए” होंगी; जानते हैं कि दुख को हमारी भलाई के लिए समर्पित किया जा सकता है; स्वीकार करते हैं कि दुर्घटनाएं, असामयिक मृत्यु, शारीरिक कमजोरियां और बीमारी नश्वर जीवन का हिस्सा हैं; और भरोसा रखते हैं कि हमारा प्यारा स्वर्गीय पिता दंड देने या न्याय करने के लिए कष्ट नहीं देता है। वह न तो रोटी मांगने वाले को पत्थर देता है और न ही मछली मांगने वाले को सांप।

जब कष्ट आते हैं, तो अक्सर हम चाहते हैं कि कोई हमारी बात सुने और हमारी सहायता करे। फिलहाल, घिसी-पिटी सलाह से कोई लाभ नहीं मिलता, भले ही इनका इरादा दिलासा देना हो। कभी-कभी हम किसी ऐसे व्यक्ति की सहायता चाहते हैं जो हमारे शोक, दर्द और रोने में शामिल हो; आओ हम दर्द, हताशा, कभी-कभी गुस्सा भी व्यक्त करें; और स्वीकार करें कि हमारे भीतर ऐसी बातें हैं जिन्हें हम नहीं जानते हैं।

जब हम परमेश्वर और हमारे प्रति उसके प्रेम पर भरोसा करते हैं, तो हमारी सबसे बड़ी चुनौतियां भी अंत में हमारी भलाई के लिए हो सकती हैं।

मुझे वह दिन याद है जब मुझे एक गंभीर कार दुर्घटना की सूचना मिली थी जिसमें वे लोग शामिल थे जिन्हें मैं प्यार करता हूं। ऐसे समयों में, पीड़ा और विश्वास में, हम केवल अय्यूब के समान कह सकते हैं, ”प्रभु ने दिया और प्रभु ही ने लिया; प्रभु का नाम धन्य है।”

इस विश्वव्यापी गिरजे में, लगभग 3,500 स्टेक और जिले और कुछ 30,000 वार्ड और शाखाएं जीवन के कठिन समय में आश्रय और सुरक्षा प्रदान करती हैं। लेकिन हमारे स्टेकों और वार्डों के भीतर, कई विश्वासी परिवारों और व्यक्तियों को कठिन चुनौतियों का सामना करना पड़ता है, भले ही यह जानते हुए कि (अभी तक यह जाने बिना कैसे) ये हमारी भलाई के लिए एक साथ काम करेंगी।

इंग्लैंड के हडर्सफील्ड में, भाई सैमुअल ब्रिजस्टॉक को नए स्टेक अध्यक्ष की नियुक्ति मिलने से कुछ समय पहले चौथे चरण के कैंसर का पता चला था। अपने गंभीर रोग को देखते हुए, उन्होंने अपनी पत्नी अन्ना से पूछा, उन्हें साक्षात्कार के लिए भी क्यों जाना चाहिए।

“क्योंकि,” बहन ब्रिजस्टॉक ने कहा, “आपको स्टेक अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया जाएगा।”

ब्रिजस्टॉक परिवार।

शुरू में उनके जीवित रहने के एक या दो साल बताए गए थे, अध्यक्ष ब्रिजस्टॉक (आज यहां हैं) को सेवा करते चार वर्ष हो गए हैं। उनके जीवन में उतार चढ़ाव आया है। उनका स्टेक विश्वास, सेवा और दया के साथ आगे बढ़ रहा है। यह आसान नहीं है, लेकिन उनकी पत्नी और परिवार विश्वास, कृतज्ञता से जीते हैं, और उन्हें भरोसा है कि उनकी निराशा यीशु मसीह के पुन:स्थापित प्रायश्चित के माध्यम से अनन्त आनंद बन जाएगी।

जब हम स्थिर, खुले मन और श्रद्धापूर्ण होते हैं, तो हम प्रभु द्वारा प्रदान की जाने वाले अनुबंध संबंध की सुंदरता, उद्देश्य और शांति को महसूस कर सकते हैं। पवित्र क्षणों में, वह हमें उस विशाल अनंत सच्चाई की झलक दे सकता है जिसका हिस्सा हमारा दैनिक जीवन है, जहां छोटी और सरल बातें, देने और लेने वालों की भलाई के लिए मिलकर काम करती हैं।

मेरे पहले मिशन अध्यक्ष की बेटी रीबेका ने साझा किया था कि कैसे प्रभु ने दिलासा के लिए किसी अन्य की प्रार्थना का उत्तर देने के अप्रत्याशित अवसर के तौर पर उसकी प्रार्थना का उत्तर दिया था।

रीबेका ने उस महिला को अपनी मां की ऑक्सीजन मशीन दी थी।

एक शाम देर से, रीबेका, अपनी मां के हाल ही में हुए निधन से दुखी, अपनी कार के लिए पैट्रोल खरीदने के लिए जाने की प्रेरणा प्राप्त हुई थी। जब वह पैट्रोल पंप पहुंची, तो वहां उसे एक बुजुर्ग महिला मिली जिसे बड़े ऑक्सीजन सिलेंडर से सांस लेने में कठिनाई महसूस हो रही थी। बाद में, रीबेका ने उस महिला को अपनी मां की पोर्टेबल ऑक्सीजन मशीन दी थी। इस बुजुर्ग बहन ने कृतज्ञतापूर्वक कहा, “आपने मुझे मेरी स्वतंत्रता वापस दे दी है।” सब कुछ भलाई के लिए एक साथ काम करता है जब हम यीशु मसीह के समान सेवा करते हैं।

एक पिता ने अपने शिक्षक की आयु के बेटे के साथ सेवकाई करने वाले साथी के रूप में समझाया था, “सेवकाई तब होती है जब हम पड़ोसी होने से आत्मिक उत्तर देने वाले बन जाते हैं।” यीशु मसीह में अनुबंध संबंध दिलासा देता, जोड़ता है, पवित्र करता है।

कठिनाइयों में भी, आत्मिक तैयारी हमें याद दिला सकती है कि स्वर्गीय पिता जानता है जब हम बहुत कमजोर और अकेला महसूस करते थे। उदाहरण के लिए, कोई परिवार जिसके बच्चे को एम्बुलेंस द्वारा अस्पताल ले जाया गया था, बाद में पवित्र आत्मा के याद दिलाए जाने पर दिलासा मिली थी कि क्या आशा की जाना चाहिए।

कभी-कभी बड़ी अनंत सच्चाईी जो प्रभु हमें महसूस कराता है उसमें परदे के उस पार का परिवार शामिल होता है। एक बहन को यीशु मसीह के पुन:स्थापित सुसमाचार में परिवर्तन में आनंद प्राप्त हुआ था। दो सदमों ने उसके जीवन को गहराई से प्रभावित किया था—एक नौका डूबने की दुर्घटना और अपनी मां को दर्दनाक तरीके खोना, जिसने आत्महत्या की थी।

बहन ने अपने भय को दूर किया और बपतिस्मा लिया।

फिर भी इस बहन ने पानी के अपने भय पर काबू पा लिया ताकि डुबकी द्वारा बपतिस्मा लिया जा सके। और जो एक बहुत ही आनंद का दिन बन गया, उसने देखा कि कोई उसकी मृत मां को मंदिर में बपतिस्मा देने के लिए प्रतिनिधि के रूप में काम कर रही है। बहन ने कहा: “मंदिर के बपतिस्मे ने मेरी मां को चंगाई और इसने मुझे स्वतंत्र किया था। “यह पहली बार था जब मैंने अपनी मां की मृत्यु के बाद शांति महसूस की थी।

हमारा पवित्र संगीत उनके आश्वासन को प्रदर्शित करता है कि सबकुछ हमारी भलाई के लिए मिलकर काम कर सकते हैं।

शांत, मेरी आत्मा: परमेश्वर कार्य करता है

भविष्य का मार्गदर्शन करने के लिए क्योंकि उसने अतीत में किया है।

आशा, आत्मविश्वास कुछ भी न डगमगाए;

अब सभी रहस्य अंत में उजागर होंगे।

आओ, आओ, संतों, कोई परिश्रम और न श्रम भय;

लेकिन आनंद से अपने मार्ग पर चलते रहो।

हालांकि आपके लिए कठिन यह यात्रा प्रतीत हो सकती है,

अनुग्रह एक दिन आपका होगा। …

और यदि हम अपनी यात्रा से पहले मर जाते हैं,

शुभ दिन! सब ठीक है!

मॉरमन की पुस्तक वह प्रमाण है जिसे हम अपने हाथ में रख सकते हैं कि यीशु ही मसीह है और परमेश्वर उसकी भविष्यवाणियों को पूरा करता है। प्रेरित भविष्यवक्ताओं द्वारा लिखा गया है, जिन्होंने हमारे समय को देखा, मॉरमन की पुस्तक स्वाभाविक घटनाचक्र से शुरू होती है—एक परिवार जो गहरे मतभेदों से घिरा है। फिर भी, जब हम 1 नफी 1 से मोरोनी 10 तक अध्ययन और मनन करते हैं, तो हम इस दृढ़ गवाही के साथ यीशु मसीह की ओर आकर्षित होते हैं कि उस समय जो वहां हुआ था वह हमें आज यहां आशीष दे सकता है।

जब प्रभु अपने जीवित भविष्यवक्ता के द्वारा प्रभु के अनेक भवनों को कई स्थानों पर निकट ला रहा है, तो हम देखते हैं कि मंदिर की आशीषें हमारी भलाई के लिए एक साथ काम कर रही हैं। हम अपने पिता परमेश्वर और यीशु मसीह से अनुबंध और विधि ग्रहण करते हुए और नश्वर जीवन की अनन्त समझ प्राप्त करते हैं। एक-एक करके, नाम दर नाम, हम प्रिय परिवार के सदस्यों—पूर्वजों—को उद्धार की पवित्र विधियों और सिय्योन पर्वत पर प्रभु के समान उद्धारकर्ता बनकर अनुबंध आशीषें प्रदान करते हैं।

जबकि कई स्थानों पर हमारे निकट मंदिरों का निर्माण हो रहा है, तो ऐसा बलिदान जिसे हम मंदिर में भेंट चढ़ा सकते हैं, वह प्रभु के भवन में निरंतर पवित्रता की खोज करना हो सकता है। कई वर्षों से, हमने मंदिर में आने के लिए धन बचाया, योजना बनाई और बलिदान दिया है। अब, जब आपकी परिस्थितियां अनुमति देती हैं, कृपया प्रभु के पवित्र घर में अधिक बार आएं। नियमित मंदिर आराधना और सेवा आपको और आपके परिवार को आशीष, रक्षा और प्रेरणा दे—वह परिवार जो आपके पास है या वह परिवार जो किसी दिन आपके पास होगा।

दादी मंदिर के बाहर।

इसके अलावा, जहां आपकी परिस्थितियां संभव हों कृपया अपने लिए मंदिर पोशाक ग्रहण करने की आशीष पाने पर विचार करें। एक साधारण परिवार की एक दादी ने संसार की उस वस्तु के बारे में बताया था, जिसे वह सबसे ज्यादा चाहती थी वह उसकी अपनी मंदिर की पोशाक थी। उसके पोते ने कहा, “दादी ने चुपक के से कहा था, ‘मैं अपने मंदिर की पोशाक में सेवा करूंगी, और जब मैं मर जाऊंगी, तो मुझे उनमें दफना देना। और जब समय आया, तो उसकी इच्छा पूरी हुई थी।

जैसा अध्यक्ष रसल एम. नेल्सन ने सिखाया है, “सबकुछ जो हम विश्वास करते हैं और प्रत्येक प्रतिज्ञा जो परमेश्वर ने अपने अनुबधित बच्चों से की है मंदिर में एकसाथ प्राप्त होती हैं।”

समय और अनन्त काल में, सृष्टि का उद्देश्य और स्वयं परमेश्वर का स्वभाव हमारी भलाई के लिए सभी बातों को एक साथ लाना है।

यह प्रभु का अनंत उद्देश्य है। यह उसका अनंत दृष्टिकोण है। यह उसकी अनंत प्रतिज्ञा है।

जब जीवन अव्यवस्थित होता है, जब उद्देश्य स्पष्ट नहीं होता है, जब आप बेहतर जीना चाहते हैं लेकिन यह नहीं जानते कि कैसे, तो कृपया हमारे पिता परमेश्वर और यीशु मसीह के पास आएं। भरोसा रखें वे आपसे प्यार करते हैं, और सबकुछ आपकी भलाई के लिए चाहते हैं। ये गवाही मैं यीशु मसीह के पावन और पवित्र नाम में देता हूं, आमीन।

विवरण

  1. देखें यूहन्ना 16:33

  2. रोमियों 8:28

  3. सिद्धांत और अनुबंध 90:24। लोकप्रिय वाक्य “यह सब अच्छा है” का अर्थ अक्सर यह होता है कि सबकुछ ठीक और नियमित है, बिना यह समझे कि वे वास्तव में हमारी भलाई के लिए हैं।

  4. देखें मूसा 1:3

  5. देखें अलमा 7:11

  6. देखें 2 नफी 9:10–12. परमेश्वर नैतिक स्वतंत्रता का आदर करता है, कभी-कभी दूसरों के अधर्म के कामों को भी हमें प्रभावित करने देता है। लेकिन जब हम स्वेच्छा से वह सब करने की कोशिश करते हैं जो हम कर सकते हैं, तो यीशु मसीह का अनुग्रह और उसकी सक्षम और प्रायश्चित करने वाली शक्ति परदे के दोनों ओर हमें शुद्ध, चंगा, बांध, हमें अपने और एक दूसरे के साथ मिलाप करा सकती है।

  7. देखें मोरोनी 7:6, 10–12। प्रोफेसर टेरी वार्नर इस विषय पर समझदारी से लिखते हैं।

  8. देखें रोमियों 3:10; मोरोनी 10:25

  9. देखें मोरोनी 10:32

  10. देखें सिद्धांत और अनुबंध 122:4, 7

  11. हम उन अनुभवों से सीखते हैं जिन्हें हम कभी नहीं चुनते हैं। कभी-कभी प्रभु की सहायता से बोझ उठाने से उन बोझों को सहन करने की हमारी क्षमता बढ़ सकती है; मुसायाह 24:10-15 प्रभु की प्रतिज्ञा को दर्शाता है कि “मेरे लोगों के क्लेशों में उनके पास लाने” और “उन्हें दृढ़ करने के लिए कि वे अपने बोझ उठा सकें। अलमा 33:23 सिखाता है कि “उसके पुत्र के आनंद द्वारा हमारे बोझ हलके हो सकते हैं।” मुसायाह 18:8 हमें याद दिलाता है कि जब हम “एक दूसरे के बोझ उठाने को तैयार” होते हैं, … तो वे “हल्के हो सकते हैं।”

  12. भविष्यवक्ता यशायाह मसीहा के बारे में बोलता है: “प्रभु की आत्मा मुझ पर है; क्योंकि यहोवा ने सुसमाचार सुनाने के लिये मेरा अभिषेक किया और मुझे इसलिये भेजा है कि खेदित मन के लोगों को शान्ति दूं; … कि उनका विलाप दूर कर के हर्ष का तेल लगाऊं और उनकी उदासी हटाकर यश का ओढ़ना ओढ़ाऊं; जिस से वे धर्म के बांजवृक्ष और यहोवा के लगाए हुए कहलाएं और जिस से उसकी महिमा प्रगट हो” (यशायाह 61:1–3)। इसी तरह, भजनकार अपने प्रतिज्ञा किया हुआ विचार प्रस्तुत करता है: “हो सकता है रात को रोना पड़े, परन्तु भोर को आनन्द आ जाए” (भजन संहिता 30:5)। इसमें धर्मियों के लिए पहले पुनरुत्थान की सुबह की गौरवशाली प्रतिज्ञाएं शामिल हैं।

  13. सिद्धांत और अनुबंध 122:4। विश्वास करना कि परीक्षाएं अनन्त काल में “कुछ क्षण” के लिए हो सकती हैं, इसका अर्थ यह नहीं है कि हम इस जीवन में दिन-ब-दिन, असहनीय रातों को जागने, या प्रत्येक नए दिन की कष्टदायी अनिश्चितताओं को कम करने या कम प्रयास करने या चुनौती देने का प्रयास करें। शायद परमेश्वर की करुणा और अनन्त दृष्टिकोण के प्रकाश में पीछे मुड़कर देखने और अपनी नश्वर पीड़ा को देखने में सक्षम होने की प्रतिज्ञा नश्वरता की हमारी समझ और अंत तक उस पर विश्वास और भरोसे के साथ धीरज धरने की हमारी आशा के लिए कुछ दृष्टिकोण जोड़ता है। इसके अलावा, जब हमारे पास देखने के लिए आंखें होती हैं, तो अब अक्सर अच्छा होता है; हमें अच्छा देखने के लिए भविष्य के समय की प्रतीक्षा करने की आवश्यकता नहीं है।

  14. देखें 2 नफी 2:2

  15. देखें मत्ती 7:9-10। परमेश्वर को हमारे जीवन में प्रबल होने देना जो कुछ भी आता है उसे स्वीकार करना नहीं है। स्वर्गीय पिता और हमारे उद्धारकर्ता, यीशु मसीह पर सक्रिय रूप से विश्वास करना है, कि वे केवल और हमेशा हमारी भलाई चाहते हैं। जब कठिनाई आती है, तो हम विश्वास के साथ यह न पूछें, “मैं ही क्यों?”, बल्कि “मैं क्या सीख सकता हूं?” और हम टूटे हुए हृदयों और पश्चातापी आत्माओं के साथ शोक मना सकते हैं, यह जानते हुए, उसके समय और तरीके से, दिलासा देने वाली आशीषें और अवसर आएंगे।

  16. हमने शोक करनेवालों के साथ शोक मनाने और जिन्हें दिलासा की जरूरत उन्हें दिलासा देने का अनुबंध किया है (देखें मुसायाह 18:9)।

  17. अय्यूब 1:21

  18. देखें सिद्धांत और अनुबंध 115:6

  19. कठिनाई का सामना करने में विश्वास अस्तित्व संबंधी पीड़ा और निराशा के विपरीत है मॉरमन की पुस्तक उन लोगों का वर्णन करती है जो “परमेश्वर को श्राप देते हैं, और मरना चाहते हैं,” लेकिन जो “फिर भी … अपने जीवन के लिए तलवार से संघर्ष करेंगे” (मॉरमन 2:14)।

  20. “How Firm a Foundation,” Hymns,,no. 124.

  21. “Come, Come, Ye Saints,” Hymns, no. 30. इस पर विचार करें

    कितना महान ज्ञान और प्रेम

    मुक्ति की महान योजना,

    जहां न्याय, प्रेम और दया मिलते हैं

    दिव्य सद्भाव में!

    “How Great the Wisdom and the Love,” Hymns, no. 195.

    जीवन की अनिश्चितताओं के बीच, हम जानते हैं कि मुक्ति की भव्य योजना हमारे अच्छे के लिए न्याय, प्रेम और दया को एक साथ लाएगा।

  22. देखें ओबद्दाह 1:21। भविष्यवक्ता जोसफ स्मिथ ने सिखाया था: “वे [अंतिम-दिनों के संत] सिय्योन पर्वत पर उद्धारकर्ता कैसे बन सकते हैं ? मंदिरों का निर्माण करके, बपतिस्मा कुड बनाकर, और सभी विधियों को प्राप्त करके … उनके सभी पूर्वजों के लिए जो मर चुके हैं” (Teachings of Presidents of the Church: Joseph Smith [2007], 473।

  23. पहली बार मंदिर में जाने वाले सदस्य मंदिर पोशाक महत्वपूर्ण छूट पर खरीद सकते हैं।

  24. Russell M. Nelson, “The Temple and Your Spiritual Foundation,” Liahona, Nov. 2021, 94.