सेवा करने के लिए पूर्व-नियुक्त किया गया
हमारा स्वर्गीय पिता आपकी व्यक्तिगत पूर्व-नियुक्ति को आपके सामने प्रकट करना चाहता है, और वह ऐसा तब करेगा जब आप सीखना चाहेंगे और उसकी इच्छा का पालन करेंगे।
आज शाम, मैं गिरजे के युवाओं, युवकों और युवतियों की उभरती पीढ़ी से बात करता हूं जो अगली पीढ़ी के लिए मानक उदारहरण हैं।
अक्टूबर 2013 में, हमारे प्रिय भविष्यवक्ता, अध्यक्ष रसल एम. नेल्सन ने घोषणा की: “आपका स्वर्गीय पिता आपको बहुत लंबे समय से जानता है। आपको, उसके बेटे या बेटी के रूप में, उसने इस सटीक समय पर पृथ्वी पर आने के लिए, पृथ्वी पर उसके महान कार्य में मार्गदर्शक बनने के लिए चुना था।”
दो साल पहले, अध्यक्ष नेल्सन ने कहा था:
“आज मैं दृढ़ता से पुष्टि करता हूं कि प्रभु ने प्रत्येक योग्य, सक्षम युवक को मिशन पर जाने के लिए तैयार होने और सेवा करने के लिए कहा है। अंतिम-दिनों के संत युवकों के लिए, प्रचारक सेवा एक पौरोहित्य जिम्मेदारी है। आप युवकों को इस समय के लिए आरक्षित रखा गया है जब इस्राएल को एकत्रित करने की प्रतिज्ञा पूरी हो रही है।
आप युवतियों और सक्षम बहनों के लिए भी, मिशन सेवा एक शक्तिशाली, लेकिन वैकल्पिक, अवसर है। … यह जानने के लिए प्रार्थना करें कि क्या प्रभु चाहता है कि आप मिशन में सेवा करें, और पवित्र आत्मा आपके हृदय और मन में जवाब देगी।”
हमारे भविष्यवक्ता का कथन कि प्रभु ने हमारे समय के युवाओं को इस्राएल को एकत्र करने के लिए इस समय आरक्षित रखा है और यह जानने के लिए प्रार्थना करने काा उनका आमंत्रण है कि प्रभु आपसे जो कार्य करवाना चाहता है, कुछ हद तक, आपके पृथ्वी-पूर्व जीवन और परमेश्वर से मिली आशीषों का उल्लेख करता है। हम सभी जो इस पृथ्वी पर पैदा हुए हैं, सबसे पहले अपने स्वर्गीय पिता के साथ उसकी आत्मिक संतान के रूप में रहते थे। प्रभु ने मूसा से घोषणा की, “मैं, प्रभु परमेश्वर ने, इन सब वस्तुओं की सृष्टि की थी, … आत्मिकरूप से, पृथ्वी पर प्राकृतिकरूप में से आने से पहले।”
जब उसने आपको आत्मिक रूप से बनाया, तो उसने आपको अपने आत्मिक पुत्रों और पुत्रियों के रूप में प्रेम किया और आप में से प्रत्येक के भीतर एक दिव्य प्रकृति और अनंत नियति स्थापित की थी।
अपने पृथ्वी-पूर्व जीवन के दौरान, आपने “अपनी पहचान विकसित की और अपनी आत्मिक क्षमताओं को बढ़ाया था।” आपको स्वतंत्रता के उपहार की आशीष मिली, स्वयं के लिए चुनने की स्वतंत्रता की आशीष मिली, और आपने महत्वपूर्ण निर्णय लिए, जैसे कि स्वर्गीय पिता की खुशी की योजना का पालन करने का निर्णय, जो कि “एक नश्वर शरीर प्राप्त करना और प्रगति के लिए सांसारिक अनुभव प्राप्त करना” है … और अंततः अनन्त जीवन के उत्तराधिकारी के रूप में [अपनी] दिव्य नियति का एहसास करना है।” इस निर्णय ने आपके पृथ्वी-पूर्व जीवन को तब प्रभावित किया था, और यह अब भी आपके जीवन को प्रभावित कर रहा है। पृथ्वी-पूर्व जीवन में परमेश्वर की संतान के रूप में, आपकी “बुद्धिमत्ता बढ़ी और आपने सच्चाई से प्रेम करना सीखा था।”
आपके जन्म से पहले, परमेश्वर ने आपमें से प्रत्येक को पृथ्वी पर आपके नश्वर जीवन के दौरान विशेष मिशनों को पूरा करने के लिए नियुक्त किया था। यदि आप योग्य बने रहते हैं, तो उस पृथ्वी-पूर्व जीवन की आशीषें आपको इस जीवन में सभी प्रकार के अवसर प्राप्त करने में सक्षम करेंगी, जिसमें गिरजे में सेवा करने के अवसर और आज पृथ्वी पर हो रहे सबसे महत्वपूर्ण कार्य: इस्राएल को एकत्रित करना, में भाग लेने के अवसर शामिल हैं। उन पृथ्वी-पूर्व प्रतिज्ञाओं और आशीषों को आपका पूर्व-नियुक्ति कहा जाता है। पूर्व-नियुक्ति का सिद्धांत गिरजे के सभी सदस्यों पर लागू होता है। पूर्व-नियुक्ति इस बात की पुष्टि नहीं देता कि आपको कुछ निश्चित नियुक्तियां या जिम्मेदारियां मिलेंगी। ये आशीषें और अवसर इस जीवन में आपकी स्वतंत्रता के उचित उपयोग के परिणामस्वरूप आते हैं, जैसे आपके पृथ्वी-पूर्व जीवन में आपकी पूर्व-नियुक्ति धार्मिकता के परिणामस्वरूप आई थी। जब आप स्वयं को योग्य साबित करते हैं और अनुबंध मार्ग पर आगे बढ़ते हैं, तब आपको अपनी युवतियों की कक्षा या पौरोहित्य परिषद में सेवा करने के अवसर प्राप्त होंगे। आपको मंदिर में सेवा करने, सेवकाई भाई या बहन बनने और यीशु मसीह के शिष्य के रूप में प्रचार कार्य करने की आशीष मिलेंगी।
आपकी पूर्व-नियुक्ति को जानने और समझने की कोशिश करना क्यों मायने रखता है? आज के समय जब बहुत सारे सवाल हैं, जब बहुत से लोग अपनी असली पहचान जानना चाहेंगे, यह सच्चाई कि परमेश्वर हममें से प्रत्येक को व्यक्तिगत रूप से जानता है इस पृथ्वी पर पैदा होने से पहले ही वह आशीषें दे चुका है, “आवश्यक विशेषताओं के साथ … पृथ्वी-पूर्व, नश्वर”, और अनंत पहचान और उद्देश्य” हमारे मन और हृदय में मधुर शांति और आश्वासन लाते हैं। यह जानना कि आप कौन हैं, इस पृथ्वी पर आपके जन्म से पहले आपको दी गई परमेश्वर की पूर्व-नियुक्त आशीषों को समझने से शुरू होता है। हमारा स्वर्गीय पिता आपकी व्यक्तिगत पूर्व-नियुक्ति को आपके सामने प्रकट करना चाहता है, और वह ऐसा तब करेगा जब आप सीखना चाहेंगे और उसकी इच्छा का पालन करेंगे।
मुझे अध्यक्ष नेल्सन की इंस्टाग्राम पोस्ट पढ़ना अच्छा लगता है। मेरे पसंदीदा में से एक 20 जुलाई 2022 है। उन्होंने लिखा है:
“मेरा मानना है कि यदि प्रभु आपसे सीधे बात कर रहा है, तो पहली बात जो वह सुनिश्चित करता है कि आप समझें कि आपकी असली पहचान क्या है। मेरे प्रिय मित्रों, आप सचमुच परमेश्वर की आत्मिक संतान हो। …
“… इसके बारे में कोई गलती न करें: आपकी क्षमता दिव्य है। आपकी परिश्रमी खोज से, परमेश्वर आपको दिखायेगा कि आप क्या बन सकते हैं।”
मैं आपके साथ साझा करना चाहूंगा कि कैसे मेरे संसारिक पिता ने मुझे अपनी पहचान और अपने जीवन में परमेश्वर की योजना की खोज करना सिखाया था?
जब मैं 13 साल का था एक शनिवार की सुबह, मैं अपने साप्ताहिक काम के तौर पर घास काट रहा था। जब मैंने काम पूरा कर लिया, तो मैंने हमारे घर के पीछे का दरवाजा बंद होने की आवाज सुनी और देखा कि मेरे पिता मुझे अपने साथ आने के लिए बुला रहे थे। मैं पीछे के बरामदे में चला गया, और उन्होंने मुझे सीढ़ियों पर अपने साथ बैठने के लिएकहा था। वह एक खूबसूरत सुबह थी। मुझे अब भी याद है कि वह मेरे इतने करीब बैठे थे कि हमारे कंधे एक दूसरे को छू रहे थे। उन्होंने मुझसे यह कहकर शुरुआत की कि वह मुझसे प्रेम करते हैं। उन्होंने मुझसे पूछा कि जीवन में मेरे लक्ष्य क्या हैं। मैंने सोचा, “यह आसान है।” मैं निश्चित रूप से दो बातें जानता था: मैं लंबा होना चाहता था, और मैं अधिक बार कैंपिंग के लिए जाना चाहता था। मैं साधारण व्यक्ति था। वह मुस्कुराए, एक पल के लिए चुप रहे और कहा: “स्टीव, मैं तुम्हारे साथ कुछ साझा करना चाहता हूं जो मेरे लिए बहुत महत्वपूर्ण है। मैंने प्रार्थना की है कि हमारा स्वर्गीय पिता जो मैं अब कहता हूं उसे तुम्हारे मन और आत्मा पर अमिट रूप से दर्ज कर देगा ताकि तुम कभी नहीं भूलो।”
उस पल मेरा पूरा ध्यान अपने पिता पर था। उन्होंने मुड़कर मेरी आंखों में देखा और कहा, “बेटा, अपने जीवन के निजी समय की सुरक्षा करो।” तब कुछ समय चुप रहकर उन्होंने उस अर्थ को मेरे दिल में गहराई तक उतरने दिया।
फिर उन्होंने आगे कहा: “क्या तुम जानते हो, वह समय जब तुम अकेले होते हैं और कोई नहीं जानता कि आप क्या कर रहे हैं? उस समय जब तुम सोचते हो कि अब मैं जो कुछ भी करता हूं उसका प्रभाव किसी और पर नहीं, केवल मुझ पर पड़ता है?”
फिर उन्होंने कहा, “तुम्हारे जीवन में किसी भी अन्य समय से अधिक, तुम अपने जीवन के निजी समय में जो करते हैं उसका सबसे अधिक प्रभाव इस बात पर पड़ेगा कि तुम चुनौतियों और दिल के दर्द का सामना कैसे करते हैं; और तुम अपने जीवन के निजी समय में जो करते हैं उसका इस बात पर भी अधिक प्रभाव पड़ेगा कि तुम अपने जीवन में किसी भी अन्य समय की तुलना में सफलताओं और आनंद का अनुभव कैसे करते हैं।”
मेरे पिता के दिल की इच्छा पूरी हुई थी। उनकी वाणी की ध्वनि और ताल, और उनके शब्दों में मैंने जो प्रेम महसूस किया, वह उस दिन मेरे मन में और मेरी आत्मा पर अमिट रूप से प्रवेश कर चुका था।
इन वर्षों में मैंने सीखा है कि मेरे बचपन के घर की सीढ़ियों पर उस दिन का सबसे बड़ा चमत्कार यह था कि, अपने जीवन के निजी समय में, मैं प्रकटीकरण प्राप्त करने के लिए प्रार्थना के माध्यम से परमेश्वर के निकट जा सकता हूं। मेरे पिता मुझे सिखा रहे थे कि मैं परमेश्वर की पूर्व-नियुक्त आशीषों के बारे में कैसे सीख सकता हूं। उन निजी क्षणों में, मैंने सीखा कि मॉरमन की पुस्तक परमेश्वर का वचन है। मुझे पता चला कि परमेश्वर ने मुझे मिशन सेवा के लिए पूर्व-नियुक्त किया था। मैंने सीखा कि परमेश्वर मुझे जानता है और मेरी प्रार्थनाएं सुनता है और उनका उत्तर देता है। मैंने सीखा कि यीशु मसीह, हमारा उद्धारकर्ता और मुक्तिदाता हैं।
हालांकि मैंने अपने पिता के साथ उस यादगार दिन के बाद भी कई गलतियां की हैं, मेरे जीवन के निजी समय की रक्षा करने का प्रयास मेरे जीवन में तूफानों के बीच एक सहारा बना हुआ है और इसने मुझे सुरक्षित आश्रय और चंगाई खोजने में सक्षम बनाया है, जिससे हमारे उद्धारकर्ता के प्रेम प्रायश्चित और बलिदान की आशीष मुझे मजबूत करती है।
मेरे युवा भाइयों और बहनों, जब आप अपने जीवन के निजी समय को स्वस्थ मनोरंजन के साथ सुरक्षित रखते हैं, उत्साहवर्धक संगीत सुनते हैं, पवित्र शास्त्र पढ़ते हैं, नियमित, सार्थक प्रार्थना करते हैं, और अपने कुलपति की आशीष को प्राप्त करने और उस पर विचार करने का प्रयास करते हैं, तो आपको प्रकटीकरण प्राप्त होगा। अध्यक्ष नेल्सन के शब्दों में, आपकी आंखें “सच्चाई के प्रति खुल जाएंगी कि यह जीवन वास्तव में वह समय है जब आपको यह निर्णय लेना होगा कि आप हमेशा किस प्रकार का जीवन जीना चाहते हैं।”
हमारा स्वर्गीय पिता आपकी प्रार्थनाओं का उत्तर देगा, विशेष रूप से आपके जीवन के निजी समय के दौरान की गई प्रार्थनाओं का। वह आपके पूर्व-नियुक्त उपहारों और प्रतिभाओं को आपके सामने प्रकट करेगा, और आप महसूस करेंगे कि उसका प्रेम आपको घेर रहा है, यदि आप निष्ठा से पूछेंगे और वास्तव में जानने की इच्छा करेंगे। जब आप अपने जीवन के निजी समय की रक्षा करते हैं, तब सुसमाचार विधियों और अनुबंधों में आपकी भागीदारी अधिक सार्थक होगी। आप अपने आप को परमेश्वर के साथ किए गए अनुबंधों में पूरी तरह से बांध लेंगे, और जो वादे उसने आप के साथ किए हैं उनमें आपको अधिक आशा, विश्वास और आश्वासन प्राप्त होगा। क्या आप जानना चाहते हैं कि आपके लिए परमेश्वर की क्या योजना है? मैं गवाही देता हूं कि वह चाहता है कि आप जानें, और उसने दुनिया में अपने भविष्यवक्ता को प्रेरित किया कि हममें से प्रत्येक को प्रार्थना करने और स्वयं के लिए यह आंखें खोल देने वाला अनुभव प्राप्त करने के लिए आमंत्रित करें। मैं हमारे उद्धारकर्ता के प्रायश्चित बलिदान की वास्तविकता और शक्ति का गवाह हूं जो परमेश्वर की सभी पूर्व-नियुक्त आशीषों को जीना और उनका आनंद लेना संभव बनाता है, यीशु मसीह के नाम पर, आमीन।