महा सम्मेलन
उद्धारकर्ता के मार्ग में शिक्षण
अप्रैल 2021 महा सम्मेलन


10:45

उद्धारकर्ता के मार्ग में शिक्षण

जिम्मेदारी हम में से प्रत्येक पर प्रभु के उदाहरण का पालन करने और उसकी तरह शिक्षा प्रदान करने की है।

विशिष्ट शिक्षक

कुछ महीने पहले, मेरे गृह नगर नेवादा के एक पूर्व सहपाठी ने सुझाव दिया कि हम अपने प्यारे बालवाड़ी शिक्षक के लिए क्रिसमस उपहार एक साथ रखें , जिन्होंने हाल ही में अपना 98 वां जन्मदिन मनाया था। उसने हमें दयालु होना, एक अच्छी झपकी का महत्व, दूध और ग्रैहम बिस्कुट की खुशी और एक दूसरे से प्रेम करना सिखाया। सिस्टर डेविस,ऐसी अद्भुत शिक्षक होने के लिए, धन्यवाद।

बहन डेविस

कई साल पहले रिक्स कॉलेज जाते समय मेरी एक और विशिष्ट शिक्षक थी। मैं एक प्रचार कार्य की सेवा करने की तैयारी कर रहा था और मुझे लगा कि प्रचारक तैयारी वर्ग में भाग लेना मददगार होगा। मैंने जो अनुभव किया उसने मेरा जीवन बदल दिया।

कक्षा के पहले दिन से, मुझे एहसास हुआ कि मैं एक प्रधान शिक्षक की उपस्थिति में था। शिक्षक थे भाई एफ.मेल्विन हैमंड। मैं जानता था कि भाई हैमंड प्रभु से प्रेम करते थे और वह मुझसे प्रेम करते थे। मैं यह उसके चेहरे में देख सकता था और उनकी आवाज में सुन सकता था। जब वे पढ़ाते थे, तब आत्मा मेरे मन को आलोकित करता था। वह सिद्धांत पढ़ाते थे, लेकिन उन्होंने मुझे इसे स्वयं सीखने के लिए भी आमंत्रित किया। उस निमंत्रण ने मुझे स्पष्ट रूप से अपने लिए प्रभु के सिद्धांत को सीखने की मेरी जिम्मेदारी को देखने में मदद की। उस अनुभव ने मुझे हमेशा के लिए बदल दिया। भाई हैमंड, उद्धारकर्ता के तरीके से पढ़ाने के लिए, धन्यवाद।

भाइयों और बहनों, हर कोई घर और गिरजा दोनों में इस तरह की शिक्षा का अनुभव करने के योग्य है।

आओ, मेरा अनुसरण करो का परिचय इस बात की दृष्टि देता है कि मसीह जैसा शिक्षण क्या पूर्ण कर सकता है। “सभी सुसमाचार सीखने और सिखाने का उद्देश्य,“यह कहता है, “यीशु मसीह के लिए हमारे परिवर्तन को गहरा और हमें उसकी तरह बनने में मदद करना है। … लेकिन हमारे विश्वास को मज़बूत बनाने वाला और मन फिराने का चमत्कार दिखाने वाला सुसमाचार अध्ययन एक बार में नहीं होता। इसका दायरा [एक] कक्षा से कहीं आगे, किसी व्यक्ति के हृदय और घर में होता है।”1

धर्मशास्त्रो से पता चलता है कि प्राचीन अमेरिका में उद्धारकर्ता की सेवकाई इतनाी प्रभावशाली और व्यापक थी कि “पूरे प्रदेश के सारे लोग, नफाई और लमनाई दोनों ही प्रभु में परिवर्तित हुए, और उनके बीच कोई विवाद और मतभेद नहीं था, और प्रत्येक व्यक्ति ने एक दूसरे के साथ न्यायोचित तरीके से संबंध बनाया।”2

हम जिन्हें प्यार करते हैं, उन पर हमारे शिक्षण का समान प्रभाव कैसे हो सकता है? हम उद्धारकर्ता की तरह अधिक कैसे सिखा सकते हैं और दूसरों को कैसे अधिक गहराई से परिवर्तित होने में मदद कर सकते हैं? मुझे कुछ सुझाव देने की अनुमति दें।

उद्धारकर्ता का अनुकरण करें।

पहले और प्रथम, सर्वोतम शिक्षक के बारे में आप स्वयं जो सीख सकते हैं सीखें । उसने दूसरों के लिए प्रेम कैसे दिखाया? जब उसने सिखाया तो उन्हें क्या महसूस हुआ? उसने क्या सिखाया? उसके द्वारा सिखाई गई उनकी अपेक्षाएँ क्या थीं? आपके द्वारा इन जैसे प्रश्नों का पता लगाने के बाद,उसके जैसा शिक्षण होने के लिए अपने शिक्षण के तरीके का मूल्यांकन और समायोजन करें।

गिरजा सुसमाचार लाइब्रेरी ऐप और ChurchofJesusChrist.org. पर कई शिक्षण संसाधन प्रदान करता है। इस तरह के एक संसाधन का नाम है उद्धारकर्ता के मार्ग में शिक्षण । मैं आपको इसके हर शब्द को पढ़ने और अध्ययन करने के लिए आमंत्रित करता हूं। इसके सिद्धांत आपके शिक्षण में अधिक मसीह जैसा होने के आपके प्रयासों में आपकी सहायता करेंगे।

परिवारों की शक्ति को उन्मुक्त करना

मेरे अगले सुझाव को एक अनुभव के साथ चित्रित किया जा सकता है जो मैंने कुछ महीने पहले किया था जब मैं एक प्रिय मित्र से मिलने के लिए रुका था। मैं उसकी पत्नी को किसी के साथ बात करते हुए सुन सकता था,इसलिए मैं जल्दी ही वहां से चल दिया ताकि वह अपने परिवार के पास जा सके।

एक या दो घंटे बाद मुझे उनकी प्यारी पत्नी से यह संदेश मिला: “भाई न्यूमैन, आने के लिए धन्यवाद। हमें आपको आमंत्रित करना चाहिए था, लेकिन मैं आपके साथ साझा करना चाहती हूं जो हम कर रहे थे। महामारी के बाद से हम चर्चा कर रहे हैं आओ,मेरा अनुसरण करो अपने बालिग़ बच्चों के साथ हर रविवार को जू़म पर। यह वास्तव में चमत्कार काम कर रहा है। मुझे लगता है कि यह पहली बार है जब हमारी बेटी ने स्वयं मॉरमन की पुस्तक पढ़ी है। आज मॉरमन की पुस्तक का आखिरी पाठ था, और जब आप आए थे तब हम वे समाप्त कर रहे थे। … मुझे लगा कि आपक सुनने में दिलचस्पी रखेंगें कि कैसे आओ, मेरा अनुसरण करो, जू़म और एक महामारी ने हृदय बदलने का सही समय पर अवसर प्रदान किया है। … यह मुझे आश्चर्यचकित करता है कि इस विचित्र समय में कितने छोटे चमत्कार हुए हैं।”

यह मुझे अध्यक्ष रसल एम. नेलसन द्वारा किए अक्टूबर 2018 वादे की पूर्ति लगती है। उन्होंने कहा कि गृह-केंद्रित, गिरजा-समर्थित सुसमाचार शिक्षा “में परिवारों की शक्ति को उन्मुक्त करने की क्षमता है, जैसे कि प्रत्येक परिवार कर्तव्यनिष्ठा और सावधानी से अपने घर को विश्वास के अभयारण्य में बदलने के लिए अनुसरण करता है। अध्यक्ष रसल एम. नेलसन ने कहा है: “मैं वादा करता हूं कि जब आप परिश्रम से अपने घर को सुसमाचार सीखने के लिये ढालते हो, तो धीरे-धीरे आपके सब्त दिन खुशी के दिन होंगे। आपके बच्चे सीखने और उद्धारकर्ता की शिक्षाओं को जीने के लिए उत्साहित होंगे। … आपके परिवार में परिवर्तन प्रभावशाली और निरंतर होंगे।”3 कितनी महिमापूर्ण प्रतिज्ञा है!

वास्तव में जीवन को बदलने के लिए, यीशु मसीह के प्रति मन फिराव में हमारी पूरी आत्मा को शामिल होना चाहिए और इस मन फिराव काे हमारे जीवन के हर पहलू को व्याप्त कर देना चाहिए। यही कारण है कि यह हमारे जीवन का केंद्र—हमारे परिवार और घर में केंद्रित होना चाहिए।

याद रखें कि मन फिराव व्यक्तिगत है।

मेरा अंतिम सुझाव यह याद रखना है कि मन फिराव मन से आना चाहिए। जैसा कि दस कुंवारियों के दृष्टांत में वर्णित है,जितना भी हम चाहें, हम किसी और को अपने मन फिराव का तेल नहीं दे सकते। जैसा कि एल्डर डेविड ऐ. बेडनार ने सिखाया: “यह कीमती तेल धैर्य और दृढ़ता से … एक बार में एक ही बूंद हासिल किया जाता है। कोई संक्षिप्त रास्ता उपलब्ध नहीं है; तैयारी की कोई अंतिम-मिनट हड़बड़ाहट संभव नहीं है।”4

आओ, मेरा अनुसरण करो उस सत्य पर आधारित है। मैं इसकी तुलना उस स्वर्गदूत से करता हूं, जिसने नफी को यीशु मसीह के बारे में जानने में मदद करने के लिए कहा, “नजरें उठाओ!” 5 उस स्वर्गदूत की तरह, आओ, मेरा अनुसरण करो हमें उद्धारकर्ता को खोजने और उसे सुनने के लिए धर्मशास्त्रों और आधुनिक समय के भविष्यवक्ताओं के शब्दों को देखने के लिए आमंत्रित करता है। नफी की तरह, हम परमेश्वर के वचन को पढ़ते और विचारते समय आत्मा से व्यक्तिगत रूप से शिक्षित होंगे। आओ, मेरा अनुसरण करोवह स्प्रिंगबोर्ड या आगे बढ़ने की प्रेरणा है जो हमें मसीह के सिद्धांत के जीवित जल में गहराई से गोता लगाने में मदद करता है।

एक माता-पिता की जिम्मेदारी कई मायनों में समान होती है। बच्चों को अपने माता-पिता से कई चीजें विरासत में मिलती हैं, लेकिन गवाही उनमें से एक नहीं है। हम अपने बच्चों को इस बात की गवाही और नहीं दे सकते इसकी तुलना में कि हम बीज उगाने से ज्यादा क्या कर सकते हैं। लेकिन हम एक अच्छा वातावरण प्रदान कर सकते हैं, अच्छी मिट्टी के साथ, कांटों से मुक्त जो “शब्द को नहीं घोंट पाएगा।” हम आदर्श परिस्थितियों को बनाने का प्रयास कर सकते हैं ताकि हमारे बच्चें—और अन्य जिन्हें हम प्यार करते हैं—बीज के लिए जगह पा सकें, “शब्द [सुनें], और [इसे समझें]”6 और खुद आविष्कार करें “कि बीज अच्छा है।”7

भाई न्यूमैन और उनका बेटा जै़क

कई साल पहले, मेरे बेटे जैक और मुझे स्कॉटलैंड के सेंट. एंड्रयूज में ओल्ड कोर्स खेलने का अवसर मिला, जहां गोल्फ का खेल शुरू हुआ। यह बस आश्चर्यजनक था! मेरे लौटने पर मैंने अपने अनुभव के परिमाण को दूसरों तक पहुँचाने की कोशिश की। लेकिन मैं नहीं कर सका। फ़ोटो, वीडियो और मेरे सर्वश्रेष्ठ विवरण पूरी तरह से अपर्याप्त थे। मैंने आखिरकार महसूस किया कि किसी के लिए सेंट. एंड्रयूज की भव्यता को जानने का एकमात्र तरीका उसे अनुभव करना है—विशाल हरे रंग के बीच एक गोल्फ कोर्स के हिस्से को देखना, जहां घास को कम रखा जाता है, हवा में सांस लेना, उनके चेहरे पर हवा महसूस करना, और गुहामय बंकरों और बलवान काँटेदार झाड़ियों में कुछ गलत शॉट्स मारना हैं।

तो ऐसा ही परमेश्वर के शब्द के साथ भी है। हम इसे सिखा सकते हैं, हम इसका प्रचार कर सकते हैं, हम इसे समझा सकते हैं। हम इसके बारे में बात कर सकते हैं, हम इसका वर्णन कर सकते हैं, हम इसकी गवाही भी दे सकते हैं। लेकिन जब तक किसी व्यक्ति को आत्मा की शक्ति के माध्यम से स्वर्ग से ओस की तरह उसकी आत्मा पर परमेश्वर का पवित्र शब्द टपकना महसूस नही होता है, 8 यह एक पोस्टकार्ड को देखना या किसी और की छुट्टीयों की तस्वीरों को देखने जैसा होगा। आपको खुद वहां जाना होगा। परिवर्तन एक व्यक्तिगत यात्रा है —संग्रहण की यात्रा।

हर कोई जो घर पर और गिरजा में पढ़ाता है, दूसरों को अपने स्वयं के आध्यात्मिक अनुभव प्राप्त करना का अवसर प्रदान कर सकते हैं। इन अनुभवों के माध्यम से, वे खुद के लिए “सभी चीजों की सच्चाई” जान जाएंगें।9 अध्यक्ष नेलसन ने सिखाया,“यदि आपके पास सुसमाचार या गिरजे के बारे में ईमानदार प्रश्न हैं, जब आप परमेश्वर का विजयी होना चुनते हैं, तो आपका उन परिपूर्ण, अनंत सच्चाइयों को खोजने और समझने के लिए मार्गदर्शन किया जाएगा जो आपके जीवन का निर्देशन करने और अनुबंधित मार्ग पर आपको दृढ़ता से कायम रहने में मदद करेंगी।”10

प्रभावशाली तरीके से शिक्षण में सुधार

मैं गिरजा के हर संगठन में नेताओं और शिक्षकों को माता-पिता और युवाओं के साथ मिलकर सलाह देने के लिए आमंत्रित करता हूं ताकि हर स्तर पर प्रभावशाली तरीके से शिक्षण में सुधार हो सके—स्टेक में, वार्ड में और घरों में। यह सिद्धांत को पढ़ाने और उन सत्यों के बारे में आत्मा से भरी चर्चा को आमंत्रित करते हुए प्राप्त होती है जो पवित्र आत्मा ने हमें अपने व्यक्तिगत अध्ययन के शांत क्षणों में सिखाया है।

मसीह में मेरे प्यारे दोस्तों, जिम्मेदारी हम में से प्रत्येक पर प्रभु के उदाहरण का पालन करने और उसकी तरह शिक्षा प्रदान करने की है। उसका पथ ही सच्चा रास्ता है! जैसे कि हम उसका अनुसरण करेंगें “जब वह आएगा तब हम उसके समान होंगे, क्योंकि हम उसका वास्तविक रूप देख सकेंगे; ताकि हम इस आशा को प्राप्त कर सकें; ताकि हम वैसे ही पवित्र हो सकें जैसा कि वह है।”11 उसके नाम में जो जी उठा है, प्रभु शिक्षक खुद, यीशु मसीह, आमीन।