जनरल अधिकारियों, क्षेत्रीय सत्तरों और जनरल अफसरों का समर्थन शनिवार प्रातःकालीन सत्र शनिवार प्रातःकालीन सत्र6-7 अप्रैल 2024 को अंतिम-दिनों के संतों के यीशु मसीह के गिरजे का 194 वार्षिक महा सम्मेलन का शनिवार प्रातःकालीन सत्र। डालिन एच. ओक्सजनरल अधिकारियों, क्षेत्रीय सत्तरों और जनरल अफसरों का समर्थनअध्यक्ष ओक्स जनरल अधिकारियों, क्षेत्रीय सत्तरों, और जनरल अफसरों को समर्थन मत के लिए प्रस्तुत करते हैं। जैरड बी. लार्सनगिरजा लेखापरीक्षण विभाग रिपोर्ट, 2023जेरेड बी. लार्सन गिरजा लेखापरीक्षण रिपोर्ट पढ़ते हैं। जैफ्री आर. हॉलैंडअप्रत्यक्ष अग्नि की गतिअध्यक्ष हॉलैंड प्रार्थना की शक्ति के बारे में सिखाते और गवाही देते हैं कि परमेश्वर हर प्रार्थना का उत्तर देता है। जे. एनेट डेनिसप्रभु यीशु मसीह को पहन लोबहन डेनिस परमेश्वर के साथ अनुबंध बनाने और निभाने के महत्व, शक्ति और आशीषों के बारे में सिखाती हैं। अलेक्जेंडर दुशकुस्तंभ और किरणेंएल्डर दुश्कु हमें सिखाते हैं कि शानदार आत्मिक अनुभव बहुत दुर्लभ होते हैं और प्रभु आमतौर पर हमें अक्सर हमें प्रकाश की एक किरण देता है। यूलिसेस सोरसयीशु मसीह के के द्वारा अनुबंध आत्मविश्वासएल्डर सोरेस हमारे द्वारा बनाए गए अनुबंधों के अनुसार जीने के महत्व के बारे में सिखाते हैं, जो हमें शक्ति और आत्मविश्वास प्रदान करेंगे। जैक एन. जेरार्डसत्यनिष्ठा: मसीह समान गुणएल्डर जेरार्ड सिखाते हैं कि सत्यनिष्ठा का जीवन जीने का अर्थ है परमेश्वर, एक दूसरे के प्रति और अपनी दिव्य पहचान के प्रति सच्चे होना है। हेनरी बी. आएरिंगमंदिर अनुबंधों के कारण सब ठीक हो जाएगाअध्यक्ष आएरिंग सिखाते हैं कि जब हम मंदिर में अनुबंध बनाते और उनका पालन करते हैं, तो हम अभी और अनंत काल दोनों में कई आत्मिक आशीषें प्राप्त करेंगे। शनिवार दोपहर सत्र शनिवार दोपहर सत्र6-7 अप्रैल 2024 को अंतिम-दिनों के संतों के यीशु मसीह के गिरजे का 194वां वार्षिक महा सम्मेलन का शनिवार दोपहर सत्र। डेविड ए. बेडनार“शांत रहो, और जान लो, कि मैं ही परमेश्वर हूं”एल्डर बेडनार सिखाते हैं कि जब हम “शांत” रहते हैं, तो हम जान सकते हैं कि परमेश्वर हमारा स्वर्गीय पिता हैं और यीशु मसीह हमारा उद्धारकर्ता हैं। मस्सिमो डे फेओउठो! वह आप को पुकारता हैएल्डर डे फेओ सिखाते हैं कि आशीषें तब आती हैं जब हम यीशु मसीह पर केंद्रित रहते, लगातार पश्चाताप करते, और स्वयं को प्रभु की वाणी द्वारा निर्देशित होने देते हैं। ब्रेंट एच. नीलसनमैंने जो देखा और सुना है उसका अभिलेखएल्डर नीलसन गिरजे के विकास का वर्णन करते हैं जिसे उन्होंने देखा है। जोस एल. अलोनसोहमारे जीवन के केंद्र में यीशु मसीहएल्डर अलोनसो गवाही देते हैं कि जब हम यीशु मसीह को अपने जीवन के केंद्र में रखते हैं, तो हम आशा, शक्ति और चंगाई पाएंगे। गैरिट डब्ल्यू. गोंगसबकुछ हमारी भलाई के लिएएल्डर गोंग आश्वासन देते हैं कि हमारे स्वर्गीय पिता की योजना में, यहां तक कि त्रासदियां और अन्य कठिन परीक्षाएं भी हमारे भले के लिए हो सकती हैं। माइकल टी. नेल्सनउभरती पीढ़ी के समर्थन मेंभाई नेल्सन सिखाते हैं कि युवाओं के साथ हमारे रिश्ते उन्हें बेहतर विकल्प चुनने के लिए प्रभावित कर सकते हैं। क्वेंटिन एल. कुकमसीह में एक होंएल्डर कुक सिखाते हैं कि हमें दूसरों को अपनी एकता के घेरे में शामिल करने का प्रयास करना चाहिए, कि हम यीशु मसीह में अपने विश्वास से एकजुट हैं, और कि अपनेपन का सार मसीह के साथ एक होना है। शनिवार सायंकालीन सत्र शनिवार सायंकालीन सत्र6-7 अप्रैल 2024 को अंतिम-दिनों के संतों के यीशु मसीह के गिरजे का 194वां वार्षिक महा सम्मेलन का शनिवार सायंकालीन सत्र। शेयन एम. बोवनचमत्कार, स्वर्गदूत, और पौरोहित्य शक्तिएल्डर बोवन सिखाते हैं कि चमत्कार बंद नहीं हुए हैं, स्वर्गदूत हमारे बीच होते हैं, और आकाश खुला है। स्टीवन आर. बैंगरटरसेवा करने के लिए पूर्व-नियुक्त किया गयाएल्डर बैंगरटर युवाओं को सिखाते हैं कि उन्हें इस जीवन में कुछ मिशनों को पूरा करने के लिए नियुक्त किया गया है और जब वे उसकी इच्छा को जानना और पूरा करना चाहते हैं तो परमेश्वर इन्हें और प्रकटीकरण प्रदान करेगा। ऐंद्रेया म्यूनोज स्पनाउसअंत तक विश्वसनीय रहनाबहन स्पनाउस छह तरीके सिखाती हैं जिनसे हम स्वयं को दुनिया का सामना करने के लिए तैयार कर सकते हैं और अंत तक विश्वासी रह सकते हैं। मैथ्यू एल. कारपेन्टरफल जो बना रहेएल्डर कारपेन्टर विवाह की नई और अनन्त प्रतिज्ञा और इससे मिलने वाली अनन्त आशीषों के बारे में सिखाते हैं। डीयटर एफ. उक्डोर्फउच्चतर आनंदएल्डर उक्डोर्फ सिखाते हैं कि जब हम परमेश्वर के निकट आते, यीशु मसीह का अनुसरण करने का प्रयास करते, और अपने आसपास के लोगों के लिए आनंद लाने की कोशिश करते हैं, तो हम उच्चतर आनंद अनुभव कर सकते हैं। रविवार प्रातःकालीन सत्र रविवार प्रातःकालीन सत्र6-7 अप्रैल 2024 को अंतिम-दिनों के संतों के यीशु मसीह के गिरजे का 194वां वार्षिक महा सम्मेलन का रविवार प्रातःकालीन सत्र। एल्डर रोनाल्ड ए. रसबैंडशब्द मायने रखते हैंएल्डर रसबैंड सिखाते हैं कि प्रभु के वचन, भविष्यवक्ताओं के शब्द, और हमारे अपने शब्द मायने रखते हैं और ”धन्यवाद,” ”मुझे खेद है,” और ”मैं आपसे प्यार करता हूं” कहने से हमें दूसरों के प्रति सम्मान दिखाने में मदद मिल सकती है। सूसन एच. पोर्टरप्रार्थना करो, वह मौजूद हैअध्यक्षा पोर्टर बच्चों को यह जानने के लिए प्रार्थना करना सिखाती हैं कि स्वर्गीय पिता मौजूद है, उसके समान बनने के लिए प्रार्थना करना, और दूसरों को उसका प्रेम दिखाने के लिए प्रार्थना करना। डेल जी. रेनलैंडमसीह के सिद्धांत का शक्तिशाली, पवित्र प्रभावएल्डर रेनलैंड सिखाते हैं कि मसीह के सिद्धांत को अपनाना केवल एक बार की घटना नहीं है बल्कि एक निरंतर प्रक्रिया है। पॉल बी. पाईपरप्रभु पर भरोसा रखेंएल्डर पाईपर सिखाते हैं कि हम परमेश्वर के साथ अपने रिश्ते को तभी मजबूत कर सकते हैं जब हम उस पर अपना भरोसा गहरा करने का चुनाव करते हैं। पैट्रिक कीरोनपरमेश्वर की इच्छा आपको घर लाना हैएल्डर कीरोन सिखाते हैं कि परमेश्वर की योजना उसके बच्चों को उनके घर लौटने में मदद करने के लिए बनाई गई है ताकि हम सभी अनन्त जीवन प्राप्त कर सकें। ब्रायन के. टेलरमसीह के आनंद में समा जानाएल्डर टेलर परीक्षाओं के दौरान शांति, आशा और आनंद महसूस करने में हमारी मदद करने के लिए सिद्धांत सिखाते हैं। डालिन एच. ओक्सअनुबंध और जिम्मेदारियांअध्यक्ष ओक्स परमेश्वर के साथ अनुबंध बनाने के महत्व और उन अनुबंधों के पालन से मिलने वाली आशीषों के बारे में सिखाते हैं। रविवार दोपहर सत्र रविवार दोपहर सत्र6-7 अप्रैल 2024 को अंतिम-दिनों के संतों के यीशु मसीह के गिरजे का 194वां वार्षिक महा सम्मेलन का रविवार दोपहर सत्र। डी. टॉड क्रिस्टोफरसनयीशु की गवाहीएल्डर क्रिस्टोफरसन सिखाते हैं कि यीशु की गवाही में साहसी होने का क्या मतलब है और हमें साहसी लोगों के बीच रहने के लिए अभी कार्य करने के लिए आमंत्रित करते हैं। टेलर जी. गोडोयपुकारो, गिरो नहींएल्डर गोडोय सिखाते हैं कि जब हम अपने स्वर्गीय पिता से प्रार्थना करते हैं, तो वह व्यक्तिगत तरीके से हमारी प्रार्थनाओं का उत्तर देगा। गैरी ई. स्टीवनसनदो महान आज्ञाओं का पुलकिसी पुल पर टावरों से दो महान आज्ञाओं की तुलना करते हुए, एल्डर स्टीवनसन परमेश्वर और दूसरों से प्रेम करने के महत्व को सिखाते हैं। मत्तायास हेल्डसब बातों में विरोधएल्डर हेल्ड सिखाते हैं कि अनन्त प्रगति के लिए विरोध आवश्यक है। नील एल. एंडरसनमंदिर, प्रभु के भवन पृथ्वी को घेर रहें हैंएल्डर एंडरसन गवाही देते हैं कि मंदिर हमें यीशु मसीह की वापसी के लिए संरक्षित, सुरक्षित और तैयार करेंगे। मार्क एल. पेसप्रभु चाहता है कि हमारे पास मॉरमन की पुस्तक होअध्यक्ष पेस सिखाते हैं कि कैसे मॉरमन की पुस्तक का अध्ययन हमें यीशु मसीह के करीब लाता है और हमें कई तरह से आशीषें देता है। रसल एम. नेल्सनपौरोहित्य कुंजियों के उपहार में आनन्दित होंअध्यक्ष नेल्सन सिखाते हैं कि कैसे पौरोहित्य कुंजियां और मंदिर की आराधना हमारे जीवन को आशीष दे सकती हैं।