अप्रैल 2021 महा सम्मेलन शनिवार प्रात:कालिन सत्र शनिवार प्रात:कालिन सत्र रसल एम. नेलसनस्वागत संदेशप्रधान नेलसन हमें महा सम्मेलन में स्वागत करते हैं, ध्यान दिलवाते हैं कि कैसे प्रभु अपने काम को तेज़ कर रहे हैं, और हमें अपने जीवन से मलबे को हटाने के लिए आमंत्रित करते हैं ताकि हम और अधिक योग्य हो सकें। डीयटर एफ. उक्डोर्फ परमेश्वर हमारे बीचएल्डर उक्डोर्फ हमें आशा करना, निराश न होना, और उन तरीकों को देखना सिखाते हैं जिनसे परमेश्वर हमारे बीच है। जॉय डी. जोन्सआवश्यक बातचीतबहन जोन्स हमारे बच्चों को यीशु मसीह के सुसमाचार को पढ़ाने के महत्व को दोहराती हैं। जान ई. न्यूमैन उद्धारकर्ता के मार्ग में शिक्षणभाई न्यूमैन गिरजा और हमारे घरों में उद्धारकर्ता की तरह शिक्षण के महत्व को दोहराते हैं। गैरी ई. स्टीवनसनएकता में बंधे हृदय एल्डर स्टीवेन्सन बच्चों, युवाओं और वयस्कों को विशेष परामर्श प्रदान करते हुए दया, प्रेम और सम्मान का महत्व सिखाता है। गैरिट डब्ल्यू. गोंग सराय में स्थान एल्डर गोंग सिखाते हैं कि उद्धारकर्ता हमें अच्छे सामरी होने के लिए आमंत्रित करता है जो सभी का स्वागत करते हैं (अर्थात उसके गिरजे में), जहां वे शरण पा सकते हैं। हेनरी बी.आइरिंगमुझे मंदिर देखना अच्छा लगता है।अध्यक्ष आयरिंग उन आत्मिक आशीषों की गवाही देते हैं जो मंदिर में सेवा करने वालों को मिलती हैं। शनिवार सांय:कालिन सत्र शनिवार सांय:कालिन सत्र डेलिन एच. ओक्स जनरल अधिकारियों, क्षेत्रीय सत्तरों और जनरल अफसरों का समर्थनअध्यक्ष ओक्स जनरल अधिकारियों, क्षेत्रिय सत्तरों, और जनरल अफसरों के समर्थन के लिए प्रस्तुत करते हैं। जारेड बी. लार्सनगिरजे की लेखापरीक्षण विभाग की रिपोर्ट, 2020जारेड बी. लार्सन 2020 की गिरजे की लेखापरीक्षण विभाग रिपोर्ट प्रस्तुत करते हैं। जैफ्री आर. हॉलैंडवैसे नहीं जैसे संसार देता है एल्डर हॉलैंड सिखाते हैं कि संघर्ष और विवाद के बीच भी हम मसीह में शांति पा सकते हैं। जॉर्ज टी.बेसेरानम्र असहाय लोगएल्डर बेसेरा एक-दूसरे की देखभाल करने के महत्व को सिखाते हैं और यह स्वीकार करते हैं कि हम सभी को परमेश्वर के राज्य की आवश्यकता है। डेल जी. रेनलंडक्रोध दिलाने वाला अन्यायएल्डर रेनलैंड सिखाते हैं कि अन्याय को हमें कड़वा या हमारे विश्वास को खराब नहीं करने देना चाहिए, बल्कि परमेश्वर से मदद मांगनी और उद्धारकर्ता पर हमारी निर्भरता बढ़ानी चाहिए। नील एल. एंडरसनपरमेश्वर के बच्चे की व्यक्तिगत यात्राएल्डर एंडरसन सिखाते हैं कि परमेश्वर की आत्मा के बच्चे अपनी निजी यात्राओं पर पृथ्वी पर आते हैं और हमें उनका स्वागत करना चाहिए, उनकी रक्षा करनी चाहिए और उनसे प्यार करना चाहिए। थियरी के. मुतंबोतुम स्वतंत्र हो जाओगेएल्डर मुतंबो सिखाते हैं कि यीशु मसीह संसार का प्रकाश है और वह हमें अंधेरे और परेशान करने वाले समय में मार्गदर्शन कर सकता हैं। एम. रसेल बैलार्डमसीह में आशाअध्यक्ष बलार्ड पांच प्रमुख नियमों को साझा करते हैं जो किसी भी अकेले व्यक्ति की यीशु मसीह में आशा पाने में मदद कर सकते हैं, जिनमें अविवाहित वयस्क भी शामिल हैं। General Priesthood Session General Priesthood Session क्वेंटिन एल.कुकधर्माध्यक्ष—प्रभु के झुंड के चरवाहेएल्डर कुक सिखाता है कि बिशप अपने वार्ड में बढ़ती पीढ़ी के सदस्यों की देखभाल कैसे करते हैं। अहमद एस. कॉर्बिटआप इस्राएल को इकट्ठा कर सकते हैं!भाई कॉर्बिट सिखाते हैं कि गिरजा के युवा इस्राएल को इकट्ठा करने में मदद कर सकते हैं क्योंकि वे अपनी असली पहचान और अनोखी शक्ति को समझते हैं। एस. गिफोर्ड नीलसनयह हमारा समय है!अध्यक्ष नीलसन हमें याद दिलाते हैं कि इतिहास के इस निर्णायक समय पर हमें इस विचार से साहस लेना चाहिए कि हमें स्वर्गीय पिता द्वारा यहां भेजा गया है उसके उद्देश्यों को पूरा करने के लिए। हेनरी बी.एयरिंगउसके नाम में आशीष देनाअध्यक्ष आइरिंग पौरोहित्य धारकों को सिखाते हैं कि उनके पौरोहित्य प्राप्त करने का उद्देश्य लोगों को प्रभु की ओर से और उनके नाम पर आशीष देना है, जो प्यार और परिश्रम के साथ उनकी नियुक्ति को बढ़ाते हैं। डालिन एच. ओक्सहमारे उद्धारकर्ता ने हमारे लिए क्या किया है?अध्यक्ष ओक्स सिखाते हैं कि यीशु मसीह हम में से प्रत्येक के लिए हमारे स्वर्गीय पिता के पास लौटना और हमारे अनंत भाग्य को प्राप्त करना संभव करता है। रसेल एम. नेलसनजो हम सीख रहे हैं उसे हम कभी नहीं भूलेंगेअध्यक्ष नेलसन ने चार सबक सिखाए जो उन्हें आशा है कि हमने महामारी के माध्यम से सीखे हैं। रविवार प्रात:कालिन सत्र रविवार प्रात:कालिन सत्र यूलिसेस सोरेसयीशु मसीह: हमारी आत्मा का देख-रेख करने वालाएल्डर सोरेस यीशु मसीह, उनके प्रायश्चित और पश्चाताप के उपहार के बारे में सिखाते हैं। रेना इ.अब्रटोकब्र विजयी नहीं हुईबहन अब्र्टो यीशु मसीह के पुनरुत्थान की गवाही देती है और उसका प्रायश्चित हमें दुखों को दूर करने और आशा को खोजने में मदद करता है। एस. मार्क पाल्मरहमारा शोक आनन्द बन जाएगाएल्डर पाल्मर पुनरुत्थान की गवाही देते हैं और साझा करते हैं कि उनके माता-पिता गिरजा में कैसे शामिल हुए। एडवर्ड डयूबनिशाने की ओर दौड़नाएल्डर दूबे हमें ईश्वर के साथ अनन्त जीवन के अपने लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित करने के लिए प्रोत्साहित करते हैं, चाहे यह जीवन में कितनी भी चुनौतियां लाए। जोस् ए. टिक्सेराअपने अनंत घर पहुंचने का रास्ता याद रखेंएल्डर टिक्सेरा उद्धारकर्ता का अनुसरण करने के महत्व को सिखाते हैं जैसे कि हम अपने स्वर्गीय घर लौटने की दिशा में काम करते हैं। तानिएला ब. वाकोलो परमेश्वर अपने बच्चों से प्रेम करता हैएल्डर वाकोलो परमेश्वर के प्रेम की गवाही देते हैं और बताते हैं कि वह अपने बच्चों को यह प्रेम कैसे दिखाते हैं। चिह होंग (साम) वोंगवे विजय प्राप्त नहीं कर सकते, हम गिर नहीं सकतेएल्डर वोंग सिखाता है कि यदि हम यीशु मसीह पर अपनी नींव बनाते हैं तो हम गिर नहीं सकते। माइकल जॉन यु. टेहहमारा व्यक्तिगत उद्धारकर्ताएल्डर टेह उद्धारकर्ता को व्यक्तिगत रूप से जानने और उसके प्रायश्चित की सराहने के महत्व को सिखाते है। रसल एम. नेलसनमसीह जी उठा है; उसमें विश्वास पहाड़ों को हटा देगाअध्यक्ष नेलसन यीशु मसीह में विश्वास की शक्ति की गवाही देते हैं ताकि हमें जीवन की चुनौतियों से उबरने में मदद मिल सके। वह अधिक मजबूत विश्वास के लिए पांच तरीके बताते हैं। रविवार दोपहर सभा रविवार दोपहर सभा डालिन एच.ओक्स हमारे दिव्यरूप से प्रेरित संविधान की रक्षा करनाअध्यक्ष ओक्स संयुक्त राज्य अमेरिका के संविधान में दिव्य प्रेरित नियमों का वर्णन करते हैं। वह सिखाते हैं कि कैसे अंतिम-दिनों के संत इन नियमों की रक्षा कर सकते हैं। एल्डर रोनाल्ड ए. रसबैंड देखो! मैं चमत्कारों का परमेश्वर हूंएल्डर रसबैंड इस बात की गवाही देते हैं कि चमत्कार हमारे विश्वास और ईश्वर की इच्छा के अनुसार, यीशु मसीह के अनुयायियों को आशीर्वाद देते रहते हैं। टिमोथी जे.डायचेसज्योति से ज्योति जुड़ती हैएल्डर डायचेस सिखाते हैं कि यीशु मसीह जगत की ज्योति और जीवन है और सच्चे आनंद और शांति का स्रोत है। डी. टॉड क्रिस्टोफरसनअनुबंध मार्ग क्योंएल्डर क्रिस्टोफरसन अनुबंध मार्ग पर होने का क्या मतलब है के लिए पांच सुझावों का वर्णन करते हैं और हमें मार्ग पर रहने के लिए भविष्यवक्ता के आह्वान पर ध्यान देने के लिए प्रोत्साहित करते हैं। ऑलन आर.वॉकरसत्य और प्रेम का सुसमाचार प्रकाशएल्डर वॉकर सिखाते हैं कि परमेश्वर का कार्य अंतिम दिनों में त्वरित गति से आगे बढ़ रहा है। डेविड ए. बेडनारमेरे सुसमाचार के नियमएल्डर बेडनर सिखाते हैं कि सही सुसमाचार के सिद्धांत हमें बुद्धिमानी बनाने और वाचा मार्ग पर बने रहने में मदद करते हैं। रसल एम. नेलसनकोविड-19 और मंदिरअध्यक्ष नेलसन ने मंदिरों को फिर से खोलने के बारे में बात की और नए मंदिरों के निर्माण की योजना की घोषणा की।